जैसलमेर - नाचना में किशोरी मेला खूब जमा
जैसलमेर, 04 फरवरी/कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नाचना में शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी पोकरण अजय अमरावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर कौर तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम उपस्थित थे।
शैक्षिक किशोरी बाल मेले में बालिका विद्यालय नाचना, साकडिया, पांचे का तला, देवडाें की ढाणी, सत्याया, अवाय, भदडिया, अजासर, दिधू, आसकन्द्रा व मदरसा के 500 अध्ययनरत बालकों ने मेले का लुफ्त लिया। इस मेले में मुख्य अतिथि ने बालकों द्वारा तैयार की गई ज्ञानवर्धक सामग्री की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने कहा कि बालिकाओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी भागीदारी जरूरी है।
मेले में कार्यक्रम अधिकारी चांद मोहम्मद, उदाराम, सन्दर्भ व्यक्ति शिवदान उज्ज्वल के साथ-साथ प्रधानाध्यापिका सुमन चाहर, बीना तिवारी, रितु रानी, संज्या, निर्मला, पृथ्वीदान, सीमा खान, संजिदा राजड़ ने मेले की व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया।
जैसलमेर, 04 फरवरी/कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नाचना में शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी पोकरण अजय अमरावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर कौर तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम उपस्थित थे।
शैक्षिक किशोरी बाल मेले में बालिका विद्यालय नाचना, साकडिया, पांचे का तला, देवडाें की ढाणी, सत्याया, अवाय, भदडिया, अजासर, दिधू, आसकन्द्रा व मदरसा के 500 अध्ययनरत बालकों ने मेले का लुफ्त लिया। इस मेले में मुख्य अतिथि ने बालकों द्वारा तैयार की गई ज्ञानवर्धक सामग्री की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने कहा कि बालिकाओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी भागीदारी जरूरी है।
मेले में कार्यक्रम अधिकारी चांद मोहम्मद, उदाराम, सन्दर्भ व्यक्ति शिवदान उज्ज्वल के साथ-साथ प्रधानाध्यापिका सुमन चाहर, बीना तिवारी, रितु रानी, संज्या, निर्मला, पृथ्वीदान, सीमा खान, संजिदा राजड़ ने मेले की व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया।