गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

बाड़मेर लगातार दो रहवासीय मकानों में चोरी की वारदात का पर्दाफाष,

बाड़मेर लगातार दो रहवासीय मकानों में चोरी की वारदात का पर्दाफाष, 

नकबजनी की घटना के बाद कुछ ही घण्टों में दो आरोपीयों को दस्तयाब करने में बालोतरा थाना की सफलता

                   बाड़मेर   कस्बा बालोतरा में दिनांक 11.02.2020 व 12.02.2020 की रात्रि में समदड़ी रोड़ पर स्थित दो रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातो का पुलिस थाना बालोतरा पुलिस टीम द्वारा खुलाषा कर दो नकबजनों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

प्रकरणों का विवरण:-  दिनांक 12.02.2020 को प्रार्थीया डिम्पल पुत्री कानसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी गांधीपुरा, बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 11 व 12.01.2020 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा रहवासीय मकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात तथा नकद 60 हजार रूपये चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 82/2020 धारा 457,380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया।
दिनांक 12.02.2020 को प्रार्थी श्री प्रेमप्रकाश पुत्र सेणीदान जाति चारण निवासी पुराना समदड़ी बस स्टेण्ड के आगे, बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 10 व 11.01.2020 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा रहवासीय मकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात तथा नकद 30 हजार रूपये चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 83/2020 धारा 457,380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया।

विषेष पुलिस टीम का गठन व निर्देष:- बालोतरा कस्बा में लगातार हुई वारदातों को श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व श्री इन्द्रसिंह हैड कानि.0 987, श्री पेमाराम हैड कानि0 347, श्री उदयसिंह कानि0 1002, श्री अशोक कुमार कानि0 1483, श्री गोपालसिंह कानि0 505, श्री बाबुलाल कानि0 1374 की विशेष टीम का गठन कर वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा  कड़ी मेहनत कर संदिग्धों पर नजर रखी गयी एवं तकनिकी सहायता व मुखबीरीतंत्र से सदिंग्ध मुलजिम कमलेश पुत्र शांतिलाल जाति माली उम्र 22 वर्ष निवासी गांधीपुरा, बालोतरा व अशोक पुत्र मंशीराम जाति सांसी उम्र 19 वर्ष निवासी निलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मुलजिमान द्वारा उक्त दोनों वारदात कारित करना स्वीकार किया।

घटना का सम्पूर्ण विवरण:- मुलजिम कमलेश आले दर्जे का नकबजन व आदतन रहवासीय घरों में ताले तोड़कर चोरी करने का आदि है। घटनाओं से 10 दिन पूर्व ही वह उपकारागृह बालोतरा से जमानत पर बाहर आया था। मुलजिम कमलेश बालोतरा रेल्वे स्टेशन पर ही रहता था। जहां रेल्वे स्टेशन के पीछे की तरफ गांजे की चिलम पीता था। जहां पर रेल्वे स्टेशन पर पार्सल कार्यालय पर लेबर लगे हुए मुलजिम अशोक सांसी से उसकी मुलाकात हुई। मुलजिम कमलेश व अशोक ने रात्रि में घरों में चोरी करने की योजना बनाई तथा दिनांक 11.02.2020 व 12.02.2020 को निरंतर रात्रि में दोनों रहवासीय मकानों में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे हुआ खुलाषा:- कस्बा बालोतरा में गांधीपुरा क्षैत्र में पूर्व में हुई कई नकबजनी की घटनाओं में मुलजिम कमलेश माली शरीक था तथा मुलजिम कमलेश हाल ही में जमानत पर बाहर आने पर उस पर कानि. श्री उदयसिंह कानि0 1002 व श्री अशोक कुमार कानि0 1483 द्वारा निरंतर नजर रखी तथा मुल0 कमलेष बाद वारदात भागने की फिराक में था जिसे पर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर पुछताछ करने पर मुलजिम कमलेश द्वारा अपने साथी अशोक सांसी के साथ मिलकर वारदातों को कारित करना स्वीकार करने पर मुलजिम अशोक सांसी को दस्तयाब किया जाकर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम अशोक सांसी द्वारा वारदातों में शरीक होना स्वीकार किया।
                प्रकरणों में मुलजिमान से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात व नकद रूपये की बरामदगी की जा रही है तथा कस्बा बालोतरा की अन्य नकबजनी की वारदातों के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।


प्रकरणों की वारदात का खुलाषा करने में पूरी टीम के भरसक प्रयासों के साथ साथ श्री उदयसिंह कानि0 1002 व  श्री अषोक कुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

जैसलमेर पीली बत्ती से हादसों को टालने के लिए नगरपरिषद ने की यह खास पहल

 जैसलमेर पीली बत्ती से हादसों को टालने के लिए नगरपरिषद ने की यह खास पहल

जैसलमेर शहर में रात के समय आए दिन होने वाले छोटे-बड़े सड़क हादसों को टालने के लिए नगरपरिषद की ओर से मुख्य मार्गों और चौराहों पर इन दिनों ब्लिंकर लगवाए जा रहे हैं। ये ब्लिंकर सौर ऊर्जा से जलने वाली पीले रंग की जग-बुझ होने वाली लाइट है, जो रात के समय वाहन चालकों को सावचेत करने का काम करती है।

जैसलमेर. जैसलमेर शहर में रात के समय आए दिन होने वाले छोटे-बड़े सड़क हादसों को टालने के लिए नगरपरिषद की ओर से मुख्य मार्गों और चौराहों पर इन दिनों ब्लिंकर लगवाए जा रहे हैं। ये ब्लिंकर सौर ऊर्जा से जलने वाली पीले रंग की जग-बुझ होने वाली लाइट है, जो रात के समय वाहन चालकों को सावचेत करने का काम करती है। परिषद की ओर से वर्तमान में गड़ीसर चौराहा, पुराना चूंगीनाका चौराहा, नगरपरिषद के सामने वाले मार्ग, एयरफोर्स चौराहा आदि पर ये ब्लिंकर लगाए जा चुके हैं। आने वाले दिनों हनुमान चौराहा आदि पर भी इन्हें लगवाया जाएगा।
सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि शहर में करीब दो दर्जन जगहों पर लोहे के छोटे पोल पर सौर ऊर्जा से जलने वाले ब्लिंकर लगवाए जा रहे हैं। इससे वाहन चालकों को मुख्य मार्ग, मोड़ तथा चौराहों के बारे में दूर से पता चल सकेगा, जिससे वे अपने वाहन की गति नियंत्रित कर सकें। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद की ओर से सुरक्षित यातायात के लिए गत दिनों मुख्य मार्गों पर मार्किंग करवाई गई थी। इसी कड़ी में ब्लिंकर भी लगवाए जा रहे हैं।

जेसलमेर महिला कांग्रेस ने घरेलू सिलेंडर की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की* *जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन,सिलेंडर के साथ प्रदर्शन*

जेसलमेर महिला कांग्रेस ने घरेलू सिलेंडर की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की*

*जिला कलेक्टर के जरिये प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन,सिलेंडर के साथ प्रदर्शन*

जेसलमेर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली चुनावो के परिणामो के तुरंत बाद घरेलू सिलेंडरों की कीमत में की गई वृद्धि का महिला शक्ति ने आक्रोशित होकर विरोध शुरू कर दिया।।

जैसलमेर में महिला कांग्रेस द्वारा जिला ढ़ताक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को सिलेंडर की बढ़ी कीमत का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता के मार्फ़त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कीमतें वापस लेने की मांग की।इससे पूर्व महिलाओ ने आक्रोशित होकर सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।।चौहान ने बताया कि दिल्ली चुनाव परिणाम के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सिलेंडर 150 तक महंगा कर महिलाओ का रसोई का बजट बिगाड़ दिया।।उन्होंने कहा कि देश की महिलाओ ने देश के शीर्ष पद पर नरेंद्र मोदी को बिठाया ताकि महिलाओ को राहत मिले।मगर दिन ब दिन बढ़ती महंगाई ने महिलाओ की कमर तोड़ दी ।सिलेंडर की कीमत एक साथ डेढ़ सौ रुपये बढ़ाने का कोई औचित्य नही।।केंद्र सरकार पहले भी नोटेबन्दी जैसे अदूरदर्शी फैसले कर देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर चुके है।।केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर महिलाओ में जबरदस्त आक्रोश है।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत प्रभाव से बढ़ी कीमतें वापस लेनी होगी।नही तो महिलाएं सड़को पर उतर आंदोलन करेगी।।इस प्रदर्शन में मनोज कंवर,मधु,किरण ,रशीदी, पुष्पा,नीतू,सरदारा,मारू,रूखी,संतोष,लीला,पूनम सहित कई महिला कार्यकार्रता उपस्थित थी।।

21 फरवरी को अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाने के निर्देश* *राजस्थान सरकार ने राजस्थानी भाषा मे विभिन आयोजन के निर्देश जारी किए*

21 फरवरी को अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाने के निर्देश*

*राजस्थान सरकार ने राजस्थानी भाषा मे विभिन आयोजन के निर्देश जारी किए*

*राज्य सरकार के आदेश का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने किया स्वागत*

जैसलमेर राज्य सरकार ने सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में 21 फरवरी को अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा मे विभिन आयोजन करने के निर्देश जारी किए।।राज्य सरकार के निर्देशों का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने स्वागत किया तथा राजस्थानी भाषा की सुध लेने पर आभार जताया।।

राज्य सरकार के शिक्षा परिषद और आयुक्त कॉलेज शिक्षा द्वारा पत्र जारी कर सभी बिद्यालयो और महाविद्यालयों में मातृ भाषा दिवस 21 फरवरी को वृहद स्तर पर राजस्थानी भाषा को मायड़ भाषा के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए।।आयुक्त कॉलेज शिक्षा प्रदीप कुमार बैरड़ ने जारी पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता के लिए पत्र लिखा था।राज्य सरकार द्वारा राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता के लिए विधानसभा से सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भिजवाया गया था। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पुनरसमरण करते हुए राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग की ।।उन्होंने लिखा है कि समस्त महाविद्यालयों में 21 फरवरी को मातृ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा मे चर्चा,विचार गोष्टी,राजस्थानी भाषा के संविधान,लोक गीत ,भाषा के समृध्द होने की चर्चा आदि कार्यक्रमो का आयोजन के निर्देश दिए है।उन्होंने लिखा कि भाषा अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त माध्यम है।हमे अपनी मायड़ भाषा राजस्थानी के वैभव पर अधिक से अधिक कर्र्यक्रम आयोजित करने है।।21 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण ये आयोजन एक दिन पूर्व 20 फरवरी को आयोजित करने के निर्देश जारी किए।।रजत सरकार के इस कदम का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश पाटवी डॉ राजेन्द्र बारहट,प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी,अंतराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने स्वागत करते हुए सरकार का आभार जताया।।प्रदेश में पहली बार आधिकारिक तौर पर मायड़ भाषा दिवस पर आयोजन होंगे।।राजस्थानी भाषा प्रेमियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

बाड़मेर, सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत ,तीन गंभीर घायल

बाड़मेर, सड़क  हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत ,तीन गंभीर घायल 

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी  थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम स्कूली छात्रों को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया जिससे दो छात्रों की मौके पे मौत हो गयी ,वहीं  गंभीर घायल हो गए ,घायलों को सांचोर रेफर किया ,जानकारी  अनुसार धोरीमन्ना बी आर ओ हाई वे पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय विश्नोईयों की ढाणी के छात्र स्कूल छुटी के बाद घर पैदल लोट रहे थे ,गुडा मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर हाई वे पे असंतुलित ट्रेलर ने छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमे दो छात्रों मौत हो गई ,तीन गंभीर घायल  हो गए ,पुलिस को सुचना मिलने पर गुडा पुलिस मौके पे पहुंची ,घायल छात्रों को सांचोर रेफर किया ,मौके पर ग्रामीणों भारी भीड़ एकत्रित हो गई ,

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी की मुस्तेद नाकेबंदी की बदौलत चोरी का वाहन चंद घण्टो में बरामद


पुलिस थाना लाठी की मुस्तेद नाकेबंदी की बदौलत चोरी का वाहन चंद घण्टो में बरामद


                        जैसलमेर मंगलवार की रात को 2:00 बजे रतन की बस्सी से एक पिकअप गाड़ी की चोरी हो गई जिस पर जरिये टेलीफोन पुलिस थाना लाठी को सूचना दी गई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार सम्पूर्ण जिले में सघन नाकेबंदी करवाई गई । जिस पर पुलिस थाना लाठी को दौराने नाकाबंदी जरिये मुखबिर गाड़ी को चोक की तरफ जाने की इत्तला मिली । जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी मई टीम द्वारा सघन नाकाबंदी की गई। नाकांबन्दी सघन होने से चोरों को जिले से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला । चोरों ने उक्त वाहन को चौक से महेशों की ढाणी के रास्ते पर झाड़ियों में गाड़ी को छोड़ कर भाग गए । वाहन को लाठी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर मुल्जिम की तलाश शुरू कर दी ।


बाड़मेर एक पिस्टल मय 4 कारतूस सहित ईनामी अपराधी नारणाराम को गिरफ्तार करने में सफलता,

    बाड़मेर एक पिस्टल मय 4 कारतूस सहित ईनामी अपराधी नारणाराम को गिरफ्तार करने में सफलता, 
           

   बाड़मेर बुधवार  प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि अंर्तराज्यीय 5000/- का ईनामी बदमाष नारणाराम पुत्र श्री लिखमाराम जाति जाट, निवासी बायतु भीमजी, जिला बाड़मेर व उसके साथ में प्रकाष पुरी पुत्र श्री भीमपुरी जाति गोस्वामी, निवासी रामजी का गोल, पुलिस थाना गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर जिनके विरूद्ध पुलिस थाना बायतु, षिव, सरवाना (जालोर) में तष्करी, अपहरण तथा थानाधिकारी सरवाणा पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण दर्ज हैं। जो एक सफेद रंग की फाॅच्र्यूनर गाड़ी नंबर त्श्र 14 न्ठ 0639 में सवार हैं तथा बीएनसी चैराहे से निकले हैं। उक्त सूचना पर बाड़मेर क्षेत्र में श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर  द्वारा तुरंत हथियारबंद नाकाबंदी करवाई जाकर वृत्ताधिकारी/थानाधिकारी स्वयं को नाकाबंदी करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर नाकाबंदी के दौरान चेतक-1 प्रभारी श्री इन्दसिंह हैड कानि मय दल के द्वारा उक्त गाड़ी को रामूबाई स्कूल के पास देखा गया जिसके द्वारा उक्त वाहन मय आरोपीगण का पीछा किया गया तथा समय-समय पर संदिग्ध वाहन की लाॅकेषन पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिस पर श्री विजयसिंह वृत्ताधिकारी वृत्त बाड़मेर, श्री धन्नापुरी उपाधीक्षक पुलिस, प्रभारी डीएसटी; श्री मूलाराम चैधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर; श्री रामप्रतापसिंह, थानाधिकारी कोतवाली; श्री दीपसिंह, थानाधिकारी ग्रामीण व 100 पुलिस कर्मियों का जाब्ता के बाड़मेर शहर में नाकाबंदी करते हुए उक्त वाहन का पीछा किया। जिस पर उक्त वाहन को लेकर संदिग्ध हाईवे से हटकर संकड़ी गलियों से होते हुए रामनगर में स्थित मेगवालों का टांका के पास संकड़ी गली में प्रवेष हुए जहां पर आगे गली संकड़ी होने से वाहन आगे नहीं जा पाने पर तथा पुलिस वाहन थार गाड़ी से पीछा करते हुए उनके पीछे पहुंच जाने से उनके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस की थार गाड़ी को आरोपीगण द्वारा संदिग्ध वाहन फाॅच्र्यूनर को पीछे की तरफ तेजगति से लाकर पुलिस वाहन मय अधिकारियों के नहीं हटने पर पुलिस थार जीप के आगे दो-तीन बार टक्कर मारी जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा पुलिस दल वहां से टस से मस नहीं होने पर आरोपीगण संदिग्ध वाहन को लेकर आगे की तरफ भागने लगे जिस पर आरोपीगण की फाॅच्र्यूनर गाड़ी सड़क पर पड़ी बजरी में फंस गयी। वाहन में बैठे नारणाराम व प्रकाषपुरी द्वारा वाहन से उतरकर पीछा कर रहे पुलिस दल के सामने पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से फायर करने का प्रयास किया किन्तु हड़बड़ाहट में गोली नहीं चली। आस-पड़ौस में निवास कर रहे निवासियों व महिलाओं के बाहर आने व पुलिस दल के पीछे भागने से आरोपीगण वाहन को छोड़कर हाथांे में हथियार लहराते हुए वहां से भाग गये तथा आगे जाकर आरोपी नारणाराम द्वारा गणेष विद्या मंदिर नामक स्कूल के आगे खड़ी साईकिल को उठाकर भाग गया। जिस पर उस क्षेत्र को चारों तरफ से पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध स्थानों पर छान-बीन कर तलाषी ली जाने पर आरोपी नारणाराम द्वारा लेकर भागी गई साईकिल रामनगर में जेएसडब्ल्यू काॅलोनी के पास में एक मकान के बाहर मिली जिस पर उक्त क्षेत्र के आस-पास के मकानों को घेरकर सघन तलाषी ली जाने पर एक निर्माणाधीन मकान में आरोपी नारणाराम छूपा हुआ मिला। पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस दल द्वारा दबोच कर उसकी तलाषी ली गई तो उसके पास में एक पिस्टल लोड की गई, जिसकी मैग्जीन में चार राउण्ड भरे हुए पाये गये तथा दो मोबाईल फोन एक अपअव व दूसरा डप् कम्पनी का तथा दो डोंगल जीयो कम्पनी के पाये गये। दूसरे आरोपी प्रकाष पुरी की तलाष जारी हैं। आरोपी नारणाराम से पूछताछ कर उसको गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस थाना सदर बाड़मेर में प्रकरण संख्या 36/2020 अंतर्गत धारा 353,307 भादंसं; 3 पीडीपीपी एक्ट एवं 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अन्वेषण किया जा रहा हैं। 
               मैं शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर जनता का आभारी हूं जिसमें विषेष रूप से महिलाओं का जो कि उक्त कार्यवाही के दौरान घबरायी नहीं तथा महिलाओं ने आरोपी को पकड़वाने में सूचना देकर सहयोग किया।

जैसलमेर यातायात सुरक्षा सप्ताह में सहयोग के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल का किया सम्मान*

जैसलमेर  यातायात सुरक्षा सप्ताह में सहयोग के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल का किया सम्मान*



*जैसलमेर यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला परिवहन विभाग को सहयोग करने पर बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल तथा जैसलमेर साइकलिंग क्लब का जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया। जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा और नवीन वाधवानी तथा जेसलमेर साइकलिंग क्लब के सचिव डॉ हितेश चौधरी और गजेंद्र शर्मा को प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल और साइकलिंग क्लब द्वारा पहली बार साइकिल जागरूकता हेलमेट रैली का आयोजन परिवहन विभाग के साथ यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान किया था।जिसमे जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित कई प्रशासनिक अद्धिकारियो ने शिरकत की थी।।साइकलिस्ट हेलमेट पहने यातायात सुरक्षा का संदेश दे रहे थे।

जैसलमेर सरहदी क्षेत्र से संदिग्ध युवक गिरफ्तार,*

जैसलमेर   सरहदी क्षेत्र से संदिग्ध युवक गिरफ्तार,*

*जैसलमेर भारत पाक सीमा पर बसे जेसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र से आज सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।।एजेंसी की कार्यवाहही से हड़कम्प मच गया क्षेत्र में।।जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्यवाही कर नाचना क्षेत्र के बाहला गांव से कुतुबुदिन पुत्र मोहम्मद खान निवासी दारूवाला से ब्रेकिंग न्यूज़। नाचना।*जेसलमेर सुरक्षा एजेंसी ने 11 12 दारूवाला से गिरफ्तार कर नाचना थाने लाया गया।एजेंसी द्वारा कुतुबुद्दीन से प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है।सूत्रा नुसार युवक के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संकेत एजेंसी को मिले थे जिस पर कार्यवाही कर आज उसे गिरफ्तार किया गत।

जैसलमेर में बर्ड टूरिज्म को लग सकते है पंख,बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने की दरकार* जेसलमेर में 36 प्रजातियों के 1545 पक्षी दिखे गणना में

जैसलमेर में बर्ड टूरिज्म को लग सकते है पंख,बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने की दरकार*

जेसलमेर में 36 प्रजातियों के 1545 पक्षी दिखे गणना में


जैसलमेर पीत पाषाणों से सज्जित किले,हवेलियों ,झरोखों ,रेगिस्तान,लोक कला संस्कृति,लोक जीवन,और परंपराओं ने जैसलमेर पर्यटन को नई ऊंचाइयां दी।।पर्यटन के क्षेत्र में जेसलमेर में एक और बड़ी संभावना बर्ड टूरिज्म को लेकर बनती नजर आ रही है।।जेसलमेर वो जिला है जहां परंपरागत पेयजल स्रोत पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जंहा विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का प्रवास निरंतर देखा जा रहा है।।बर्ड टूरिज को लेकर जेसलमेर में असीम संभावनाएं नजर आ रही है।।जरूरत है इसे धरातल पर उतारने की।।दर्जनों किस्म के देशी विदेशी पक्षियों को जेसलमेर की आबोहवा रास आ रही है।।पिछले दिनों बडोडा गांव स्थित तालाब पर हजारों की तादाद में साइबेरियन क्रेन जिसे स्थानीय भाषा मे कुरजां कहते है कि उपस्थिति आंखों को शकुन देने वाली लगी।अब तक साइबेरियन क्रेन फलोदी के खिंचन गांव के तालाब पर बड़ी तादाद में कई दशकों से प्रवास करती आई है।इस बार जेसलमेर जिले के कोई दर्जन भर तालाबो पर कही अधिक कहीं कम साइबेरियन क्रेनों की उपस्थिति ने सुखद अहसास कराया।।इतना ही नही गत माह वन विभाग द्वारा बर्ड फेयर मनाया गया।।बर्ड फेयर को जिले के करीब 13 गंवाई तालाबो पर पक्षियों की उपस्थित की गणना की गई थी।।इन तरह तालाबो पर देशी विदेशी पक्षियों 36 प्रजातियों की उपस्थिति करीब 1545 दर्शायी गई जो सुखद अहसास कराती है।

वन विभाग द्वारा जिन तालाबो पर पक्षियों की गणना की गई उनके अलावा जिले में सेकड़ो की तादाद में तालाब है जहां वन विभाग नहीं पहुंचा।।इन तालाबो पर भी अच्छी खासी तादाद में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखे जा सकते है।।ऐसे तालाबो को चिन्हित कर बर्ड टूरिज्म सर्किट बनाने की दरकार है ताकि पक्षी प्रेमी लोग यहां तक पहुंच सके।।बर्ड टूरिज्म के विकास की यहां असीम संभावनाएं है।।विभिन प्रजातियों के पक्षियों की उपस्थिति को लेकर वन विभाग खासा उत्साहित है। पहली बार आयोजित बर्ड फेयर से चोंकाने वाली किंतु सुखद स्थति पक्षियों की सामने आई।।जिला प्रशासन,पर्यटन विभाग और वन विभाग (वाइल्ड लाइफ) को मिलकर बर्ड टूरिज्म की संभावना तलाशने के साथ इसके विकास की योजना बनानी चाहिए।।पिछले दिनों जेसलमेर प्रवास पर आए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर पक्षी प्रेमी आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने भी जैसलमेर में बर्ड टूरिज्म क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता बताई थी।।उन्होंने बातचीत में बताया था कि जेसलमेर के विभिन्न जलाशयों पर विभिन प्रजाति की पक्षियों की उपस्थिति सुखद अहसास कराती है।ऐसे में लोगो को बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए।।

ये प्रजातियां पक्षियों की मिली

जिले के इन 13 तालाबों पर बार हैडेड गोस, ब्लैक विंग्स स्टील्ट, कैटल एग्रेट, कॉमन कूट, कॉमन ग्रीनसेंक, कॉमन रेडसेंक, कॉमन सेंडपाइपर, कॉमन सेलडक, कॉमन स्नाइप, कॉमन टील, डलमैटीन पेलीकन, डेमोसेले क्रेन, यूरेशियन विगन, फेरूगिनयस डक, गडवॉल, ग्रागेनी, ग्रीन सेंडपाइपर, ग्रे हेरोन, ग्रेलेग गूस, इंडियन पॉन्ड हेरोन, यूटल कॉरमोरेंट, लिटल एग्रेट, लिटल ग्रेब, लिटल रिंगर प्लॉवर, लिटल स्टींट, मैलार्ड, नॉर्थेन पिनटेल, नॉर्थेन शॉवलर, रेड क्रेसटेड पोचार्ड, रेड नेप्ड बिड्स, रेड वेटल्ड लैपिंग, रिवर टर्न, वाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर व येलो वाटल्ड लैपिंग प्रजाति के पक्षी विचरण करते देखे गए है।


 जिले के 13 तालाबों की लोकेशन पर प्रवासी पक्षियों की गणना की की गई है। जिसमें 36 प्रकार के विभिन्न प्रजातियों के 1545 पक्षियों का विचरण देखा गया है। यह हमारे लिए भी सुखद आश्चर्य है कि जिले में इतने प्रवासी पक्षी विचरण करते है। कपिल चंद्रवाल, उपवन संरक्षक, डीएनपी


पर्यटन को बढ़ा सकते हैं प्रवासी पक्षी

जैसलमेर विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका है। ऐसे में जैसलमेर आने वाले प्रवासी पक्षियों के लिए सार्थक प्रयास किए जाए तो यह प्रवासी पक्षी जैसलमेर आने वाले सैलानियों के लिए नई टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकते है। इसके साथ ही प्रवासी पक्षियों के लिए विभिन्न तालाबों पर भी विकास कार्य करवाकर उन्हें सुलभ करवाया जा सकता है। जिससे यहां आने वाले प्रवासी पक्षी भी स्वच्छंद विचरण कर सके। जिससे जैसलमेर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है।
{जैसलमेर प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा स्थान | प्रवासी पक्षियों का सबसे पसंदीदा स्थान बन चुका है। आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्दियाें के दिनों में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा रहता है।शांत इलाका होने से प्रवासी पक्षी सर्दियों के दिनों में इस क्षेत्र में विचरण करने पहुंचते है।

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा, जनसुनवाई कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, दिए समाधान के निर्देश

जिला कलक्टर ने किया ग्राम्यांचलों का दौरा,
जनसुनवाई कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, दिए समाधान के निर्देश
बुनियादी सुविधाओं और लोक सेवाओं को बेहतर बनाएं - नमित मेहता

­­जैसलमेर, 12 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिवड़ी, मण्डाई, लखा, मोढ़ा, कपूरिया आदि ग्राम्यांचलों का भ्रमण कर जनसुनवाई की और परिवेदनाएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ पी. एस. गिल, तहसीलदार तुलछाराम विश्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने विशेष रूप से आमजन से जुड़ी सेवाएं जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, राशन व आंगनवाड़ी पोषाहार व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं इनसे संबंधित समस्याएं जानी। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेहतर सेवाएं प्रदान कर धरातल पर लोगों को राहत पहुंचाए।
जिला कलक्टर ने रिवड़ी में जनसुनवाई के दौरान पूर्व सरपंच छत्रपाल पालीवाल एवं अन्य ग्रामीणों की मांग पर वर्तमान में संग्रामसिंह ढाणीमें घरेलू विद्युत आपूर्ति इस प्रकार से करने के निर्देश दिए ताकि शाम को लोगों को 3-4 घण्टे बिजली मिलती रहे।
पाईपलाईन बदलें, एएनएम लगाएं
उन्हाेंने नूरे खां, सांवल की ढाणीव पदमसिंह की ढाणीमें पाईपलाईन परिवर्तन के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। उन्हाेंने साजित में सिवाय चक में जो 5-6 बेरियां हैं उनको महानरेगा में सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णाेद्धार कराने के लिए निर्देश दिए वहीं साजित में एक दिन स्वास्थ्य सेवा के लिए एएनएम को लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को सीख दी कि वे जो भी बच्चे विद्यालयी शिक्षा से वंचित हैं उन्हें विद्यालय शिक्षा से जुड़वाने, 0 से 6 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी में पंजीकरण करवाने, एक वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने एवं गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप तथा संस्थागत प्रसव कराएंं।
बिजली आपूर्ति नियमित रखें, शिक्षिका का पद भरें
उन्होंने ग्राम पंचायत मण्डाई में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मण्डाई में भी विद्यार्थियों की परीक्षा को देखते हुए सांय के समय घरेलू विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरपंच कमलसिंह एवं अन्य ग्रामीणाें की मांग पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक महिला शिक्षक पद स्थापित करने के निर्देश दिए, वहीं विद्यालय में कक्षा-कक्षों का समय पर एवं गुणवता के साथ कार्य नहीं होने पर ठेकेदार का भुगतान रोकने एवं संबंधित उत्तरदायी अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नलकूप शुरू करें, नए प्रस्ताव भी लें
उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे रावड़ी चक नलकूप को शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन करवाकर चालू करने के निर्देश दिए, ताकि लोगाें को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। उन्हाेंने सांवतापर व गवर की ढाणीमें नये नलकूप के प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए।
मण्डाई में हर सप्ताह मोबाइल पशु चिकित्सा टीम आएगी
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान केवलाराम के प्रार्थना-पत्र पर तहसीलदार फतेहगढ़ को निर्देश दिए कि वे केवलाराम की ढाणीआग से चलने के कारण जो नुकसान हुआ है, उस संबंध में नियमानुसार एक सप्ताह में सहायता राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार केवलाराम के लिए जिला कलक्टर की जनसुनवाई राहत दायी रही। इसके साथ ही किसानों ने टिड्डी से हुए फसल खराबे का सर्वे कराने की बात कही। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे खराबे की गिरदावरी करवा दें। उन्हाेंने मण्डाई में पशुआें के उपचार के लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में मोबाईल पशु चिकित्सा टीम भेजकर पशआें के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बिजली मीटर्स की सही रीडिंग लें
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत लखा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि नलकूप में जाम पाईपलाईन के प्रस्ताव लेकर सही कराएं। उन्हाेंनेसमाजसेवी टीकमसिंह राजपुरोहित एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा रीडिंग समय पर सही लेने एवं बिल सही नहीं आने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे सहायक अभियंता को सोमवार को लखा पंचायत भेजकर वहां इस संबंध में कैम्प लगाएं एवं रीडिंग व बिलाें के सुधार की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशानी नहीं आवें। साथ ही यह भी हिदायत दी कि आगे रीडिंग व बिल वितरण की व्यवस्था समय पर करें। उन्हाेंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे कैम्प में आकर इस समस्या से निजात पावें।
लखा से गूंगा तक सड़क का काम कराएं
उन्हाेंने अधिशाषी अभियंता को कहा कि केसराराम दर्जी की ढाणीजो सर्वे से वंचित रह गई है उसका सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे लखा से गूंगा तक 6 किलोमीटर मीसिंग लिंक सड़क है उसके टुकड़ों में प्रस्ताव लेकर स्वीकृति की कार्यवाही कराएंंं। उन्हाेंने मंगलसिंह की ढाणीप्राथमिक विद्यालय में पंचायत के माध्यम से पाईपलाईन लगवाकर पानी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने लखा में खनन क्षेत्र के कारण खनिज विभाग के माध्यम से विकास कार्याे को कराने की आवश्यकता जताई। इस संंबंध में जिला कलक्टर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वेडीएफएमटी की बैठक होने पर इसमें आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत को कहा कि वे प्रस्तावित विकास कार्यो की सूची खनिज अभियंता को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने ग्राम पंचायत मोढ़ा में जनसुनवाई के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाईपलाईन से पानी आपूर्ति कराने का विश्वास दिलाया। साथ ही यह भी कहा कि विषय अध्यापकों की भर्ती होने पर अंग्रेजी एवंगणितविषय के अध्यापक प्राथमिकता से यहां लगाएंगे। उन्होंने यहां पर भी घरेलू विद्युत आपूर्ति 3-4 घण्टे करने के निर्देश दिए।
कपूरिया क्षेत्र में लोक सुविधाओं के प्रस्ताव लेने के निर्देश
जिला कलक्टर ने कपूरिया में जन सुनवाई करते हुए पांचा में क्षतिग्रस्त जीएलआर को देखते हुए नवीन जीएलआर निर्माण के प्रस्ताव लेने, जीएलआर के पास स्थित पशु खेली को पाईप लाईन से जोड़कर पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने, कम वोल्टेज की स्थिति को देखते हुए 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, हरबा से तोगा तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव लेने, कपूरिया से रतनाराम की ढाणी के बीच धोरों पर बिजली लाईन की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कपूरिया के बालिका प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि आवंटन स्वीकृति जारी करने के लिए उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया।
शौचालय निर्माण के शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहा कि अभी तक ग्राम पंचायत में जिस घर में शौचालय नहीं है उनके लिए 15 फरवरी तक सर्वे चल रहा है वंचित व्यक्ति उसमें अपना नाम दर्ज कराएं ताकि उनके वहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार का शौचालय निर्माण करवाया जा सके। उन्हाेंने महानरेगा के कार्यो का भी फीडबैक लिया। उन्हाेंने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर का अभिनन्दन
जिला कलक्टर नमित मेहता का गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय कार्यो के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने साफा पहनाकर माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
जनसुनवाई के दौरान इन ग्राम पंचायताें में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।
----000----
जैसलमेर प्रवेश के चारों मुख्य मार्गों पर स्वागत गेन्ट्री तैयार है आगंतुकों के स्वागत के लिए
जैसलमेर, 12 फरवरी/जैसलमेर शहर में प्रवेश करने वाली चारों मुख्य सड़कों पर आगंतुकों के स्वागत में नगर विकास न्यास द्वारा स्वागत गेन्ट्री लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष, जिला कलक्टर नमित मेहता एवं सचिव अनुराग भार्गव द्वारा शहर में नगर विकास न्यास के विभिन्न कार्यों के निरीक्षण के दौरान इस आशय के निर्देश दिए थे। इस पर जैसलमेर शहर में प्रवेश करने वाले जोधपुर रोड, सम रोड, बाड़मेर रोड एवं एयरपोर्ट रोड पर स्वागत गेन्ट्री की स्थापना कर दी गई है।
---000---
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 26 फरवरी को
­­जैसलमेर, 12 फरवरी/अग्रणीबैंक योजना के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 26 फरवरी, बुधवार को अपराह्न 3ः30 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष जैसलमेर में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी रामजीलाल मीणा ने यह जानकारी दी।
----000----
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक  अब 17 फरवरी को
­­जैसलमेर, 12 फरवरी/बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 17 फरवरी, सोमवार को अपराह्न 3ः30 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीस सूत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में यह बैठक 24 फरवरी को रखी गई थी।
----000----
जैसलमेर - जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर, 12 फरवरी/आमजन की परिवेदनाआें की सुनवाई एवं समस्याआें के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जन सुनवाई का आयोजन गुरुवार 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलक्ट्री सभाकक्ष में किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी सतर्कता (एडीएम) ओ. पी. विश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में संबंधित अधिकारियाें को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआें एवं समस्याआें का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
----000----
जैसलमेर - सतर्कता समिति की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 12 फरवरी/गुरुवार को आयोजित होने वाली जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। प्रभारी अधिकारी सतर्कता (एडीएम) ओ. पी. विश्नोई ने बताया कि विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए ऎसा किया गया है।
----000----

बाड़मेर 10 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर 10 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
   
      बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषान में श्री भाखर राम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी के सुपरविजन में श्री मुकनाराम हैड कानि 740, पेमाराम कानि 652, मनोहरलाल कानि 1022 व मांगीलाल कानि 1431 पुलिस थाना रागेष्वरी द्वारा कस्बा नोखडा में एक दुकान मे दबिष देकर दुकान में से पंजाब निर्मीत कुल 10 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम तिलोकाराम उर्फ रमेष कुमार पुत्र कानाराम जाति वागरी निवासी नोखडा पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी को गिरप्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।

अलग-अलग प्रकरणों में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
              बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में पुलिस थाना सिणधरी द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग प्रकरणों मंे फरार दो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।

बलात्कार के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार - दिनांक 28.11.2019 को थाना पर पीड़िता द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया कि आरोपी भींयाराम पु़त्र टीकमाराम जाति जाट निवासी मंडावला द्वारा रात्रि के समय अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेष कर डरा धमकाकर मेरे साथ बलात्कार किया है। उक्त प्रकरण में बाद वाका फरार आरोपी भींयाराम उर्फ भीमाराम पुत्र टीकमाराम जाति जाट निवासी मंडावला पुलिस थाना सिणधरी को गिरफ्तार कर पेष अदालत किया गया। अदालत द्वारा मुलजिम को 15 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेष दिये गये।
छेड़छाड़ करने एवं सोषल मीडिया पर फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार - दिनांक 31.01.2020 को पीडिता द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया कि मुलजिम हितेष कुमार पु़ रतनाराम जाति घांची निवासी सिणधरी द्वारा छेडछाड कर अष्लील फोटो खींचे तथा फोटो को सोषल मीडिया पर वायरल कर दिये। उक्त प्रकरण में आरोपी हितेष कुमार को बालेातरा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। तथा न्यायालय में पेष कर रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ जारी है।

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

अगस्त माह में रीट की परीक्षा कराना प्रस्तावित शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा

अगस्त माह में रीट की परीक्षा कराना प्रस्तावित
शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा


बाड़मेर,  11 फरवरी। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द डोटासरा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा तथा पदोन्नति के द्वारा शीघ्र भरा जाएगा।
डोटासरा प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि शिक्षित बेरोजगारों को शीघ्र ही भर्ती का लाभ दिया जाए इसलिए राज्य सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर 2 अगस्त को रीट परीक्षा आयोजित करना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा  कि गत सरकार द्वारा आनन - फानन में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 9 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब हमारी सरकार द्वारा इन भर्तियों का अंतिम परिणाम जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी तथा गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले भर दिया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रकियाधीन भर्ती परीक्षा द्वारा तथा अप्रैल-मई माह में डीपीसी कर रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रथम बजट घोषणा के तहत 1200 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है जिससे बालक- बालिका अधिक संख्या में पढ़ाई कर सकें।
उन्होंने कहा कि गत सरकार द्वारा एयरटेल से एमओयू किया गया था जो कि जल्द ही खत्म हो गया ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जा रहा है। श्री डोटासरा ने सदन को आश्वस्त किया कि विद्यालयों में किसी भी कारण से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी।
इससे पहले विधायक श्रीमती मीना कंवर के मूल प्रश्न के जवाब में श्री डोटासरा ने प्रदेश में शिक्षकों के स्वीकृत एवं रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण देेते हुए बताया कि राज्य में प्रधानाचार्य के 10 हजार 847 स्वीकृत पदों में से 685 रिक्त पद है तथा प्रधानाध्यापक एवं समकक्ष के 3650 स्वीकृत पदों में 967 रिक्त पद है। उन्होंने बताया कि व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं समकक्ष के राज्यभर में 52 हजार 699 स्वीकृत पदों में 10 हजार 965 रिक्त पद है तथा शारीरिक शिक्षा ग्रेड- प्रथम के 265 स्वीकृत पदों में 229 पद रिक्त है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि कोच एवं समकक्ष के 40 स्वीकृत पदों में 13 पद रिक्त तथा अध्यापक श्रेणी द्वितीय व वरिष्ठ अध्यापक के 91 हजार 150 स्वीकृत पदों में 21 हजार 755 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षक द्वितीय ग्रेड के 3 हजार 374 पदों में 654 पद तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1 एवं समकक्ष के 1 लाख 62 हजार 451 स्वीकृत पदों में 17 हजार 966 पद रिक्त है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने सदन में बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2 एवं समकक्ष के 1 लाख 5 हजार 130 स्वीकृत पदों में 13 हजार 527 रिक्त पद तथा शारीरिक शिक्षक तृतीय ग्रेड एवं समकक्ष के 19 हजार 639 स्वीकृत पदों में 4  हजार 232 पद रिक्त है। श्री डोटासरा ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के कुल 4 लाख 49 हजार 245 स्वीकृत पद है जिनमें 70 हजार 993 पद रिक्त है।
डोटासरा ने गत पांच वर्षो में शिक्षकों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन, प्रदत्त नियुक्तियों का श्रेणीवार एवं वर्षवार संख्यात्मक विवरण प्रारम्भिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने वर्तमान में विभिन्न श्रेणियों की प्रक्रियाधीन नियुक्तियों का श्रेणीवार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा। विधानसभा क्षेत्र शेरगढ में शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एवं राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के रिक्त पदों का पंचायत समितिवार विवरण सदन के पटल रखा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों को भरने की एक सतत् प्रक्रिया है। स्टाफिंग पैटर्न हेतु विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश 28 मई 2019 के अनुसार विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर शैक्षणिक कार्मिकों के पदों का निर्धारण व आवंटन किया जा चुका है, जिससे अधिशेष हुए अध्यापकों व कार्मिको को आवश्यकता वाले विद्यालयों के रिक्त पदों पर लगाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत उपलब्ध रिक्त पदों को समय-समय पर वित्त विभाग से प्राप्त स्वीकृतियों के अनुसार सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाता है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर एवं विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा चयनित पात्र आशार्थी उपलब्ध कराये जाने पर रिक्त पदों को भरा जाता है।
-0-

जैसलमेर जिला कलक्टर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर करेंगे जनसुनवाई,रामा में रात्रि चौपाल

जैसलमेर  जिला कलक्टर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर करेंगे जनसुनवाई,रामा में रात्रि चौपाल

­­जैसलमेर 11 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार, 12 फरवरी को फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रिवड़ी, मण्डाई, लखा, मोढ़ा व कपूरिया का दौरा कर वहां जनसुनवाई करेंगे एवं ग्रामीणाें की परिवेदनाएं सुनेंगे। वे ग्राम पंचायत मुख्यालय रिवड़ी में बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे, मण्डाई में दोपहर 12ः30 बजे, लखा में दोपहर 2ः30 बजे, मोढ़ा में अपराह्न 4 बजे व कपूरिया में 5ः30 बजे जनसुनवाई करेंगे।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जिला कलक्टर मुख्यालय से बुधवार को प्रातः 10 बजे रवाना होंगे।

----000----

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चौपाल

जिला कलक्टर सुनेंगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं

­­जैसलमेर 11 फरवरी/ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चौपाल का आयोजन बुधवार, 12 फरवरी को सांय 6ः30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे।

जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के एडोप्टर्स रात्रि चौपाल से पूर्व पंचायत का भ्रमण कर संचालित राजकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र, राशन दुकान एवं सामग्री वितरण की स्थिति की सूचना तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल कार्यो का विवरण प्रस्तुत करेंेगे।

----000----

आशुतोष गौतम ने संभाला सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) का पद

­­जैसलमेर 11 फरवरी/सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर के आदेशानुसार आशुतोष गौतम सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) ने 11 फरवरी, मंगलवार को जिला  सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय कार्यालय मेंं अपना पदभार ग्रहण किया। गौतम सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर से स्थानान्तरित होकर यहां आए हैं।

----000----

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को

­­जैसलमेर 11 फरवरी/ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार, 13 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, महानरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, बीएडीपी, विधायक/सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विलेज मास्टर प्लान इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

----000----

केजीबीवी नाचना की बालिकाओं का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न

­­जैसलमेर 11 फरवरी/उपायुक्त बालिका शिक्षा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केजीबीवी नाचना की बालिकाओं ने अजमेर का अन्तर्जिला शैक्षिक भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक सुमन चाहर ने बताया कि बालिकाओं ने अजमेर जिले के ऎतिहासिक व धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर आनन्द उठाया।

दल प्रभारी बीना तिवारी ने बताया कि बालिकाओं ने पुष्कर ब्रम्हा मन्दिर एवं घाट, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अनासागर झील, सुभाष उद्यान, तारागढ़ किले का भ्रमण किया और ऎतिहासिक स्मारकों एवं पुरातन संस्कृति से रूबरू हुई। शैक्षिक भ्रमण पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ 100 छात्राआें ने भाग लिया। बालिकाओं को भ्रमण के दौरान ज्ञानवर्धक तथ्यों को अवगत कराने के साथ ही मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन कराया गया।

----000----

जैसलमेर*फकीर परिवार राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने में जुटा,अमरदीन फकीर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में*

जैसलमेर*फकीर परिवार राज्य की राजनीति में वर्चस्व कायम करने में जुटा,अमरदीन फकीर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव मैदान में*

*युवाओ के बीच पहुंच रहे अमरदीन फकीर का विभिन जिलों में हो रहा स्वागत*

*जैसलमेर सरहद के सुल्तान कहे जाने वाले मुस्लिम धर्म गुरु और राजनीति के पितामह गाज़ी फकीर की राजनीति विरासत को प्रदेश स्तर तक ले जाने में पहले उनके बड़े बेटे पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर शुरुआत की।एक साल के अल्प कार्यकाल में शाले मोहम्मद राज्य सरकार के पांच सशक्त मंत्रियों में सुमार होकर अपनी खास पहचान राज्य भर में बना दी।शाले मोहम्मद के बाद अब छोटे फकीर प्रधान अमरदीन फकीर युवाओ में खास पहचान बनाने में जुटे है।।पंचायत राज चुनावो से पहले अमरदीन फकीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतर सबको चोंका दिया।।अमरदीन फकीर राजनीति को भली भांति जानते है क्योंकि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है।।अमरदीन युथ अध्यक्ष के चुनाव के सहारे राज्य के सभी जिलो में अपनी खास पहचान बनाने के साथ जिलो में अपनी टीम बनाने में जुटे है।।उन्हें कितनी सफलता मिलती है यह भबिष्य के गर्भ में है मगर इतना तय है अमरदीन जिले की राजनीति से राज्य की राजनीति में दस्तक देने में कामयाब रहेंगे।।राज्य के समस्त जिलो के युवाओ में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे।।अमरदीन का व्यक्तित्व युवाओ के लिए आकर्षण का केंद्र है।।उनका सरल,सहज और मिलनसार होना भी उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है।।फकीर परिवार अपनी राजनीति विरासत जिले से बाहर राज्य स्तर पर स्थापित करने में जुटा है।।अमरदीन फिलवक्त युथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है।।इसी माह होने वाले युथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनावो में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अपने बूते लड़ रहे है।इसके लिए अमरदीन कड़ी मेहनत कर रहे।सभी जिलो में युवाओ से जनसंपर्क कर रहे है।।जगह जगह उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा।वर्तमान युथ अध्यक्ष अशोक चांदना से उनके अच्छे रिश्ते उनके पक्ष में है।।।चुनाव में परिणाम चाहे जो भी रहे मगर फ़क़ीर परिवार अपना दायरा राज्य स्तर तक बढ़ा लेगा यह तय है।।अमरदीन जयपुर में पिछले काफी दिनों से डेरा डाले है।अध्यक्ष पद का चुनाव गंभीरता से लड़ रहे है।।प्रत्येक जिले का दौरा कर युवाओ से मिल रहे है।।सरहद के सुल्तान की राजनीति विरासत को आगे बढ़ाने में अमरदीन कितने सफल होंगे यह आने वाले दिनों में सामने आ जायेगा।।