सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

यादगार आयोजनों के साथ मरु महोत्सव - 2020 सम्पन्न पूनम की रात में मखमली धोरों पर उमड़ा गीत-संगीत के कद्रदानों का मेला,

यादगार आयोजनों के साथ मरु महोत्सव - 2020 सम्पन्न
पूनम की रात में मखमली धोरों पर उमड़ा गीत-संगीत के कद्रदानों का मेला,
लोक संस्कृति के सुनहरे रंगों की बारिश में नहा उठा सैलानियों का तन-मन,
नवोदित से लेकर वैश्विक ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों का अपूर्व कुंभ जुटा,
इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ सामूहिक सांगीतिक प्रस्तुतियों का रिकार्ड,












जैसलमेर, 9 फरवरी/विश्व भर में लोक संस्कृति के शौख चटख मौलिक रंगों की बदौलत अपनी अनूठी पहचान रखने वाले परंपरागत मरु महोत्सव का आखिरी पड़ाव सम के रेतीले मखमली धोरों पर रहा, जहाँ पुरातन कला-संस्कृति और साहित्य के रंसों से भरपूर और जनमन को तरंगायित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रविवार की रात ऎसा समा बाँधा कि दुनिया भर के रसिक वाह-वाह कर उठे।
माघ पूनम की यह रात कला और संस्कृति जगत के लिए इस मायने में यह अपूर्व और ऎतिहासिक है कि  सम के धोरों पर पहली बार हर फन के कलाकारों का कुंभ जुटा।
इसमें एक और जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाले और बड़े-बड़े नामी लोक कलाकार शामिल हुए, वहीं नवोदित कलाकारों के साथ ही कला, संगीत और संस्कृति जगत के कद्रदान भी शामिल हुए।
यह पहला अवसर है जब जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर कलाकारों का इतना बड़ा कुंभ सम के धोरों पर जुटा। और इसके साक्षी वे हजारों देशी-विदेशी सैलानी भी हैं जो दुनिया के कोने-कोने से मरु महोत्सव की यादगार और अमिट पहचान में भागीदार बने। कला-संगीत और संस्कृति से जुड़ी तकरीबन तमाम संस्थाओं ने जैसलमेर को दुनिया भर में नई पहचान देने के लिए इस आयोजन में सहभागिता निभायी।
‘‘धोरों की झंकार’’ ने कायम किया अपूर्व रिकार्ड
इस अपूर्व आयोजन और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोक कलाकारों के कुंभ और सामूहिक प्रस्तुतियों के लिए‘‘धोरों की झंकार’’ कार्यक्रम के जरिये बेहतरीन एवं अपूर्व रिकार्ड कायम करने अहम् भूमिका निभाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता को ‘‘इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड’’ का सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। यह सर्टीफिकेट 851 लोेक कलाकारों की एक मंच से प्रस्तुतियों के लिए प्रदान किया गया।
ऋचा शर्मा की शानदार प्रस्तुतियों ने मचायी धूम
ऋचा शर्मा ने जब अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से समा बाँधना शुरू किया तो धोरों पर सुमधुर स्वर लहरियों के साथ वाह-वाह और करतल ध्वनि की गूंज प्रतिध्वनित होती रही। हजारों की संख्या में जमा रसिकों ने कई बार मोबाइल की टार्च से रोशनी कर ऋचा शर्मा का साथ दिया और दाद देते हुए उनकी प्रस्तुतियों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। ऋचा शर्मा ने ‘‘ माहिया वे सोनिया वे, माही वे, तेरा सजदा...’’ आदि पर सभी श्रोताओं को झूमने-थिरकने पर मजबूर कर दिया। केसरिया बालम..., म्हारी घूमर ए नखराली...लम्बी जुदाई...,आदि की तरन्नुम मेंं प्रस्तुतियों ने आनंद का ज्वार उमड़ा दिया।
 अल्ला हू-अल्ला हू, दिल खेर मांगता, सानू एक पल चेन न आवे आदि की शानदार गायकी का कमाल दिखाते हुए ऋचा शर्मा ने धोरों पर जंगल में महा मंगल का माहौल छितरा दिया। महोत्सव के समापन समारोह का संचालन जफर खां सिन्धी एवं गुलनाज ने किया। कार्यक्रम में आर्मी, एयरफोर्स व बीएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों आदि ने कार्यक्रमों को देखा तथा सराहा।
 जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने मशहूर कलाकार ऋचा शर्मा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आभार जताया।
सतरंगी आतिशबाजी ने गुंजाया आसमान
कार्यक्रम के उपरान्त रंगीन आतिशबाजी के नज़ारों का दिग्दर्शन कर सम में जमा सैलानी और क्षेत्रवासी खूब आनन्दित हुए। सम क्षेत्र और पर्यटन, होटल एवं रिसोर्ट से संबंधित एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। आतिशबाजी के साथ ही चार दिवसीय यादगार मरु महोत्सव का समापन रविवार रात हुआ।
---000---

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

जैसलमेर *मरू महोत्सव के अंतिम दिन सम में आकर्षक कार्यक्रमों को देखने उमडा जनसैलाब* *कैमल रेस हॉर्स रेस कैमल डांस आदि ने मोहा सैलानियों का मन*

जैसलमेर *मरू महोत्सव के अंतिम दिन सम में आकर्षक कार्यक्रमों को देखने उमडा जनसैलाब*
 *कैमल रेस हॉर्स रेस कैमल डांस आदि ने मोहा सैलानियों का मन*

 जैसलमेर 9 फरवरी ।
अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त मरू महोत्सव के अंतिम दिन जैसलमेर जिले के रेतीले धोरों की वजह से जग विख्यात सम में रविवार शाम हुए विभिन्न कार्यक्रमों को देखते जबरदस्त जनसैलाब उमडा।
 इनमें भारतीय और विदेशी पर्यटक भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थे।
 विभिन्न प्रतिस्पर्धा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से कार्यक्रमों को सराहा।
 रस्साकशी प्रतिस्पर्धा में भारतीय पुरुष  टीम विजेता रही।
 इसी प्रकार कैमल रेस प्रतियोगिता में फाइनल में उर्स खान धनाना प्रथम रहे जबकि हाफिज खान तुर्कों की बस्ती द्वितीय तथा  भगले खान तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का संचालन विजय बल्लानी ने किया।
जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई एवं खेल विशेषज्ञों ने विभिन्न स्पर्धाओं में निर्णायक की भूमिका अदा की।
 विभिन्न प्रतिस्पर्धा के विजेताओं व दलों को जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कला, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, मरू महोत्सव के नोडल अधिकारी भारत भूषण गोयल आदि ने नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सम सैंड ड्यून्स सोसायटी की ओर से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।
इस दौरान मरू श्री ओम प्रकाश वैष्णव भी मौजूद थे।
कैमल डांस के दौरान जबरदस्त आकर्षण बिखरा वही लोक वाद्यों के साथ कलाकारों ने जमकर गीत संगीत की धूम मचाई।
सम के धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने भारी हुजूम उमडा ।
देशी विदेशी पर्यटको की भारी संख्या में मौजूदगी के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई।

रविवार को दिन में सम में काइट फ्लाइंग के दौरान आसमान में अलग-अलग आकार प्रकार और रंगों के पतंग उड़ते रहे और मीलों तक आकर्षण बिखेरते रहे।

रविवार को दिन भर सम के रेतीले लहरदार और मखमली धोरों  पर जनगंगा उमड़ती रही।
 शाम को बड़ी संख्या में सैलानियों ने धोरों पर कैमल सफारी जीप सफारी आदि का आनंद लिया।

खुहड़ी के धोरों के बीच सजी सुरमई सांझ, चौदहवीं के चाँद तले खूब जमी सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट रेतीले धोरों पर ज्वार उमड़ाता रहा उल्लास का समन्दर

खुहड़ी के धोरों के बीच सजी सुरमई सांझ,
चौदहवीं के चाँद तले खूब जमी सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
रेतीले धोरों पर ज्वार उमड़ाता रहा उल्लास का समन्दर









जैसलमेर, 8 फरवरी/ अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि वाले महोत्सवों में शुमार और देश-दुनिया के लोगों की दिली पसंद मरु महोत्सव की तीसरी साँझ शनिवार को खुहड़ी के रेतीले धोरों के बीच मनी। बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों और क्षेत्रवासियों ने धोरों के बीच जी भर कर आनंद लिया और एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अपना अच्छा खासा मनोरंजन करते हुए यादगार अनुभव का अहसास किया। कार्यक्रम का संचालन जफर खां सिन्धी एवं गुलनाज ने किया।
भवई नृत्य की शानदार प्रस्तुति के उपरान्त पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के सौजन्य से गुजरात के लोकप्रिय नृत्य माता की चौकी का प्रदर्शन राजेश भाई राठवा एवं पार्टी के जनजाति वेशभूषा में सुसज्जित स्त्री-पुरुष कलाकारों ने किया तथा पिरामिड निर्माण के साथ नृत्य किया और माता की चौकी कार्यक्रम दर्शाया। बाड़मेर के कलाकार गौतम परमार व दल ने घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
उदयपुर के कलाकारों ने डीजे डेश द्वारा खड़ताल एवं फ्यूजन प्रस्तुति दी। कलाकारों ने ‘केसरिया बालम आवो नी, म्हारी सभा में रंग बरसावो नी, मोरचंग एवं डीजे फ्यूजन तथा रिमिक्स ‘पिया रे पिया रे...’, भपंग,  उदयपुर के कलाकार प्रियांश पालीवाल ने परंपरागत गीतों के आधुनिक संगम की अनूठी सामन्जस्यपूर्ण रचनाओं से मन मोह लिया। उन्होंंने म्हारे हिवड़े में नाचे मोरनी, गोरबंध नखरालो तथा हरियाली बन्ना हो.. को नए अन्दाज में पेश कर वाहवाही लूटी और हास्य का दरिया बहा दिया।
लोक कलाकारों की वाद्यों के साथ प्रस्तुतियों पर जहां रसिक थिरकते रहे वहीं रेत के धोरे भी संगीत की लय-ताल को प्रतिध्वनित करते रहे।
कैमल रेस ने बिखेरा जबर्दस्त आकर्षण
ख्ुाहड़ी में रेतीले धोरों पर कैमल रेस ने खासा आकर्षण बिखेरा। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 60 ऊँटों ने हिस्सा लिया। इनमें अंतिम दौर में 15 ऊँट रहे, जिनकी रेस हुई। इसमेंं जालम सिंह प्रथम, विक्रमसिंह द्वितीय तथा देवी सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
दूर-दूर तक पसरे हुए खुहड़ी के धोरों पर पर्यटकों ने जीप सफारी, कैमल सफारी आदि आनंद लिया तथा फोटोग्राफी एवं सेल्फि से अपनी जैसलमेर यात्रा के अनुभवों में खुहड़ी भ्रमण के नए अमिट अध्याय जोड़े।
आतिशबाजी ने गुंजाया आसमान, बिखेरे सुनहरे रंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त आतिशबाजी के रंगीन नजारों ने धोरों पर सितारों सा मंजर दिखा दिया। मीलों तक इसकी गूंज रही और लोगों ने आतिशबाजी को निहारा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्मी एवं एयरफोर्स तथा बीएसएफ के अधिकारीगण, पर्यटन निदेशक डॉ. भंवरलाल, संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी, विधायक रूपाराम, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारतभूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई सहित जिलाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
---000---

बाड़मेर, नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए सरकार *‘नवजात सुरक्षा योजना‘* लाएगी

बाड़मेर, *मल्लीनाथ पशुमेला* 
प्रबन्ध कार्यकारिणी  आज करेगी
 तैयारियो की समीक्षा 

बाड़मेर, 9 फरवरी। राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाडा वर्ष 2020 की प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 10 फरवरी, सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गंगाधर शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन, जल, विद्युत, राशन, चारा व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर तैयारियो पर चर्चा की जाएगी।
                      -0- 

खानियानी में जिला कलेक्टर
की रात्रि चौपाल कल
बाड़मेर, 9 फरवरी। जिले की गडरारोड पंचायत समिति के खानियानी गांव में जिला कलेक्टर अंशदीप मंगलवार को रात्रि चौपाल करेंगे।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि जिले की सीमावर्ती गडरारोड पंचायत समिति की खानियानी पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल साय 6 बजे शुरू होगी। इस दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ग्रामीणों  की सुनवाई कर शिकायतों का हाथो हाथ निराकरण करेंगे। साथ ही वह पानी, बिजली, चिकित्सा आदि पब्लिक सर्विस डिलीवरी का फीडबेक लेंगे एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यकर्मो के धरातल पर क्रियानवयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की आमलोगों को जानकारी देंगे।
                        &&&

राष्ट्रीय पोषाहार योजना जिला स्तरीय 
संचालन समिति की बैठक आज
बाडमेर, 9 फरवरी। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम एवं अन्नपुर्णा दूध योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक 10 फरवरी, सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा डालूराम चौधरी ने बताया कि उक्त बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण,एमडीएम की एमआईएस पर ऑनलाइन डाटा एन्ट्री, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, रसोई घर निर्माण की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
                    -0-

 जिला उद्यम समागम समिति 
की बैठक आज 
बाडमेर, 9 फरवरी। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास हेतु बाडमेर जिले में जिला उद्यम समागम समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 10 फरवरी को सायं 4.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
       जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्ािित होने का अनुरोध किया है।
              -0-

बाड़मेर, नवजात शिशुओं की बेहतर 
देखभाल के लिए सरकार 
*‘नवजात सुरक्षा योजना‘* लाएगी
बाड़मेर, 9 फरवरी। प्रदेश में कम वजनी, कुपोषित और समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए सरकार ‘नवजात सुरक्षा योजना‘ लाएगी।साथ ही कंगारू मदर केयर पद्धति को भी ‘निरोगी राजस्थान’ का हिस्सा बनाया जाएगा।
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
डॉ. रघु शर्मा ने  कहा कि प्रदेश में किसी भी नवजात की मौत ना हो इसके लिए जल्द ही ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के लिए 77 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा चुके हैं, जोकि जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर आमजन को ‘कंगारू मदर केयर‘ के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य मित्रों को भी कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में और कमी आ सके।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि नवजातों के लिए ‘कंगारू मदर केयर‘ बेहतरीन कॉन्सेप्ट है, जिसमें बिना किसी खर्चे के केवल ‘स्पर्श चिकित्सा‘ के जरिए बच्चा बेहतर स्वास्थ्य पा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में शिशु मृत्यु दर में हालांकि कमी आई है। पहले जहां यह 41 प्रतिशत था वहीं अब 35 प्रतिशत रह गया है। आने वाले समय में इसे और भी कम किया जाएगा।
                        &&&

ऎतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के प्राचीन धाम कुलधरा को देख अभिभूत हो उठेदेशी-विदेशी सैलानी,

ऎतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के प्राचीन धाम कुलधरा को देख
अभिभूत हो उठेदेशी-विदेशी सैलानी,
सुनहरे बिम्बों से साक्षात कराती रंगोलियों पर मुग्ध हो उठा हर कोई


जैसलमेर, 6 फरवरी/मरु महोत्सव के मद्देऩर प्राचीन और ऎतिहासिक महत्व के पुरातात्विक स्थल कुलधरा में रविवार को देशी और विदेशी सैलानियों का जमघट लगा रहा। इन सैलानियों ने कुलधरा की बस्तियों के अवशेषों के  साथ ही कुलधरा के पालीवालों की प्राचीन लोकसंस्कृति का दिग्दर्शन करवाने के लिए हुए कार्यो, संरचनाओं और विभिन्न् ऎतिहासिक स्थलों को देखा।
सैलानियों ने पालीवालों के इस समृद्ध और अत्यंत वैभवशाली कुलधरा नगर के ऎतिहासिक परिवेश, जनजीवन और लोकसंस्कृति की विलक्षण परम्पराओं व विरासत की जानकारीली तथा गौरवशाली इतिहास को सुनकर व पुरा महत्व के अवशेषों को देख कर बेहद अभिभूत हो उठे और प्राचीनकालीन कुलधरा के तत्कालीन वैभवशाली स्वर्णिम समय की कल्पना में खो गये।
कुलधरा भ्रमण के दौरान इन सैलानियों ने पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर प्राचीन खंडहर , इनके वास्तु, भवनों की पुरातन संरचना तथा लोक जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी ली।
रंगोली प्रतिस्पर्धा के सुनहरे बिम्बों ने किसी मुग्ध
सैलानियों ने कुलधरा में मरु महोत्सव के अन्तर्गतआयोजित रंगोली प्रतियोगिता को देखा तथा प्रतिभागियों की कल्पनाशीलता और सृजनात्मक प्रतिभाओं की सराहना की।
इस दौरान दो वर्गों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ग में किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर  की छात्राओं ने ने आठ समूहों में रंगोलियों का सृजन किया। जबकि दो समूह ओपन वर्ग के रहे। इन सभी से जुड़े हुए रंगोली कलाकारों ने कुलधरा की ऎतिहासिक धरा पर अपनी मौलिक सृजन क्षमता और कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए पारम्परिक, सांस्कृतिक, ऎतिहासिक धरोहरों को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया।
राजस्थान की कला, संस्कृति, परंपरा एवं विरासत को प्रदर्शित करती रंगोली ‘पधारो म्हारे देश’, के अन्तर्गत ‘धरती धोरां री’की झिलमिलाती रेत एवं गूंजता सुरीला लोक संगीत, जैसलमेर किला, ऊँट, मूमल-महेन्द्र का सौ कोस का सफर, अद्वितीय सौन्दर्य की स्वामिनी राजकुमारी मूमल और अदम्य साहस, अमरकोट के राणा महेन्द्र आदि से संबंधित पूरे ऎतिहासिक कथानक को  लकड़ी के रंगीन बुरादे के माध्यम से दर्शाती रंगोली सैलानियों के आकर्षण का जबर्दस्त केन्द्र रही।
छात्राओं की रंगोली निर्माण कला, इसकी विषय वस्तु, बालिकाओं की कल्पना में जैसलमेर में मरु महोत्सव तथा बेटी बचाओ-बेटी बचाओ’’ अभियान और परिवेश सौंदर्य दर्शाने वाली रंगोलियों को देख हर कोई अभिभूत हुए बिना नहीं रह सका। सभी ने बालिकाओं की पीठ थपथपाई।

रहा क्रेज सेल्फि और फोटाग्राफी का
कुलधरा में हर तरफ फोटोग्राफी और सेल्फि का क्रेज रहा । जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई इस रंगोली प्रतियोगिता में 50 बालिकाओं ने हिस्सा लिया और उम्दा रंगोलियाँ बनाई। पूर्व पार्षद मीना भाटी व उनकी पुत्री सोनिया और अन्य महिलाओं ने भी रंगोलियों का सृजन कर अपनी सहभागिता निभाई।
कलाकारों ने मोहा विदेशियों का मन
 इसी प्रकार  आकर्षक परिधानों में नृत्य करते कलाकारों एवं लोक वाद्यों की धुनों पर विदेशी पर्यटक खासे मोहित हुए। पर्यटकों ने इनके नृत्यों को देखा तथा जी भर कर सराहा। इसके बाद देशी-विदेशी पर्यटकों ने कुलधरा में कच्छी घोड़ी नृत्य कलाकारों के मनोहरी रंगारंग कार्यक्रमों को भी बड़ी उत्सुकता के साथ देखा और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं पर मुग्ध हुए बिना नहीं रह सके। मरुश्री ओमप्रकाश वैष्णव ने भी कुलधरा में रंगोलियों को देखा।

जैसलमेर के दामोदरा रण में घुड़दौड़ प्रतियोगिता की झलक पाने उमड़ा समुदाय,

जैसलमेर के दामोदरा रण में घुड़दौड़ प्रतियोगिता की झलक पाने उमड़ा समुदाय,
देशी-विदेशी सैलानी भी जमे रहे अंत तक
जिला कलक्टर ने शुभारंभ किया और पुरस्कार प्रदान किए

जैसलमेर, 9 फरवरी/मरु महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को जैसलमेर-सम मार्ग पर स्थित दामोदरा रण में आयोजित रोमांचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता को देखने देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही क्षेत्रवासियों, अश्वारोहियों, अश्व पालकों एवं अश्वप्रेमियों का जमघट लगा रहा। होर्स रेस में दूर-दूर से आए घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। दामोदरा रण में पहली बार आयोजित हॉर्स रेस में उत्साहजनक भागीदारी नज़र आयी।
जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, मरु श्री ओमप्रकाश वैष्णव सहित अनेक जिलाधिकारी, देशी-विदेशी पर्यटक उपस्थित थे। समारोह का संचालन विजय बल्लाणी ने किया।
आरंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने घुड़दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और बुजुर्ग एवं विशेषज्ञ  अश्वपालकों से अश्व प्रतिस्पर्धा के बारे में चर्चा की।
तीन चरणों में हुई घुड़दौड़ स्पर्धा में घोड़ी के बच्चों के लिए निर्धारित एक किलोमीटर दौड़ ‘नानी रेस में श्यामसिंह सोढ़ा(मूलाना, जैसलमेर) प्रथम, हजारी सिंह जोधा द्वितीय तथा नारायणसिंह भीया तृतीय रहे। इसमें 8 प्रतिभागी शामिल रहे।
3 किलोमीटर लम्बी दूरी की छोटी रेस (रवाल) में 26 अश्वों ने हिस्सा लिया। इसमें हरदीप सिंह खिडोई (कच्छ, गुजरात) प्रथम, ख्वाजा मोहम्मद गोस खां (लखनऊ, उत्तरप्रदेश) द्वितीय तथा भवानीसिंह भाटी (पूनमनगर, जैसलमेर) का अश्व तृतीय स्थान पर रहा। 
इसी प्रकार 3 किलोमीटर लम्बाई की बड़ी रेस में 13 अश्वों ने हिस्सा लिया। इनमें हाजी सरफराज खान(फैजाबाद, उत्तरप्रदेश) प्रथम, हरिराम विश्नोई (जाखल, सांचौर) द्वितीय तथा इकबाल गुल कठोर(सूरत, गुजरात) का अश्व तृतीय स्थान पर रहा।
इन सभी श्रेणियों के अश्वों के विजेता रहने पर इनके स्वामियों को जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सबसे छोटी आयु के अश्वारोही को भी सम्मानित किया गया। सजी-धजी घोड़ी राधिका का मनोहारी नृत्य सभी को लुभा गया।
---000---

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

31 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा यातयात नियम जागरूकता अभियान चलाया

 31 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा यातयात नियम जागरूकता अभियान चलाया

यमराज का स्वांग बनाकर किया जागरूकए सीट बेल्ट लगाने एवं हेलमेट पहनने का दिया संदेश
दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए साईन बोर्ड
               
जिले में 31वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में आज दिनांक 06.02.2020 को प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर कपूराराम नेतृत्व में सउनि अर्जुनसिंहए निश्चल केवलिया द्वारा एयर फोर्स चौराहा पर आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए यातायात नियमो की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभापति नगर परिषद जैसलमेर हरिवल्लभ कल्ला द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पुलिस की इस पहल को सराहा तथा आमजन को यातायात नियमो का पालन करने के लिए समझाईस की।
यमराज का स्वांग बनाकर किया जागरूक
               यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा हैड कानि जसवंतसिंह को यमराज स्वांग बनाकर बिना बेल्ट आने वाले दुपहिया वाहन चालकों एवं बिना बेल्ट चौपहिया वाहन चालकों को एयर फोर्स चौराहे पर लगे साईन बोर्ड पर दुर्घटनाग्रसित वाहन को दिखाते हुए समझाईस की। उसी समय हैड कानि जुगतदान द्वारा हेलमेट की महत्वत्ता एवं हेलमेट के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा नियमो का पालन करने वालो को फूल भेट किये गए।

दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए साईन बोर्ड
         पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमो के प्रति जनरुकता हेतु साईन बोर्ड लगाये गए। इसी कड़ी में जैसलमेर के एयर फोर्स चोराहाए अमर सागर तिराहा एवं पोकरण में साईन बोर्ड लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील
         पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा आमजन से अपील की है कि वाहन चलाते वक्त यातायात नियमो का पालन करेए वाहन तेजगति से ना चलायेए दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करेए वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करेए शराब पीकर वाहन ना चलाये तथा वाहन चलाते वक्त पूर्णतः सावधनी बरते ताकि आप अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुचे क्योकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा।

जैसलमेर में 5 दिवसीय अमृता हाट मेला शुरू अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया उद्घाटन आत्मनिर्भरता से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा सम्बल - शाले मोहम्मद

जैसलमेर में 5 दिवसीय अमृता हाट मेला शुरू
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया उद्घाटन
आत्मनिर्भरता से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा सम्बल - शाले मोहम्मद


जैसलमेर, 6 फरवरी/जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रामगढ़ रोड स्थित ग्रामीण हाट बाजार में लगा 5 दिवसीय अमृता हाट मेला गुरुवार शाम शुरू हुआ। जैसलमेर जिले में इस प्रकार का मेला पहली बार लग रहा है। आगामी 10 फरवरी सोमवार तक चलने वाला यह मेला रोजाना प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने फीता काट कर अमृता हाट मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खाँ आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
उत्पादों के विपणन का बेहतर मंच
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि यह मेला महिला स्वयं समूहों द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को विक्रय के लिए एक बेहतर मंच मुहैया कराने के अपने उद्देश्यों में सार्थक होगा और इससे हस्त कला को प्रोत्साहन के साथ ही आत्मनिर्भरता एवं महिला सशक्तिकरण की गतिविधियों को सम्बल प्राप्त होगा।
महिला कल्याण की बेहतर पहल
विधायक रूपाराम धनदे ने  जैसलमेर जिले में बुनकरों की कारीगरी को विश्वप्रसिद्ध बताया और कहा कि इस प्रकार के मंचों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि महिलाएं प्रोत्साहित होकर इनका लाभ प्राप्त कर सकें। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने महिलास सशक्तिकरण की दिशा में इसे बेहतर पहल बताया।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मरु महोत्सव में आए हुए देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण एवं हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मरु महोत्सव के कार्यक्रम को तीन दिवस से बढ़ाकर चार दिवसीय किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने अमृता हाट को महिलाओं को अपनी कला प्रदर्शन का प्रभावी मंच बताया।
आरंभ में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने मेले के आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से इसका आयोजन किया गया है।
राजस्थान भर के स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद हैं यहां
उन्होंने बताया कि इस मेले में राजस्थान के सभी जिलों से विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद उचित कीमत पर उपलब्ध हैं। साथ ही सम्पूर्ण राजस्थान के हस्तशिल्प उत्पादों, लाख की चुड़ियां, कपडे, खाद्य उत्पादों, सजावटी उत्पादों, मसाले, आचार, मुरब्बों, मिट्टी के बर्तन, रेडिमेट गारमेंट, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, स्थानीय जैसलमेर व बाड़मेर के शरहदी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित कशीदाकारी युक्त विभिन्न कलात्मक एवं घरेलू उत्पादों की बिक्री की सामग्री उपलब्ध है।
खरीदारी के साथ मनोरंजन के इंतजाम
मेलार्थियों के मनोरंजन के लिये मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक संगीत, बेटी जन्मोत्सव, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पोईन्ट इत्यादि कार्यक्रम होंगे। ऊँट महोत्सव, घुड़सवारी आदि भी होंगे। अतिथियों ने सेल्फि पोइन्ट का आनंद लिया।
----000----

मरु महोत्सव - 2020 गड़सीसर सरोवर पर दीपदान, लोक सांस्कृतिक रस-रंगों के साथ शुरू हुई हेरिटेज वॉक,



मरु महोत्सव - 2020
गड़सीसर सरोवर पर दीपदान, लोक सांस्कृतिक रस-रंगों के साथ शुरू हुई हेरिटेज वॉक,
देशी-विदेशी सैलानियों ने लिया लुत्फ


जैसलमेर, 6 फरवरी/मरु महोत्सव -2020 के अन्तर्गत गुरुवार की साँझ गड़सीसर सरोवर पर सांस्कृतिक रस-रंगों का दरिया उमड़ाने वाली रही। उत्साह से भर देशी-विदेशी सैलानियों, लोक कलाकारों और शहरवासियों ने मशहूर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्यों का जी भर कर लुत्फ लिया।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, अतिरिक्त कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी भारतभूषण गोयल, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने दीपदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सड़क सुरक्षा की शपथ
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गड़सीसर सरोवर क्षेत्र में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।
हेरिटज वॉक को दिखायी हरी झण्डी
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर गड़सीसर से सोनार दुर्ग के लिए हेरिटेज वॉक को रवाना किया।
देशी-विदेशी पर्यटकों ने लिया लुत्फ
गड़सीसर पर दीपदान व हेरिटेज वॉक शुभारंभ के समय बड़ी संख्या में उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। इन सैलानियों ने दीपदान और हेरिटेज वॉक तथा कलाकारों के कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और अपने कैमरों में कैद किया।
जिला कलक्टर ने किया आह्वान
इस दौरान जिला कलक्टर ने गड़सीसर परिक्षेत्र में उपस्थित सभी देशी-विदेशी सैलानियों से जैसलमेर में रुक कर मरु महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का आनंद लेने का आह्वान किया और बताया कि महोत्सव के दौरान यादगार आयोजन होंगे।

मरु महोत्सव-2020 पोकरण में मनोहारी शोभायात्रा के साथ बहुआयामी कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब

मरु महोत्सव-2020









पोकरण में मनोहारी शोभायात्रा के साथ बहुआयामी कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने दिखाई हरी झंडी, प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को दिया खिताब
कहा- अब हर साल पोकरण में होंगी मरु महोत्सव की गतिविधियां
जैसलमेर, 6 फरवरी/ विश्वविख्यात मरु महोत्सव के चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत पहले दिन गुरुवार को पोकरण मुख्यालय पर हुए आयोजनों ने ख़ासी धूम मचायी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से पोकरण में हुए इस आयोजन के अन्तर्गत अपूर्व जन उत्साह और भागीदारी का दिग्दर्शन कराने वाले कार्यक्रमों ने यादगार छाप छोड़ी। इनमें सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिताओं में भरत बोहरा मिस्टर पोकरण तथा सुश्री गुंजन मिस पोकरण चुनी गई।
उत्सवी आयोजनों में उमड़ा जन सैलाब
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण में गांधी चौक पर हरी झंडी दिखाकर मरु महोत्सव की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंगल कलश लिए बालिकाओं ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंत्री ने लोक कलाकारों के बीच पहुंचकर उनका परिचय पाया और हौसला अफजाई की।
रास्ते भर शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा में कच्छीघोड़ी, कालबेलिया, गैर आदि नृत्य समूह, लोक कलाकारों आदि ने लोक वाद्यों के धुन पर थिरकते हुए जमकर नृत्य प्रदर्शन किया। लोक गीतों की धुनों पर बैंड के साथ गाते थिरकते कलाकारों, मंगल कलश लिए बालिकाओं के साथ ही विभिन्न झाँकियों ने भी शोभायात्रा के आकर्षण कोबहुगणितकिया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों व संस्थाओं ने पुष्प पंखुड़ियों की वृष्टि कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
शहर के मुख्य मागोर्ं से होकर शोभायात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई। पोकरण में कई वर्ष बाद आयोजित मरु महोत्सव की गतिविधियों में क्षेत्रवासियों का ज्वार उमड़ आया। मशहूर लोक कलाकारों स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली बालिकाओं के कार्यक्रमों ने ख़ासा समा बांधा ।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरूआत
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने दीप प्रज्वलित कर मरु महोत्सव के अंतर्गत पोकरण के कार्यक्रमों की शुरुआत की और आसमान में गुब्बारे उड़ाए। शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गूचिया, उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशकभानु प्रताप,प्रशिक्षु आर ए एस अधिकारी राजेश विश्नोई, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नगरपालिका पोकरण के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार बोडा, पार्षद विजय व्यास एवं नारायण रंगा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में पोकरण शहर वासी और आसपास के गांवों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।
हर वर्ष होगा यह कार्यक्रम
समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अब हर वर्ष मरु महोत्सव के अंतर्गत इसी तरह पोकरण में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने उत्साहजनक भागीदारी एवं सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया और प्रतिस्पर्धा में विजेता और संभागियों को बधाई दी।
लोक कलाकाराें ने जमाया रंग
समारोह में लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ख़ासा रंग जमाते हुए मनोरंजन किया। इनमें मशहूर लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। विशेषकर रोजे खान, रामनाथ, श्रवण, रेंवता राम, गौतम परमार आदि मशहूर कलाकारों के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत पेश किये।
स्कूली बालिकाओं ने खूब वाहवाही पायी
स्कूली छात्राओं व उनके दलों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इनमें सुनीता, हीना एण्ड पार्टी, अनु, आरती ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। समारोह में 11 वर्षीय बालिका कलाकार अधिश्री सिंह ने तेरहताली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अचंभित कर दिया। कलाकार बृजेश गुचिया ने देश भक्ति गीत पेश किया।
पसरा रहा रोचक स्पर्धाओं का आकर्षण
समारोह में पुरुषों और महिलाओं में कबड्डी, रस्साकशी, मटका दौड़ आदि विभिन्न रोचक प्रतिस्पर्धाएं हुई। इनके विजेताओं को कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और अन्य अतिथियों ने पुरस्कार व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन ओजस्वी मंच संचालक विजय बल्लाणी एवं उनके सहयोगियों हेमशंकर जोशी, सज्जन सिंह, जीवराज सिंह और प्रतिभा सोनी ने किया।
भरत बोहरा बने मिस्टर पोकरण, गुंजन मिस पोकरण
पोकरण में मरु महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा को दिया गया जबकि कुमारी गुंजन मिस पोकरण चुनी गई। इस अवसर पर मल्लाश्री का खिताब किशोर पुरोहित को दिया गया। मरु महोत्सव के पहले दिन पोकरण में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रितिका शर्मा, द्वितीय भानुप्रिया और रेखा तथा तृतीय पुरस्कार महिमा को दिया गया ।
इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में हंसिता को प्रथम, चंचल को द्वितीय एवं खुशी जीनगर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मांडना प्रतियोगिता में दीपू को प्रथम, रेखा को द्वितीय तथा आशा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में तुलसाराम को प्रथम, मीनाक्षी को द्वितीय एवं लक्ष्मण सिंह को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में पीरासर की सुशीला को प्रथम, प्रेमासर की गंगा को द्वितीय एवं पोकरण की सीमा गहलोत को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के अन्त में मरु महोत्सव के अन्तर्गत वषोर्ं बाद पोकरण में गतिविधियां आयोजित करने के लिए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का अभिनंदन किया गया और आभार व्यक्त किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर अभिनंदन किया गया।
----000----
शुक्रवार को जैसलमेर शहर में रहेगी मरु महोत्सव की धूम
जैसलमेर, 6 फरवरी/देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाले मरु महोत्सव के दूसरे दिन 7 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर शहर में विभिन्न आयोजनों की धूम रहेगी।
शुक्रवार को शोभायात्रा, उद्घाटन और रोचक स्पर्धाओं का दौर
7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।
रात में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।

बाड़मेर शहर की 1990 में बनी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति के लिए लिखा

 बाड़मेर शहर की 1990 में बनी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति के लिए लिखा


बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1990 में औधोगिक क्षेत्र  में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ध्वस्त किया गया। उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के लिए पूर्व में ही आवेदन किया जा चुके थे। गुरुवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच टँकी को ध्वस्त किया गया।अब जल्द ही पुलिस लाइन स्थित पुरानी पानी की टंकी को गिराया जाएगा।
बाड़मेर के औधोगिक क्षेत्र रीको स्थित 250 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। इस टंकी के आसपास बड़े पेड़ो के जमघट और कई कार्यालयों के सटे होने के चलते इसको सुरक्षित तरीके से गिरना किसी चुनोती से कम नही था।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया था। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी जिस पर उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन नव निर्माण के आदेश अभी विचाराधीन है। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया गया जिससे जलापूर्ति बाधित नही हुई और इस जलाशय को गुरुवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।अब जन स्वस्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल्द ही पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुरानी टंकी को ध्वस्त करेगा। टँकी ध्वस्त करने की कार्यवाई के समय विभाग के नगर खण्ड के जयराम दास, रिंकल शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।