शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

-परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर
-राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन होने वाली बाड़मेर की प्रथम महिला है सिमरन

बाड़मेर
शहर निवासी किसान की बेटी सिमरन चौधरी d/0 आदूराम का राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सिमरन चौधरी सीमावर्ती बाड़मेर जिले की प्रथम महिला खिलाड़ी है जिसका राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम  में चयन हुआ है। चयन के बाद सिमरन के परिवार वालो और उनके साथियों में खुशी का ठिकाना नही रहा।
कोच विजय मायला के मुताबिक बलदेव नगर निवासी सिमरन चौधरी साधारण किसान की बेटी है और पिछले एक वर्ष से मेरे द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संजय स्टेडियम में प्रशिक्षण के रही थी। सिमरन के कठोर अभ्यास का नतीजा ही है कि आज उसका चयन राज्य की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने चयनित खिलाड़ी को संजय स्टेडियम में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई। संजय स्टेडियम में लगातार अभ्यास करते रहने के कारण प्रथम प्रयास में ही राजस्थान क्रिकेट टीमें सिमरन चौधरी का चयन हुआ है जिससे उसके परिवार और दोस्तों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हर कोई सिमरन चौधरी को बधाई देने में लगा हुआ है। सचिव देवाराम चौधरी ने कहा कि सिमरन चौधरी का राज्य टीम में चयन होना बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है।

जैसलमेर, अग्नि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई कलेक्टर ने

 जैसलमेर, अग्नि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई कलेक्टर  ने 

म्याजलार मे गैस की टंकी फटने से गरीब हिन्दू सिंह के कच्चे झोंपे एवं सामान जलकर नष्ट होने पर जिला प्रषासन द्वारा टीम भेजकर राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई

जैसलमेर, 21 फरवरी/ग्राम पंचायत म्याजलार के बीपीएल परिवार के हिन्दू सिंह पुत्र रामसिंह भाटी के घर में गुरुवार को रात्रि में गैस की टंकी के फटने से आगजनी की घटना हो गई एवं उसके कच्चे झौपडें तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रषासन द्वारा शुक्रवार को प्रातः ही हिन्दू सिंह भाटी के घर टीम भेजकर सबसे पहले उनके परिवार को खाद्य एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई जिससे परिवार को राहत मिली। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी नियमानुसार सहायता राषि उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी चालू कर दी गई । इस प्रकार जिला प्रषासन ने संवेदनषीलता का परिचय देकर हिन्दू सिंह के परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करवाकर उसे राहत दी।

----000----

राज्य सरकार ने जिला प्रषासन की पालनहार योजना

 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की

जैसलमेर, 21 फरवरी/राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले में पालनहार योजना में उत्कृष्ट कार्य करने एवं लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं उसकी टीम की सराहना की एवं सराहना पत्र भेजा। राज्य सरकार ने इस फ्लेगषिप योजना में जिले में हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही जिला कलक्टर के मार्गदर्षन में कार्यरत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य विभाग के योजना से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिकों को भी बधाई प्रेषित की। उन्होंने इस योजना में लाभार्थियों का समय पर भुगतान करवाने पर भी जिला प्रषासन की सराहना की।

जैसलमेर,राज कार्य में लापरवाही बरतनें पर राजगढ़ पटवारी सुरेन्द्रसिंह निलम्बित

जैसलमेर,राज कार्य में लापरवाही बरतनें पर राजगढ़ पटवारी सुरेन्द्रसिंह निलम्बित

जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर तहसीलदार पोकरण के प्रतिवेदन के आधार एवं पटवारी द्वारा राज कार्यो के प्रति लापरवाही बरतनें पर तहसील पोकरण के राजगढ़ पटवारी सुरेन्द्रसिंह को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

जिला कलक्टर ने पटवारी द्वारा राहत कार्य में बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया एवं उसे निलम्बित किया। आदेष के अनुसार निलम्बन काल में पटवारी सुरेन्द्रसिंह को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा एवं इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय जैसलमेर मे किया गया।

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी

जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण

हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा

हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी




जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर द्वारा लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का जायजा लिया। उन्हांेने हनुमान चैराहा, भाटिया मुक्तिधाम, पटवा हवेली, गोपा चैक, षिव मन्दिर के सामने, रिंग रोड़ पार्किंग स्थल, दुर्ग पार्किंग स्थल, गड़ीसर चैराहा, रेलवे स्टेषन के सामने, यूनियन चैराहा, बाड़मेर रिंग रोड़, एयरफोर्स चैराहा, विजय स्तम्भ, आॅफिसर डेजर्ट क्लब, रामगढ़ रोड़ स्थित नगर विकास न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउ६ेषीय आवासीय योजना प्रवेष द्वार के पासलगाई जाने वाली हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे हाई मास्क लाईटें एवं रीडिंग कार्नर का कार्य शीघ्र ही चालू करावंे। उन्होंने सबसे पहले गोपा चैक एवं पटवा हवेली के कार्य को प्राथमिकता से चालू करने के निर्देष दिए। उन्हांेने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि इन स्थलों पर जो भी ठेलें एवं अन्य अतिक्रमण है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही कर दें ताकि नगर विकास न्यास इस पर कार्य चालू कर सकें। भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर परिषद बृजेष राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोषी साथ में थे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि उनके द्वारा जहां हाई मास्क लाईट लगाई गई है उसकी जांच करवाकर जो भी हाई मास्क लाईट बंद है उनको तत्काल ही सही करवाकर चालू करावें। उन्होंने गोपा चैक से पूर्व बनी पार्किंग स्थल पर काॅर्नर में शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही दुर्ग पार्किंग स्थल पर जैसलमेर टूरिस्ट गाईड लाईन सोसायटी की जो जगह है उसका सौन्दर्यकरण करवाकर विकसित कराने के साथ ही यहां पर शौचालय को सही कराने एवं उसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे जिला कलक्टर निवास से नगर विकास न्यास की रामगढ़ रोड़ स्थित आवासीय योजना, यूनियन चैराहा से जीएडी काॅलोनी, विजय स्तम्भ चैराहा से अमर सागर तिराहा तक रात्रि में लाईट की व्यवस्था का कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही करावें।

जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में हाई मास्क लाईट लगने से जहां रात्रि में पूरा शहर प्रकाष से जगमग उठेगा वहीं सुन्दर ढंग से रीडिंग काॅर्नर बनने से जहां लोगों को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिकाएं पढ़ने का मिलेगी। जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आवारा पषुओं की धरपकड़ की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करावें वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर करावें। इसके साथ ही उन्होंने रिंग रोड़ पार्किंग स्थल पर भी शौचालय बनाने के निर्देष दिए।

सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गव ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है, शहर में लगभग 18 विभिन्न चिह्न्ति किए गए स्थानों पर हाई मास्क लाईट लगा दी जाएगी वहीं रीडिंग काॅर्नर का कार्य भी साथ-साथ में चालू कर दिया जाएगा।

----000----

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति 

अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया ,आरोपी गिरफ्तार 

dalit
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भादरेश गांव की सरहद पर कुछ सामंती युवको द्वारा मोबाइल चोरी के  शक में पड़ौसी गांव त्रिसिंगड़ी के अल्पसंख्यक युवक को निजी ढाबे पर बुलाकर उसके साथ न केवल बर्बरतापूर्वक मारपीट की बल्कि उसके साथ अमानवीय कृत्य कर उसके गुप्तांग में सरिया डाला प्रताड़ित किया,इससे पहले युवक को उसके धर्म विरुद्ध जबरन शराब भी पिलाई ,इस आशय का मामला ग्रामीण थाना बाड़मेर में दर्ज हुआ ,ग्रामीण ठाणे में दर्ज मामले में त्रिसिंगड़ी निवासी मुराद खान पुत्र मजना खान निवासी त्रिशंगादि  ने बताया की उसका छोटा भाई मोहम्मद खान पेशे से ड्राइवर हे,उसको भादरेश गांव निवासी मोती सिंह ,भारत सिंह और हिंगलाजदान ने गांव के बाहर एक ढाबे पे बुलाकार उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की ,बाद में उसे धर्म विरुद्ध जबरन शराब पिलाई ,फिर उसे लोहे की चैन से पीटा  ,इतने में वो लोग नहीं रुके उन्होंने मेरे भाई के गुप्तांग में लोहे का सरिया डाला ,उसने बताया की चोरी के शक में इन लोगो ने मेरे भाई के बर्बरता पूर्वक यातनाएं दी ,यह मामला 29 जनवरी दोपहर बाद का हैं , इन लोगो द्वारा भाई को घटनाक्रम बताने से मना कर धमकी दी थी की किसी को बताया  तो जान से मार देंगे ,इतने दिन भाई गुमसुम था ,जब उसका दर्द असहनीय हुआ तो उसने सारा घटनाक्रम बताया ,पुलिस थाना ग्रामीण में   मामला भादस 323 ,342 ,365 ,384 /34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की ,पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया की मामला संगीन था पुलिस थाना ग्रामीण में दर्ज कर  कर इसे गंभीरता से लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं ,पुरे मामले का खुलासा जल्द कर  लेंगे 

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

टीचर ने छात्रा को कागज पर लिखकर दिया I Love You, फिर छात्रों ने यूं उतारा गुरुजी के 'इश्क' का बुखार

टीचर ने छात्रा को कागज पर लिखकर दिया I Love You, फिर छात्रों ने यूं उतारा गुरुजी के 'इश्क' का बुखार
छात्रों ने शिक्षक की धुनाई कर डाली
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले कुराबड़ ब्लॉक के चांंसदा में शिक्षा के मंदिर के शर्मसार करने और गुरु-शिष्य के रिश्ते के तार-तार करने का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि गांव चांसदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीटीआई प्रेम सिंह चूंडावत पर छात्राएं पिछले ​कई दिन से ये आरोप लगा रही थी कि वो उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। अश्लील टिप्पियां करते हैं।छात्रों ने शिक्षक की धुनाई कर डाली
शुरुआत में हर किसी ने छात्राओं के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन मंगलवार को आरोपित शिक्षक प्रेम सिंह चूंडावत ने अपने पेशे की सारी हदें पार कर दी और एक छात्रा को कागज पर आई लव यू का मैसेज लिखकर दे दिया। छात्रा ने तुरंत यह बात स्कूल के छात्रों को बताई। इस पर छात्रों ने मिलकर आरो​पी शिक्षक प्रेम सिंह चूंडावत की जमकर धुनाई कर डाली। स्कूल के करीब दो दिन दर्जन विद्यार्थियों ने प्रेमसिंह को लात-घूंसों से पीटा।

स्कूल के तालाबंदी

पूरी घटना तुरंत गांव में फैल गई। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पूरे स्टाफ को बदलने की मांग की। साथ ही स्कूल के ताला जड़ दिया। सूचना पाकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे।

संस्था प्रधान को भी हटाया

पीटीआई प्रेम सिंह चूंडावत पर दो-तीन छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। संस्था प्रधान पांच शिक्षकों-बाबू को इस विद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया है। ग्रामीणों ने इस सभी की मिलीभगत से यह सब होने का आरोप लगाया था। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।


Rajasthan : नागौर में युवक पर बरपाया कहर, प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डाला, देखें वायरल VIDEO

Rajasthan : नागौर में युवक पर बरपाया कहर, प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डाला, देखें वायरल VIDEO

Nagaur Young man brutally Beaten in Karanu Viallage Video Viral
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के करनू गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। यहां पर एक दलित पर कहर बरपाया गया है। आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल तक डाल दिया। यह अमानवीय घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है, मगर बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।बताया जा रहा है ​कि पीड़ित युवक नागौर जिले के ही गांव भोजास का रहने वाला है। पीड़ित अपनी बाइक की रिपेयर करवाने के लिए करनूं गांव स्थित मोटरसाइकिलों की एजेंसी पर गया था। वह बाइक एजेंसी में खड़ी करके कैश काउंटर के पास बैठा था तब वहां पर आधा दर्जन युवकों ने चोरी के संदेह में उस पर हमला कर दिया।उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े निकाल दिए और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे के पेचकस से पेट्रोल डाल दिया। किसी ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पीड़ित युवक ने नागौर जिले के पांचोड़ी पुलिस थाने में आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मारपीट का नामजद मामला दर्ज करवाया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक ने थाना अधिकारी को जांच के आदेश दिए है। पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

अंजीर खाने के 8 फायदे जो आपको सालभर रखेंगे सेहतमंद

अंजीर खाने के 8 फायदे जो आपको सालभर रखेंगे सेहतमंद

अंजीर खाने के 8 फायदे जो आपको सालभर रखेंगे सेहतमंद
अंजीर जिसे अंग्रेजी में figs कहते हैं, उसका नाम तो आपने जरूर सुना होगा। ये बहुत कॉमन फल नहीं है जो हर फल वाले के पास आसानी से मिल जाए लेकिन बेहद पुराना फल जरूर है। इसका सदियों से इस्तेमाल हो रहा है। अंजीर टेस्टी होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है। लेकिन शायद अंजीर एकमात्र ऐसा फल है जो फल के रूप में खाया ही जाता है लेकिन सूखने के बाद सेहत के लिए और भी गुणकारी हो जाता है। अंजीर को हम फल और ड्राईफ्रूट दोनों तरह से खा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे अंजीर खाने के उन फायदों के बारे में जो आपको सालभर हेल्दी रखने में मदद करेंगे।

​पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर

NBT
अंजीर में विटमिन ए, सी, के, बी के साथ-साथ पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, मैंगनीन, आयरन और कैल्शियम पाया जाता है। 100 ग्राम सूखे हुए अंजीर में 209 कैलरी, 4 ग्राम प्रोटीन, 1.5 ग्राम फैट, 48.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 9.2 ग्राम फाइबर होता है। वहीं, 100 ग्राम ताजे अंजीर में 43 कैलरी, 1.3 ग्राम प्रोटीन, 0.3 ग्राम फैट, 9.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 2 ग्राम फाइबर होता है। अंजीर एक बेहद मीठा फल है क्योंकि इसमें नैचरल शुगर की मात्रा भी बहुत होती है और यह ऐंटिऑक्सिडेंट का भी बेहतरीन सोर्स है जिस वजह से यह हमें सेहतमंद रखने में मदद करता है।

​हार्ट के लिए फायदेमंद है अंजीर

NBT
शरीर में फ्री रैडिकल्स बनने पर हार्ट में मौजूद कोरोनरी धमनियां जाम हो जाती हैं और हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं। ऐसे में अंजीर में मौजूद ऐंटिऑक्सिडेंट गुण इन फ्री रैडिकल्स को खत्म कर हार्ट को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी ऐसिड गुण भी होते हैं, जो आपके हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

​डायबीटीज में फायेदमंद

NBT
अंजीर की पत्तियों में पाया जाने वाले एक तत्व इंसुलिन सेन्सिटिविटी को बेहतर बनाने में मदद करता है। 2003 में की गई एक स्टडी में भी देखा गया है कि अंजीर एक्स्ट्रैक्ट खून में मौजूद फैटी ऐसिड और विटमिन ई के लेवल को सामान्य रखने में मदद करके डायबीटीज ट्रीटमेंट में लाभ पहुंचा सकता है।

​कलेस्ट्रॉल लेवल को करे कम

NBT
अंजीर में पेक्टिन नाम का सॉल्युबल फाइबर होता है जो खून में मौजूद बैड कलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है। साथ ही अंजीर का फाइबर गुण पाचन तंत्र से भी एक्स्ट्रा कलेस्ट्रॉल को साफ कर सकता है।

​कब्ज दूर करता है अंजीर

अंजीर का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो सकती है और पाचन तंत्र अच्छी तरह काम करने लगता है। अंजीर में पर्याप्त मात्रा में डाइट्री फाइबर पाया जाता है। इसलिए अंजीर खाने से पेट साफ करने में मदद मिलती है। पाचन तंत्र को बेहतर करने के लिए 2-3 अंजीर को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें और अगली सुबह खा लें।

​अनीमिया दूर करता है अंजीर

NBT
शरीर में जब आयरन की कमी हो जाती है तो व्यक्ति अनीमिया का शिकार हो जाता है। सूखे अंजीर को आयरन का मेन सोर्स माना जाता है। इसके सेवन से शरीर में हीमॉग्लोबिन का स्तर बढ़ता है। अंजीर खाने से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ सकती है और शरीर किसी भी तरह की बीमारी से लड़ने में सक्षम हो जाता है।

​अस्थमा में भी अंजीर फायदेमंद

NBT
अंजीर अस्थमा से भी बचाने में भी मदद करता है। अंजीर के सेवन से शरीर के अंदर म्यूकस झिल्लियों को नमी मिलती है और कफ साफ होता है, जिससे अस्थमा के मरीज को राहत मिलती है। अंजीर फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। अगर फ्री रेडिकल्स शरीर में बने रहें, तो अस्थमा को और गंभीर बना सकते हैं।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार

NBT
अगर नियमित रूप से अंजीर खाएं तो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जा सकता है। अंजीर में पाए जाने वाले फाइबर और पोटैशियम दोनों मिलकर हाई ब्लड प्रेशर की आशंका को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी ऐसिड भी पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है।

​हड्डियों के लिए फायदेमंद अंजीर

NBT
अंजीर में कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है और ये सभी चीजें हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी मानी जाती हैं। कैल्शियम से भरपूर अंजीर, हड्डियों को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करता है जिससे हड्डी टूटने का खतरा कम हो जाता है।

राजस्थान : 2 नामी कंपनी जैसलमेर में करेंगी 2000 करोड़ का निवेश, रोजगार सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

राजस्थान : 2 नामी कंपनी जैसलमेर में करेंगी 2000 करोड़ का निवेश, रोजगार सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

 जैसलमेर। पाकिस्तान बॉर्डर से लगता पश्चिमी राजस्थान का इलाका 'रोजगार की खान' बनता जा रहा है। सरहदी जिले बाड़मेर के धोरों से तेल निकलने के बाद अब जैसलमेर की 'आबो-हवा' पर करोड़ों का निवेश होगा। देश के एक प्रमुख औद्योगिक समूह तथा एक विदेशी कंपनी ने जैसलमेर में सौर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई है। सब कुछ योजनानुसार हुआ तो अकेले जैसलमेर में 2 हजार करोड़ रुपए का निवेश होना तय है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।

 जैसलमेर नयी इबारत लिखने को तैयार 

बता दें कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ के मौके पर नई निवेश प्रोत्साहन नीति जारी की थी, जिसमे निवेशकों को कई तरह की रियायतें और प्रोत्साहन दिए गए हैं। राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन नीति लागू होने के बाद जैसलमेर जिला सौर और पवन ऊर्जा में निवेश की इच्छा रखने वाले औद्योगिक घरानों और कंपनियों को अनुकूल माहौल प्रदान कर जिले सहित प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन की नयी इबारत लिखने को तैयार है।

 तीस हजार मेगावाट का लक्ष्य 

जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि विंड और सौर ऊर्जा के लिए पूर्णतयः उपयोगी जैसलमेर में प्रशासन ने निवेश के इच्छुक निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने कवायद भी शुरू कर दी है। नई निवेश नीति के तहत राजस्थान में 30,000 मेगावाट सौलर प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है।

 सौर ऊर्जा के लिए जैसलमेर सबसे उपयुक्त  

जैसलमेर जिला प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए आइडियल लोकेशन है। राजस्थान सरकार की नई निवेश नीति के अनुसार निवेशकों के लिए इस क्षेत्र में पिछली नीति की कमियों को हटाकर और उसमें सुधार करके नए सिरे से प्रोत्साहन नीति के अनुरूप कार्य किया जायेगा, जिससे जैसलमेर जिले में हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो सकेगा

भारत-पाक बॉर्डर की 464 किमी जैसमेर से लगती 

रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। साथ ही उन लोगों को भी रोजगार मिलेगा जो विंड और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। जैसलमेर जिला प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्टीय सीमा के 25 किलोमीटर अंदर खाली जमीन पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भिजवा दिए हैं। बता दें कि भारत-पाक ​की 1080 किलोमीटर सीमा राजस्थान से लगती है। इसमें से सबसे ज्यादा 464 किलोमीटर सीमा जैसलमेर जिले से सटी हुई है।


करण जौहर की तख्त की शूटिंग होगी जैसलमेर में,तीन महीने तक विभिन लोकेशन पर होगी दिग्गज कलाकारों का रहेगा जमावड़ा इस पीरियड फ़िल्म शूटिंग के लिए

करण जौहर की तख्त की शूटिंग होगी जैसलमेर में,तीन महीने तक विभिन लोकेशन पर होगी

दिग्गज कलाकारों का रहेगा जमावड़ा इस पीरियड फ़िल्म शूटिंग के लिए

जैसलमेर स्वर्ण नगरी जैसलमेर को बॉलीवुड अब चोंकाने वाला शहर कहने लगा है।बॉलीवुड का मोह लगातार स्वर्ण नगरी के प्रति बढ़ता जा रहा है।।आने वाले दिनों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विभिन फिल्मों की शूटिंग के लिए जेसलमेर आ रहे है।।

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक धर्मा प्रोडक्शन के करण जोहर की महत्त्वकांक्षी पीरियड फ़िल्म तख्त की शूटिंग इस बार जेसलमेर के विभिन बेहद खूबसूरत लोकेशन पर होगी।।गत दिनों करण जौहर जेसलमेर आकर   लोकेशन्स की रेकी कर गए है।।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म बना रहे हैं. इसकी कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के संबंधों के पर आधारित है. हुसैन हैदरी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.

इस ऐतिहास कालीन फ़िल्म तख्त की तीन महीने नॉन स्टॉप शूटिंग जेसलमेर के बेहद खूबसूरत लोकेशन पर होगी।।इस फ़िल्म में बॉलीवुड के हॉटेस्ट रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है तो अनिल कपूर,विक्की कौशल,आलिया भट्ट,करीना कपूर,भूमि पेडेनकर सहित बहुत से कलाकार शामिल हो रहे है।।

करण जौहर जैसे स्टार मेकर की महत्वकांक्षी फ़िल्म की शूटिंग जेसलमेर होने से जेसलमेर को पर्यटन क्षेत्र के साथ साथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी जबरदस्त फायदा मिलने वाला है।।सम रोड स्थित आलीशान होटल तीन महीने के लिए तख्त के लिए बुक किया गया है।यह फील अगले साल 24 दिसम्बर को प्रदर्शित की जाएगी ।

बाड़मेर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, गुजरात के गांधीधाम से आ रहे 4 जनों की दर्दनाक मौत*

बाड़मेर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, गुजरात के गांधीधाम से आ रहे 4 जनों की दर्दनाक मौत*

बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर गुजरात हाई वे पर गुरुवार अलसुबह दो वाहनों की भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के एक महिला सहित चार लोगो की मौत हो गयी ,ये लोग गुजरात से अपने पैतृक गांव किसी रिश्तेदार के उठावणे में शामिल होने आ रहे थे ,मूलतः बाड़मेर के पचपदरा, हाल-गांधीधाम (गुजरात) निवासी जैन समाज के एक ही परिवार के भगवानचन्द्र  सकंलेचा,कमलकिशोर  सकंलेचा,ज्ञानलतादेवी सकंलेचा,यश सकंलेचा निजी वाहन से गांधीधाम से पचपदरा रिस्तेदार के उठावने में शामिल होने आ रहे थे की सीमावर्ती गुड़ामलानी थानांतर्गत सेडवा गोलाई के पास सामने आ रहे वाहन से भिड़ंत हो गयी ,भिड़ंत इतनी भीषण थी की वाहनों के परखच्चे उड़ गए ,वाहन में सवार एक ही परिवार के तीन जनो साहिर चार की मौके पे मौत हो गयी ,दुर्घटना का समाचार मिलते ही पुलिस बल मौके पे पहुंचा,दुर्घटना का समाचार पचपदरा पहुंचते ही शोक की लहर फेल गयी ,  

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शुभंकर के रूप में छाया हुआ है राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शुभंकर के रूप में छाया हुआ है राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मांेदी ने संयुक्त राष्ट्र के तेरहवें सम्मेलन का वीसी से किया उद्घाटन
दुनिया के 130 देशों के प्रतिनिधि और वन्य जीव विशेषज्ञ एवं उच्चाधिकारी जुटे हैं मंथन में


जैसलमेर, 17 फरवरी/राजस्थान का राज्य पक्षी और जैसलमेर की शान ‘गोडावण’ इन दिनों अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में है। गांधीनगर गुजरात में महात्मा मन्दिर में चल रहे संयुक्त राष्ट्र संघ के 8 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभंकर के रूप में गोडावण को प्रतिदर्शित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संयुक्त राष्ट्र के युनाइटेड नेशन्स कांफ्रेंस आॅफ द पार्टिस टू द कन्वेंशन आॅन माइग्रेटरी स्पीशिज आॅफ वाइल्ड एनिमल्स (सीएमएस सीओपी 13) न्दपजमक छंजपवदे ब्वदमितमदबम व िजीम च्ंतजपमे जव जीम ब्वदअमदजपवद वद डपहतंजवतल ैचमबपमे व िॅपसक ।दपउंसे ;ब्डै ब्व्च्13द्ध  के तेरहवें सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस सम्मेलन में विश्व के 130 देषों के प्रतिनिधि तथा वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रख्यात पर्यावरणविद् तथा एन.जी.ओ., विभिन्न राज्यों के वन अधिकारीगण आदि मुख्य रूप से भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन की थीम ‘‘माइग्रेटरी स्पीशिज कनेक्ट द प्लानेट एण्ड टूगेदर वी वेलकम देम होम’’ डपहतंजवतल ेचमबपमे बवददमबज जीम चसंदमज ंदक जवहमजीमत ूम ूमसबवउम जीमउ ीवउमश् है। गर्व और गौरव की बात यह है कि सम्मेलन का शुभंकर राजस्थान राज्य का राज्य पक्षी तथा जैसलमेर की शान ‘‘गोडावण‘‘ पक्षी ‘‘ जीआईबीआई’’ है।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान के वन मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ ही जैसलमेर के उप वन संरक्षक (वन्य जीव) कपिल चन्द्रवाल एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक अरिन्दम तोमर भी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अतिसंकटग्रस्त प्रजाति गोडावण के संरक्षण के क्षेत्र में वन विभाग तथा भारतीय वैज्ञानिकों की अहम् भूमिका की सराहना की और इनके द्वारा ‘‘इन्टरनेशनल फण्ड फोर हाउबरा कंजर्वेशन आबू धावी’’  प्दजमतदंजपवदंस थ्नदक वित भ्वनइंतं ब्वदेमतअंजपवद.।इन क्ींइप  की तकनीकि सहायता से केप्टिव ब्रीडिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत गोडावण के 9 अण्डों से कृत्रिम हेचिंग द्वारा गोडावण के स्वस्थ चूजों के विकास पर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की।
उल्लेखनीय है कि गोडावण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गोडावण संरक्षण प्रजनन एवं अनुसन्धान कार्यक्रम के तहत वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून एवं राजस्थान सरकार के मध्य वर्ष 2018 में त्रिपक्षीय संयुक्त समझौता( एम.ओ.ए.) किया गया है।
इसके अन्तर्गत अति संकटग्रस्त प्रजाति की श्रेणी में दर्ज इस पक्षी की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कन्जरर्वेषन ब्रीडिंग प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। इसके लिए जैसलमेर में स्थित रामदेवरा एन्क्लोजर में अण्डा एकत्रीकरण एवं कृत्रिम हेचिंग सेन्टर का निर्माण वन विभाग तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
वर्तमान में अण्डा एकत्रीकरण करने के लिए सम क्षेत्र में अस्थाई रूप से कृत्रिम हेचिंग सेंटर स्थापित किया जाकर कुल 9 अण्डे हेचिंग सेंटर पर इनक्यूबेषन हेतु पहुंचाए गए हंै जिसमें सभी 9 अण्डों से चूजे सुरक्षित बाहर आ चुके हैं। इन चूजों को वैज्ञानिकों की देखरेख में पाला जा रहा है एवं इन्हें भोजन के लिए कीट इत्यादि सेन्टर पर ही एकत्रित एवं परिष्कृत किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त गोडावण पक्षी के विचरण क्षेत्र व ऋतु अनुसार क्षेत्र उपयोग की बहुत ही सीमित जानकारी उपलब्ध होने के कारण इस प्रोग्राम के अन्तर्गत इस वर्ष भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून की सहायता से 2 गोडावण पक्षियों को जी.पी.एस. टेग लगाया गया है जिससे कि इस पक्षी के लोकल माइग्रेशन एवं क्षेत्र उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो रही है।
वन विभाग की निरन्तर चैकसी व प्रजनन क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करने से इस वर्ष गोडावण के प्राकृतिक आवास में प्रजनन में भी भारी सफलता प्राप्त हुई है। सुदासरी एवं रामदेवरा क्षेत्र सहित इस प्रजनन काल में लगभग 8 चूजे मादा सहित प्राकृतिक आवास में देखे जा चुके हैं।

बाडमेर, इंदिरा महिला शक्ति निधि महिला उद्यमियों में व्यापक प्रोत्साहन एवं प्रचार के निर्देश

बाडमेर,  इंदिरा महिला शक्ति निधि
महिला उद्यमियों में व्यापक प्रोत्साहन एवं प्रचार के निर्देश


बाडमेर, 17 फरवरी। इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के संबंध मे सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओे को सशक्त बनाने में सहयोग करना है।  उन्होने कहा कि उक्त योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जावे ताकि अधिकाधिक महिलाओं, महिला स्वयं सहायता समुहों, कलस्टर एवं महिला स्वयं सहायता समुहो के फेडरेशन को उद्यम व रोजगार के लिए सुगम ऋण की उपलब्धता की जानकारी कराई जा सके। उन्होने आगामी मार्च माह के प्रथम सप्ताह में इस संबंध में पुनः बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे की योजना की प्रगति पर आवश्यक कार्यवाही एवं समीक्षा की जा सके।
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोेहित ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से इंदिरा महिला शक्ति निधि के गठन की घोषणा की है। उक्त निधि से महिलाओं को उद्यम की स्थापना, स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधीकरण या आधुनिकरण के लिए बैंको के माध्यम से अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि महिलाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसर सृजित किए जा सके। उन्होन बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत महिला आवेदक के साथ-साथ संस्थागत आवेदक जैसे महिला स्वयं सहायता समुह, महिला स्वयं सहायता समुहो के कलस्टर एवं महिला स्वयं सहायता समुहों के फेडरेशन भी पात्र होंगे। उन्होने बताया कि उक्त योजना 18 दिसम्बर 2019 से 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगी।
इस दौरान बैठक में लीड पोजेक्ट मैनेजर राजकुमार एवं राजिविका के डीपीएम जिला परियोजना मैनेजर गणेशराज भी मौजूद रहे।
-0-

कोटा शहर लोडेड देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस सहित अपराधी मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को किया गिरफ्तार

कोटा शहर
लोडेड देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस सहित 
अपराधी मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री गौरव यादव ने बताया कि बताया कि कोटा शहर  अवैध हथियारो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री दिलीप सैनी, सुश्री कल्पना सोलंकी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पंचम के निर्देशन मे मन थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह पुनि. के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अवैध हथियार का पता लगाकर मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा को अवैध देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस सहित किया गिरफ्तार।
लोडेड अवैध पिस्टल मय कारतुस गिरफ्तारीः- मन थानाधाकरी के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड के सम्बन्ध मे पुराने चालान शुदा अपराधियो से पूछताछ गई व मुखबीर मामुर किये गये इसी दौराने  जर्ये मुखबीर टीम सदस्य श्री बहादुर सिंह हेकानि. 239 को जर्ये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास अवैध देशी पिस्टल है जो कोई वारदात करने हेतु मल्टीमेटल फैक्ट्री के सामने खडा है। इस पर टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पंहुचकर मल्टीमेटल के सामने मुल0 मुकेश सुमन उर्फ मुकेश थापा पुत्र बाबू लाल जाति माली उम्र 32 साल निवासी सूमर थाना खानपुर जिला झालावाड हाल आईअप्पा मन्दिर के सामने छत्रपुरा तालाव थाना विज्ञान नगर उडिया बस्ती थाना विज्ञान नगर कोटा शहर को राउण्डअप कर उसके कब्जे से लोडेड एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतुस बरामद किया किया जाकर प्रकरण संख्या 131/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर मुल्जिम का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिससे से हथियार की खरीद फरोख्त व अन्य साथियो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है मुल्जिम से अन्य हाथियारो के बारे मे जानकारी प्राप्त होने की पूर्ण सम्भावना है।

टीमः- श्री मुनीन्द्र सिंह पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योगनगर, श्री खेमचन्द सउनि., बहादुर सिंह हेकानि., सुरेन्द्र सिंह कानि., श्री अशोक कुमार कानि.,

बाड़मेर,33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर आदान-अनुदान सहायता राशिः राजस्व मंत्री

बाड़मेर,33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर आदान-अनुदान सहायता राशिः राजस्व मंत्री

बाड़मेर, 17 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि आपदा राहत प्रावधानों के तहत कृषक की खेत में खड़ी फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर नियमानुसार  आदान-अनुदान सहायता राशि वितरित की जाती है।

चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायक गिरधारी लाल के मूूल प्रश्न के जवाब में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 में अक्टूबर-नवम्बर माह में बेमौसमी वर्षा से मूंगफली की कटी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है एवं मोठ, बाजरा व ग्वार की फसलों में भी नुकसान हुआ है। माह नवम्बर में फसल पकने के पश्चात फसलों की कटाई हो चुकी थी। खेतों में जो फसल काट कर रखी गई थी उस पर वर्षा होने से फसलों में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आपदा राहत प्रावधानों के तहत कृषक की खेत में खड़ी फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर एनडीआरएफ,एसडीआरएफ नोर्मस के तहत आदान-अनुदान सहायता राशि वितरित की जाती है। फसल कटाई के पश्चात बीमित कृषकों के नुकसान बाबत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान द्वारा फसल खराब होने पर प्रतिवेदन,सूचित करने पर कृषि विभाग एवं अधिकृत बीमा कम्पनी के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कार्यवाही की जाकर फसल खराबे का आंकलन किये जाने का प्रावधान है। चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार तहसील श्रीडूंगरगढ़ के 6963 प्रतिवेदन, इन्टीमेशन प्राप्त हुए जिन पर सर्वे आंकलन अनुसार विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के 45 पटवार मण्डलों की फसलों में 5 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक खराबा पाया गया। कटी हुई फसल की गिरदावरी का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने फसल खराबे की सर्वे रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। उन्होेंने बताया कि फसल बीमा योजना में फसल कटाई प्रयोगों का सम्पादन राजस्व एवं कृषि विभाग के कार्मिकों के जरिए किया जाता है जिसमें कृषक व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहते हैं। यह कार्य मोबाइल एप के माध्यम से कराया गया है, जिसमें उपस्थित कार्मिकों एवं उपज की फोटोग्राफी भी होती है। बीमा कम्पनियों को लाभ पहुंचाए जाने संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।