मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बाड़मेर लूट की वारदात में लम्बे समय से फरार मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   लूट की वारदात में लम्बे समय से फरार मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर  शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा फरार मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुखाराम विष्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस दल द्वारा दबिस देकर थाना पचपदरा पर गत वर्ष दर्ज लूट के प्रकरण में फरार आरोपी राजूराम पुत्र पूराराम जाति मेघवाल निवासी करड़ाली नाडी एड सिणधरी जो अन्य थानों में भी लूट की वारदातों में वांछित हैं को गिरफ्तार किया हैं।

               दिनांक 10.8.19 को प्रार्थी श्री उकाराम पुत्र बाण्डाराम जाति माली निवासी बोरावास ने लिखित रिपोर्ट पेष की कि वह अपने खेत से घर जा रहे थे कि एक सफेद रंग की कार में सवार तीन व्यक्ति आये व रास्ते का पूछा व मुलजिमानांे ने जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डाला व कानों मे पहनी मुरकिया, नगदी रूपये व मोबाईल फोन लूट कर आगे ले जाकर सड़क किनारे  फेंककर चले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिमानों की तलाष पतारसी की गयी।
               प्रकरण में पूर्व में मुलजिम अषोक कुमार सोनी निवासी सिणधरी, बाबूलाल देवासी निवासी मोखावा, धन्नाजी पुत्र तुकाराम जाति मराठा निवासी बालोतरा को गिरफ्तार कर पेष अदालत किये गये थे। मुलजिम राजूराम व महेन्द्रकुमार बाद वाका फरार होने से गिरफ्तार नहीं हो सके। आज श्री सुखाराम विष्नोई सीआई मय पुलिस दल द्वारा मुलजिम राजूराम के निवास पर दबिस देकर मुलजिम राजूराम पुत्र पूराराम जाति मेघवाल निवासी करड़ाली नाडी एड सिणधरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
 
              मुलजिम राजूराम के खिलाफ पुलिस थाना बायतू, गिड़ा, बालोतरा आदि थानों में लूट के मुकद्मे दर्ज हैं जिनमें राजूराम वांछित हैं। राजूराम से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

पुलिस टीम
1. श्री सुखाराम विष्नोई नि.पु. थानाधिकारी,
2. श्री शेराराम एएसआई
3. श्री चैनाराम कानि0 528,
4. श्री सूरजसिंह कानि0 700,
5. श्री नेमाराम कानि0 1447
6. श्री लिच्छाराम कानि0 598

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें