बाड़मेर,आमजन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का फायदा: अंशदीप
- जिला कलक्टर ने कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी।
बाड़मेर, 25 फरवरी। सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन एवं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएं। उन्होंने इस दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने बालोतरा उप कारागृह एवं पचपदरा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाने में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी की। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
- जिला कलक्टर ने कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी।
बाड़मेर, 25 फरवरी। सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन एवं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएं। उन्होंने इस दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने बालोतरा उप कारागृह एवं पचपदरा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाने में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी की। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।