शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी द्वारा जिले में पालतु पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

02 चोर गिरफतार, 20 बकरियाॅ बरामद

जिले में दर्जनों चोरी करना किया स्वीकार

जैसलमेर  प्रार्थी खेतसिंह निवासी आसलोई ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेष कि की अज्ञात चोरो द्वारा उसके गाॅव के बाडे में से मेरी बकरियाॅ रात्रि में चुराकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीमों का गठन

जिले में आये दिन पालतु पषुओं की चोरियों के खुलाषे हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम मय हैड कानि. भाईराम व कानि. कुम्पाराम, मनोज, मुकेष पुनिया, विजय, मुकेष तथा साईबर सैल से हैडकानि. मुकेष बीरा व भीमरावसिंह की टीमें गठित की गई।

कार्यवाही पुलिस

उच्चाधिकारियों के निर्देषानुसार टीमों द्वारा लगातार चोरो की तलाष जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं जोधपुर तथा गुजरात में तलाष की गई दौराने तलाषी पुलिस थाना खुहडी द्वारा जरिये मुखबीर ईतला से अजमल उर्फ अर्जून पुत्र भारमलराम लोहार निवासी धोरिमन्ना बाडमेर एवं दिपक पुत्र समरथाराम लोहार निवासी हेमागुडा पुलिस थाना झाब जालोर को गिरफतार कर गहन पुछताछ की गई तो उनके द्वारा जिला जैसलमेर में दर्जनों जगहो पर बकरी चोरी की गई। जिनकी पुछताछ के आधार पर पुलिस थाना खुहडी द्वारा धोरिमन्ना से 20 बकरियाॅ बरामद की गई तथा प्रयुक्त वाहन ट्रक बरामद किया गया।

             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें