गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

बाड़मेर लगातार दो रहवासीय मकानों में चोरी की वारदात का पर्दाफाष,

बाड़मेर लगातार दो रहवासीय मकानों में चोरी की वारदात का पर्दाफाष, 

नकबजनी की घटना के बाद कुछ ही घण्टों में दो आरोपीयों को दस्तयाब करने में बालोतरा थाना की सफलता

                   बाड़मेर   कस्बा बालोतरा में दिनांक 11.02.2020 व 12.02.2020 की रात्रि में समदड़ी रोड़ पर स्थित दो रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातो का पुलिस थाना बालोतरा पुलिस टीम द्वारा खुलाषा कर दो नकबजनों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

प्रकरणों का विवरण:-  दिनांक 12.02.2020 को प्रार्थीया डिम्पल पुत्री कानसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी गांधीपुरा, बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 11 व 12.01.2020 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा रहवासीय मकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात तथा नकद 60 हजार रूपये चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 82/2020 धारा 457,380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया।
दिनांक 12.02.2020 को प्रार्थी श्री प्रेमप्रकाश पुत्र सेणीदान जाति चारण निवासी पुराना समदड़ी बस स्टेण्ड के आगे, बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 10 व 11.01.2020 की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा रहवासीय मकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात तथा नकद 30 हजार रूपये चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 83/2020 धारा 457,380 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया।

विषेष पुलिस टीम का गठन व निर्देष:- बालोतरा कस्बा में लगातार हुई वारदातों को श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री निरंजनप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व श्री इन्द्रसिंह हैड कानि.0 987, श्री पेमाराम हैड कानि0 347, श्री उदयसिंह कानि0 1002, श्री अशोक कुमार कानि0 1483, श्री गोपालसिंह कानि0 505, श्री बाबुलाल कानि0 1374 की विशेष टीम का गठन कर वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा  कड़ी मेहनत कर संदिग्धों पर नजर रखी गयी एवं तकनिकी सहायता व मुखबीरीतंत्र से सदिंग्ध मुलजिम कमलेश पुत्र शांतिलाल जाति माली उम्र 22 वर्ष निवासी गांधीपुरा, बालोतरा व अशोक पुत्र मंशीराम जाति सांसी उम्र 19 वर्ष निवासी निलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर मुलजिमान द्वारा उक्त दोनों वारदात कारित करना स्वीकार किया।

घटना का सम्पूर्ण विवरण:- मुलजिम कमलेश आले दर्जे का नकबजन व आदतन रहवासीय घरों में ताले तोड़कर चोरी करने का आदि है। घटनाओं से 10 दिन पूर्व ही वह उपकारागृह बालोतरा से जमानत पर बाहर आया था। मुलजिम कमलेश बालोतरा रेल्वे स्टेशन पर ही रहता था। जहां रेल्वे स्टेशन के पीछे की तरफ गांजे की चिलम पीता था। जहां पर रेल्वे स्टेशन पर पार्सल कार्यालय पर लेबर लगे हुए मुलजिम अशोक सांसी से उसकी मुलाकात हुई। मुलजिम कमलेश व अशोक ने रात्रि में घरों में चोरी करने की योजना बनाई तथा दिनांक 11.02.2020 व 12.02.2020 को निरंतर रात्रि में दोनों रहवासीय मकानों में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे हुआ खुलाषा:- कस्बा बालोतरा में गांधीपुरा क्षैत्र में पूर्व में हुई कई नकबजनी की घटनाओं में मुलजिम कमलेश माली शरीक था तथा मुलजिम कमलेश हाल ही में जमानत पर बाहर आने पर उस पर कानि. श्री उदयसिंह कानि0 1002 व श्री अशोक कुमार कानि0 1483 द्वारा निरंतर नजर रखी तथा मुल0 कमलेष बाद वारदात भागने की फिराक में था जिसे पर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर पुछताछ करने पर मुलजिम कमलेश द्वारा अपने साथी अशोक सांसी के साथ मिलकर वारदातों को कारित करना स्वीकार करने पर मुलजिम अशोक सांसी को दस्तयाब किया जाकर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम अशोक सांसी द्वारा वारदातों में शरीक होना स्वीकार किया।
                प्रकरणों में मुलजिमान से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात व नकद रूपये की बरामदगी की जा रही है तथा कस्बा बालोतरा की अन्य नकबजनी की वारदातों के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।


प्रकरणों की वारदात का खुलाषा करने में पूरी टीम के भरसक प्रयासों के साथ साथ श्री उदयसिंह कानि0 1002 व  श्री अषोक कुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें