मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बाड़मेर,आमजन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का फायदा: अंशदीप

बाड़मेर,आमजन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का फायदा: अंशदीप
- जिला कलक्टर ने कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी।

बाड़मेर, 25 फरवरी। सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन एवं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएं। उन्होंने इस दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने बालोतरा उप कारागृह एवं पचपदरा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाने में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी की। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बाडमेर *पुलिस परिवार बाड़मेर द्वारा स्व. चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की बेटियों की शादी में कन्यादान के रूप में एक लाख, पांच सौ एक रूपये की नकद राषी प्रदान की गई।*

बाडमेर *पुलिस परिवार बाड़मेर द्वारा स्व. चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की बेटियों की शादी में कन्यादान के रूप में एक लाख, पांच सौ एक रूपये की नकद राषी प्रदान की गई।*

      बाडमेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी स्वर्गीय मुकेष कुमार (वाल्मिकी) जिनकी दो पुत्रियों की शादी दिनांक   25.02.20 को होने जा रही है। चुकि पुत्रियों के पिता का पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी के पद पर पदस्थापन के दौरान स्वर्गवास हो गया था। स्व. मुकेष कुमार की दो पुत्रियों की शादी 25 फरवरी को होने की जानकारी पुलिस विभाग को मिलने पर उनकी कमजोर आर्थिक स्थिती को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा पहल करते हुए पुलिस विभाग में तैनात अधिकारीयो/कर्मचारीयों द्वारा स्वैच्छा से सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसपर पुलिस लाईन के हवलदार मैजर श्री मांगीलाल हैड कानि. व श्री नेमसिंह हैड कानि. ड्राईवर मय टीम द्वारा वाट्सअप के माध्यम से स्वैच्छा से कन्यादान के रूप मंे आर्थिक सहायता देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर एक ही दिन में 100,501/-रूपये की नकद राषी एकत्रित की गई तथा कुछ जवानो व अधिकारीयों द्वारा आर्थिक सहायता की राषी स्व. मुकेष कुमार के परिवार वालो के बैंक खातो मंें सीधे ही जमा करवाई गई।
     आज दिनांक 25.02.20 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्व. मुकेष कुमार की धर्मपत्नी व उनके निकट रिष्तेदारो को बुलाया जाकर पुलिस अधीक्षक स्वयं की उपस्थिती में एकत्रित की गई नकद राषी एक लाख, पांच सौ एक रूपये नकद उनके परिवार वालो को दोनो पुत्रियों को कन्यादान के रूप में प्रदान की गई।
पुलिस परिवार द्वारा अच्छी पहल करते हुए विभाग के स्वर्गीय चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की पुत्रियों की शादी में कन्यादान के रूप में 100,501/-रूपये की कन्यादान राषी देकर सहयोग किया गया जो सकारात्मक सोच एवं मानवीय छवी को दर्षाता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया गया।

जैसलमेर एक साल बाद लक्ष्मी के माता पिता हुए प्रकट,बेटी को मांगा,बाल विकास समिति में लगाई गुहार

जैसलमेर एक साल बाद लक्ष्मी के माता पिता हुए प्रकट,बेटी को मांगा,बाल विकास समिति में लगाई गुहार

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के सुविख्यात रामदेवरा मेले में गत वर्ष एक मासूम बालिका को लावारिश फेंक जाने के बाद उस बालिका को बाल कल्याण समिति जेसलमेर ने बड़े नाज़ो से साल भर पाला।।अचानक दो दिन पहले मैडम के कथित माता पिता प्रकट हुए।उन्होंने उक्त बालिका को अपना बताते हुए वापस देने की गुहार लगाई।।

गत वर्ष रामदेवरा मेले में किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा एक मासूम बालिका को झाड़ियों में लावारिश छोड़ जाने की सूचना पर बाल कल्याण  समिति जैसलमेर ने त्वरित कार्यवाही कर उस बालिका को जेसलमेर पालनाघर ले आये।।बड़ी प्यारी इस मासूम बच्ची को लक्ष्मी नाम दिया।तब से यह बालिका बाल कल्याण समिति में बड़े नाज़ो से पाली जा रही थी। इस बालिका के प्रति बाल कल्याण समिति का पूरा महिला पुरुष स्टाफ पलके बिछाए रखता है।।लक्ष्मी भी इनके बीच बहुत खुश रहती है।।समिति में आने जाने वाला हर शक्श लक्ष्मी के लिए कुछ न कुछ ले आता है।।अचानक दो रोज पहले अपने आपको लक्ष्मी को अपनी बेटी बता कर कथित माता पिता बाल कल्याण समिति में प्रकट हुए।उन्होंने एक वीडियो सम्प्रेषण अधिकारी के समक्ष पेश कर दावा किया कि लक्ष्मी उनकी बेटी है जो मेले में खो गई थी।।हालांकि इन कथित माता पिता ने बच्ची के खोने की कोई रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई न ही साल भर में इस बच्ची की कोई तफसिस की।सम्प्रेषण अधिकारी भवानी सिंह चरण ने बताया कि दो रोज पूर्व लक्ष्मी के अपने आपको माता पिता बताकर उसे लेजाने एक जोड़ा आया था।उनकी बातों में विश्वशनियता नही थी।उन्होंने लक्ष्मी के साथ अपना पुराना विडियो भी पेश किया।उन्होंने लक्ष्मी उनकी पुत्री होने का दावा कर उसे वापस ले जाने के लिए आवेदन दिया है।आवेदन बाल कल्याण समिति के समक्ष भेज दिया है।निर्णय समिति करेगी।

इधर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान ने बताया कि लक्ष्मी को लेने कथित तौर पर उसके माता पिता ने आवेदन किया था।मगर सवाल है कि इन्होंने न तो बालिका के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।न ही साल भर में इसकी कुशल क्षेम का पता किया। हम वीडियो को आधार नहीं मान सकते।।डी एन ए जांच कराने के साथ पूर्ण जांच कराने के बाद निर्णय लिया जाएगा ।

बाड़मेर, बायतु पनजी में वार्षिकोत्सव आयोजित,ग्रामीण विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं - चौधरी

बाड़मेर,   बायतु पनजी में वार्षिकोत्सव आयोजित,ग्रामीण विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं - चौधरी



बाड़मेर, 25 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु पनजी में वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी संगम, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के उन्नयन को सर्वोपरि प्राथमिकता दे रही है तथा बजट में सर्वाधिक प्रावधान शिक्षा के लिए रखा गया है। उन्होने कहा कि मेरी इच्छा है कि समस्त अभिभावक, ग्रामीणजन, विद्यार्थी एवं शिक्षक मिलकर इसे जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाये। उन्होने विद्यालय के लिए फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे एवं लाईब्रेरी की घोषणा करते हुए कहा कि यहां भामाशाहों की कमी नहीं है, सभी को मिलकर विद्यालय की हर आवश्यकता की पूर्ति हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों से कहा कि प्रयास करने वाले की कभी हार नहीं होती, हमें इस विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन करना है।
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की एवं बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार डउकिया ने वर्ष भर की गतिविधियों का प्रतिवेदन करते हुए अतिथियों से विद्यालय विकास में कक्षा कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, लाइब्रेरी आदि की आवश्यकताओं का जिक्र किया।इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, सीबीईओ बायतु रेखाराम चौधरी, बायतु पनजी सरपंच रिड़मलराम चौधरी, लीलाला सरपंच हंसराज गोदारा, सिणधरी चारणान सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा, बायतु पनजी पूर्व सरपंच खेताराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य नरसिंगाराम मेगवाल, प्रधानाचार्य बायतु दीपाराम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को रेखाराम चौधरी, सिमरथाराम चौधरी ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व स्टाफ दिनेश कुमार एवं चीमाराम को भी विद्यालय परिवार की तरफ से विदाई दी गई। इस मौके पर शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों, श्रेष्ठ स्वयं सेवकों एवं विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन आईदान सिंह, विशनाराम, सुनिता चौधरी एवं गिरधारीराम ने किया।
-0-

राष्ट्रीय तंबाकू नियन्त्रण कार्यक्रम
जी.जी. कॉलेज में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
बाडमेर, 25 फरवरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों एवं कोट्पा के अन्तर्गत की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी के लिए मंगलवार को एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राजकीय पी.जी. महाविद्यालय सभागार में किया गया।
कार्यशाला के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. पी.सी. दीपन ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए तंबाकू के प्रति आमजन में ज्ञान, रवैया एवं धारणा की जानकारी प्रदान कर तंबाकू छोडने के लिए किये जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही उन्होने तंबाकू के सेवन से होने वाले रोग जैसे मुख, गले, फेफडों का कैंसर एवं हदय रोग के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होने कोट्पा एक्ट की धारा 4, 5, 6 एवं 7 के प्रावधानों से अवगत कराकर आमजन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तंबाकू सेवन को रोकने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर किये गये सवालों का जवाब दिए गए। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. कमलेश चौधरी ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने घर एवं आसपास में रहने वाले पुरूष एवं महिलाएं जो तंबाकू का सेवन करते है, उन्हें तंबाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करे। इस मौके पर प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग, जिला कार्यक्रम समन्वयक तनुसिंह सोढ़ा, एफसीएलसी राजेश मिश्रा, जिला सलाहकार एनटीसीपी भगवानसिंह ताखर एवं नवरतन सोनी, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, भोमसिंह कोटडा उपस्थित र

बाड़मेर लूट की वारदात में लम्बे समय से फरार मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   लूट की वारदात में लम्बे समय से फरार मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर  शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा फरार मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुखाराम विष्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस दल द्वारा दबिस देकर थाना पचपदरा पर गत वर्ष दर्ज लूट के प्रकरण में फरार आरोपी राजूराम पुत्र पूराराम जाति मेघवाल निवासी करड़ाली नाडी एड सिणधरी जो अन्य थानों में भी लूट की वारदातों में वांछित हैं को गिरफ्तार किया हैं।

               दिनांक 10.8.19 को प्रार्थी श्री उकाराम पुत्र बाण्डाराम जाति माली निवासी बोरावास ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि वह अपने खेत से घर जा रहे थे कि एक सफेद रंग की कार में सवार तीन व्यक्ति आये व रास्ते का पूछा व मुलजिमानांे ने जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डाला व कानों मे पहनी मुरकिया, नगदी रूपये व मोबाईल फोन लूट कर आगे ले जाकर सड़क किनारे  फेंककर चले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी की गयी।
               प्रकरण में पूर्व में मुलजिम अषोक कुमार सोनी निवासी सिणधरी, बाबूलाल देवासी निवासी मोखावा, धन्नाजी पुत्र तुकाराम जाति मराठा निवासी बालोतरा को गिरफ्तार कर पेष अदालत किये गये थे। मुलजिम राजूराम व महेन्द्रकुमार बाद वाका फरार होने से गिरफ्तार नहीं हो सके। आज श्री सुखाराम विष्नोई सीआई मय पुलिस दल द्वारा मुलजिम राजूराम के निवास पर दबिस देकर मुलजिम राजूराम पुत्र पूराराम जाति मेघवाल निवासी करड़ाली नाडी एड सिणधरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
 
              मुलजिम राजूराम के खिलाफ पुलिस थाना बायतू, गिड़ा, बालोतरा आदि थानों में लूट के मुकद्मे दर्ज हैं जिनमें राजूराम वांछित हैं। राजूराम से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

पुलिस टीम
1. श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी,
2. श्री शेराराम एएसआई
3. श्री चैनाराम कानि0 528,
4. श्री सूरजसिंह कानि0 700,
5. श्री नेमाराम कानि0 1447
6. श्री लिच्छाराम कानि0 598

बाड़मेर, गत सरकार द्वारा बंद प्राथमिक विद्यालय पुनः चालू होंगे

बाड़मेर, गत सरकार द्वारा बंद प्राथमिक विद्यालय पुनः चालू होंगे


बाड़मेर, 25 फरवरी। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में गत सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार नियम के विपरीत बंद किये गये विद्यालयों को विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त होने पर इसी सत्र से पुनः खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला कलक्टर और उप खण्ड अधिकारी स्तर पर समिति गठित कर प्रस्ताव मांगे गये हैं।
डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में 19 हजार 754 विद्यालय भवन खाली पड़े हैं। गत सरकार द्वारा 22 हजार 200 प्राथमिक विद्यालय बंद एवं समन्वित किये गये थे। इन विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार नियम के तहत 15 से अधिक विद्यार्थी होने पर अथवा एक किलोमीटर से अधिक दूरी होने के मापदण्ड पूरे करने पर इन्हें नये सत्र में पुनः खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि इनके अतिरिक्त नये प्राथमिक विद्यालय खोलने के लिए भवनों की मांग हुई तो सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार बजट उपलब्ध करवाया जायेगा। डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा 2019-2020 में 50 नये प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा की गई। जिसमें से शैक्षिक सत्र 2019-2020 में कुल दो नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नवीन प्राथमिक विद्यालयों हेतु कार्यरत शिक्षकों के वेतन हेतु एकमुश्त राशि आहरण वितरण अधिकारी को जारी की जाती है।
डोटासरा ने बताया कि नवीन प्राथमिक विद्यालयों के ढांचागत (इन्फ्रास्ट्रक्चर्ल) सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित मानदण्डानुसार आवश्यक प्रस्ताव समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत आगामी वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2020-21 में भारत सरकार को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये जायेंगे।

जैसलमेर में दो दिवसीय जिला उद्यम समागम-2020 सेमीनार एवं प्रदर्शनी, जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ

जैसलमेर में दो दिवसीय जिला उद्यम समागम-2020  सेमीनार एवं प्रदर्शनी,
जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ

औद्योगिक विकास के जरिये आंचलिक खुशहाली को दें रफ्तार - नमित मेहता



जैसलमेर, 25 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित दो दिवसीय जिला उद्यम समागम-2020 सेमीनार एवं प्रदर्शनी का मंगलवार को फीता काट कर विधिवत् उद्घाटन किया।
एग्रो प्रोसेसिंग में उद्यमी आगे आएं
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुभारंभ अवसर पर सेमीनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि  जिस जिले एवं प्रदेश में उद्यम के क्षेत्र में जितना विकास होता है वह प्रदेश उतना ही विकासशील रहता है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में पत्थर नक्काशी, घड़ाई, कार्विंग उद्योग के साथ ही पर्यटन उद्योग का संचालन हो रहा है। उन्होंने आने वाले समय में जैसलमेर जिले में बढ़ते सिंचित क्षेत्र को देखते हुए एग्रो प्रोसेसिंग की भी विपुल संभावनाओं को देखते हुए  हैं जिले के उद्यमियों से इस क्षेत्र में भी आगे आने का आह्वान किया।
औद्योगिक विकास से लाएं खुशहाली
जिला कलक्टर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा उद्योग जगत को बढावा देने के लिए संचालित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का जिक्र किया और उद्यमियों से कहा कि इस दिशा में व्यापक एवं उदारवादी सोच रखते हुए अपनी पूरी-पूरी सहभागिता निभाएं और जिले में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाएं। इस अवसर पर सहायक निदेशक एमएसएमई तरुण भटनागर, दलित इण्डियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स राजस्थान चैप्टर के उपाध्यक्ष आशीष गोरा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरीश कुमार व्यास, हैण्डीेक्रॉफ्ट एसोसियेशन के सचिव लक्ष्मीनारायण श्रीमाली आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
सभी के लिए बेहतर मंच है समागम
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि इस प्रकार के उद्यम समागम के आयोजन से उद्यम को बढ़ावा मिलता है, आर्टीजन एवं अन्य खादी संस्थानों को अपने उत्पाद प्रदर्शन के अवसर मिलते हैं। साथ ही इस प्रकार की सेमीनारों सेे उद्योगों से संबंधित संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलती है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष दलित इण्डियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स राजस्थान चैप्टर आशीष गोरा ने अनुसूचित जाति के लोगों को हस्तशिल्पी, उद्यमों की स्थापना के सम्बन्ध में दी जाने वाली अनुदान योजना की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक एमएसएमई तरुण भटनागर ने कहा कि ओद्यौगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए जिला समागम समारोह अत्यन्त उपादेय सिद्ध होते हैं और इससे संबंधित क्षेत्रों में औद्योगिक विकास एवं प्रोत्साहन के साथ उद्यमियों को सम्बलन का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने एमएसएमई द्वारा संचालित की जाने वाली उद्यम विकास योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि सेमीनार में विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम आर्टीजन तकनीकी के साथ ही अन्य प्रोसेस के बारे में उद्यमियों और कारीगरों को जानकारी दी जाएगी।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरीश व्यास ने जिला उद्यम समागम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सेमीनार की थीम ’’ जैसलमेर के पीले पत्थर ’’ पर केन्दि्रत है।  सेमीनार में कौशल विशेषज्ञों द्वारा स्टोन कार्विंग के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने उद्योग के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों को अधिकाधिक उद्योग लगाने का आह्वान किया।
प्रारम्भ में सचिव हैण्डीेक्रॉफ्ट एसाोसियेशन के सचिव लक्ष्मीनारायण श्रीमाली ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि समागम इससे जैसलमेर के उद्यमियों को अवश्य ही फायदा होगा। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं रीको एसोसियेशन के अध्यक्ष गोपीकिशन मेहरा, लीड बैंक अधिकारी रामजी लाल मीणा, खादी अधिकारी प्रेमचंद राठौड़, खनिज अभियंता भगवानसिंह, मिनरल संघ के जुगल किशोर बोहरा, कमल ओझा, गिरीश व्यास, पर्यटन व्यवसाय उद्यमी कैलाश व्यास सहित जिले के उद्यमी, खादी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी और उद्यमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।  लोक कलाकारों द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
सेमीनार के दूसरे दिन बुधवार, 26 फरवरी को एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, आईपीआर विषय पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला आयोजित होगी तथा युवाओं के लिए अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
स्टाल्स व प्रदर्शनी अवलोकन
जिला कलक्टर मेहता ने ग्रामीण हाट बाजार में जिला उद्यम समागम के तहत पत्थर कार्विंग एवं नक्काशी कार्यो के साथ ही खादी उत्पादों एवं कृषि और पशुपालन विभाग, राजस्थान वित निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, रसद विभाग, शीर्ष बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, राजीविका, आरएसएलडीसी, सिबडी, ईपीसीएच, रोजगार विभाग, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने पत्थर पर की गई नकाशी की तारीफ की एवं पॉलोटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये प्रोजेक्टर की सराहना की। प्रदर्शनी के दौरान सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ. जी.आर.वैष्णव द्वारा जैविक खाद से उत्पादित सेव बोर की स्टाल लगायी गयी जिसका अवलोकन किया।
किया पुरस्कृत
इस अवसर पर उद्यम विकास को बढावा देने के लिए हाल ही राजकीय माध्यमिक कुम्भार पाड़ा में आयोजित की गई निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला कलक्टर ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 10 हजार,  द्वितीय को 7 हजार 500 एवं तृतीय को 5 हजार रुपए की राशि नकद पुरस्कार के रूप में उनके खातों में जमा कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में भूपेन्द्र ईणखिया प्रथम, सुशीला द्वितीय एवं महेन्द्रसिंह तृतीय स्थान पर रहे।चित्रकला प्रतियोगिता में दिलीप प्रथम, अशोक कुमार द्वितीय एवं नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
---000---

बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के कार्य मे तेजी लाये सरकार - जैन


बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के कार्य मे तेजी लाये सरकार - जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में विशेष उल्लेख के जरिये बाड़मेर में पेयजल योजना के कार्य को गति देने की मांग की ।

जयपुर 25 फरवरी 2020
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा में बाड़मेर लिफ्ट केनाल पेयजल परियोजना के कार्य मे गति देने को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया ।जैन ने कहा कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल पार्ट अ के तहत  बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गाँवो में मीठा पानी पहुँचा ,साथ ही पार्ट ब तथा स के तहत ग्रामीणों इलाको में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना की स्वीकृति होकर कार्य आरम्भ भी हुए काफी समय हो गया है लेकिन कार्यकारी एजेंसी द्वारा उक्त कार्य बहुत ही मंथर गति से किया जा रहा है  जिसके कारण तय समय में पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है ।जैन ने कहा कि उच्च जलाशयों का कार्य भी काफी संख्या में अधूरा पड़ा है ।जैन ने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि सरकार बाड़मेर लिफ्ट के कार्य में तेजी लाकर उक्त कार्य को जल्दी पूरा करवाये ताकि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का समाधान हो सके।उन्होंने कहा कि अभी गर्मियों के समय आने वाला है क्षेत्र में इन दिनों में पेयजल की समस्या और ज्यादा बढ़ेगी अतः सर्क्रिया और ध्यान देकर कार्य को जल्दी पूरा करवाये।

विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 2.24 करोड़ की लागत से 12 विद्यालयों में बनेंगे नवीन भवन

विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 2.24 करोड़ की लागत से 11 विद्यालयों में नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य होगा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीगांव में 28 लाख,राउमावि सूरा चारणान में 35.23,राउमावि खुडासा 34.75,राउमावि खारिया तला 17.5 ,रामावि.रूगोनी कुम्हारों की ढाणी हेतु 17.5 लाख,रामावि मगनानियो की ढाणी हेतु 17.5 लाख,रामावि.आंबजी सोलंकी की ढाणी 17.5 लाख,राउमावि गंगासरा हेतु 17.5 लाख,राउप्रावि जगुआणि कुम्हारों की ढाणी हेतु 20 लाख,राप्रावि सुखावास हेतु 29 लाख,राउप्रावि सोलंकियों की ढाणी हेतु 7.59 लाख से विद्यालय के नवीन भवनों का निर्माण होगा ।
फुसानियो का तला विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत- बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाखडो की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउप्रावि फुसानियो का तला (22 मील)को सरकार ने माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है ।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 14 विद्यालय डी-मर्ज

 पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार द्वारा जिले में जिन विद्यालयों को बंद कर दिया था वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जिले के 75 विद्यालयों को पुनः खोलने की स्वीकृति दी है ।बाड़मेर विधायक जैन ने बताया कि डी मर्ज विद्यालयों में राशिवि करणानियो की ढाणी मुरटाला गाला,राप्रावि जब्बरसिंह की ढाणी उण्डखा,राप्रावि जाणीयो की ढाणी चवा, राप्रावि करणानियो का तला सनावडा, राप्रावि ढाणी बाजार बाड़मेर,राप्रावि पाबू का थान बोला,राप्रावि कुम्हारों की बस्ती नागाणा, राप्रावि बुलसिंह भंवरिया की ढाणी,राबाप्रावि सरणू पनजी, राप्रावि मूलोनी थोरियो की ढाणी गरल, राप्रावि डिगड़ा राठोड़ो की बस्ती,राप्रावि गुलाबानी भीलों की बस्ति नागाणा, राप्रावि गोगाजी की खेजड़ी विशाला आगोर,राप्रावि खेतोनी लाधोणी भीलों की ढाणी विद्यालयों को पुनः खोला गया है ।
विधायक जैन ने माननीय मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है ।गौरतलब है कि चुनावो के समय कांग्रेस ने इन विद्यालयों को पुनः शुरू करने का आमजन से वादा किया था।

*जेसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को*

*जैसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को,बॉलीवुड सहित साउथ फिल्मकारों की पसंददीदा शूटिंग स्थल बना जैसलमेर,शूटिंग के लिए विविधता लिए लोकेशन मौजूद*

चंदन सिंह भाटी

*जैसलमेर पीत पाषाणों का स्वर्णीम शहर पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और साउथ फिल्मकारों की आंखों का तारा बना हुआ है।।दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है तो कइयों की शूटिंग चल रही है।।

लम्बे समय से राजस्थान में फिल्मसिटी स्थापना की संभावनाओं पर राज्य सरकार विचार कर रही है।।उदयपुर ,जयपुर और जैसलमेर मे सम्भावनाए तलाशी जा रही है।।तो उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के जोरशोर से स्थानीय फिल्मकार प्रयास कर माहौल बनाने में जुटे है।मगर उदयपुर में शूटिंग लोकेशन में विविधताएं नही है। चंद लोकेशन के आधार पर फिल्मसिटी की स्थापना बेमानी है।जयपुर में इतना स्थान नही की फिल्मसिटी का निर्माण हो सके।।अलबत्ता जैसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण की संभावनाओं को पंख लग सकते है। जैसलमेर में वो सारी लोकेशन मौजूद है जो फिल्मकारों को चाहिए।।किला,हवेलियां,रेगिस्तान,सरोवर,तालाब,ग्रामीण जन जीवन,दर्शनीय स्थल,तंग गालियां,देशी बाजार,छतरियां,राजस्थानी लोक गीत संगीत का खजाना,लोक कलाकार,पुरा महत्व के खंडहर,युद्ध फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेशन,शानदार ट्रेडिशनल होटल आदि।।फिल्मकारों को जो चाहिए सब उपलब्ध है।जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन का कोई जवाब नही।।जहां विविधताएं दिखती है।फिल्मकार भी यही चाहते है कि एक ही स्थान पर उन्हें सब पसंदीदा स्थान शूटिंग के लिए मिल जाए।।जेसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण के लिए उपर्युक्त और पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध हो सकती है।।स्थानीय फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसरों को इसको गंभीरता से लेकर राज्य सरकार तक अपनी बात रखनी चाहिए। राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्मे रामबाण साबित हो सकती है। ऐसे में राज्य सरकार को आगे आकर जेसलमेर में फिल्मसिटी की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने की दिशा में कार्य करना चाहिए।।

शूटिंग की बेहतरीन लोकेशन

बड़ा बाग़ ,खाभा ,कुलधरा ,सम, खुहड़ी ,रणाऊ ,गड़ीसर लेक ,पटवा हवेली ,अमर सागर ,लोद्रवा ,पारम्परिक दर्जनों गांव ,तनोट ,मोहनगढ़ ,ब्रह्मसर के रण ,काले डूंगर की ब्लेक पहाड़ियां ,नभ डूंगर ,देगराय का गुलाबी मैदान ,दव गांव का दो भागो में  बंटा रेगिस्तान ,शहर की तंग गलियां ,सहित जैसी विविध सेकड़ो लोकेशन हैं ,

बड़े बैनर्स की फिल्मे जिनकी शूटिंग हुई

सुनील दत्त की रेशमा और शेरा ,सत्यजीत रे की सोनार किला ,दो बून्द पानी ,राजकपूर की अब्दुल्लाह ,कमाल अमरोही की रज़िया सुल्तान ,सल्तनत ,अनिल शर्मा की एलाने जंग ,यश चोपड़ा की लम्हे,बजरंगी भाईजान ,हॉउसफुल 4 ,किक 2 ,थीरन ,स्कॉर्पियो ,जेकी चैन की चाइनीज फिल्म ,नन्हे जैसलमेर ,रेस 3 ,बादशाहों ,कच्चे धागे ,अब तुम्हारे हवाले वतन ,काला ,सहित सेकड़ो फिल्मो और विज्ञापनों की शूटिंग हो चुकी हैं ,दर्जनों फिल्मो की शूटिंग हो रही हैं ,

जैसलमेर में लगातार फिल्म शूटिंग हो रही हे,पिछले साल बड़े बैनर्स भी अपनी फिल्मो की शूटिंग जैसलमेर में करने लगे हे ,यहाँ शूटिंग के लिए अनुकूल लोकेशन और माहौल हे ,जिसके चलते फिल्मकारों का रुझान बढ़ा हैं,लोकेशन में विविधताएं भी हैं ,जिसके चलते फिल्मकारों का एक ही जगह शूटिंग करने में आसानी रहती हैं,हम जैसलमेर में फिल्म सिटी के निर्माण की पुरजोर मांग करेंगे ताकि जैसलमेर का टूरिज्म भी बढ़े ,

प्रदीप गौड़ ,फिल्मलाइन  प्रोड्यूसर जैसलमेर

जैसलमेर शूटिंग के लिए अनुकूल स्थन हे साउथ और  बॉलिवुड के फ़िल्मकार जैसलमेर में ज्यादा रूचि दिखाते हैं,फिल्मसिटी का निर्माण हो जाये तो जैसलमेर में और भी सुविधाएं उपलब्ध हो जाये ,यहां फिल्मसिटी निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध है,राज्य सरकार को इस बारे में निर्णय करना चाहिए ताकि राजस्थान का टूरिज्म भी बढे ,

रमज़ान खान  ,फिल्मलाइन  प्रोड्यूसर

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

बाड़मेर नव दम्पति ने कुँए में कूद की आत्महत्या

बाड़मेर  नव दम्पति ने  कुँए में कूद की आत्महत्या

बाड़मेर सरहदी जिले  बाड़मेर के  थाना सिवाना क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहित दम्पति द्वारा कुँए में कूद आत्महत्या करने  सनसनी फ़ैल गयी ,ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकला गया,पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस सूत्रानुसार सिवाना थाना क्षेत्र के गुड़ानाल गांव में घरेलु क्लेश के चलते हाल ही में ब्याह के आये नव दम्पति ने कुँए में कूद गए ,जिससे दोनों की मौके पे मौत हो गई ,पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्त्य परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिए ,

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा जैसलमेर के मदरसों के लिए खेल सामग्री का वितरण, अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में सरकार अव्वल - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा जैसलमेर के मदरसों के लिए खेल सामग्री का वितरण,

अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में सरकार अव्वल - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 23 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के बहुआयामी उत्थान के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं और बहुद्देश्यीय कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयासों में जुटी हुई है।  इनका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए आगे आएं तथा  अल्पसंख्यक कल्याण गतिविधियों में प्रदेश को अग्रणी पहचान दिलाने में सहभागिता निभाएं।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के सम में मदरसा प्रांगण में अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा राज्य सरकार की मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खेल सामग्री वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही। समारोह की अध्यक्षता सम पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती उषा राठौड़ ने की जबकि जैसलमेर नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला तथा समाजसेवी गोविन्द भार्गव विशिष्ट अतिथि थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं अतिथियों ने सम, फतेहगढ़ एवं देवीकोट क्षेत्र के मदरसों के लिए खेल सामग्री (फुटबाल, बेडमिंटन, कैरम बोर्ड तथा क्रिकेट सैट) तथाए सामग्री आवंटन पत्र इन मदरसों के सदर/ सचिव को प्रदान किए।  उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अल्पसंख्यकों का बेहतर शैक्षिक विकास

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के शैक्षिक विकास, शिक्षण सुविधाओं के विस्तार तथा विद्यार्थियों के भविष्य को सँवारने के लिए चौतरफा प्रयास जारी हैं और इन्हें और अधिक व्यापकता के साथ लागू किया जाएगा।

शिक्षा से ही समग्र विकास संभव

उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास एवं आत्मनिर्भरता के साथ ही आंचलिक विकास के लिए शिक्षा सर्वोपरि कारक है। इसके लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पूरी जागरुकता के साथ आगे आकर सामाजिक नवनिर्माण में अधिकाधिक सहभागिता निभाने की आवश्यकता है।

उन्होंने जिले के पंजीकृत मदरसाेंं के लिए मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य शीघ्र करावाए जाने का आश्वासन दिया।

मॉडल मदरसों के प्रस्ताव बनाएं

उन्होंने जिले में चुनिन्दा मदरसों को मॉडल मदरसों के रूप में चिह्नित करने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए और कहा कि इनके लिए कुछ मदरसों के प्रस्ताव लेकर शीघ्र भिजवाएं ताकि इन मदरसों को मदरसा आघुनिकीकरण योजना में लाभान्वित किया जा सके।

प्रतिभाओं का निखारें

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि मदरसों के लिए प्रदत्त खेल सामग्री का उपयोग कर अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारें तथा विभिन्न प्रतिस्पर्घाओं में अपना नाम रोशन करें।

समारोह का संचालन करते हुए  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हासमदीन मेहर ने जैसलमेर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। आरंभ में केबिनेट मंत्री को साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

बाड़मेर नहरबंदी के दौरान सामान्य अंतराल पर होगी पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में टैंकरों से भी होगी पेयजल आपूर्ति

बाड़मेर  नहरबंदी के दौरान सामान्य अंतराल पर होगी पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में टैंकरों से भी होगी पेयजल आपूर्ति

बाड़मेर
25 मार्च से 2 जून तक नहरबंदी के दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पेट्रोलिंग एवं आपसी समन्वय कायम रखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित की जाएगी। नहरबंदी के दौरान बाड़मेर के शहरी क्षेत्र सामान्य अंतराल पर पेयजल आपूर्ति की जाएगी वही ग्रामीण इलाकों में किसी तरह की दिक्कत होने पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बाड़मेर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि नहरबंदी के दौरान जिले में 25 मार्च से 03 मई (40 दिन) तक आंशिक नहरबंदी रहेगी तथा 4 मई से 2 जून तक (30 दिन) पूर्ण नहरबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण इलाकों के लिए नहरबंदी से पूर्व ही पर्याप्त पेयजल स्टोरेज मोहनगढ़ में किया जाएगा ताकि विभाग पूर्ण नहरबंदी के (40 दिन) दौरान पेयजल विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल आपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि मोहनगढ़ से भागू का गाँव, कुम्हारों की ढाणी होते हुए बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी बाड़मेर पहुँचता है। नहरबंदी के दौरान बाड़मेर शहर में सामान्य अंतराल में 48 से 72 घण्टे के दौरान पेयजल आपूर्ति होगी वही नहरबंदी के अंतिम दिनों में अगर कुछ समस्या होती है तो यह आपूर्ति 72 से 96 घण्टों में की जा सकती है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल आपूर्ति सामान्य अंतराल में रहेगी । जिन ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति में किसी तरह का व्यधान आता है तो वहाँ टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव भेज दिए है। डब्ल्यूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह ने बताया कि नहरबंदी से पूर्व और नहरबंदी के दरमियां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के डब्ल्यू एस एस ओ की आईईसी इकाई द्वारा जल जनजागरण को लेकर विशेष अभियान चलाये जायेंगे।

श्री मोहनगढ़ स्कूल में बहुआयामी शैक्षिक समारोह अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान

श्री मोहनगढ़ स्कूल में बहुआयामी शैक्षिक समारोह
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान
व्यक्तित्व विकास के लिए लक्ष्य संधान पर ध्यान दें - शाले मोहम्मद




जैसलमेर, 23 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने विद्यार्थियों से जीवन लक्ष्य का संधान करने के लिए पूरे मन से पढ़ाई-लिखाई का आह्वान किया है और कहा है कि सफल व्यक्तित्व निर्माण और जीवन विकास के साथ ही क्षेत्र और प्रदेश का नाम ऊँचा करने के लिए समर्पित होकर श्रेष्ठ नागरिक दायित्वों को निभाएं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के श्री मोहनगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थियों के स्नेह सम्मेलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से यह आह्वान किया।
समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम ने अपने उद्बोधन में शिक्षालयों को श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की कार्यशाला बताया और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी देश का सक्षम नागरिक है और उसे अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि के लिए हरसंभव सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। पूर्व विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का माला, साफा एवं प्रतीक चिह्न से अभिनंदन किया और विद्यालय एवं क्षेत्र के प्रति उनकी आत्मीयता की सराहना की। समारोह में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व अतिथियों का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

जैसलमेर झण्डारोहण के साथ दादाकुषलगुरू मेला शुरू


जैसलमेर   झण्डारोहण के साथ दादाकुषलगुरू मेला शुरू

जैसलमेर - 23 फरवरी-2020
आध्यात्मिक जगत के महान संत दादा जिनकुषलसूरि ट्रस्ट मण्डल के तत्वावधान में जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित ब्रहमसर दादावाडी परिसर में रविवार को सुबह दादा कुषलगुरू मेला समारोह पूर्वक प्रारंभ हुआ। वसीमालानी रत्नषिरोमणी ब्रहमसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री मनोज्ञसुरिष्वर जी म0सा0 व मुनि कल्पज्ञसागर, मुनि नयज्ञसागर, व सकल जैन श्रीसंघ के साथ ब्रहमसर गांव से एक भव्य वरघोडे का आयोजन किया गया। ब्रहमसर तीर्थ पहुंचने पर पाष्र्व महिला मण्डल द्वारा और दादा जिनकुषलसूरि ट्रस्ट मण्डल ने सामेला कर आचार्यश्री की अगवानी की ।  जिनकुषलसूरि की 687वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जीवन को संस्कारित बनाने के लिये त्याग समर्पण एवं विष्वास का होना जरूरी है। ऐसा करने पर ही कुषलगुरू की पुण्यतिथि की सार्थकता सिद्ध होगी । उन्होने कहा कि गुरू निःस्वार्थी होते है भगवान महावीर व दादा जिनकुषलसूरि ने अपने संदेष में सदैव जीव मात्र के कल्याण की बात कही है हमें अपने जीवन को सत्य अहिंसा मानवता के कल्याण के मार्ग पर अग्रसर करना चाहिये क्यों कि यही सच्चा मार्ग है हमारे महापुरूषों ने सदैव इन्हीं मूल्यों को प्रतिष्ठित किया है ।

इस अवसर पर ब्रहमसर ट्रस्ट के प्रबंधक मंत्री गैनीराम मालू ने ट्रस्ट का आभार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ब्रहमसरतीर्थ के विकास का वर्णन करते हुए आषा व्यक्त की कि यहां के जीर्णाेद्वार के अधूर कार्याे को शीद्य्र पूरा करा दिया जायेगा । इस अवसर पर मुनिराज कल्पज्ञसागर जी महाराज साहब ने कुषलगुरू की जय या जयकारों का नहीं बल्कि उनके उपदेषों को जीवन में उतारने का विषय है असंभव कार्य को करने वाले कुषलगुरू ही है । वसीमालानी रत्नषिरोमणी ब्रहमसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री मनोज्ञसुरिष्वर जी म0सा0 की पावन निश्रा में नवकार मंत्र की धुन के साथ पंचरंगी झण्डे का ध्वजारोहण कर दो दिवसीय धार्मिक मेले का श्रीगणेष किया । आचार्यश्री की गुरूवन्दना मंगलाचरण के बाद महोत्सव का शुभारंभ दादा जिनकिषलसूरि की तस्वीर के आगे अतिथि एवं मुख्य अतिथियों एवं ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवल्लन व माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ ।

इस अवसर पर वसीमालानी रत्नषिरोमणी ब्रहमसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री मनोज्ञसुरिष्वर जी म0सा0 ने धर्मसभा को संबांधित करते हुए कहा कि कुषलगुरू की पुण्यतिथि पर हमें पीडित मानवता की सेवा का संकल्प लेना चाहिये मेरा इस कुषलगुरू मेले में आना तभी सार्थक है कि हमारे दिल में कृतज्ञ के भाव होने चाहिये इस परिक्षेत्र का इस पावन भूमि का आतंरिक और बाह्य रूप से विकास हुआ है लेकिन अभी तक लोगों में कृतज्ञता के भाव विकसित नहीं है जिन्हें आज गुरूदेव के आगे संकल्प लेना चाहिये ।

इस अवसर पर दादा कुषलगुरू मेले के लाभार्थियों का ट्रस्ट मण्डल की ओर से बहुमान किया गया सुबह का नाष्ता श्री हुक्मीचंद जी मांगीलाल जी गौतम जी राकांसेतिया परिवार धोरीमन्ना नौकारसी का लाभ बाबूलाल जी सम्पतराज घेवरचंद मालू परिवार झिंझिंनियाली वालों ने लिया । शाम की नौकारसी का लाभ पुखराज मेवीलाल जी तेजमालता श्रीश्रीमाल परिवार पाली मदुरैई चाय केन्टीन का लाभ बाडमेर जैन समाज जोधपुर यात्रा संघ ने लिया । दाद गुरूदेव की बड़ी पूजा का लाभ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा बाड़मेर वालों ने लिया । इस अवसर पर तिलक माला साफा चुनडी श्रीफल एवं मोमेन्टों के लाभार्थियों का ट्रस्ट मण्डल की ओर से बहुमान किया गया । इस अवसर पर आचार्य श्री को ट्रस्ट मण्डल की ओर से कम्बली ओढाई गई ।


                                    - 2 -

दोपहर मे दादा जिनकुषल गुरूदेव की बड़ी पूजा अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा बाडमेर वालों द्वारा कुषल भक्ति मण्डल व संगीतकार ओमप्रकाष म्युजिकल पार्टी द्वारा व अन्य कलाकारों ने अत्यन्त मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दादावाडी को आंनंदमय व भक्तिमय बना दिया जिनकुषल भक्ति मण्डल द्वारा विमलनाथ भगवान की अंगरचना व दादवाडी पर फूलों की सजावट एवं रंगबिरंगी लाईट की सजावट की गई ।
                                 
दादा जिनकुषलसूरि ट्रस्ट के अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पूज्य गुरूदेव आचार्य पदवी प्राप्त होने के बाद पहली बार दादा के दरबार में पधारे में है। हमारा ट्रस्ट मण्डल प्रसन्न एवं गद्गद् है ट्रस्ट मण्डल नित्य की भांति उत्तरोतर विकास के पद पर अग्रसर है हम पूज्य आचार्यश्री के आर्षीवाद से इस विकास को और गति देने का विष्वास रखते है। आप सभी का आर्षीवाद बना रहे मैं श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय एवं समस्त अतिथियों का पुनः आभार ज्ञापित करता हूँ इस मेले को सफल बनाने में जिन-जिन गुरूभक्तों ने बोलियों के रूप में मेले की व्यवस्था बनाने के सहयोग दिया है वे सभी धन्यवाद कि पा़त्र है मैं कुषल दर्षन मित्र मण्डल ब्रहमसर ग्रुप बाडमेर, कुषल भक्ति मण्डल बाडमेर पाष्र्व मण्डल बाडमेर जिनकुषल युवा मण्डल एवं पाष्र्व महिला मण्डल जैसलमेर की सराहनीय सेवाओं के लिये बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ । इस अवसर पर नाकोडा तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन, दानमल डंूगरवाल, बेनीराम मालू, पारसमल जी घीया, जैन ट्रस्ट कोषाध्यक्ष शेरसिंह जैन नेमीचन्द बागचा, मूलचंद कोठारी, प्रचार मंत्री पारसमल गाठी, ओमप्रकाष संखलेचा, बाबूलाल टी0 बोथरा, बाबूलाल जी लूणिया लखमीचंद जी चितलवाना, मनसुख पारख, अषोक धारीवाल मदन मालू, नेमीचंद छाजेड बायतु, ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष डाॅ0 शरद दूबे, डाॅ0 जी0के0 परमार, जी0 मल्होत्रा, सोहनलाल जी, ओमप्रकाष जी मंडोरा सिणधरी, सम्पत जी धारीवाल, मेवीलाल डूंगरवाल, बंधडा से मेवालाल मालू उदयपुर से रवि जी लोढा बीकानेर से सुनील पारख, कोषाध्यक्ष राणामल संखलेचा के साथ ही भाटीपा क्षेत्र एवं जैसलमेर नगर के गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल मालू व महेन्द्र भाई बापना ने किया ।

बापना ने बताया कि सोमवार को विमलनाथ जिनालय में सत्तरभेदी पूजा के साथ दादावाडी और भैरव महाराज की ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा एवं दोपहर में मेले का समापन होगा ।






बाड़मेर बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल होने के प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार ,नामजद सभी तीन आरोपी गिरफतार

बाड़मेर   बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल होने के प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार ,नामजद सभी तीन आरोपी गिरफतार 

                         बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करने के एक माह पुराना विडियो वायरल होने के सम्बध मे पुलिस थाना ग्रामीण मे दर्ज प्रकरण संख्या 25/20 मुख्य आरोपी मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला व हिगलाजदान पुत्र हडवन्तदान जाति चारण निवासी भादरेष पुर्व मे ही गिरफतार किया जा चुका था घटना मे षरीक तीसरे मुलजिम की दस्तयाबी हेतु विभिन्न स्थानो पर दबिषे देकर मुलजिम भरतसिंह उर्फ जयदेवसिंह पुत्र कानसिंह जाति चारण निवासी भादरेष को आज दिनाक 23.02.2020 को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के जुर्म धारा 323,342,365,386/34 भादस. का अपराध  प्रमाणित पाया जाने पर उसे गिरफतार किया गया। प्रकरण मे नामजद तीनो आरोपी को गिरफतार किया जा चुका है।
                       पीड़ीत मोहम्मद खां के बदन पर  चोटों व उसके गुप्तांग मे सरीया डालने के संबंध मे मेडीकल बोर्ड का गठन करवाया जाकर राजकीय चिकित्सालय बाडमेर से दिनाक 22.02.2020 को चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाकर चोट प्रतिवेदन  रिपोर्ट मय रांय प्राप्त की गई । चोट प्रतिवेदन रिपोर्ट अनुसार पीड़ित के एक चोट पीठ पर दाहिनी तरफ तथा एक चोट दाहिने कन्धे पर सिम्पल ब्लन्ट प्रकृति की आना पाई गई है तथा मेडीकल ज्युरिष्ठ द्वारा पीड़ित के न्ैळ ।इकवउमदए न्तपदम - ेजववस बवउचसमजम के लिये राय दी गई थी, जिस पर पीड़ित की उक्त जांचे आज दिनाक 23.02.2020 को राजकीय चिकित्सालय बाडमेर से करवाई गई है।  जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होना षेश है।