शनिवार, 11 जनवरी 2020

जैसलमेर इंदिरा इनडोर स्टेडियम ,न खेल विकसित हुए न खिलाडी ,बास्केटबॉल को छोड़ शेष खेलो में पिछड़ा जैसलमेर

जैसलमेर इंदिरा इनडोर स्टेडियम  ,न खेल विकसित हुए न खिलाडी ,बास्केटबॉल को छोड़ शेष खेलो में पिछड़ा जैसलमेर

जैसलमेर स्वर्णनगरी का इंदिरा इंडोर स्टेडियम अपने उद्देश्य पर खरा नहीं उतर पाया है। खेल गांव की तरह इसे विकसित करने की योजना थी लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते यह केवल बास्केटबॉल का स्टेडियम बनकर रह गया। इतना ही नहीं इस ग्राउंड में 10 से 12 खेलों के मैदान है और उन खेलों को बढ़ावा देने की योजना थी, लेकिन जिम्मेदारों ने बास्केटबॉल के अलावा किसी खेल को बढ़ावा देने के प्रयास नहीं किए गए। कुछ साल पहले क्रिकेट संघ ने यहां एक मैदान नगरपरिषद से एमओयू पर लिया, जहां अब क्रिकेट की गतिविधिया संचालित की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 200 बीघा जमीन पर इंदिरा इंडोर स्टेडियम बना हुआ है। यहां इंडोर स्टेडियम के अलावा एथलीट ट्रैक, फुटबाल मैदान, क्रिकेट मैदान, पवेलियन, वॉलीबाल, खोखो, कबड्डी, टेनिस कोर्ट, हैंडबॉल आदि खेलों के मैदान भी है लेकिन वहां इन खेलों की गतिविधियां नहीं होती है।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अन्यत्र करवानी पड़ी

हाल ही में स्कूल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी जैसलमेर को मिली थी। इतना बड़ा इंडोर स्टेडियम होने के बावजूद भामाशाहों की मदद से आईजीएनपी स्थित एक छोटे से स्टेडियम में प्रतियोगिता करवानी पड़ी। इसी तरह जिम्नास्टिक की प्रतियोगिताएं भी इंडोर में नहीं करवाकर खुले में करवानी पड़ी।फुटबॉल के मैच भी पूनम स्टेडियम में करवाने पड़ते हैं ,जबकि इनडोर स्टेडियम खेल काम्प्लेक्स में फुटबॉल का ग्राउंड बना हुआ हैं पहले बैडमिंटन और टेबल टेनिस के खिलाड़ी आते थे, नए फर्श लगाने के बाद बैडमिंटन कोर्ट हटाया दिया गया ,

जैसलमेर में इंडोर गेम का मतलब सिर्फ बॉस्केटबॉल है। इंडोर स्टेडियम में बॉस्केटबॉल के अलावा कोई खेल नहीं होता है और न ही अन्य इंडोर गेम यहां करवाने दिए जाते हैं। बास्केटबॉल खेल शुरुआत से यहां हावी रहा और उसी का इस पर कब्जा रहा।बास्केट अकेडमी में मात्र तीस खिलाड़ियों के लिए दौ सौ बीघा खेल मैदान रिजर्व करना अन्य खेलो और खिलाडियों के साथ अन्याय हैं , करीब 10-12 साल पहले तक इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेलने खिलाड़ी जाते थे और इंडोर के अंदर कोर्ट भी थे। लेकिन धीरे धीरे बास्केटबॉल का कब्जा बढ़ता गया और नए तरह का फर्श लगाने के बाद बैडमिंटन कोर्ट हटा दिया गया और टेबल टेनिस भी हटा दिया। अब इंडोर में केवल बास्केटबॉल ही होता है।

स्टेट खेलो में एक भी मेडल नहीं ,हार की समीक्षा हो

इनडोर स्टेडियम में खेलो की मोनोपोली का ही परिणाम हे की हाल ही में राजस्थान में आयोजित स्टेट खेलो के  जैसलमेर से करीब बारह  भाग लेने जयपुर गयी थी ,मगर एक भी पदक जैसलमेर को खेल अधिकारी नहीं दिला पाए जबकि खिलाड़ियों की सुविधा के नाम पर करोडो रूपये व्यय  किये जा रह हैं ,पुरे राजस्थान की टीमों में से जैसलमेर फिसड्डी साबित हुआ,बास्केटबॉल में जैसलमेर का दबदबा होने के बावजूद खिलाड़ियों के गलत चयन के कारन व् प्रशिक्षक नहीं होने के कारन बास्केटबाल में में भी बुरी तरह पिछड़ गया जैसलमेर ,जैसलमेर के हार की समीक्षा होनी चाहिए ,

प्रशिक्षक को खेल अधिकारी का भार

जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई को खेल अधिकारी का चार्ज दे रखा हैं ,जो थर्ड ग्रेड कार्मिक हैं ,राज्य सरकार को न्य खेल अधिकारी नियुक्त करना चाइये,साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बास्केटबॉल ,फुटबॉल ,क्रिकेट ,कब्बडी ,एथेलेटिक के प्रशिक्शक उपलब्ध करने चाहिए ताकि सभी खेलों को सम्मान बढ़ावा मिल सके ,वर्तमान खेल अधिकारी न तो अकेडमी को संभल प् रहे न नहीं बहरी खेलो को तवज्जो दे पा रहे ,स्टेडियम में व्यक्तिगत राजनीती हावी होने से खेल और खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ रहा हैं,

इंदिरा इण्डोर स्टेडियम

यह खेल कॉम्पलेक्स है, यहां सभी खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिए। खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि यहां उपलब्ध संसाधनों के उपयोग के लिए सभी खेलों की गतिविधियां यहीं होनी चाहिए ताकि इन सुविधाओं की देखरेख हो सके।स्टेडियम में फुटबॉल का भी मैदान बना हुआ हैं जिसे फुटबॉल संघ को सौंपना चाहिए , मांगीलाल सोलंकी ,सचिव जिला फुटबॉल संघ

इंदिरा इंडोर स्टेडियम परिसर में लगभग सभी खेलों के मैदान स्थित है।इंडोर स्टेडियम नगर परिषद की सम्पति हैं,यह काम्प्लेक्स सार्वजनिक रूप से खिलाडियों के लिए हैं,यहाँ खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए,सभी खेलों के खिलाडी यहाँ खेल सके हम जल्द व्यवस्था कर रहे हैं,स्टेडियम में सभी खेलो को बराबर प्रोत्साहन देंगे। हरिवल्ल्भ कल्ला ,सभापति ,नगर परिषद

इनडोर स्टडियम  सभी खेलो का परिसर हैं ,इसे सार्वजनिक रूप से सभी खेलो के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बनाया गया है ,ऐसी बात सामने आई है।।जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।सभी खेलो को प्रोत्साहन के लिए प्रयास किये जायेंगे।
 , नमित मेहता ,जिला कलेक्टर

*जैसलमेर* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिड्डी नियंत्रण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

*जैसलमेर* मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत की  टिड्डी नियंत्रण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

*  मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत 5 बजे जैसलमेर बाड़मेर जिलो में टिड्डी नियंत्रण के संबंध में राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, जैसलमेर जिला कलेक्टर नामित मेहता, बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप एवं जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य प्रशासन की पूरी टीम  के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं*

*CM के साथ प्रिंसपल सेकेट्री कृषि, प्रिंसपल सेक्रेटरी रिलीफ , फाइनेंस, व अन्य आला अधिकारी मौजूद है*

बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, ऊंट उत्सव की झलकियां

  बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले,  ऊंट उत्सव की झलकियां



 बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, चंग की थाप के साथ गूंजते लोकगीत तो मशक वादन से बरबस ही देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते लोक कलाकार। ऐसे ही नजारे के साथ निकली शोभायात्रा के साथ बीकानेर में शनिवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव की शुरूआत हुई। सुबह शोभायात्रा जूनागढ़ से रवाना होकर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा के में कलाकारों के साथ ही ऊंट पर सवार राजस्थानीय पारम्परिक वेशभूषा में विदेशी पर्यटक और राजस्थान की पारम्परिक परिधान में कतारबद्ध बीकानेरी बालायें सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में अलग ही छटा बिखेर रहीं थी। सजे-धजे ऊंटों पर सवार राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाते रौबीलों को देखकर देशी-विदेशी मेहमान रोमांचित हो गये। स्टेडियम में आर्मी के बैगपाइपर बैंड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में ऊंट सजावट, ऊंट कताई और ऊंट नृत्य प्रतियोगितायें हुई।सज धजे ऊंटों और ऊंट पर विभिन्न चित्रकारी देखकर पर्यटक अचम्भित रह गये तो ऊंट नृत्य और चारपाई पर ऊंट के करतब देखकर उन्होंने दांतों तले उंगली दबा ली।

जैसलमेर में नीम-हकीमों के विरूद्ध सख्त अभियान से जिले भर में मचा हड़कम्प,

जैसलमेर में नीम-हकीमों के विरूद्ध सख्त अभियान से जिले भर में मचा हड़कम्प,

तीन जांच दलों ने आकस्मिक निरीक्षण कर तीन क्लिीनिकों को किया सीज,

माह भर चलेगा विशेष अभियान, जिला प्रशासन नहीं बख्शेगा एक भी झोलाछाप को,


जैसलमेर, 11 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर शनिवार को आरएएस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित तीन दलों ने तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण कर झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की गई।  इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे।

जन साधारण के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखे जाने की दृष्टि से जिले में अनधिकृत रूप से काम करने वाले नीम-हकीमों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर मेहता ने 3 आकस्मिक निरीक्षण दलों का गठन किया।

इनमें पहले दल मेंं जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल तथा एएसआई बस्ताराम, द्वितीय दल में प्रशिक्षु आरएएस विकास मोहन भाटी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर तथा सीआई कान्ता सिंह और तीसरे दल में प्रशिक्षु आरएएस (फतेहगढ़) प्रभजोतसिंह गिल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. आर.पी. गर्ग एवं एएसआई  मोहनलाल शामिल किए गए।

इन तीनों ही दलों ने जिले में तीन स्थानों पर आकस्मिक सर्च एवं निरीक्षण की कार्यवाही की। दल क्रमांक -1 ने गीता आश्रम चौराहे के पास एसएसडी क्लिनिक में, दल क्रमांक -2 ने मजदूर पाड़ा, गड़ीसर प्रोल एस.एन. क्लिनिक तथा दल क्रमांक -3 ने गड़ीसर प्रोल के भीतरी साईड में बेबी केयर क्लीनिक में आकस्मिक जाँच की।

डिकाय ऑपरेशन के बाद हुई कार्यवाही

मौके पर चिकित्सा कार्य करने से संबंधित  किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर तीनों को ही सील कर दिया गया।  इन तीनों ही क्लीनिकों पर मरीज भेजकर डिकाय ऑपरेशन की पूरी कार्यवाही अमल में लाई गई और इसके बाद इन्हें सीज करने की कार्यवाही की गई।

माह भर चलेगा विशेष अभियान

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इन तीनों ही क्लीनिकों के मामले में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में नीम-हकीमों के विरूद्ध इसी प्रकार की रोजाना कार्यवाही विशेष अभियान चलाकर पूरे माह की जाएगी और इसके बाद भी जिले में नीम-हकीमों के खिलाफ कार्यवाही निरन्तर चलाई जाएगी।

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिलेवासियों से कहा है कि अपने क्षेत्र में इस प्रकार नीम-हकीमों की जानकारी सामने आने पर निरीक्षण दलों को जानकारी दें ताकि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले नीम-हकीमों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

----000---

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाड़मेर आबकारी विभाग ने सत्तर लाख की अवैध शराब पकड़ी

बाड़मेर आबकारी विभाग ने सत्तर लाख की अवैध शराब पकड़ी 

बाड़मेर सरहदी जिले बारमेर में आबकारी विभाग ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सत्तर लाख की अवैध शराब बरामद की ,आबकारी अधिकारी संजय सिंह दूलर के निर्देश पर आगामी पंचायती राज चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के परिवहन संग्रहण उत्पादन की रोकथाम करने के लिए आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे के नेतृत्व में आबकारी थाना बालोतरा के मेहरा प्रहराधिकारी कुन्नराम ने आपका बालोतरा के जाब्ते के साथ मूंगड़ा चौराया पर कार्रवाई करते नाकाबंदी के दौरान 10 चक्का ट्रक कंटेनर आरजे 14 जीएफ 8683 मैं बाड़मेर जिले के ग्राम लुखु तहसील धोरीमन्ना निवासी भगवानाराम बिश्नोई के कब्जे से कुल 1590 कार्टूनअवैध अंग्रेजी शराब की पंजाब निर्भीत बोतले एवं पव्वे बरामद किए। बजारी कीमत करीबन 70 लाख रुपए बताई जाए।*

बाड़मेर, सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित

बाड़मेर,  सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित


बाड़मेर,10 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव, बाखासर मंे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 
इस दौरान 115 वीं वाहिनी के समादेष्टा पी.के.शर्मा,चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव ने ग्रामीणांे को स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन के साथ स्वच्छता के महत्व को बताया। चिकित्सा शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकांे ने सरहदी गांव भलगांव, बीकेडी, बछवाल, लालपुर,चंदासनी के ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच की। ग्रामीणांे को चिकित्सकीय जांच के उपरांत निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर समादेष्टा पी.के.शर्मा,द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार,उप समादेष्टा हिमाद्रा उंदेरिया,उप समादेष्टा जे.पी.यादव,सवाई सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव, निरीक्षक जवाहर यादव, भलगांव सरपंच वीरमाराम, रतनसिंह बाखासर समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर मंे करीब 500 ग्रामीणांे को लाभांवित किया गया। ग्रामीणांे ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

पंचायतीराज चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन,
चतुर्थ चरण की अधिसूचना दुबारा जारी होगी
बाड़मेर,10 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों में परिवर्तन किया गया है। चतुर्थ चरण के मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना दुबारा जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत बालोतरा पंचायत समिति की समस्त 38 ग्राम पंचायतांे, गिड़ा की समस्त 36, गुड़ामालानी की समस्त 31, समदड़ी की समस्त 26, कल्याणपुर की समस्त 29 ग्राम पंचायतांे एवं फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे से 4 ग्राम पंचायतांे गंगासरा, बाधा, गौड़ा, ओगाला तथा पायला कलां पंचायत समिति की 20 मंे 3 ग्राम पंचायतांे खुड़ाला, नई उंदरी, आगलियाला मंे 17 जनवरी को पंच एवं वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्हांेने द्वितीय चरण मंे सिणधरी पंचायत समिति की समस्त 30 ग्राम पंचायतांे, पायला कला पंचायत समिति की 20 मंे से पहले चरण मंे शामिल तीन ग्राम पंचायतांे को छोड़कर 17 ग्राम पंचायतांे, गडरारोड़ पंचायत समिति की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे, बाड़मेर ग्रामीण की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे मंे सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण मंे बायतू पंचायत समिति की संपूर्ण 38 ग्राम पंचायतांे, फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे प्रथम चरण मंे शामिल गंगासरा, बाधा, गोड़ा एवं ओगाला को छोड़कर 18 ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच पद के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण मंे 540 मतदान केन्द्रांे पर 167 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 1215 वार्ड पंचांे, द्वितीय चरण मंे 334 मतदान केन्द्रांे पर 121 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 793 वार्ड पंचांे तथा तृतीय चरण मंे 160 मतदान केन्द्रांे पर 56 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं वार्ड पंचांे का चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। यहां 17 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतगणना संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 13 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 14 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 21 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 22 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 18 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 20 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 21 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 28 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 29 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 29 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। जबकि उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को चाईनिज मांजे के उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष

  जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को चाईनिज मांजे के उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष

चाईनिज मांजा उपयोग ना करने के लिए आमजन अपील
चाईनिज मांजा बैचने एवं उपयोग पर पुनः अंकुष है उपयोग करने वाले के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही

जैसलमेर आगामी त्यौहार एवं अभी जिले की आमजन द्वारा पतंगबाजी की जा रही है। पतंग लोग धागे का उपयोग करते है। उक्त धागा सुत बना हुआ होता है। लेकिन आज के परिवेष में काफी समय से बाजार में चाईनिज मांजा उपयोग में लिया जा रहा है। उक्त धागा इतना मजबूत है जिसके उपयोग से आसमान में उडने वाले पंछी उसके सम्पर्क में आने से कट जाते है जिससे वह घायल हो जाते है या मर जाते है। इतना ही नहीं कभी कबार उक्त धागा पंतग के कटने के बाद निचे चला जाता है। जिसके सम्पर्क में कोई व्यक्ति दुपहिया वाहन चलाते वक्त सम्पर्क में आ जाता है तो उससे चमडी कट जाती है। चाईनिंग धागा आमजन एवं पर्यावरण में विचरित करने वाले पंछियों के लिए हानिकारक होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चाईनिज मांजे के खिलाफ विषेष अभियान चलाकर उसको बैचने वाले एवं उसका उपयोग करने वाले खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लावे।
इस संबंध मंे जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान बाजार में स्थित धागा बैचने वाले व्यापारियों को चैक किया गया तथा उनके चाईनिज धारा नही बैचने हेतु निर्देष दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा आमजन से अपील की है कि आप पतंग को उडाने के लिए चाईनिंज मांजे को उपयोग ना करे तथा अपने आसपास भी किसी व्यक्ति को मांजा उपयोग नहीं करने की समझाईष करे तथा इस खुषी के मौके को खुषी से मनाये तथा दुसरों की खुषीयों को मान करते हुए चाईनिंज मांजे का उपयोग ना करे। आपके द्वारा उपयोग किये गये चाईनिंज मांजे से किसी की जान भी जा सकी है। इसका ध्यान रखे तथा चाईनिज मांजे को बेचने वाले एवं उसका उपयो करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देवे।

बाड़मेर जिला कलेक्टर आवास के आगे सीवरेज की पाईप लीकेज, जलदाय विभाग ने नगरपरिषद आयुक्त को लिखा पत्र

 बाड़मेर  जिला कलेक्टर आवास के आगे सीवरेज की पाईप लीकेज, जलदाय विभाग ने नगरपरिषद आयुक्त को लिखा पत्र

बीते कई महीनों से जिला कलेक्टर आवास के आगे सड़क पर लीकेज को लेकर तीन विभागों को लेकर चल रही लीकेज जांच की कार्यवाई में सीवरेज की पाईप लीक पाई गई। अब तक इसे जलदाय विभाग की पाईप लाइन का लीकेज बताया जा रहा था जबकि जलदाय विभाग की पाईप लाइन दूरस्थ पाई गई। अब जलदाय विभाग ने नगर परिषद आयुक्त को जिला कलेक्टर निवास के पास लीकेज सीवर पाईप लाईन को दुरस्त करने के लिए पत्र लिखा है।
बाड़मेर जिला कलेक्टर के आवास के आगे सड़क के बार बार जल जमाव और पानी लीक की समस्या को लेकर बीते दिनों अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा द्वारा जलदाय विभाग, नगरपरिषद और आर यू डी पी को समस्या के स्थायी निवारण के लिए जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद स्थान की सड़क को तोड़कर जांच की गई तो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाईप लाईन सही पाई गई जबकि यहाँ सीवरेज की पाईप में लीकेज पाया गया। इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखकर स्वयं के विभाग की सीवर पाईप लाईन को दुरुस्त करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र के मुताबित नगर परिषद एवम जलदाय विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में लीकेज के कारणों का पता लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसके बाद जलदाय विभाग की पाईप लाईन में पानी चलाकर देखा गया । इस लाईन में लीकेज नही था जबकि लीकेज सीवर लाईन में निकला।
बीते कई महीनों से तीन विभाग इस समस्या को लेकर जूझ रहे थे। अब शुक्रवार को यह साफ हो गया कि मामला सीवर लाईन में लीकेज का है जिसकी जिम्मेदारी नगरपरिषद प्रशासन की है।

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

02 चोर गिरफतार, 20 बकरियाॅ बरामद

जिले में दर्जनों चोरी करना किया स्वीकार

जैसलमेर  प्रार्थी खेतसिंह निवासी आसलोई ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेष कि की अज्ञात चोरो द्वारा उसके गाॅव के बाडे में से मेरी बकरियाॅ रात्रि में चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीमों का गठन

जिले में आये दिन पालतु पषुओं की चोरियों के खुलाषे हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम मय हैड कानि. भाईराम व कानि. कुम्पाराम, मनोज, मुकेष पुनिया, विजय, मुकेष तथा साईबर सैल से हैडकानि. मुकेष बीरा व भीमरावसिंह की टीमें गठित की गई।

कार्यवाही पुलिस

उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार टीमों द्वारा लगातार चोरो की तलाष जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं जोधपुर तथा गुजरात में तलाष की गई दौराने तलाषी पुलिस थाना खुहडी द्वारा जरिये मुखबीर ईतला से अजमल उर्फ अर्जून पुत्र भारमलराम लोहार निवासी धोरिमन्ना बाडमेर एवं दिपक पुत्र समरथाराम लोहार निवासी हेमागुडा पुलिस थाना झाब जालोर को गिरफतार कर गहन पुछताछ की गई तो उनके द्वारा जिला जैसलमेर में दर्जनों जगहो पर बकरी चोरी की गई। जिनकी पुछताछ के आधार पर पुलिस थाना खुहडी द्वारा धोरिमन्ना से 20 बकरियाॅ बरामद की गई तथा प्रयुक्त वाहन ट्रक बरामद किया गया।

             

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार

जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार


जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने के आधार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करनसिंह द्वारा 03 युवकों को गिरफतार कर उसके कब्जा से 01 अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया।

पुलिस कार्यवाही
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जरिये मुखबीर ईतला दिनंाक 08.01.2020 को दौरान नाकाबंदी थानाधिकारी पुलिस थाना करनसिंह मय सउनि किषनाराम, हैडकानि. मुकेष बीरा साईबर सैल व कानि. नरपतसिंह, रामाराम, सोहनलाल एवं मय सरकारी वाहन चालक राजकुमार द्वारा दौराने नाकाबंदी एक वाहन बोलेरो कैम्पर दुर से आती हुई दिखाई दीं। जिसे ईषारा देकर रूकवाने पर नहीं रूकने पर पुलिस टीम द्वारा उसको रूकवाकर तलाषी ली जाकर 01 अवैध हथियार पिस्टल एवं बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर गाडी में सवार 03 व्यक्तियों के नाम पुछने पर 1. उमेष उर्फ रमेष पुत्र तेजाराम लोहार निवासी सांगड, 2. दिनेष पुत्र बुधाराम विष्नोई निवासी जम्भेष्वरनगर लोहावट एवं मांगीलाल पुत्र किषनाराम विष्नोई निवासी डाबडी जिला जोधपुर होना बताया। जिनसे हथियार लाईसेेंस एवं परमिट के बारे में पुछा गया तो कोई वैध लाईसेेंस एवं परमिट होना नहीं पाया जाने पर उक्त तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।














जैसलमेर मरू महोत्सव 2020 में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट का आयोजन होगा जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल

जैसलमेर   मरू महोत्सव 2020 में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट का आयोजन होगा

जिला कलेक्टर नमित  मेहता की पहल

जैसलमेर पिछले बयालीस सालो में सात समंदर पार अपनी खास पहचान बनाने वाले मरू महोत्सव का इस साल सात फरवरी से आगाज़ हो रहा हैं ,इस बार मरू महोत्सव में पर्यटकों को कई नवाचार देखने को मिलेंगे ,गत वर्ष भी जिला कलेक्टर नामित मेहता ने नवाचार करते हुए हेरिटेज वाक का शानदार आयोजन किया था ,साथ ही पूनम स्टेडियम में पांच हजार जैसलमेर वासियो ने एक साथ साफा बांध इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस बार फिर जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर मरू महोत्सव में नवाचार करते हुए कई नए कार्यक्रम शामिल किये जा रहे हैं ,

लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइट

मरू महोत्सव में देशी विदेशो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महोत्सव में पहली बार लेजर एंड साउंड सिस्टम और कल्चरल नाइटका आयोजन किया जाएगा ,। करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस लेजर एंड साउंड सिस्टम में लोक गीत  जैसलमेर के  दर्शनीय स्थलों से पर्यटक रंग बिरंगी छंटा से रूबरू होंगे ,  लेजर लाइट के माध्यम से जैसलमेर के   पुराने इतिहास को प्रदर्शित किया जायेगा ,जैसलमेर में पहली बार लेज़र एन्ड साउंड सिस्टम और कल्चर नाईट का आयोजन होगा

खुहड़ी के धोरो पर बिखरेगी स्वर लहरियां

जैसलमेर के ख्याति प्राप्त सैंड ड्यून सम के बाद सर्वाधिक आकर्षक रेगिस्तानी धोरे खुहडीगांव में हैं ,पिछले काफी समय से पर्यटको को खुहडी काफी प्रभावित भी कर रहा हैं.खुहड़ी में भी सम की तरह रिसॉर्ट और स्विस टैंट बड़ी तादाद में स्थापित हैं ,खुहड़ी को नया टूरिस्ट पॉइंट के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से पहली बार खुहड़ी को मरू महोत्सव में जोड़ा जा रहा हैं ,इस बार जिला कलेक्टर नामित मेहता की पहल पर खुहड़ी के धोरों पर लोक गीत संगीत की महफ़िल जमेगी ,लोक कलाकार अपनी जादुई स्वर अहरिया खुहड़ी की सुरमई शाम में बिखेरेंगे

पोकरण में होंगे मरू महत्सव के कार्यक्रम

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से इस बार पर्यटन विभाग ने मरू महोत्सव के कार्यक्रमों में पोकरण को भी सुमार किया हैं ,पोकरण में  मरु महोत्सव के दौरान कुछ कार्यक्रम आयोजित होंगे ,जैसलमेर के समस्त कार्यक्रमों को यथावत करखते हुए पोकरण में नए कार्यक्रम शामिल किये गए हैं ,पोकरण को पर्यटन के साथ जोड़ने की केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की सार्थक पहल हैं ,परमाणु नगरी और रूणिचा नगरी के नाम से विख्यात पोकरण रामदेवरा का नाम पर्यटन नक्से पर लाने के प्रयास सराहनीय हैं ,

बाड़मेर सिफ्ट कार में परिवहन करते 55 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता

बाड़मेर सिफ्ट कार में परिवहन करते 55 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
       
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.01.2020 को दोपहर के वक्त कन्ट्रोल रूम बाडमेर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर कार जो पाली की तरफ से आ रही है जिसमें पोस्त डोडा भरा हुआ है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरजिवन मे श्री मिठालाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय जाब्ता व जिला विषेष टीम (डीएसटी) द्वारा हल्का क्षैत्र समदडी मे नाकाबंदी व पतारसी की गई। दौराने नाकाबंदी व तलाष के दौरान सरहद कुपावास, मे एक सफेद सिफ्ट डिजायर नम्बर जीजे 27 एक्स 0354 सुनसान जगह पर खडी की हुई मिली। जिसपर उक्त वाहन को दस्त्याब कर तलाषी ली गई तो वाहन के अन्दर पिछली सीट व डिक्की मे 55 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया जिसपर डोडा पोस्त व वाहन को जब्त किया गया। वाहन चालक पुलिस नाकाबन्दी की भनक लगने से वाहन सूने स्थान पर छोडकर फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदडी पर मुकदमा संख्या 02 दिनांक 09.01.2020 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

1 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त, 80 ग्राम अफीम बरामद, 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता 
         बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक भास्कर टीम द्वारा किये गये स्टिंग आॅपरेषन से प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण व थाना सदर की टीमों का गठन कर दैनिक भास्कर की टीम के साथ कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। 

        बाड़मेर धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस, प्रभारी डीएसटी टीम, श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, श्री दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर व श्रीमती सुमन उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस टीम द्वारा चैहटन चैराये के पास चाय की दुकान पर मुलजिम सवाईराम पुत्र ताराचंद जाति देषान्तरी उम्र 24 साल निवासी शास्त्रीनगर रेल्वे फाटक के पास बाड़मेर के कब्जा से 1 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा व कैलाष इन्टरनेषनल होटल के पूर्व में बने केबीन पर मुलजिम रामाराम पुत्र सोनाराम जाति जाट (माकड) उम्र 45 साल निवासी कुर्जा थाना सदर बाड़मेर के कब्जा से 80 ग्राम अफीम जब्त कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर दो अलग-अलग प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गये है। 
 अवैघ मादक पदार्थ रखने/बेचने वालो के विरूद्व स्टिंग आॅपरेषन कर पुलिस को सहयोग किया जिससे मादक पदार्थ बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही की गई। 
             इसी प्रकार सभी मीडिया बन्धुओ व आमजन से अपील की जाती है कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु पुलिस को मादक पदार्थ रखने/बेचने वालो के विरूद्व सूचना देकर इसी प्रकार पुलिस का सहयोग कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करवाने में सहयोग प्रदान करें।

18 से 20 जनवरी को सजेगा जयपुर फिल्म मार्केट [जेएफएम] सिनेमा जगत् की हस्तियां करेंगी शिरकत फिल्मों पर होंगी चर्चाएं, संवाद और बहुत कुछ

18 से 20 जनवरी को सजेगा जयपुर फिल्म मार्केट [जेएफएम]
सिनेमा जगत् की हस्तियां करेंगी शिरकत
फिल्मों पर होंगी चर्चाएं, संवाद और बहुत कुछ

गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे।

जयपुर। 12 वर्षों से जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लगातार सफल आयोजन के चलते, राजधानी जयपुर फिल्म नगरी बन चुकी है। जिफ के कुछ कार्यक्रम तो इतने सार्थक रहे हैं, कि इन्हें अब बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता बन पड़ी है। जिफ का ऐसा ही एक हिस्सा है – जयपुर फिल्म मार्केट। जयपुर फिल्म मार्केट का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

जयपुर फिल्म मार्केट बनने से राजधानी में पर्यटन, सिनेमा उद्योग और अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ पहुँचेगा। जयपुर फिल्म मार्केट व्यापक पैमाने पर आयोजित होगा, जहाँ 100 से अधिक इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे। अनेक प्रोडक्शन कंपनियाँ और लगभग 200 से अधिक नई फिल्मों और नए प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जाएगा। आपको जानकर अचरज होगा कि जयपुर फिल्म मार्केट के ज़रिए एक ही मंच पर जहाँ कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी, वहीं 21 से ज्यादा मीट्स, वर्कशॉप्स होंगी, जहाँ 25 से ज्यादा वक्ता और विशेषज्ञ दर्शकों से मुखातिब होंगे।

जयपुर फिल्म मार्केट फिल्म बनाने वालों के लिए ऐसी जगह है, जहाँ वे फिल्मों के खरीदारों से सीधा मिल सकते हैं। यहाँ उन्हें परिवार जैसा माहौल मिलेगा, जहाँ वे नए सम्पर्क बना सकेंगे। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ क्षेत्रीय से लेकर अन्तरराष्ट्रीय सिनेमा एक ही छत के नीचे मौजूद होगा।

18 जनवरी को होगा उद्घाटन
18 जनवरी को 11 बजे उद्घाटन सत्र होगा, जहां अभिनेत्री दीया डे मंच संचालन करेंगी, वहीं जेएफएम डायरेक्टर प्रज्ञा राठौड़ स्वागत भाषण से सत्र की शुरुआत करेंगी। सत्र में सिने जगत के जा ने – माने लोग शिरकत करेंगे।

उद्घाटन सत्र की अगली कड़ी में दोपहर 12 बजे जर्नी एण्ड चैलेंज - इंडियन एंड ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री पर अगला सैशन होगा, जिसमें फिल्म फैडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और जाने – माने प्रोड्यूसर टी.पी.अग्रवाल, पद्मश्री डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन. करुन, असोका, मैं हूं ना के संवाद और वॉर और 2.0 फिल्म के गीत लेखक अब्बास टायरवाला और आइनॉक्स के सी.ई.ओ. सौरभ वर्मा अपनी बात रखेंगे। फिल्म मेकर क्षितिज शर्मा और प्रज्ञा राठौड़ सत्र को मॉडरेट करेंगे।

दोपहर 1 बजे फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन पर आधारित सत्र होगा, जिसमें शॉर्ट्स टीवी, यू.एस.ए. के प्रमुख कार्टर पिल्चर, आइनॉक्स प्रमुख सौरभ वर्मा, फ़िल्ममेकर गिरीश बॉबी, राधेश्याम पिपावाला, एंड्रयू वायल और फिल्म डायरेक्टर मरीना लिबिक अपनी बात रखेंग।

दोपहर के भोजन के बाद इंडस्ट्री डेलीगेट्स के लिए पर्सन टू पर्सन बातचीत के लिए सैशन होगा, जो 12 से 3 बजे तक चलेगा। 2:30 से 3:15 बजे तक फिल्म शूटिंग लोकेशंस और फैसिलिटिस इन राजस्थान पर सत्र होगा, जिसमें 50 से अधिक मलयालम फिल्में बना चुके हरीहरन, पहुना, काजल, झूठा ही सही फिल्मों में अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले पाखी ए. टायरवाला, चन्द्रा ट्रिओ सर्विसेज प्रा. लि. से जुड़ी मुद्रिका दोका, APCCF और CWLW से जुड़े अरिंदम तोमर और आर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सुप्रीटेंडेंट आर्किओलॉजिस्ट पी.एल.मीना, फ़िल्मकार सेम विशनु, वेदांती दानी, जोश मेसन और सुंदर चान मौजूद रहेंगे।

शाम 4:30 से 6 बजे आइनॉक्स सिनेमा हॉल के ऑडी – 1 में न्यू दिल्ली फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी। इसी कड़ी में जयपुर फिल्म मार्केट की ओपनिंग फिल्म फाएव पोईंट वन शाम 6 बजे दिखाई जाएगी।

19 जनवरी को होंगे कई विषयों पर संवाद
19 जनवरी को सुबह 11 बजे न्यू कॉन्सेप्ट लॉन्चिंग – अलायंस फिल्म मेकिंग फ्रॉम जिफ एंड जे.एफ.एम [अ ग्रुप ऑफ फिल्म मेकर्स विद 100 करोड़ वर्थ] आयोजित होगी। इसी कड़ी में 12 से 3 बजे इंडस्ट्री डेलीगेट्स के लिए पर्सन टू पर्सन बातचीत के लिए सैशन होगा।

दोपहर 11:30 बजे ऑडियंस ऑफ 21 सेंचुरी – वॉट दे वॉन्ट इन अपकमिंग फिल्म्स पर सैशन होगा, जिसमें जाने – माने अभिनेता, म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट, सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर पीयूष मिश्रा, फिल्म निर्देशक हरीहरन, तनु वेड्स मनु रिटन्स, तुम्बाड, वीरे दी वैडिंग, हिचकी और उरी जैसी फिल्मों में लिरिक्स राइटर रहे राज शेखर, पत्रकार और लेखक तेजपाल सिंह धामा (पद्मावत फिल्म इनके उपन्यास अग्नि की लपटें पर आधारित है), ऑस्ट्रेलिया के फिल्म मेकर मयूर कटारिया अपने विचार रखेंगे। फिल्म मेकर लोम हर्ष मॉडरेटर की भूमिका निभाएंगे।

12:35 बजे राजस्थानी सिनेमा – एन इनविटेशन फॉर न्यू बिगनिंग विषय पर डॉ. राकेश गोस्वामी अपने विचार रखेंगे, जहां मॉडरेटर रहेंगे वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज। 1 से 1:30 बजे तक वॉचिंग फिल्म्स – थियेटर टू मोबाइल, फिल्म प्रमोशन एंड मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जिसमें रहेंगे – आइनॉक्स के सी.ई.ओ. सौरभ वर्मा, शॉर्ट्स टीवी यू.एस.ए. के सी.ई.ओ. कार्टर पिल्चर, फिल्म आलोचक अजय ब्रह्मात्मज, एनिमेशन फिल्म डिज़ाइनर धिगमन्त व्यास और फिल्म मेकर नमन गोयल।

2 बजे का सत्र ब्रिलिएंट आर्टिस्ट एंड लिरिसिस्ट लाइव होगा, जहां पीयूष मिश्रा और राज शेखर मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में 2:50 बजे शॉर्ट फिल्म्स – वे टू थिएटर आयोजित होगा, जिसमें शॉर्ट्स टीवी की टीम के साथ मीटिंग और डिस्कशन बैठक हॉल में चलेगा। 4 से 5:30 बजे इंटरनेशनल को – प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा, जिसे जिफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज संचालित करेंगे। इसी कड़ी में 5:30 से 6 बजे सभी नॉमिनेटेड फिल्म मेकर्स को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

20 जनवरी को होंगी कई अहम् विषयों पर चर्चा
तीसरे दिन, 20 जनवरी को दोपहर 12 से 1:30 बजे रीज़नल सिनेमा ऑफ इंडिया – टुडे एंड टुमॉरो, डाइवर्सिटी ऑफ इंडिया – रिफ्लेक्शन इन इंडियन सिनेमा सैशन होगा। यहां गैंग्स ऑफ वासेपुर और पान सिंह तोमर के डायरेक्टर और राइटर तिग्मांशु धूलिया, वज़ीर फिल्म के डायलॉग राइटर अभिजीत देशपाण्डे, बाला के लेखक निरेन भट्ट और लाल कप्तान के लेखक दीपक वेंकटेशन, इंद्रनील घोष हिस्सा लेंगे। वहीं, फिल्म मेकर गजेन्द्र क्षोत्रिय मॉडरेटर रहेंगे।

दोपहर के भोजन के बाद, 2 से 3 बजे वर्ड सिनेमा बाय विमन सैशन होगा, जिसमें तिग्मांशु धूलिया, अभिजीत देशपाण्डे, गुड न्यूज फिल्म की राइटर ज्योति कपूर, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर और मुम्बई टॉकीज की फाउंडर सीमा देसाई, तेजपाल सिंह धामा और ग्रीस की अभिनेत्री मारिया एलेक्सा और अभिनेत्री पाखी ए टायरवाला अपनी बात रखेंगे।

इसी कड़ी में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सफर को पेंटिंग्स और एग्जिबिशंस के ज़रिए प्रदर्शित किया जाएगा।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बाड़मेर, चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध,इस्तेमाल करने पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर,  चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध,इस्तेमाल करने पर होगी कार्यवाही
- प्रातः 6 से 8 बजे एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी प्रतिबंधित

बाड़मेर, 09 जनवरी। बाड़मेर जिले के किसी भी क्षेत्र मंे पतंगबाजी के लिए करंट प्रवाहित करने वाले मांझे, प्लास्टिक अथवा इस प्रकार के चाइना निर्मित सिंथेटिक मेटेरियल से बने हुए अथवा अन्य टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर के बने हुए पक्के धागे को प्रतिबंधित किया गया है। इनका इस्तेमाल करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मकर संक्रान्ति के अवसर पर बड़े शहरांे एवं कस्बों मंे पतंग उड़ाए जाएंगे। मौजूदा समय मंे पतंगबाजी के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मंे आया है जिसमंे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारांे के संपर्क मंे आने पर विद्युत प्रवाहित होकर करंट आता है। इससे आकाश मंे स्वच्छद विचरण करने वाले पक्षियांे की भी गर्दन कट जाती है। इससे मनुष्यांे को भी चोट पहुंच सकती है। जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणांे को मददेनजर रखते हुए पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी के लिए उपयोग करने एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाया जाना नितांत आवश्यक है। उनके मुतातबक आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए इस मांझे का उपयोग एवं बेचान प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही पक्षियों की सुरक्षा के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक तथा शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस आदेश की अहवेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानांे के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर,गणतंत्र दिवस पर होगा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन

बाड़मेर,गणतंत्र दिवस पर होगा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन


बाड़मेर, 9 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2020 के मौके पर जिला मुख्यालय पर भारतीय थल सेना द्वारा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में सैन्य अस्त्र-शस्त्रों तथा टैंकों की तीन दिवसीय जीवन्त प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह 24 से 26 जनवरी तक चलेगी।
        जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रदर्शनी के लिए आवश्यक तैयारियों को निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में उन्होने गुरूवार को प्रातः अपने कक्ष में बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने उक्त प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी है ताकि आमजन की अधिकाधिक भागीदारी हो सके। साथ ही स्कूल एवं महाविद्यालय के बच्चों को भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के पश्चात इस प्रदर्शनी का अवलोकन करवाने को कहा। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी स्थल पर पानी तथा बिजली के भी माकूल प्रबन्ध करने के निर्देश दिए है। 
इस मौके पर मेजर नीरज कुमार गौड़ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा 24 से 26 जनवरी तक 3 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित कराने का निर्णय किया गया है। इसमें सेना के छोटे-बडें हथियार, अस्त्र-शस्त्र, टैंक आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि प्रदर्शित किए जाने वाले उपकरणों के बारे में सेना द्वारा विस्तृत जानकारी करवाई जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर आने-जाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी।