बाड़मेर सिफ्ट कार में परिवहन करते 55 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.01.2020 को दोपहर के वक्त कन्ट्रोल रूम बाडमेर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सिफ्ट डिजायर कार जो पाली की तरफ से आ रही है जिसमें पोस्त डोडा भरा हुआ है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरजिवन मे श्री मिठालाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय जाब्ता व जिला विषेष टीम (डीएसटी) द्वारा हल्का क्षैत्र समदडी मे नाकाबंदी व पतारसी की गई। दौराने नाकाबंदी व तलाष के दौरान सरहद कुपावास, मे एक सफेद सिफ्ट डिजायर नम्बर जीजे 27 एक्स 0354 सुनसान जगह पर खडी की हुई मिली। जिसपर उक्त वाहन को दस्त्याब कर तलाषी ली गई तो वाहन के अन्दर पिछली सीट व डिक्की मे 55 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया जिसपर डोडा पोस्त व वाहन को जब्त किया गया। वाहन चालक पुलिस नाकाबन्दी की भनक लगने से वाहन सूने स्थान पर छोडकर फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदडी पर मुकदमा संख्या 02 दिनांक 09.01.2020 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
1 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त, 80 ग्राम अफीम बरामद, 2 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक भास्कर टीम द्वारा किये गये स्टिंग आॅपरेषन से प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्पेषल टीम (डीएसटी) व थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण व थाना सदर की टीमों का गठन कर दैनिक भास्कर की टीम के साथ कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।
बाड़मेर धन्नापुरी उप अधीक्षक पुलिस, प्रभारी डीएसटी टीम, श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, श्री दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर व श्रीमती सुमन उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस टीम द्वारा चैहटन चैराये के पास चाय की दुकान पर मुलजिम सवाईराम पुत्र ताराचंद जाति देषान्तरी उम्र 24 साल निवासी शास्त्रीनगर रेल्वे फाटक के पास बाड़मेर के कब्जा से 1 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा व कैलाष इन्टरनेषनल होटल के पूर्व में बने केबीन पर मुलजिम रामाराम पुत्र सोनाराम जाति जाट (माकड) उम्र 45 साल निवासी कुर्जा थाना सदर बाड़मेर के कब्जा से 80 ग्राम अफीम जब्त कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर दो अलग-अलग प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गये है।
अवैघ मादक पदार्थ रखने/बेचने वालो के विरूद्व स्टिंग आॅपरेषन कर पुलिस को सहयोग किया जिससे मादक पदार्थ बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार सभी मीडिया बन्धुओ व आमजन से अपील की जाती है कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु पुलिस को मादक पदार्थ रखने/बेचने वालो के विरूद्व सूचना देकर इसी प्रकार पुलिस का सहयोग कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करवाने में सहयोग प्रदान करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें