रविवार, 23 फ़रवरी 2020

बाड़मेर नहरबंदी के दौरान सामान्य अंतराल पर होगी पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में टैंकरों से भी होगी पेयजल आपूर्ति

बाड़मेर  नहरबंदी के दौरान सामान्य अंतराल पर होगी पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में टैंकरों से भी होगी पेयजल आपूर्ति

बाड़मेर
25 मार्च से 2 जून तक नहरबंदी के दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पेट्रोलिंग एवं आपसी समन्वय कायम रखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित की जाएगी। नहरबंदी के दौरान बाड़मेर के शहरी क्षेत्र सामान्य अंतराल पर पेयजल आपूर्ति की जाएगी वही ग्रामीण इलाकों में किसी तरह की दिक्कत होने पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बाड़मेर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि नहरबंदी के दौरान जिले में 25 मार्च से 03 मई (40 दिन) तक आंशिक नहरबंदी रहेगी तथा 4 मई से 2 जून तक (30 दिन) पूर्ण नहरबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण इलाकों के लिए नहरबंदी से पूर्व ही पर्याप्त पेयजल स्टोरेज मोहनगढ़ में किया जाएगा ताकि विभाग पूर्ण नहरबंदी के (40 दिन) दौरान पेयजल विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल आपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि मोहनगढ़ से भागू का गाँव, कुम्हारों की ढाणी होते हुए बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी बाड़मेर पहुँचता है। नहरबंदी के दौरान बाड़मेर शहर में सामान्य अंतराल में 48 से 72 घण्टे के दौरान पेयजल आपूर्ति होगी वही नहरबंदी के अंतिम दिनों में अगर कुछ समस्या होती है तो यह आपूर्ति 72 से 96 घण्टों में की जा सकती है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल आपूर्ति सामान्य अंतराल में रहेगी । जिन ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति में किसी तरह का व्यधान आता है तो वहाँ टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव भेज दिए है। डब्ल्यूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह ने बताया कि नहरबंदी से पूर्व और नहरबंदी के दरमियां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के डब्ल्यू एस एस ओ की आईईसी इकाई द्वारा जल जनजागरण को लेकर विशेष अभियान चलाये जायेंगे।

श्री मोहनगढ़ स्कूल में बहुआयामी शैक्षिक समारोह अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान

श्री मोहनगढ़ स्कूल में बहुआयामी शैक्षिक समारोह
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान
व्यक्तित्व विकास के लिए लक्ष्य संधान पर ध्यान दें - शाले मोहम्मद




जैसलमेर, 23 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने विद्यार्थियों से जीवन लक्ष्य का संधान करने के लिए पूरे मन से पढ़ाई-लिखाई का आह्वान किया है और कहा है कि सफल व्यक्तित्व निर्माण और जीवन विकास के साथ ही क्षेत्र और प्रदेश का नाम ऊँचा करने के लिए समर्पित होकर श्रेष्ठ नागरिक दायित्वों को निभाएं।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के श्री मोहनगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थियों के स्नेह सम्मेलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से यह आह्वान किया।
समारोह में जैसलमेर विधायक रूपाराम ने अपने उद्बोधन में शिक्षालयों को श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की कार्यशाला बताया और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी देश का सक्षम नागरिक है और उसे अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि के लिए हरसंभव सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। पूर्व विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का माला, साफा एवं प्रतीक चिह्न से अभिनंदन किया और विद्यालय एवं क्षेत्र के प्रति उनकी आत्मीयता की सराहना की। समारोह में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व अतिथियों का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

जैसलमेर झण्डारोहण के साथ दादाकुषलगुरू मेला शुरू


जैसलमेर   झण्डारोहण के साथ दादाकुषलगुरू मेला शुरू

जैसलमेर - 23 फरवरी-2020
आध्यात्मिक जगत के महान संत दादा जिनकुषलसूरि ट्रस्ट मण्डल के तत्वावधान में जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित ब्रहमसर दादावाडी परिसर में रविवार को सुबह दादा कुषलगुरू मेला समारोह पूर्वक प्रारंभ हुआ। वसीमालानी रत्नषिरोमणी ब्रहमसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री मनोज्ञसुरिष्वर जी म0सा0 व मुनि कल्पज्ञसागर, मुनि नयज्ञसागर, व सकल जैन श्रीसंघ के साथ ब्रहमसर गांव से एक भव्य वरघोडे का आयोजन किया गया। ब्रहमसर तीर्थ पहुंचने पर पाष्र्व महिला मण्डल द्वारा और दादा जिनकुषलसूरि ट्रस्ट मण्डल ने सामेला कर आचार्यश्री की अगवानी की ।  जिनकुषलसूरि की 687वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जीवन को संस्कारित बनाने के लिये त्याग समर्पण एवं विष्वास का होना जरूरी है। ऐसा करने पर ही कुषलगुरू की पुण्यतिथि की सार्थकता सिद्ध होगी । उन्होने कहा कि गुरू निःस्वार्थी होते है भगवान महावीर व दादा जिनकुषलसूरि ने अपने संदेष में सदैव जीव मात्र के कल्याण की बात कही है हमें अपने जीवन को सत्य अहिंसा मानवता के कल्याण के मार्ग पर अग्रसर करना चाहिये क्यों कि यही सच्चा मार्ग है हमारे महापुरूषों ने सदैव इन्हीं मूल्यों को प्रतिष्ठित किया है ।

इस अवसर पर ब्रहमसर ट्रस्ट के प्रबंधक मंत्री गैनीराम मालू ने ट्रस्ट का आभार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ब्रहमसरतीर्थ के विकास का वर्णन करते हुए आषा व्यक्त की कि यहां के जीर्णाेद्वार के अधूर कार्याे को शीद्य्र पूरा करा दिया जायेगा । इस अवसर पर मुनिराज कल्पज्ञसागर जी महाराज साहब ने कुषलगुरू की जय या जयकारों का नहीं बल्कि उनके उपदेषों को जीवन में उतारने का विषय है असंभव कार्य को करने वाले कुषलगुरू ही है । वसीमालानी रत्नषिरोमणी ब्रहमसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री मनोज्ञसुरिष्वर जी म0सा0 की पावन निश्रा में नवकार मंत्र की धुन के साथ पंचरंगी झण्डे का ध्वजारोहण कर दो दिवसीय धार्मिक मेले का श्रीगणेष किया । आचार्यश्री की गुरूवन्दना मंगलाचरण के बाद महोत्सव का शुभारंभ दादा जिनकिषलसूरि की तस्वीर के आगे अतिथि एवं मुख्य अतिथियों एवं ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवल्लन व माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ ।

इस अवसर पर वसीमालानी रत्नषिरोमणी ब्रहमसर तीर्थाेद्वारक आचार्य श्री मनोज्ञसुरिष्वर जी म0सा0 ने धर्मसभा को संबांधित करते हुए कहा कि कुषलगुरू की पुण्यतिथि पर हमें पीडित मानवता की सेवा का संकल्प लेना चाहिये मेरा इस कुषलगुरू मेले में आना तभी सार्थक है कि हमारे दिल में कृतज्ञ के भाव होने चाहिये इस परिक्षेत्र का इस पावन भूमि का आतंरिक और बाह्य रूप से विकास हुआ है लेकिन अभी तक लोगों में कृतज्ञता के भाव विकसित नहीं है जिन्हें आज गुरूदेव के आगे संकल्प लेना चाहिये ।

इस अवसर पर दादा कुषलगुरू मेले के लाभार्थियों का ट्रस्ट मण्डल की ओर से बहुमान किया गया सुबह का नाष्ता श्री हुक्मीचंद जी मांगीलाल जी गौतम जी राकांसेतिया परिवार धोरीमन्ना नौकारसी का लाभ बाबूलाल जी सम्पतराज घेवरचंद मालू परिवार झिंझिंनियाली वालों ने लिया । शाम की नौकारसी का लाभ पुखराज मेवीलाल जी तेजमालता श्रीश्रीमाल परिवार पाली मदुरैई चाय केन्टीन का लाभ बाडमेर जैन समाज जोधपुर यात्रा संघ ने लिया । दाद गुरूदेव की बड़ी पूजा का लाभ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा बाड़मेर वालों ने लिया । इस अवसर पर तिलक माला साफा चुनडी श्रीफल एवं मोमेन्टों के लाभार्थियों का ट्रस्ट मण्डल की ओर से बहुमान किया गया । इस अवसर पर आचार्य श्री को ट्रस्ट मण्डल की ओर से कम्बली ओढाई गई ।


                                    - 2 -

दोपहर मे दादा जिनकुषल गुरूदेव की बड़ी पूजा अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद शाखा बाडमेर वालों द्वारा कुषल भक्ति मण्डल व संगीतकार ओमप्रकाष म्युजिकल पार्टी द्वारा व अन्य कलाकारों ने अत्यन्त मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दादावाडी को आंनंदमय व भक्तिमय बना दिया जिनकुषल भक्ति मण्डल द्वारा विमलनाथ भगवान की अंगरचना व दादवाडी पर फूलों की सजावट एवं रंगबिरंगी लाईट की सजावट की गई ।
                                 
दादा जिनकुषलसूरि ट्रस्ट के अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पूज्य गुरूदेव आचार्य पदवी प्राप्त होने के बाद पहली बार दादा के दरबार में पधारे में है। हमारा ट्रस्ट मण्डल प्रसन्न एवं गद्गद् है ट्रस्ट मण्डल नित्य की भांति उत्तरोतर विकास के पद पर अग्रसर है हम पूज्य आचार्यश्री के आर्षीवाद से इस विकास को और गति देने का विष्वास रखते है। आप सभी का आर्षीवाद बना रहे मैं श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय एवं समस्त अतिथियों का पुनः आभार ज्ञापित करता हूँ इस मेले को सफल बनाने में जिन-जिन गुरूभक्तों ने बोलियों के रूप में मेले की व्यवस्था बनाने के सहयोग दिया है वे सभी धन्यवाद कि पा़त्र है मैं कुषल दर्षन मित्र मण्डल ब्रहमसर ग्रुप बाडमेर, कुषल भक्ति मण्डल बाडमेर पाष्र्व मण्डल बाडमेर जिनकुषल युवा मण्डल एवं पाष्र्व महिला मण्डल जैसलमेर की सराहनीय सेवाओं के लिये बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ । इस अवसर पर नाकोडा तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल जैन, दानमल डंूगरवाल, बेनीराम मालू, पारसमल जी घीया, जैन ट्रस्ट कोषाध्यक्ष शेरसिंह जैन नेमीचन्द बागचा, मूलचंद कोठारी, प्रचार मंत्री पारसमल गाठी, ओमप्रकाष संखलेचा, बाबूलाल टी0 बोथरा, बाबूलाल जी लूणिया लखमीचंद जी चितलवाना, मनसुख पारख, अषोक धारीवाल मदन मालू, नेमीचंद छाजेड बायतु, ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष डाॅ0 शरद दूबे, डाॅ0 जी0के0 परमार, जी0 मल्होत्रा, सोहनलाल जी, ओमप्रकाष जी मंडोरा सिणधरी, सम्पत जी धारीवाल, मेवीलाल डूंगरवाल, बंधडा से मेवालाल मालू उदयपुर से रवि जी लोढा बीकानेर से सुनील पारख, कोषाध्यक्ष राणामल संखलेचा के साथ ही भाटीपा क्षेत्र एवं जैसलमेर नगर के गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल मालू व महेन्द्र भाई बापना ने किया ।

बापना ने बताया कि सोमवार को विमलनाथ जिनालय में सत्तरभेदी पूजा के साथ दादावाडी और भैरव महाराज की ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा एवं दोपहर में मेले का समापन होगा ।






बाड़मेर बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल होने के प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार ,नामजद सभी तीन आरोपी गिरफतार

बाड़मेर   बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल होने के प्रकरण में तीसरा आरोपी गिरफ्तार ,नामजद सभी तीन आरोपी गिरफतार 

                         बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करने के एक माह पुराना विडियो वायरल होने के सम्बध मे पुलिस थाना ग्रामीण मे दर्ज प्रकरण संख्या 25/20 मुख्य आरोपी मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला व हिगलाजदान पुत्र हडवन्तदान जाति चारण निवासी भादरेष पुर्व मे ही गिरफतार किया जा चुका था घटना मे षरीक तीसरे मुलजिम की दस्तयाबी हेतु विभिन्न स्थानो पर दबिषे देकर मुलजिम भरतसिंह उर्फ जयदेवसिंह पुत्र कानसिंह जाति चारण निवासी भादरेष को आज दिनाक 23.02.2020 को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के जुर्म धारा 323,342,365,386/34 भादस. का अपराध  प्रमाणित पाया जाने पर उसे गिरफतार किया गया। प्रकरण मे नामजद तीनो आरोपी को गिरफतार किया जा चुका है।
                       पीड़ीत मोहम्मद खां के बदन पर  चोटों व उसके गुप्तांग मे सरीया डालने के संबंध मे मेडीकल बोर्ड का गठन करवाया जाकर राजकीय चिकित्सालय बाडमेर से दिनाक 22.02.2020 को चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाकर चोट प्रतिवेदन  रिपोर्ट मय रांय प्राप्त की गई । चोट प्रतिवेदन रिपोर्ट अनुसार पीड़ित के एक चोट पीठ पर दाहिनी तरफ तथा एक चोट दाहिने कन्धे पर सिम्पल ब्लन्ट प्रकृति की आना पाई गई है तथा मेडीकल ज्युरिष्ठ द्वारा पीड़ित के न्ैळ ।इकवउमदए न्तपदम - ेजववस बवउचसमजम के लिये राय दी गई थी, जिस पर पीड़ित की उक्त जांचे आज दिनाक 23.02.2020 को राजकीय चिकित्सालय बाडमेर से करवाई गई है।  जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होना षेश है।     


बाड़मेर।मानवाधिकार व रेंज आइजी पहुंचे बाड़मेर, पीडि़त के बयान दर्ज, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार तीन पुलिसकर्मी निलंबित*

बाड़मेर।मानवाधिकार व रेंज आइजी पहुंचे बाड़मेर, पीडि़त के बयान दर्ज, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार तीन पुलिसकर्मी निलंबित*



बाड़मेर। बाड़मेर युवक के गुप्तांग में सरिया डालने का बर्बरतापूर्ण मामला दर्ज होने के तीसरे दिन पुलिस का विशेष दस्ता पीडि़त को अजमेर के निकट मांगलियावास से लेकर आया और मेडिकल बोर्ड से उसका मेडिकल करवाया।इधर, पुलिस आइजी मानवाधिकार विपिन पाण्डे एवं जोधपुर रेंज आइजी नवज्योति गोगोई बाड़मेर पहुंचे। इस बीच, पुलिस अधीक्षक ने बिशाला चौकी में कार्यरत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।बाड़मेर ग्रामीण थाना में 20 फरवरी को दर्ज इस मामले में पीडि़त युवक के पुलिस के समक्ष नहीं आने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने तलाश शुरू की। युवक शनिवार को मांगलियावास (अजमेर) में मिला। वहां से बाड़मेर लाकर मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया। साथ ही जांच अधिकारी ने बयान दर्ज कर वीडियोग्राफी करवाई। पुलिस ने युवक के बयानों का खुलासा नहीं किया है।पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच में सामने आया कि पीडि़त युवक के खिलाफ 4 फरवरी को आरोपी मोतीसिंह ने बिशाला पुलिस चौकी में रिपोर्ट दी थी कि वह भादरेस स्थित उसकी दुकान पर आया और धमकी देकर गया था कि तेरी दुकान में आग लगा दूंगा।यह रिपोर्ट चौकी प्रभारी ने कागजों में दबाए रखी। तब कांस्टेबल होटल पर गए थे। वे पीडि़त को बाइक पर बिठाकर थाने लाए,लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया।पीडि़त ने तब 29 जनवरी की घटना को लेकर कोई जिक्र भी नहीं किया। यह लापरवाही सामने आने पर कांस्टेबल हाकमसिंह, कांस्टेबल हेमाराम व हरजीराम को निलंबित किया गया है।

पुलिस ने दूसरे आरोपी हिंगलाज दान शनिवार और तीसरे  को रविवार को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी मोतीसिंह पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

dekhe video नागौर बारमेर के बाद जैसलमेर में दलितों के साथ मारपीट का विडिओ वायरल ,पुलिस आई हरकत में , सात दिन बाद मुक़दमा दर्ज ,दो गिरफ्तार

नागौर बारमेर के बाद जैसलमेर में दलितों के साथ मारपीट का विडिओ वायरल ,पुलिस आई हरकत में , सात दिन बाद मुक़दमा दर्ज ,दो गिरफ्तार 


जैसलमेर फतेहगढ़ उपखंड के रामा गांव में गत 15 फरवरी को तीन दलित युवकों को गधों को चुराने के शक में भीड़ ने मारपीट की। इसके बाद इन युवकों को सांगड़ पुलिस के हवाले कर दिया। सांगड पुलिस ने तीनों युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर फतेहगढ़ एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जमानत मिल गई। शनिवार को इन युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उच्चाधिकारियों से दबाव आने के बाद पुलिस ने उन युवकों से मामला दर्ज करवाकर दो आरोपी युवकों को गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने पहले गधों काे बांध दिया। चुराने की नीयत में युवकों ने शाम तक इंतजार किया। इसके बाद उन्होंने एक गाड़ी भी मंगवाई लेकिन तब तक यह बात गांव में बात फैल गई कि गधे चुराकर ले जा रहे हैं।

15 को मारपीट की, 16 को जमानत पर रिहा और 22 फरवरी को मुकदमा किया दर्ज

इस पूरी घटना में पहले पुलिस ने राजीनामे की बात करते हुए चोरी करने की फिराक में आए तीन युवकों को 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद युवकों को जमानत भी मिल गई। शनिवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया के बाद मामला एसपी तक पहुंचा तथा उसके बाद एसटी एससी सैल के उपअधीक्षक मुकेश चावड़ा को मामले की जांच के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा दलित युवकों से मुकदमा दर्ज करवाकर मारपीट करने वाले भवानी पुत्र महादान व घेवरदान पुत्र लादूदान को गिरफ्तार किया है।
जैसलमेर. मारपीट के वायरल वीडियो में लाठी से मारपीट करते लोग और छोड़ने की गुहार करते युवक।
सांगड़ पुलिस ने पहले राजीनामे का दबाव डाला, पीड़ित नहीं माने तो उनके खिलाफ 151 में मामला दर्ज
पहली बार जब सांगड़ थाने में मामला पहुंचा तो राजीनामे व मामले काे रफा दफा करने को लेकर पुलिस ने मारपीट के शिकार पीड़ितों के खिलाफ ही 151 में मामला दर्ज कर लिया। जब पुलिस को इस मामले की पहले से ही जानकारी थी तो मारपीट व चोरी का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया?

 इस पूरे मामले को लेकर पीड़ितों से मुकदमा दर्ज करवा लिया गया है। इस संबंध में एससी एसटी एक्ट के तहत भवानी पुत्र महादान व घेवरदान पुत्र लादूदान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही धारा 323 व 341 के तहत नौ अन्य युवकों को भी नामजद कर लिया है। टीमों का गठन कर शेष रहे आराेपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। किरण कंग, पुलिस अधीक्षक,जैसलमेर



शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन

जैसलमेर  -  ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन

जैसलमेर  -  ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी श्री हरि बल्लभ कल्ला  सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती अंजना तने राव मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर श्री सुमेर सिंह देवड़ा पूर्व प्रधान सम श्री सवाई सिंह गुगली  कवराज राज सिंह चौहान चौहान डॉ उमेश सिंह सोढा ठाकुर रतन सिंह  सोडा राठ मऊ श्री बाबू सिंह बेरसिया ला श्री तेज सिंह  सत्तो बलदेव सिंह  देवी सिंह राजपुरोहित डोली सुजान सिंह हुड्डा सहित सैकड़ों भक्तो ने दर्शन लाभ प्राप्त की इस अवसर पर गायक कलाकार श्री दरियाखान व श्री उगम दान सहित सैकड़ों भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की ।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में आयोजित आयोजित।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में  आयोजित आयोजित।


1. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जीओसी-इन-सी दक्षिण पश्चिमी कमान ने आज बीकानेर में अनंत विजय सभागार में आयोजित एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण अलंकरण समारोह में सेना के जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए। बड़ी संख्या में सेना के अधिकारियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर स्वागत किया।
2. एक युद्ध सेवा मेडल, बीस सेना मेडल (वीरता), दो सेना मेडल (विशिष्ट सेवा) और छह विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मनदीप सिंह ने ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था, उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया।
3. इक्कीस यूनिटों को राष्ट्र और भारतीय सेना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "दक्षिण पश्चिमी आर्मी कमांडर के यूनिट प्रशस्ति पत्र" से सम्मानित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर और यूनिट के सूबेदार मेजर को सेना के कमांडर से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
4. दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार वालों के साथ बातचीत की और भारतीय सेना द्वारा व्यावसायिकता के उच्चतम मानक को बनाए रखने के लिए उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया।

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ ही नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के दिये निर्देष




जैसलमेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जैसलमेर शहर का विस्तृत भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होेंने इस दौरान आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिये कि वे पर्यटन की दृष्टि से विख्यता स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विषेष प्रयास करे एवं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को भी चालू करे। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से माॅनिटरिंग व्यवस्था कराने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए जिला प्रषासन द्वारा भी अधिकारी लगाये जायेगें जो सफाई व्यवस्था की जांच करेगें।

नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनावे

जिला कलक्टर मेहता ने भ्रमण के दौरान नगर की स्वच्छता को बनाये रखने के साथ ही निर्देष दिये कि वे इस नगरी को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठावें एवं टीम गठित कर नियमित रूप से इसकी धरपकड करे साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर लोगों को पाॅलीथीन उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करावें। उन्होंने इस कार्यवाही को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विष्नोई, आयुक्त नगर परिषद् बृजेष राय, सचिव झब्बरसिंह चैहान, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी सवाईसिंह उज्जवल भी साथ में थे।

चिकित्सालय के बाहर ठेले खडे न हो

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम श्री जवाहर चिकित्सालय क्षेत्र का भ्रमण कर कचरा संग्रहण स्थल देखा जहां पर कचरा पास में बिखरा हुआ था। उन्होने इस संबंध में सख्त निर्देष दिये कि वे कर्मचारियों को पाबन्द कर कचरा समय पर उठाने की कार्यवाही करे साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का निर्धारित स्थल पर नियमों के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने भाटिया मुक्तिधाम एवं आस-पास पडे मलबे, वहां कबाडियों के डाले हुए सामान को हटाने के निर्देष दिये।


दिवारों पर आकर्षक पेन्टिग करावें

उन्होने भ्रमण के समय मलका प्रोल व जैन भवन के पास पडे मलबे को हटाने एवं उस स्थान पर जैसलमेरी पत्थर का फर्ष लगाने, आस-पास की दिवारों पर जैसलमेरी शैली की आकर्षक वाॅल पेन्टिग कराने एवं पुराने होर्डिग्स जो उपयोग में नहीं आ रहे है उनको हटाने के निर्देष दिये। उन्होने उन्होने चिकित्सालय के बाहर अव्यवस्थित रूप से खडे ठेले हटाकर नेहरू पार्क के पीछे खडे कराने के निर्देष दिये।

कियोस्क के आगे अतिक्रमण न हो

उन्होने अम्बेडकर पार्क सर्किल क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं निर्देष दिये कि उसके आगे रखे कचरा पात्र को सुव्यवस्थित स्थान पर रखने एवं समस्त कियोस्क के आगे बने छपरे को हटाने एवं उस स्थान को पूर्ण रूप से समतलीकरण कर विकसित करने के निर्देष दिये। उन्होनें नेहरू पार्क के पीछे कियोस्क के आगे किये गये अतिक्रमण को तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करने के सख्त निर्देष दिये।

मलबा डालने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही

जिला कलक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान देखी गई व्यवस्थाओं पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एम.ई.एस. की लिकेज पानी की लाईन को ठीक करने के लिए मौके पर ही एम.ई.एस. के अधिकारी को बुलाया एवं उन्हें तत्काल ही सही करने के निर्देष दिये।  उन्होने केन्द्रीय बस स्टैण्ड के आगे बाडमेर रोड पर पडे मलबे को भी तत्काल ही हटाने के साथ ही जिन लोगों के वाहनों द्वारा मलबा डाला जाता है उनकी जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

अवैध निर्माण व अतिक्रमण गम्भीरता से हटावे

उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये कि शहर में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के प्रति विषेष रूप से सजग रहे। इसके साथ ही उन्होने इसके लिए तकनीकी अधिकारियों को जाॅनवार क्षेत्र आवंटित कर उनका दायित्व निर्धारित करे कि वे किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दे वही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, पानी आपूर्ति व्यवस्था की भी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही भी अमल में लाई जावेगी।
........................................................................

जालोर पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आग लगने से पुलिस लाइन के सीआई रामस्वरूप की दम घुटने से दुखद मौत

जालोर पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आग लगने से पुलिस लाइन के सीआई रामस्वरूप की दम घुटने से दुखद मौत

जालोर जालोर शहर की पुलिस लाइन के अधिकारी आवास में शुक्रवार देर रात लगी आग में दम घुटने से सीआई रामस्वरूप की मौत हो गई। गहरी नींद सोए सीआई को आग लगने की भनक ही नहीं लग पाई। घटना की जानकारी मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जालोर पुलिस लाइन में तैनात सीआई रामस्वरूप(47) कल रात खाना खाकर अपने सरकारी आवास में सो गए। यहां अकेले रहने वाले राम स्वरूप के मकान में देर रात किसी कारण से वहां रखे कपड़ों में आग लग गई। आग बहुत धीमी गति के साथ फैली। कपड़ों में लगी आग वहां रखे सोफ तक फैल गई। इस कारण कमरा पूरी तरह धुएं से भर गया। कमरे में सो रहे रामस्वरूप को इसका आभास तक नहीं हो पाया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बाद में आग फैलते हुए उनके शरीर तक पहुंच गई। उनके शरीर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। रात दो बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने रामस्वरूप के मकान से धुआ निकलता देखा तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। तब तक रामस्वरूप की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। आज सुबह शव परिजनों को सौंपने से पहले पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बाड़मेर प्रकरण में तीसरा मुख्य आरोपी हिंगळाजदान गिरफ्तार ,जाँच जारी

 बाड़मेर प्रकरण में तीसरा मुख्य आरोपी हिंगळाजदान गिरफ्तार ,जाँच जारी 
Top Places to visit in Barmer, Rajasthan

बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी हिंगलाजदान पुत्र हड़वंतदान निवासी भादरेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी  मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था  । चौधरी ने बताया की प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पीड़ित अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया,उन्होंने बताया की पीड़ित पुलिस के सामने जल्द आएगा ,मेडिकल के बाद अन्य आरोपों की जाँच हो पायेगी

प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने  जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन

ग्राम्य सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता - शाले मोहम्मद



जैसलमेर, 21 फरवरी/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुख-सुविधाओं और लोक सेवाओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं। इनमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें

शाले मोहम्मद ने नोख क्षेत्र अन्तर्गत रामनगर, गायणों की ढांणी, ढालेरी, तालरिया, बीठी का गांव, मदासर, नाचना, पांचे का तला आदि दर्जन भर गांवों का दौरा किया और व्यापक जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों से चर्चा की, जन सुनवाई की और ग्रामीणों तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फसलों के लिए नहरी पानी मुहैया कराएं

मंत्री ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेती-बाड़ी आदि सभी सम सामयिक विषयों पर जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि फसल पकने का अंतिम दौर चल रहा है लेकिन नहरोें में पानी की कमी के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। इस पर मंत्री ने पर्याप्त पानी दिए जाने के निर्देश नहर परियोजना से संबंधित अधिकारियों को दिए।

विकास का लाभ लेने ग्रामीणों से किया आह्वान

केबिनेट मंत्री ने नोख क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए आंचलिक विकास गतिविधियों को देखा तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा ग्राम्य उत्थान की गतिविधियों में तेजी लाते हुए व्यापक उपलब्धियां सामने लाते हुए बहुआयामी विकास से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के लिए समपित प्रयासों का आह्वान सरकारी मशीनरी से जुड़े लोगों से किया। इसके साथ ही उन्होंने आम जन से इनका लाभ लेने के लिए सहभागिता निभाने की अपील ग्रामीणों से की।

ग्रामीणों ने अंतिम पारी का पानी समय पर एवं अंतिम छोर तक मुहैया कराने के लिए आग्रह किया। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार नहरी पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ दिलाने होंगे भरसक प्रयास

किसानों ने गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट सिंचाई योजना(फलोदी लिफ्ट) वितरिकाओं से संबंधित सिंचित क्षेत्र में लिफ्ट खोलकर पानी मुहैया कराने तथा बेहतर सिस्टम बनाकर चक की योजना के अनुसार जरूरतमन्द क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना का पूरा-पूरा लाभ क्षेत्र के सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए सख्त प्रबन्ध किए जाएं।

इस पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बारे में राज्य सरकार के स्तर पर पहल करते हुए समाधान ढूंढ़ा जाएगा।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ग्रामीणों ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आभार जताया। मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।

---000---



अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शनिवार को गोमट, रविवार को सम दौरे पर

 जैसलमेर, 21 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद  22 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे गोमट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। गोमट से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.15 बजे पोकरण पहुंचेंगे तथा शाम 6 बजे जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 23 फरवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे सम पहुंचेंगे तथा पंचायत समिति सम के पंजीकृत मदरसों में कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बाड़मेर बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता

बाड़मेर  बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता


           बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।




जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

 जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख एवं 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार ग्राम मेहरेरी निवासी सवाईसिंह पुत्र सगतसिंह की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसकी धर्मपत्नी श्रीमती मली को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर ग्राम एका के चुतरसिंह पुत्र स्वरूपसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती भंवर कंवर, जैसलमेर शहर के राजेन्द्र प्रसार काॅलोनी निवासी धु्रवकुमार पुत्र ओमप्रकाष की माता श्रीमती शांति देवी, पोकरण निवासी फुलवंती पत्नी कैलाष माली को उसके पति कैलाष माली, ग्राम बांकलसर निवासी खेतंिसह पुत्र इन्द्रसिंह की पत्नी श्रीमती गोपीकंवर, भींयासर निवासी टीकमाराम पुत्र ताजाराम की माता श्रीमती अनूदेवी, ग्राम थईयात निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र रेवंतसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती स्वरूप कंवर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर महेषों की ढाणी निवासी सतार खां पुत्र हसलखां की धर्मपत्नी श्रीमती रषीदी, गांव रावतपुरा निवासी लूणाराम पुत्र केताराम की धर्मपत्नी श्रीमती चुनीदेवी तथा गांव झलारिया निवासी रावलसिंह पुत्र गायड़सिंह की धर्मपत्नी एवन कवंर को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की ह

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

-परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर
-राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन होने वाली बाड़मेर की प्रथम महिला है सिमरन

बाड़मेर
शहर निवासी किसान की बेटी सिमरन चौधरी d/0 आदूराम का राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सिमरन चौधरी सीमावर्ती बाड़मेर जिले की प्रथम महिला खिलाड़ी है जिसका राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम  में चयन हुआ है। चयन के बाद सिमरन के परिवार वालो और उनके साथियों में खुशी का ठिकाना नही रहा।
कोच विजय मायला के मुताबिक बलदेव नगर निवासी सिमरन चौधरी साधारण किसान की बेटी है और पिछले एक वर्ष से मेरे द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संजय स्टेडियम में प्रशिक्षण के रही थी। सिमरन के कठोर अभ्यास का नतीजा ही है कि आज उसका चयन राज्य की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने चयनित खिलाड़ी को संजय स्टेडियम में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई। संजय स्टेडियम में लगातार अभ्यास करते रहने के कारण प्रथम प्रयास में ही राजस्थान क्रिकेट टीमें सिमरन चौधरी का चयन हुआ है जिससे उसके परिवार और दोस्तों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हर कोई सिमरन चौधरी को बधाई देने में लगा हुआ है। सचिव देवाराम चौधरी ने कहा कि सिमरन चौधरी का राज्य टीम में चयन होना बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है।