शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाड़मेर आबकारी विभाग ने सत्तर लाख की अवैध शराब पकड़ी

बाड़मेर आबकारी विभाग ने सत्तर लाख की अवैध शराब पकड़ी 

बाड़मेर सरहदी जिले बारमेर में आबकारी विभाग ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सत्तर लाख की अवैध शराब बरामद की ,आबकारी अधिकारी संजय सिंह दूलर के निर्देश पर आगामी पंचायती राज चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के परिवहन संग्रहण उत्पादन की रोकथाम करने के लिए आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे के नेतृत्व में आबकारी थाना बालोतरा के मेहरा प्रहराधिकारी कुन्नराम ने आपका बालोतरा के जाब्ते के साथ मूंगड़ा चौराया पर कार्रवाई करते नाकाबंदी के दौरान 10 चक्का ट्रक कंटेनर आरजे 14 जीएफ 8683 मैं बाड़मेर जिले के ग्राम लुखु तहसील धोरीमन्ना निवासी भगवानाराम बिश्नोई के कब्जे से कुल 1590 कार्टूनअवैध अंग्रेजी शराब की पंजाब निर्भीत बोतले एवं पव्वे बरामद किए। बजारी कीमत करीबन 70 लाख रुपए बताई जाए।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें