रविवार, 12 जनवरी 2020

बाड़मेर 860 ग्राम अफीम का दूध जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर 860 ग्राम अफीम का दूध जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
       

 बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.01.2020 को श्री सुभान अली हैड कानि. 782 मय जाब्ता द्वारा पंचायत चुनाव 2020 के मध्यनजर वाहन चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान श्री ओमप्रकाष पुत्र गोविन्दराम जाति विष्नोई निवासी भंवरी पुलिस थाना पाली सदर से बीना नम्बरी मोटर साईकल बरामद की गई। जो संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपने पास प्लास्टिक की बोतल मे अफीम का दुध होना बताया जिस पर श्री सुभान अली हैड कानि. द्वारा श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी को सूचना दी गई। जिसपर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध 860 ग्राम अफिम का दुध बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफ्तार कर मोटर साईकल को जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदडी पर मुकदमा संख्या 04 दिनांक 12.01.2020 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जैसलमेर - गड़सीसर का वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप पर्यटन विकास किया जाएगा,

जैसलमेर - गड़सीसर का वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप पर्यटन विकास किया जाएगा,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया अवलोकन, नगर परिषद को दिए निर्देश,अतिक्रमण हटाएं, पॉथ वे और सौन्दर्यीकरण को मूर्त रूप दें




जैसलमेर, 12 जनवरी/जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल गड़सीसर के विकास और सौन्दर्यीकरण की दिशा में आने वाला समय कायाकल्प करने वाला सिद्ध होगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा विशेष योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। गड़सीसर को आधुनिक पर्यटन विकास की धाराओं के अनुकूल बनाने का यह प्रयास बहुत जल्द ही आरंभ होगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को गड़सीसर क्षेत्र का दौरा करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को इस बारे में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं अन्य अधिकारियाें ने गड़सीसर विकास एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित मानचित्रों और प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्थान उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गड़सीसर विकास एवं सुन्दरीकरण की योजनाओंं का जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाए और हरेक कार्य में तकनीकि पक्षों के अनुरूप बेहतरी का ध्यान रखा जाए ताकि यादगार विकास सामने आ सके। देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए अच्छा भ्रमण व विहार क्षेत्र विकसित हो। इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक सुख-सुविधाओं एवं सुकून का ध्यान रखा जाए।

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से कहा कि गड़सीसर क्षेत्र में चिह्नित अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्यवाही करें। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए स्वैच्छिक रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए दो-तीन दिन का समय दें  और इसके बाद अतिक्रमणों से गड़सीसर को मुक्त करने की ठोस कार्यवाही अमल में लाएं। इस कार्य के लिए पुलिस व प्रशासन पूरा सहयोग देगा।

जिला कलक्टर ने गड़सीसर के परिधि क्षेत्र में सुव्यवस्थित वॉकिंग पाथ वे बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि कम से कम 30 फीट चौड़ा ट्रैक हो तथा इसके सिरों पर कलात्मक छतरियां स्थापित की जाएं। इसके लिए वैज्ञानिक रीति से योजनाबद्ध कार्य किया जाए।

जिला कलक्टर ने पार्किंग स्थल को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और अव्यवस्थित पार्किंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वाहनों की वहीं पार्किंग हों जहाँ पार्किंग स्थल निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि गड़सीसर का विकास और सौन्दर्यीकरण इस हिसाब से किया जाए कि यह जैसलमेर के अत्याधुनिक विकसित पर्यटन केन्द्र के रूप में सामने आए। इसके लिए वैश्विक मानदण्डों के अनुरूप हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा सभी संभव योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए कि गड़सीसर में जल पहुंच मार्गों को व्यवस्थित रखा जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध सामने न आए।

---000---

पांचवीं व आठवीं बोर्ड आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक होगा संभव

जैसलमेर, 12 जनवरी/पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड के आवेदनों में त्रुटि सुधार का कार्य 15 जनवरी तक हो सकेगा। डाईट उप प्रधानाचार्य महेश बिस्सा के अनुसार पंजीयक (शिक्षा विभागीय परीक्षाएं) द्वारा आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 15 जनवरी तय की गई है। आवेदन में रह गईं त्रुटि पर लाल पेन से गोला कर मय आवश्यक दस्तावेज के संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना चाहिए। सीबीओ द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर त्रुटि सुधार करते ही अपेक्षित सुधार विद्यालय की लॉगिन में प्रर्दशित हो जाएगा, जिसका प्रिंट विद्यालय में संधारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक आवेदन करने से वंचित विद्यालय भी इस तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।

---000---

जैसलमेर - जिले की सभी स्कूलों के खुलने का समय हो गया है अब प्रातः 10 बजे

जैसलमेर, 12 जनवरी/जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय(निजी) एवं समस्त केन्द्रीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। इस निर्धारित समय से पूर्व कोई भी विद्यालय अपने विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलवा नहीं सकता।

इस आशय का आदेश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास ने जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस आदेश की अवहेलना करने पर दोषी विद्यालय की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

---000---

बाड़मेर अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के 12 आरोपी गिरफ्तार, 448 ड्रम, 6 वाहन जब्त,

बाड़मेर अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के 12 आरोपी गिरफ्तार, 448 ड्रम, 6 वाहन जब्त,



जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा टीम द्वारा मेगा हाईवे पर चल रहे अवैध खतरनाक ज्वलनषील केमिकल ठिकाने पर कार्यवाही,
दो ठिकानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा 1062 ड्रम खाली बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता,

            बाड़मेर शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोतरा क्षैत्र में होटल व ढाबो पर अवैध खतरनाक केमिकल का धन्धा होने की सूचना मिलने पर जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) के तीन सदस्यों को भेजकर पुष्टी करवाने के पश्चात डीएसटी टीम प्रभारी श्री धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस व श्री जेठाराम नि.पु. को श्री निरंजन प्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करने के आवष्यक निर्देष दिये गये। जिसपर जिला विषेष टीम (डीएसटी) व पुलिस थाना बालोतरा की विषेष टीमों द्वारा मेगा हाईवे पर सरहद टापरा स्थित रामदेव होटल एवं सरहद जसोल स्थित देवनगर में एक गोदाम में अवैध ज्वलनषील केमिकल खरीद-फरोख्त के चल रहे अवैध कारोबार पर दबिष देकर कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों स्थानों से कुल 448 ड्रम विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे हुए तथा कुल 1062 ड्रम खाली व 6 वाहन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। बरामद अवैध केमिकल की अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रूपये आंकी गई है।

अवैध केमिकल कारोबार करने का तरीका:- मेगा हाईवे पर विभिन्न प्रकार के केमिकल से भरे ट्रकों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मेगा होइवे पर ही सरहद टापरा में स्थित रामदेव होटल पर सवाईसिंह उर्फ शिवसिंह पुत्र किशोरसिंह तथा बाबुलाल चैधरी निवासी पाली द्वारा भागीदारी में उक्त ट्रक चालकों से मिली भगत करके ट्रक में भरे केमिकल्स को चोरी कर ड्रमों में भरकर गोदाम पहूंचाया जाता है। जहां से आस पास के ईलाकों में असल किमत से सस्ते भावों में बेचने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा था।

मौकास्थल से अवैध केमकिल कारोबार चलाते दस्तयाब व्यक्ति -
कानसिंह पुत्र जैतसिंह जाति राजपुत निवासी अजीतनगर, पुलिस थाना झंवर ।
नारायसिंह पुत्र बाबुसिंह जाति राजपुत निवासी नवातला हाल पाटोदी, थाना पचपदरा।
भीखेखां पुत्र अदरीमखां जाति मुसलमान निवासी शाहनगर, भूंका भगतसिंह, थाना सिणधरी।
इस्माईल पुत्र अबदेखां जाति मुसलमान निवासी सईया, रंगाला, जिला जालोर।
लूणाखां पुत्र खमीशाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
शौकतखां पुत्र राजाखां जाति मुसलमान निवासी मालपुरा, धोलियानाडा, थाना आरजीटी।
हनुमानराम पुत्र डुंगराराम जाति जाट निवासी चवा, थाना बायतु।
बुलिदानसिंह पुत्र बेरीसालसिंह जाति राजपुत निवासी धारवी कलां, थाना शिव।
हरिसिंह पुत्र रेवन्तसिंह जाति राजपुत निवासी सिदा, थाना फलोदी।
समन्दरसिंह पुत्र कूम्पसिंह जाति राजपुत निवासी आरंग, थाना शिव।
कालूखां पुत्र लेगारखां जाति मुसलमान निवासी सालारिया।
माठीणो पुत्र रिड़मलखां जाति मुसलमान निवासी खुदनपुरा, थाना सेड़वा।

दस्तयाब वाहन -
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0टी0 5433 (मिथाईल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 12 ए0वाई0 3678 (फिनोल केमिकल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर एन0एल0 01 ए0डी0 0479 (साबुन बनाने का क्रुड फोम आयल से भरा हुआ)
ट्रक नंबर जी0जे0 24 वी0 1880 (खाली ड्रमों से भरा हुआ)
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 19 जी0बी0 4466 ( केमिकल के ड्रमों से भरा हुआ )
मिनी ट्रक नंबर आर0जे0 39 जी0ए0 935 (खाली)



शनिवार, 11 जनवरी 2020

जैसलमेर जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प का आयोजन

 जिला पुलिस अधीक्षक की पहल
जवानों के स्वास्थय को लेकर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री सचिन मितल द्वारा जारी रेंज पुलिस प्राथमिकता 2020 में दिया गया विशेष स्थान

जैसलमेर जवानों का तनाव कम करने के लिए पुलिस लाईन में आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प का आयोजन
आर्ट आॅफ लिविंग कैम्प में जवानों को तनाव कम करने के विभिन्न तरिकों दी जानकारी

आज के परिवेष में जवानों द्वारा रात-दिन ड्यूटी में रहते हुए अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान नही देने के कारण पुलिस के जवानों कई प्रकार की बिमारियों से ग्रसित हो जाता है तथा हमेषा जवान तनाव में ही रहता है। पुलिस जवानो के तनाव कम करने के लिए मुख्यालय के निर्देषानुसार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री सचिन मितल द्वारा जारी रेंज पुलिस प्राथमिकता 2020 में जवानों के स्वास्थ के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। उक्त प्राथमिकता को महत्व देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जवानों के तनाव को कम करने लिए आज दिनांक 11.01.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ का 01 दिन का कैम्प रखवाया गया। उक्त कैम्प में जिले मेें ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ जिला क्रोडिनेटर डाॅ. अंजू गर्ग एवं उनके साथ सचिन गोयल व सोनिया द्वारा तनाव कम करने के विभिन्न तरिकें एवं आसन बताये गये। उक्त कैम्प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा, उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएफ जैसलमेर मुकेष चावडा, शहर कोतवाल किषनसिंह, उनि यूधिष्टर, जसराज, उनि एमटीओ तथा हवलदार मेजर जालमसिंह उपस्थित रहे। अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘आर्ट आॅफ लिविंग‘‘ की टीम का धन्यवाद देते हुए उपहार भेट किया गया।
   

जिला प्रषासन, मेडीकल टीम एवं जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाही
ज्ञात रहे कि जिला कलक्टर जैसलमेर श्री नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोईए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् बीण्केण् बारूपाल तथा एएसआई बस्तारामए द्वितीय दल में प्रशिक्षु आरएएस विकास मोहन भाटीए प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉण् बीण्एलण् बुनकर तथा सीआई कान्ता सिंह जिला स्‍पेशल टीम डीएसटी जैसलमेर और तीसरे दल में प्रशिक्षु आरएएस ;फतेहगढ़द्ध प्रभजोतसिंह गिलए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ;परिवार कल्याणद्ध डॉण् आरण्पीण् गर्ग एवं एएसआई  मोहनलाल शामिल किए जाकर तीनों ही दलों ने जिले में तीन स्थानों पर आकस्मिक सर्च एवं निरीक्षण की कार्यवाही की। दल क्रमांक .1 ने गीता आश्रम चौराहे के पास एसएसडी क्लिनिक मेंए  दल क्रमांक .2 ने मजदूर पाड़ाए गड़ीसर प्रोल एसण्एनण् क्लिनिक तथा दल क्रमांक .3 ने गड़ीसर प्रोल के भीतरी साईड में बेबी केयर क्लीनिक में आकस्मिक जाँच की जाकर कार्यवाही की गई

जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
96 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 12 बोतल बीयर बरामद

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जिले मेें अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कल दिनंाक 10.01.2020 को जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) प्रभारी कांतासिंह ढिल्लों मय टीम द्वारा गडीसर के पास दौराने गष्त जरिये मुखबीर ईतला पर भगवानसिंह पुत्र अर्जूनसिंह निवासी छतांगर के कब्जा से अवैध 96 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 12 बोतल बीयर बरामद कर उसके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करने 01 गिरफतार

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार जिले मेें लोकल एवं स्पेषल अधिनियम के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के आदेषों की पालना में आज दिनंाक 11.01.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किषनंिसह के निेर्देषन में सउनि नरेष कुंमार मय कानि. भीमराव, देवेन्द्र द्वारा जरिये मुखबीर ईतला पर गाॅधी काॅलोनी जैसलमेर में सार्वजनिक स्थान पर गुबाखाई करते हुए गणपतसिंह पुत्र विरधसिंह निवासी बबर मगरा जैसलमेर को जुआ अधिनियम के तहत गिरफतार कर उसके कब्जा से 350 रूपये जुआ राषि एवं हिसाब की डायरी बरामद की।


बाड़मेर श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानो से हुए रूबरू


बाड़मेर श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न गांवो का भ्रमण कर किसानो से हुए रूबरू

               बाड़मेर      पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादूर शास्त्री की पुण्यतिथी पर श्री शरद चोधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा ग्रामीण क्षैत्र के गांव भाड़खा, नागडदा, मौखाब, अलसाणियों की ढ़ाणी, भीयाड़ व बाबा रामदेव जन्मस्थली काष्मीर आदि गांवो का भ्रमण कर ग्रामीण किसानों से रूबरू होकर टिट्डी से हुए नुकसान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कर किसानों के दर्द को जाना तथा किसानों द्वारा बेहतरीन खेती करने वालों को सम्मानित किया गया तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
 
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना षिव व पुलिस चैकी भींयाड का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवष्यक निर्देष


            श्री शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने पुलिस चैकी भींयाड़ पुलिस थाना शिव व थाना शिव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना व चैकी की साफ सफाई व रेकर्ड व मालखाना का निरीक्षण किया जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2020 की प्राथमिकताओं के सम्बन्घ में थाना/चैकी के उपस्थित मुलजामानो  व अधिकारियो को जानकारी दी जाकर उसके अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। गम्भीर सड़क दुर्घटनाओ में मृतको की संख्या मे कमी लाने के लिये अधिकारियो व मुलाजमानो से जानकारी प्राप्त की गई एवं इस सम्बन्ध मे जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियो की तकनीकी व कार्य दक्षता मे वृद्धि लाने के लिये सुझाव दिये गये। थाना क्षैत्र के अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्घ में चर्चा कर अभस्यत अपराधियो के बारे में फीड बैक तैयार कर नये हिस्ट्रीशीट चिन्हित करने के लिये निर्देश दिये गये व अधिकारियों/कर्मचारियो की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा थाना पर आने वाले परिवादीयों की समस्या को अच्छी तरह से सुनकर समस्या का समाधान करने के अधिकारियो व कर्मचारियो कोे निर्देश दिये गये ।


CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान के शहरों में गली-गली नहीं खुलेंगे बार

CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान के शहरों में गली-गली नहीं खुलेंगे बार

जयपुर. राजस्थान के शहरों में अब छोटे रास्तों पर गली-गली में बार   नहीं खुलेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 फीट के रास्तों पर बार लाइसेंस की अधिसूचना निरस्त (रद्द) करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री आवास  पर हुई उच्चस्तरीय बैठक  में सीएम गहलोत ने वित्त विभाग  के अफसरों को शहरों में 30 फीट चौड़ी गलियों में होटल-रेस्टोरेंट में बार लाइसेंस की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया.
अल्कोहल
देर रात हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिए निर्देश

दरअसल पिछले दिनों 30 फीट रास्ते पर ही होटल-रेस्टोरेंटों में बार का लाइसेंस देने को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी. सरकार के इस फैसले को लेकर शराबबंदी समर्थक कार्यकर्ताओं और विपक्ष ने आपत्ति जताई थी. सीएम निवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपनी मद्य संयम नीति की कड़ाई से पालना कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सीएम गहलोत ने राज्य में आबकारी विभाग को इंस्पेक्टर राज से मुक्त कर सिस्टम में पारदर्शिता और प्रभावी सुधार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिएमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में रात आठ बजे शराब की दुकानों को बंद करने, ई-सिगरेट पर प्रतिबंध और हुक्का बार पर रोक जैसे सख्त निर्णय किए गए हैं. आमजन में इनका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है..सर्विस डिलिवरी सिस्टम को और बेहतर बनाने के निर्देशसीएम गहलोत ने बैठक में सर्विस डिलिवरी सिस्टम को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की. इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएस, एसीएस वित्त, एसीएस होम सहित वित्त और आबकारी विभाग के अफसर मौजूद थे.


रेप करने में नाकाम रहने पर लड़की को गला घोंटकर मार डाला, नाले में फेंका शव


रेप करने में नाकाम रहने पर लड़की को गला घोंटकर मार डाला, नाले में फेंका शव
रेप करने में नाकाम रहने पर लड़की को गला घोंटकर मार डाला, नाले में फेंका शव
सवाई माधोपुर. राजस्थान  के सवाई माधोपुर शहर में रेलवे स्टेशन  के पास मिले लड़की के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक लड़की की गला घोंटकर हत्या  की गई थी. हत्या से पहले आरोपी ने उसके साथ रेप का प्रयास   किया था, लेकिन इसमें नाकाम होने पर गला घोंटकर उसे मार डाला. बाद में आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार   कर लिया है.

आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पांच जनवरी को 19 वर्षीय एक लड़की का शव रेलवे स्टेशन के पास सूखे नाले में पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच पड़ताल की. मृतक लड़की की पहचान अजमेर जिले की निवासी के रूप में हुई थी. वो अजमेर से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. एसपी के मुताबिक कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने हत्या के आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.एसपी सुधीर चौधरी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धर्मेंद्र ने लड़की के शव को ठिकाने लगाने के लिए क्वार्टर के ही समीप सूखे नाले में फेंक दिया. पुलिस कई तकनीकी पहलुओं पर कार्य करते हुए धर्मेन्द्र शर्मा तक पहुंची. कोतवाली पुलिस आरोपी धर्मेंद्र से गहन पूछताछ कर रही है.

घर ले जाकर खाना खिलाया और फिर रेप का प्रयास किया

उन्होंने बताया कि लड़की चार जनवरी की शाम को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. वहां उसे अकेली देखकर रेलवे-डी ग्रुप में तैनात कार्मिक धर्मेंद्र शर्मा बातों में बहला-फुसलाकर अपने साथ क्वार्टर में ले गया. धर्मेंद्र ने वहां लड़की को खाना खिलाया. उसके पश्चात धर्मेंद्र शर्मा ने लड़की के साथ रेप करने का प्रयास किया. पीड़िता ने इसका कड़ा विरोध किया तो उसने गला घोंटकर लड़की की हत्या कर दी

जैसलमेर इंदिरा इनडोर स्टेडियम ,न खेल विकसित हुए न खिलाडी ,बास्केटबॉल को छोड़ शेष खेलो में पिछड़ा जैसलमेर

जैसलमेर इंदिरा इनडोर स्टेडियम  ,न खेल विकसित हुए न खिलाडी ,बास्केटबॉल को छोड़ शेष खेलो में पिछड़ा जैसलमेर

जैसलमेर स्वर्णनगरी का इंदिरा इंडोर स्टेडियम अपने उद्देश्य पर खरा नहीं उतर पाया है। खेल गांव की तरह इसे विकसित करने की योजना थी लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते यह केवल बास्केटबॉल का स्टेडियम बनकर रह गया। इतना ही नहीं इस ग्राउंड में 10 से 12 खेलों के मैदान है और उन खेलों को बढ़ावा देने की योजना थी, लेकिन जिम्मेदारों ने बास्केटबॉल के अलावा किसी खेल को बढ़ावा देने के प्रयास नहीं किए गए। कुछ साल पहले क्रिकेट संघ ने यहां एक मैदान नगरपरिषद से एमओयू पर लिया, जहां अब क्रिकेट की गतिविधिया संचालित की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 200 बीघा जमीन पर इंदिरा इंडोर स्टेडियम बना हुआ है। यहां इंडोर स्टेडियम के अलावा एथलीट ट्रैक, फुटबाल मैदान, क्रिकेट मैदान, पवेलियन, वॉलीबाल, खोखो, कबड्डी, टेनिस कोर्ट, हैंडबॉल आदि खेलों के मैदान भी है लेकिन वहां इन खेलों की गतिविधियां नहीं होती है।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अन्यत्र करवानी पड़ी

हाल ही में स्कूल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी जैसलमेर को मिली थी। इतना बड़ा इंडोर स्टेडियम होने के बावजूद भामाशाहों की मदद से आईजीएनपी स्थित एक छोटे से स्टेडियम में प्रतियोगिता करवानी पड़ी। इसी तरह जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं भी इंडोर में नहीं करवाकर खुले में करवानी पड़ी।फुटबॉल के मैच भी पूनम स्टेडियम में करवाने पड़ते हैं ,जबकि इनडोर स्टेडियम खेल काम्प्लेक्स में फुटबॉल का ग्राउंड बना हुआ हैं पहले बैडमिंटन और टेबल टेनिस के खिलाड़ी आते थे, नए फर्श लगाने के बाद बैडमिंटन कोर्ट हटाया दिया गया ,

जैसलमेर में इंडोर गेम का मतलब सिर्फ बॉस्केटबॉल है। इंडोर स्टेडियम में बॉस्केटबॉल के अलावा कोई खेल नहीं होता है और न ही अन्य इंडोर गेम यहां करवाने दिए जाते हैं। बास्केटबॉल खेल शुरुआत से यहां हावी रहा और उसी का इस पर कब्जा रहा।बास्केट अकेडमी में मात्र तीस खिलाड़ियों के लिए दौ सौ बीघा खेल मैदान रिजर्व करना अन्य खेलो और खिलाडियों के साथ अन्याय हैं , करीब 10-12 साल पहले तक इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेलने खिलाड़ी जाते थे और इंडोर के अंदर कोर्ट भी थे। लेकिन धीरे धीरे बास्केटबॉल का कब्जा बढ़ता गया और नए तरह का फर्श लगाने के बाद बैडमिंटन कोर्ट हटा दिया गया और टेबल टेनिस भी हटा दिया। अब इंडोर में केवल बास्केटबॉल ही होता है।

स्टेट खेलो में एक भी मेडल नहीं ,हार की समीक्षा हो

इनडोर स्टेडियम में खेलो की मोनोपोली का ही परिणाम हे की हाल ही में राजस्थान में आयोजित स्टेट खेलो के  जैसलमेर से करीब बारह  भाग लेने जयपुर गयी थी ,मगर एक भी पदक जैसलमेर को खेल अधिकारी नहीं दिला पाए जबकि खिलाड़ियों की सुविधा के नाम पर करोडो रूपये व्यय  किये जा रह हैं ,पुरे राजस्थान की टीमों में से जैसलमेर फिसड्डी साबित हुआ,बास्केटबॉल में जैसलमेर का दबदबा होने के बावजूद खिलाड़ियों के गलत चयन के कारन व् प्रशिक्षक नहीं होने के कारन बास्केटबाल में में भी बुरी तरह पिछड़ गया जैसलमेर ,जैसलमेर के हार की समीक्षा होनी चाहिए ,

प्रशिक्षक को खेल अधिकारी का भार

जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई को खेल अधिकारी का चार्ज दे रखा हैं ,जो थर्ड ग्रेड कार्मिक हैं ,राज्य सरकार को न्य खेल अधिकारी नियुक्त करना चाइये,साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बास्केटबॉल ,फुटबॉल ,क्रिकेट ,कब्बडी ,एथेलेटिक के प्रशिक्शक उपलब्ध करने चाहिए ताकि सभी खेलों को सम्मान बढ़ावा मिल सके ,वर्तमान खेल अधिकारी न तो अकेडमी को संभल प् रहे न नहीं बहरी खेलो को तवज्जो दे पा रहे ,स्टेडियम में व्यक्तिगत राजनीती हावी होने से खेल और खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ रहा हैं,

इंदिरा इण्डोर स्टेडियम

यह खेल कॉम्पलेक्स है, यहां सभी खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिए। खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि यहां उपलब्ध संसाधनों के उपयोग के लिए सभी खेलों की गतिविधियां यहीं होनी चाहिए ताकि इन सुविधाओं की देखरेख हो सके।स्टेडियम में फुटबॉल का भी मैदान बना हुआ हैं जिसे फुटबॉल संघ को सौंपना चाहिए , मांगीलाल सोलंकी ,सचिव जिला फुटबॉल संघ

इंदिरा इंडोर स्टेडियम परिसर में लगभग सभी खेलों के मैदान स्थित है।इंडोर स्टेडियम नगर परिषद की सम्पति हैं,यह काम्प्लेक्स सार्वजनिक रूप से खिलाडियों के लिए हैं,यहाँ खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए,सभी खेलों के खिलाडी यहाँ खेल सके हम जल्द व्यवस्था कर रहे हैं,स्टेडियम में सभी खेलो को बराबर प्रोत्साहन देंगे। हरिवल्ल्भ कल्ला ,सभापति ,नगर परिषद

इनडोर स्टडियम  सभी खेलो का परिसर हैं ,इसे सार्वजनिक रूप से सभी खेलो के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बनाया गया है ,ऐसी बात सामने आई है।।जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।सभी खेलो को प्रोत्साहन के लिए प्रयास किये जायेंगे।
 , नमित मेहता ,जिला कलेक्टर

*जैसलमेर* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिड्डी नियंत्रण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

*जैसलमेर* मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत की  टिड्डी नियंत्रण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

*  मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत 5 बजे जैसलमेर बाड़मेर जिलो में टिड्डी नियंत्रण के संबंध में राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, जैसलमेर जिला कलेक्टर नामित मेहता, बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप एवं जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य प्रशासन की पूरी टीम  के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं*

*CM के साथ प्रिंसपल सेकेट्री कृषि, प्रिंसपल सेक्रेटरी रिलीफ , फाइनेंस, व अन्य आला अधिकारी मौजूद है*

बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, ऊंट उत्सव की झलकियां

  बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले,  ऊंट उत्सव की झलकियां



 बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, चंग की थाप के साथ गूंजते लोकगीत तो मशक वादन से बरबस ही देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते लोक कलाकार। ऐसे ही नजारे के साथ निकली शोभायात्रा के साथ बीकानेर में शनिवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव की शुरूआत हुई। सुबह शोभायात्रा जूनागढ़ से रवाना होकर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा के में कलाकारों के साथ ही ऊंट पर सवार राजस्थानीय पारम्परिक वेशभूषा में विदेशी पर्यटक और राजस्थान की पारम्परिक परिधान में कतारबद्ध बीकानेरी बालायें सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में अलग ही छटा बिखेर रहीं थी। सजे-धजे ऊंटों पर सवार राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाते रौबीलों को देखकर देशी-विदेशी मेहमान रोमांचित हो गये। स्टेडियम में आर्मी के बैगपाइपर बैंड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में ऊंट सजावट, ऊंट कताई और ऊंट नृत्य प्रतियोगितायें हुई।सज धजे ऊंटों और ऊंट पर विभिन्न चित्रकारी देखकर पर्यटक अचम्भित रह गये तो ऊंट नृत्य और चारपाई पर ऊंट के करतब देखकर उन्होंने दांतों तले उंगली दबा ली।

जैसलमेर में नीम-हकीमों के विरूद्ध सख्त अभियान से जिले भर में मचा हड़कम्प,

जैसलमेर में नीम-हकीमों के विरूद्ध सख्त अभियान से जिले भर में मचा हड़कम्प,

तीन जांच दलों ने आकस्मिक निरीक्षण कर तीन क्लिीनिकों को किया सीज,

माह भर चलेगा विशेष अभियान, जिला प्रशासन नहीं बख्शेगा एक भी झोलाछाप को,


जैसलमेर, 11 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शनिवार को आरएएस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित तीन दलों ने तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण कर झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की गई।  इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे।

जन साधारण के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखे जाने की दृष्टि से जिले में अनधिकृत रूप से काम करने वाले नीम-हकीमों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर मेहता ने 3 आकस्मिक निरीक्षण दलों का गठन किया।

इनमें पहले दल मेंं जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल तथा एएसआई बस्ताराम, द्वितीय दल में प्रशिक्षु आरएएस विकास मोहन भाटी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर तथा सीआई कान्ता सिंह और तीसरे दल में प्रशिक्षु आरएएस (फतेहगढ़) प्रभजोतसिंह गिल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. आर.पी. गर्ग एवं एएसआई  मोहनलाल शामिल किए गए।

इन तीनों ही दलों ने जिले में तीन स्थानों पर आकस्मिक सर्च एवं निरीक्षण की कार्यवाही की। दल क्रमांक -1 ने गीता आश्रम चौराहे के पास एसएसडी क्लिनिक में, दल क्रमांक -2 ने मजदूर पाड़ा, गड़ीसर प्रोल एस.एन. क्लिनिक तथा दल क्रमांक -3 ने गड़ीसर प्रोल के भीतरी साईड में बेबी केयर क्लीनिक में आकस्मिक जाँच की।

डिकाय ऑपरेशन के बाद हुई कार्यवाही

मौके पर चिकित्सा कार्य करने से संबंधित  किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर तीनों को ही सील कर दिया गया।  इन तीनों ही क्लीनिकों पर मरीज भेजकर डिकाय ऑपरेशन की पूरी कार्यवाही अमल में लाई गई और इसके बाद इन्हें सीज करने की कार्यवाही की गई।

माह भर चलेगा विशेष अभियान

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इन तीनों ही क्लीनिकों के मामले में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में नीम-हकीमों के विरूद्ध इसी प्रकार की रोजाना कार्यवाही विशेष अभियान चलाकर पूरे माह की जाएगी और इसके बाद भी जिले में नीम-हकीमों के खिलाफ कार्यवाही निरन्तर चलाई जाएगी।

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिलेवासियों से कहा है कि अपने क्षेत्र में इस प्रकार नीम-हकीमों की जानकारी सामने आने पर निरीक्षण दलों को जानकारी दें ताकि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले नीम-हकीमों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

----000---

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाड़मेर आबकारी विभाग ने सत्तर लाख की अवैध शराब पकड़ी

बाड़मेर आबकारी विभाग ने सत्तर लाख की अवैध शराब पकड़ी 

बाड़मेर सरहदी जिले बारमेर में आबकारी विभाग ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सत्तर लाख की अवैध शराब बरामद की ,आबकारी अधिकारी संजय सिंह दूलर के निर्देश पर आगामी पंचायती राज चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के परिवहन संग्रहण उत्पादन की रोकथाम करने के लिए आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे के नेतृत्व में आबकारी थाना बालोतरा के मेहरा प्रहराधिकारी कुन्नराम ने आपका बालोतरा के जाब्ते के साथ मूंगड़ा चौराया पर कार्रवाई करते नाकाबंदी के दौरान 10 चक्का ट्रक कंटेनर आरजे 14 जीएफ 8683 मैं बाड़मेर जिले के ग्राम लुखु तहसील धोरीमन्ना निवासी भगवानाराम बिश्नोई के कब्जे से कुल 1590 कार्टूनअवैध अंग्रेजी शराब की पंजाब निर्भीत बोतले एवं पव्वे बरामद किए। बजारी कीमत करीबन 70 लाख रुपए बताई जाए।*

बाड़मेर, सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित

बाड़मेर,  सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित


बाड़मेर,10 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव, बाखासर मंे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 
इस दौरान 115 वीं वाहिनी के समादेष्टा पी.के.शर्मा,चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव ने ग्रामीणांे को स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन के साथ स्वच्छता के महत्व को बताया। चिकित्सा शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकांे ने सरहदी गांव भलगांव, बीकेडी, बछवाल, लालपुर,चंदासनी के ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच की। ग्रामीणांे को चिकित्सकीय जांच के उपरांत निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर समादेष्टा पी.के.शर्मा,द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार,उप समादेष्टा हिमाद्रा उंदेरिया,उप समादेष्टा जे.पी.यादव,सवाई सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव, निरीक्षक जवाहर यादव, भलगांव सरपंच वीरमाराम, रतनसिंह बाखासर समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर मंे करीब 500 ग्रामीणांे को लाभांवित किया गया। ग्रामीणांे ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

पंचायतीराज चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन,
चतुर्थ चरण की अधिसूचना दुबारा जारी होगी
बाड़मेर,10 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों में परिवर्तन किया गया है। चतुर्थ चरण के मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना दुबारा जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत बालोतरा पंचायत समिति की समस्त 38 ग्राम पंचायतांे, गिड़ा की समस्त 36, गुड़ामालानी की समस्त 31, समदड़ी की समस्त 26, कल्याणपुर की समस्त 29 ग्राम पंचायतांे एवं फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे से 4 ग्राम पंचायतांे गंगासरा, बाधा, गौड़ा, ओगाला तथा पायला कलां पंचायत समिति की 20 मंे 3 ग्राम पंचायतांे खुड़ाला, नई उंदरी, आगलियाला मंे 17 जनवरी को पंच एवं वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्हांेने द्वितीय चरण मंे सिणधरी पंचायत समिति की समस्त 30 ग्राम पंचायतांे, पायला कला पंचायत समिति की 20 मंे से पहले चरण मंे शामिल तीन ग्राम पंचायतांे को छोड़कर 17 ग्राम पंचायतांे, गडरारोड़ पंचायत समिति की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे, बाड़मेर ग्रामीण की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे मंे सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण मंे बायतू पंचायत समिति की संपूर्ण 38 ग्राम पंचायतांे, फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे प्रथम चरण मंे शामिल गंगासरा, बाधा, गोड़ा एवं ओगाला को छोड़कर 18 ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच पद के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण मंे 540 मतदान केन्द्रांे पर 167 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 1215 वार्ड पंचांे, द्वितीय चरण मंे 334 मतदान केन्द्रांे पर 121 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 793 वार्ड पंचांे तथा तृतीय चरण मंे 160 मतदान केन्द्रांे पर 56 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं वार्ड पंचांे का चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। यहां 17 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतगणना संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 13 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 14 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 21 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 22 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 18 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 20 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 21 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 28 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 29 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 29 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। जबकि उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को चाईनिज मांजे के उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष

  जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को चाईनिज मांजे के उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष

चाईनिज मांजा उपयोग ना करने के लिए आमजन अपील
चाईनिज मांजा बैचने एवं उपयोग पर पुनः अंकुष है उपयोग करने वाले के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही

जैसलमेर आगामी त्यौहार एवं अभी जिले की आमजन द्वारा पतंगबाजी की जा रही है। पतंग लोग धागे का उपयोग करते है। उक्त धागा सुत बना हुआ होता है। लेकिन आज के परिवेष में काफी समय से बाजार में चाईनिज मांजा उपयोग में लिया जा रहा है। उक्त धागा इतना मजबूत है जिसके उपयोग से आसमान में उडने वाले पंछी उसके सम्पर्क में आने से कट जाते है जिससे वह घायल हो जाते है या मर जाते है। इतना ही नहीं कभी कबार उक्त धागा पंतग के कटने के बाद निचे चला जाता है। जिसके सम्पर्क में कोई व्यक्ति दुपहिया वाहन चलाते वक्त सम्पर्क में आ जाता है तो उससे चमडी कट जाती है। चाईनिंग धागा आमजन एवं पर्यावरण में विचरित करने वाले पंछियों के लिए हानिकारक होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चाईनिज मांजे के खिलाफ विषेष अभियान चलाकर उसको बैचने वाले एवं उसका उपयोग करने वाले खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लावे।
इस संबंध मंे जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान बाजार में स्थित धागा बैचने वाले व्यापारियों को चैक किया गया तथा उनके चाईनिज धारा नही बैचने हेतु निर्देष दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा आमजन से अपील की है कि आप पतंग को उडाने के लिए चाईनिंज मांजे को उपयोग ना करे तथा अपने आसपास भी किसी व्यक्ति को मांजा उपयोग नहीं करने की समझाईष करे तथा इस खुषी के मौके को खुषी से मनाये तथा दुसरों की खुषीयों को मान करते हुए चाईनिंज मांजे का उपयोग ना करे। आपके द्वारा उपयोग किये गये चाईनिंज मांजे से किसी की जान भी जा सकी है। इसका ध्यान रखे तथा चाईनिज मांजे को बेचने वाले एवं उसका उपयो करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देवे।

बाड़मेर जिला कलेक्टर आवास के आगे सीवरेज की पाईप लीकेज, जलदाय विभाग ने नगरपरिषद आयुक्त को लिखा पत्र

 बाड़मेर  जिला कलेक्टर आवास के आगे सीवरेज की पाईप लीकेज, जलदाय विभाग ने नगरपरिषद आयुक्त को लिखा पत्र

बीते कई महीनों से जिला कलेक्टर आवास के आगे सड़क पर लीकेज को लेकर तीन विभागों को लेकर चल रही लीकेज जांच की कार्यवाई में सीवरेज की पाईप लीक पाई गई। अब तक इसे जलदाय विभाग की पाईप लाइन का लीकेज बताया जा रहा था जबकि जलदाय विभाग की पाईप लाइन दूरस्थ पाई गई। अब जलदाय विभाग ने नगर परिषद आयुक्त को जिला कलेक्टर निवास के पास लीकेज सीवर पाईप लाईन को दुरस्त करने के लिए पत्र लिखा है।
बाड़मेर जिला कलेक्टर के आवास के आगे सड़क के बार बार जल जमाव और पानी लीक की समस्या को लेकर बीते दिनों अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा जलदाय विभाग, नगरपरिषद और आर यू डी पी को समस्या के स्थायी निवारण के लिए जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद स्थान की सड़क को तोड़कर जांच की गई तो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाईप लाईन सही पाई गई जबकि यहाँ सीवरेज की पाईप में लीकेज पाया गया। इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखकर स्वयं के विभाग की सीवर पाईप लाईन को दुरुस्त करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र के मुताबित नगर परिषद एवम जलदाय विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में लीकेज के कारणों का पता लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसके बाद जलदाय विभाग की पाईप लाईन में पानी चलाकर देखा गया । इस लाईन में लीकेज नही था जबकि लीकेज सीवर लाईन में निकला।
बीते कई महीनों से तीन विभाग इस समस्या को लेकर जूझ रहे थे। अब शुक्रवार को यह साफ हो गया कि मामला सीवर लाईन में लीकेज का है जिसकी जिम्मेदारी नगरपरिषद प्रशासन की है।