गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

आमजन कभी भी उक्त व्हाट्सअप नम्बर पर दे सकते है जानकारी 

व्हाट्स अप नम्बर को स्वयं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जावेगा संचालित 

सूचना देने वाले का नाम पता रखा जायेगा गोपनीय

जैसलमेर  पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर आमजन की सुविधा के लिए एक व्हाट्सअप नम्बर जारी किया जावे जिसकी पालना में जिला जैसलमेर में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू के द्वारा कार्यालय में व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 आमजन की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जिस पर आमजन तुंरत सूचना अवैध शराब, किसी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना, वांछित अपराधी, महिलाओ/बच्चों/वृद्वजनों के साथ में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तथा अन्य अपराधिक गतिविधी तथा किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी/ लोकसेवक की किसी अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त होने की सूचना व्हाट्सअप कर सकते है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा। प्राप्त होने वाली सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी।

ईमानूअल मिषन स्कूल जैसलमेर की छात्राओं द्वारा की जिला पुलिस अधीक्षक से भंेट 


गुरुवार को  ईमानूअल मिषन स्कूल के अध्यापिकाओं व छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्वू से कार्यालय में मुलाकात की। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण के बारे मंे विस्तार से कानूनी पहलुओ एवं अन्य जानकारी दी। तथा महिलाओं व छात्राओ/वृद्वजनो की त्वरित सहायता हेतु जिला पुलिस हर समय तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा भी उपस्थित रहे।

महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण पर जिला पुलिस की पहल की कि गई प्रसंषा -

 जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल से दिये जा रहे प्रषिक्षण को लेकर विभिन्न षिक्षण संस्थाआंे द्वारा सराहना की गई तथा आज दिनांक 09.01.2020 को इमानूअल मिषन स्कूल के छात्राओं द्वारा महिला थाना, अभय कमाण्ड, पुलिस नियंत्रण कक्ष व कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ का भ्रमण किया, जिस पर लालाराम सउनि प्रभारी नियंत्रण कक्ष, माधोसिंह हैड कानि0 रीडर पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कानून व उनकी सुरक्षा हेतु शहर मंे विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाषों पर कैस निगरानी रखी जा रही हैं, इस सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया।

बाड़मेर 9 जनवरी थम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7 पदक प्राप्त किए

बाड़मेर 9 जनवरी  थम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7  पदक प्राप्त किए


राजस्थान सरकार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय राजस्थान द्वारा आयोजित प्रथम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7  पदक प्राप्त किए। जुडो कोच भगराज मायला एवं माधव चौधरी  ने बताया कि 2 से 6 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित इस खेलो के महापर्व में बाड़मेर की जुडो टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बाड़मेर की ओर से जुडो में 13 खिलाड़ियो ने भाग लिया। बालिका वर्ग में 4 पदक एवं बालक वर्ग में 2 पदक एवं कुश्ती छात्रा वर्ग में 1 पदक प्राप्त किये। राज्यस्थान सरकार की घोषणा अनुसार स्वर्ण पदक विजेता को 21000, रजत पदक विजेता को 11000 एवं कास्य पदक विजेता को 5000 रुपये पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
        जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने बताया कि जुडो छात्रा वर्ग में नेशनल मेडलिस्ट गंगा चौधरी ने 52 किलो भारवर्ग में एक फिर राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। वही 57 किलो भारवर्ग में दरिया चौधरी ने रजत पदक जीता, वही 44 किलो भारवर्ग में अनिता, 63 किलो भारवर्ग में जमना, 55 किलो भारवर्ग में मुकेश कुमार, 66 किलो भारवर्ग में अर्जून सिंह ने कास्य पदक जीता।  वही कुश्ती छात्रा वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में शायरी ने कास्य पदक जीता। इसके साथ छगनी, प्रियंका, अचलाराम, प्रेम सिंह, लक्ष्मण सिंह, भीयाराम, भेराराम एवं मानस ने भाग लिया। कुश्ती छात्रा वर्ग में भी शांति, ज्योति, अनिता, कमला ने भाग लिया।

खिलाड़ियो की जीत पर जिला खेल अधिकारी भीयाराम चौधरी, राजस्थान जुडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जुडो कोच खेमाराम चौधरी, खियाराम कूकना, उदाराम गोदारा, जगराम चौधरी, हरिओम बेनीवाल,जोगाराम सारण, भागीरथ सिवल, मेघाराम चौधरी, बीएसएफ कोच सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र बेनीवाल, रमेश कुमार सियोल, तारा चौधरी, तिलोक थोरी, भीयाराम भादू, हनुमान हुडडा सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन

जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन 

जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन लेफ्टीनेंट जनरल  वी एस श्रीनिवास , विशिष्ठ सेवा मेडल** " , जनरल अफसर कमाडिंग कोनार्क कोर द्वारा 09 जनवरी 2020 को किया गया । जिसका उद्देश्य मेन बैटल टैंक अर्जुन के महत्वपूर्ण भागों को शीघ्र और केन्द्रित मरम्मत प्रदान करना है । यह पहल मेन बैटल  टैंक अर्जुन की परिचालन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सरकारी एवं निजी - साजेदारी को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक समावेशी इको सिस्टम विकसित करने के लिए भारतीय सेना के महत्वपूर्ण प्रयासों को चिन्हीत करता है । अर्जुन हब , टैंक की जटिल प्रणाली को समय पर मरम्मत प्रदान करने की दिशा में उपयोगकर्ताओं , रक्षा सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमो , अनुसंधान और विकास एजेन्सियों और मूल उपकरण निर्माताओं के मध्य समन्वय स्थापित करेगा । मेन बैटल बैंक के महत्वपूर्ण भागों की मरम्मत करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा हिन्दुस्तान वाहन कारखाने को प्रमुख एजेन्सी के रुप में नामित किया गया है ।

जैसलमेर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

 जैसलमेर  जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही


अवैध डोडा पोस्त 6 किलो 400 ग्राम व 165 ग्राम एवं बेचे हुए माल के 69700 रूपये बरामदं, 01 गिरफतार

जिले मेें अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा कार्यवाही

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक,जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिला विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी निरीक्षक पुलिस कान्तासिंह ढिल्लों मय व गठित टीम सउनि मोहनलाल,  बस्ताराम, हैड कानि. मुकेश बीरा, साईबर सैल जैसलमेर एवं कानि. अनिल कुमार, मायाराम,  बालेन्द्रसिंह, रामसिंह, देवेन्द्रसिंह, कृष्ण कुमार,सुरंेश, सरोज महिला कानि0, मय सरकारी वाहन  उमाशंकर आज दिनांक 09.01.2020 द्वारा दौराने गश्त मोहनगढ पहॅूचे पर एक व्यक्ति जितू उर्फ जितेन्द्रसिंह पुत्र श्री भंवरसिह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, पैशा ड्राईविंग, निवासी श्री मोहनगढ, पुलिस थाना श्री मोहनगढ, जिला जैसलमेर के कब्जा से डोडा पोस्त कुल वजन 06 किलो 400 ग्राम व  अफीम के दुध कुल 165 ग्राम वजन एवं  69700/-रूपये बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना मोहनगढ में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ निपु मांणकराम विश्नोई को सुपुर्द कि गई।


जैसलमेर मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित

जैसलमेर मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित

जैसलमेर 9 जनवरी/मरु महोत्सव - 2020 के संबंध में समस्त कार्यवाही सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने कमेटियां गठित की हैं।

इसके अनुसार शोभायात्रा एवं शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए गठित समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही आयुक्त नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस, खेल अधिकारी, सहायक निदेशक पर्यटन, प्रधानाचार्य रा. बा. उ. मा. विद्यालय जैसलमेर, चन्द्र प्रकाश व्यास सचिव जैसलमेर विकास समिति, के. के. ट्रेवल्स कैलाश व्यास, होटल गोल्डल हवेली गाजी खां को सदस्य मनोनीत किया है।

इसी प्रकार डेडानसर मैदान पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए आयुक्त नगर परिषद को अध्यक्ष नियुक्त किया है एवं प्रभारी अधिकारी बी.एस.एफ, प्रभारी अधिकारी एयरफोर्स, तहसीलदार जैसलमेर, सहायक अभियंता नगर परिषद, खेल अधिकारी,उप अधीक्षक पुलिस, कैमल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, निदेशक ड्यून्स सफारी केम्प सम उपेन्द्रसिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन, महाप्रबंधक ब्राइस फोर्ट पी.एस.राजावत एवं होटल गोल्डन हवेली गाजी खान को सदस्य नियुक्त किया है।

---000---

जैसलमेर - ईवीएम का रेण्डमाइजेशन हुआ,

पंचायत समितिवार ईवीएम का हुआ आवंटन,

जैसलमेर, 9 जनवरी/पंचायत आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत पंचायत समितिवार ईवीएम का आवंटन सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में ईवीएम का रेण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई, सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश खत्री, शंकरलाल माली (इण्डियन नेशनल कांगे्रस), जुगल बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

---000---

दिव्यांगजन को सहायक अंग उपकरण वितरण चिह्निकरण के लिए परीक्षण शिविर,

 16  जनवरी को जैसलमेर व 20 जनवरी को पोकरण में

जैसलमेर 9 जनवरी/भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनाें को नित्य जीवन सहायक उपकरण तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के अन्तर्गत दिव्यांगजन को सहायक अंग उपकरण वितरण के लिए चिहिनकरण परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देने के लिए चिह्नि्करण शिविर 16 जनवरी, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक श्रीजवाहिर चिकित्सालय में रखा गया है।

इसी प्रकार 20 जनवरी, सोमवार को राजकीय चिकित्सालय पोकरण में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक शिविर रखा गया है। इस शिविर में वयोश्री योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों को नित्य सहायक उपकरण के लिए चिह्निकरण किया जाएगा। इसके बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के उपरान्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

----000----

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जैसलमेर जिले में जबर्दस्त असर दिखा रहे हैं टिड्डी नियंत्रण के सामूहिक प्रयास,

जैसलमेर जिले में जबर्दस्त असर दिखा रहे हैं टिड्डी नियंत्रण के सामूहिक प्रयास,

विभागों और किसानों के साझा अभियान को मिल रही व्यापक सफलता

जैसलमेर, 7 जनवरी/जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए बहुआयामी प्रयासों के चलते टिड्डियों पर प्रभावी ढं्रग से काबू पाया जा रहा है। मंगलवार को जिले के भू, भोपा, तेमड़ेराय मन्दिर, जाटों की धांणी, केशव नगर आदि इलाकों में टिड्डियों के पड़ाव क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए टिड्डी नियंत्रण विभाग, कृषि विभाग आदि के द्वारा तथा क्षेत्रीय किसानों के सहयोग से व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कीटनाशकों को स्प्रे कर टिड्डियों का खात्मा किया गया।

कृषि एवं टिड्डी नियतर््ांण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही स्थानीय ब्लॉक, उपखण्ड एवं जिलास्तरीय अधिकारियों ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण, सम्पर्क एवं मोनिटरिंग कर टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।

इनमें संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण)जगपालसिंह चौधरी, संयुक्त निदेशक (टिड्डी नियंत्रण) डॉ. जे.पी. सिंह एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक राधेश्याम नरवाल एवं सहायक निदेशक ओमप्रकाश सहित टिड्डी नियंत्रण एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक लगातार इन क्षेत्रों के भ्रमण पर रहे तथा किसानों से चर्चा के साथ ही टिड्डी नियंत्रण कार्यों का अवलोकन किया।

उप निदेशक (कृषि) राधेश्याम नरवाल ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण विभाग के सात वाहनों से मंगलवार को कीटनाशकों का स्प्रे कर बड़ी संख्या में टिड््िडयों का खात्मा कर प्रभावी नियंत्रण किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय किसानों द्वारा 15 से 20 ट्रेक्टरों द्वारा कीटनाशकों का स्प्रे करने में सहयोग प्रदान किया गया। इन्हें निःशुल्क कीटनाशक उपलब्ध कराया गया। कंपनी की ओर से भी कीटनाशकों की मुफ्त व्यवस्था की गई। इससे करीब 400 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डियों का नियंत्रण हुआ।

जिला कलक्टर लगातार सम्पर्क में, दिन भर लिया फीडबेक

जिला कलक्टर नमित मेहता ने टिड्डी नियंत्रण विभाग एवं कृषि विभागीय अधिकारियों से टिड्डी नियंत्रण से संबंधित कार्यवाही का फीडबेक लिया और निर्देश दिए कि आगामी 3-4 दिन तक इसी प्रकार युद्धस्तर पर टिड्डियों का खात्मा किया जाए ताकि काबू पाया जा सके।

बनी हुई है सजग और पैनी निगाह

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन जिले में टिड्डी प्रकोप के प्रति पूरी तरह गंभीर है और पैनी निगाह रखी जा रही है। मेहता ने जिले के किसानों की टिड्डी नियंत्रण अभियान में भागीदारी की सराहना करते हुए आह्वान किया है कि इसी तरह टीम स्पिरिट से कार्य में लगे रहें ताकि इस समस्या का समूल उन्मूलन में जैसलमेर जिला कामयाब हो सके।

---000---

बाड़मेर 11 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ते बरामद

बाड़मेर 11  किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ते बरामद 


इनोवा कार में परिवहन करते 5 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक अरोपी गिरफतार करने में सफलता   

                                          
            श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार पंचायत चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी बाडमेर के निर्देषन में जिला विषेष टीम से मिली आसूचना अनुसार आज दिनांक 07.01.2020 को श्री विक्रम सांदू निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी षिव मय जिला विषेष टीम व पुलिस थाना षिव की टीम द्वारा सरहद मुंगेरिया में नाकाबंदी करके अभियुक्त बागाराम पुत्र श्री जोगाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी रासारा तला मुंगेरिया पुलिस थाना शिव द्वारा इनोवा कार नम्बर जीजे 01एचयु 8298 में परिवहन किये जा रहे 5 किलो 200 अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार कर पुलिस थाना षिव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई। डोडा परिवहन में प्रयुक्त वाहन के अन्दर मिली अलग-2 नम्बरों की प्लेटों से उक्त वाहन चोरी का होना प्रतीत हुआ है जिसके सम्बन्घ में अभियुक्त से पूछताछ जारी हैं।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
1. श्री विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी षिव 2. श्री पहलादराम हैड कानि. 3. श्री कुंभाराम कानि
4. श्री दिनेषकुमार कानि. 5. श्री देवाराम कानि. 6. पुलिस अधीक्षक कार्यलय की विषेष टीम के सदस्य श्री मेहाराम कानि व श्री पेमाराम कानि.

6 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
            पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार पंचायत राज चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एवं श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में             आज दिनांक 07.01.20 को श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कस्बा सिणधरी में मुलजिम रविन्द्र पुत्र सालूराम जाति जाट निवासी सिणधरी के कब्जा से 6 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण करने में सफलता प्राप्त की गई।


बाड़मेर, थार महोत्सव पर बैठक आयोजन की तिथियों तथा कार्यक्रम निर्धारण को कार्यदल गठित

 बाड़मेर, थार महोत्सव पर बैठक
आयोजन की तिथियों तथा कार्यक्रम निर्धारण को कार्यदल गठित

बाड़मेर, 7 जनवरी। जिले में पर्यटन के प्रचार-प्रसार तथा थार महोत्सव के आयोजन के संबंध में मंगलवार दोपहर पश्चात जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने थार महोत्सव के आयोजन की उपयुक्त तिथियों तथा कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में तीन अलग-अलग कार्यदल गठित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले में प्राकृतिक तथा मानवीय संसाधन भरपूर मात्रा में उपलब्ध है उनके समुचित उपयोग से यहां पर्यटन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है, जिससे जिले की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा एवं अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होने इस संबंध में थार महोत्सव के नियमित आयोजन की जरूरत बताई।
तीन कार्यदल गठित - जिला कलक्टर ने थार महोत्सव पर विस्तृत चर्चा के लिए तीन कार्यदल गठित करने के निर्देश दिए है, जिसमें प्रथम दल महोत्सव की तिथियों तथा कार्यक्रमों का निर्धारण करेगा। द्वितीय दल महोत्सव के लिए वितीय संसाधन की उपलब्धता तथा आवश्यकता के संबंध में सुझाव देगा। तीसरा दल जिले के हैण्डीक्राफ्ट व स्थानीय लोक कलाओं के प्रोत्साहन के संबंध में रणनीति सुझाएगा। उक्त दलों में विशेषज्ञ लोगों को शामिल किया जाएगा।
अधिकाधिक भागीदारी बढ़ेगी - उन्हांेने कहा कि तेल-गैस खोज मंे जुटी कंपनियांे, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना के साथ स्थानीय लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शुरूआती दौर मंे थार महोत्सव के पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद पर्यटन विकास की योजना को अंतिम रूप देते हुए थार महोत्सव का स्थाई रूप से निर्धारित तिथियांे का आयोजन होगा। ताकि अधिकाधिक पर्यटकांे को बाड़मेर मंे आवक सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान पर्यटन से जुड़े अलग-अलग लोगों ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों तथा तिथियों के निर्धारण के संबंध में अपने सुझाव दिए।
पर्यटन उप निदेशक भानूप्रकाश ढ़ाका ने पूर्व में आयोजित होने वाले थार महोत्सव तथा जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आयोजित होने वाले मेलांे तथा पर्यटन स्थलांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान समिति सदस्य पुरूषोतम खत्री ने दीपावली के त्यौहार के आसपास थार महोत्सव का आयोजन तथा बाड़मेर विकास समिति के गठन तथा किराडू के जीर्णोद्धार का मामला उठाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमति सती चौधरीसूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, श्याम सुंदर राठी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

जैसलमेर में भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की ट्रेप की कार्यवाही*ग्राम विकास अधिकारी दस हजार के साथ गिरफ्तार

जैसलमेर में भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की ट्रेप की कार्यवाही*ग्राम विकास अधिकारी दस हजार के साथ गिरफ्तार


जैसलमेर जेसलमेर की पंचायत समिति सम कार्यलय में  बैरिसियाल ग्राम विकास अधिकारी को 10000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया,ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया की बेरिसियाला ग्राम पंचायत में खेत सिंह के प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत मकान की किस्ते पंचायत समिति में बाकि थी ,विकास अधिकारी राजीव कुमार  ने परिवादी खेत सिंह से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत बकाया किस्तें दिलाने की एवज में दस हजार रुपये मांगे।जिस पर ACB उपाधीक्षक अनिल पुरोहित ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया,

जेसलमेर शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, दो दिन दुकानदारों को मौका,फिर अभियान* *जिला कलेक्टर और सभापति का जबरो जैसाण अभियान*


*



जेसलमेर शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, दो दिन दुकानदारों को मौका,फिर अभियान*

*जिला कलेक्टर और सभापति का जबरो जैसाण अभियान*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर स्वर्ण नगरी की ऐतिहासिक तंग गलियों पे दुकानदारों का अतिक्रमण कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।।अब दुकानदार और अतिक्रमी सावधान हो जाये। जैसाण जल्द अतिक्रममुक्त होकर अपने वैभव शाली स्वरूप में दिखेगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता और सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसाण की तंग गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने की योजना को मूर्त रूप दिया है।।हनुमान सर्किल से लेकर गड़ीसर सर्किल तक यह अभियान बिना किसी भेदभाव के चलेगा।इससे पहले सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसलमेर की आम और खास जनता से अपील की है कि शहर के मुख्य मार्गो पर दुकानदार अपने अपने अतिक्रमण आने वाले दो तीन दिन में खुद हटाकर जेसलमेर के वैभव शाली गौरव को बहाल करने में अपना योगदान दे।।इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो अभियान में अतिक्रमण हटाये जाएंगे।।ये अतिक्रमण बिना किसी भेदभाव के हटेंगे।शहर में अनाधिकृत केबिन, ठेले,दुकानें रडार पे है।।शहर के सौंदर्य को बहाल करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।ग्रामीण बस स्टैंड,सब्जी मंडी,गांधी चौक,गोपा चौक,हनुमान सर्किल,गुलासतला रोड,किला पार्किंग रोड सहित शहर के भीतरी भाग तक समस्त अतिक्रमण हटाये जाएंगे।।अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए है।जिला कलेक्टर और सभापति की सार्थक पहल को जेसलमेर निवासी सहयोग करे।अपने अपने अतिक्रमन तत्काल हटा लें।।नगर परिषद की तरफ से दो दिन भोम्पू से आमजन से अतिक्रमण हटाने की अपील की जाएगी।उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।सभापति ने बताया की शहर की तंग गलियों से अतिक्रमण हटने के बाद शहर की सड़के चौड़ी होंगी ,साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर अव्यवस्थित खड़े ठेलो को अन्यत्र स्थान आवंटित करने की योजना हैं ,

सोमवार, 6 जनवरी 2020

रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की कहानी आई बाहर ,साउथ की थिरन की हे रीमेक

रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की कहानी आई बाहर ,साउथ की थिरन की हे रीमेक 

 राजस्थान के बारमेर निवासी तमिलनाडु के पूर्व डी जी सांगाराम जांगिड़ का किरदार अब अक्षय निभा रहे 

जैसलमेर गत वर्ष कोटा के बावरिया गेंग को खत्म करने वाले तमिलनाडु के डी जी बाड़मेर निवासी सांगाराम जांगिड़ पर आधारित साउथ फिल्म  थिरन ने तहलका मचा दिया था,इस फिल्म में सांगाराम जांगिड़ काकिरदार  साउथ के अभिनेता कार्थी ने निभाया,  फिल्म की अधिकांश शूटिंग जैसलमेर में की गयी थी ,बॉक्स ऑफिस पर इसने ११० करोड़ की कमाई भी की ,सूत्रानुसार थीरन के राइट्स अब सिंघम और शाम्बा फेम रोहित शेट्टी ने ख़रीदे ,रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म सूर्यवंशी थिराम की ही रीमेक बताई जा रही हैं ,सूर्यवंशी में रोहित शेट्टी की पुलिस िरिज की सिंघम अजय देवगन ,साम्बा रणवीर सिंह बेहद पसंद की गयी ही ,इस बार रोहित सेट्टी ने अपनी पुलिस सीरीज की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार को उतारा हे जो थिरान में कार्थी वाला रोल करेंगे ,सूर्यवंशी में अक्षय के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी दिखाई देंगे ,एक बार फिर सेवानिवृत डी जी सांगाराम जांगिड़ का किरदार अक्षय कुमार निभाते नजर आएंगे ,

जैसलमेर *बहुप्रतीक्षित सूर्यवंशी अगर जेसलमेर में शूट होती तो पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होती*

 जैसलमेर *एक बड़ी फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग जेसलमेर होते होते रह गई*

*मुम्बई में बना डाला जैसलमेर *

 जैसलमेर *बहुप्रतीक्षित सूर्यवंशी अगर जेसलमेर में शूट होती तो पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होती*

जैसलमेर कोई चार दशक पहले देश के बहुचर्चित फिल्मकार सत्यजीत रे का जैसलमेर प्रदार्पण हुआ था।जिस वक्त रे जेसलमेर आये उस वक़्त जेसलमेर की पर्यटन क्षेत्र में कोई पहचान नही थी।।सत्यजीत रे ने जैसलमेर में अपनी महत्वकांक्षी फ़िल्म सोनार किला की शूटिंग की।।लम्बे समय शूटिंग चली।।जैसलमेर की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और परंपराओं को बेहद खूबसूरती से फिल्माया।।सोनार किला प्रदर्शित होते होते जैसलमेर एकाएक पर्यटन क्षेत्र में सुर्खियों में आ गया।।बंगाली पर्यटक और मुंबई के फिल्मकारों का रूख जेसलमेर की तरफ होने लगा।।सत्यजीत रे ने एक और फ़िल्म दो बूंद पानी की शूटिंग भी जेसलमेर में की फिर आये सुनील दत्त।।सुनील दत्त ने रेशमा और शेरा में जैसलमेर के लोक जीवन और रेगिस्तानी धोरों को इतनी खूबसूरती से फिल्माया की जेसलमेर के रेगिस्तान के चर्चे पूरे देश मे होने लगे।।लोग जेसलमेर की हवेलियां और रेगिस्तान देखने आने लगे।।सोनार किला और रेशमा और शेरा ने जैसलमेर की खूबसूरती को अंतराष्ट्रीय पहचान दी।।विदेशी पर्यटकों का रूख जैसलमेर की और होने लगा।।अस्सी के दशक आते आते जेसलमेर में लाखों विदेशी पर्यटक आने लगे।।विश्व पर्यटन क्षेत्र के नक्शे पर जेसलमेर ने अपनी खास पहचान बना ली।।फिल्मकारों  का रूख भी लगातार जेसलमेर की तरफ बढ़ने लगा।।रजिया सुल्तान,सल्तनत,कृष्णा,ऐलान ऐ जंग जैसी फिल्में बनती गई।फिल्मकारों की रुचि भी जेसलमेर में बढ़ती गई।।राजकपूर की अब्दुल्लाह और बॉबी देओल की नन्हे जेसलमेर ने इस परंपरा को और आगे बढ़ाया।।फिल्मों की शूटिंग बढ़ती गई तो जिला प्रशासन सामान्य परमिशन की पेचीदगियां बढाते गए।।नित नए सुविधा शुल्क,लगने शुरू।।फ़िल्म लाइन से जुड़े छोटे बड़े व्यवसायी ले दे कर परमिशन लेने लगे।धीरे धीरे हर मोड़ पर सुविधा शुल्क का दायरा बढ़ता गया।।जजेसलमेर के पर्यटन को आगे लाने में फिल्मकारों का ही योगदान है यह जिला प्रशासन भूल गया।।फ़िल्म शूटिंगों की फाइलों में रोड़े अटकाने शुरू किए।फिल्मकार पैसा फेंकता है उन्हें समय पर काम चाहिए।।इसी लालच में परमिश्नो में अड़ंगे डालते गए।।साउथ के फिल्मकारों का रुख जेसलमेर की तरफ बढ़ने लगा।।बहुत सारी फिल्में बनी।।मगर जिला प्रशासन में परमिशन जिला कलेक्टर देते है मगर सुविधा शुल्क पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां,नगर परिषद,जेसलमेर विकास समिति ,पार्किंग स्थल,पर मनमानी से लेने लगे।।एक दो लाख का काम बीस बीस लाख तक पहुंच गया ।इतना पैसा सुविधा शुल्क और परमिशन के नाम पर देना साथ ही परमिशन के लिए लाचारगी फिल्मकारों को मजबूर कर रही थी कि जेसलमेर में शूटिंग न हो।।ऐसा होने लगा।पिछले कुछ सालों में शूटिंगों का सिलसिला कुछ थमा।।हाल ही में फ़िल्म लाइन से जुड़े कुछ लोग परेशानियां लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलें भी थे।जिला कलेक्टर ने इन्हें इंसयोर किया कि उनके रहते परमिशन में कोई दिक्कत नही आएगी।फालतू के चार्ज भी नही लेने देंगे।।।इसी बीच एक बहुत बड़ी फिल्म जेसलमेर में शूट होते होते रह गई।शूट न होने का कारण भी  परमिश्नो में दिक्कत प्रमुख रहा।।इस बार निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी थे। उनकी बहुप्रतीक्षित और चर्चित पुलिस सीरीज की फ़िल्म सूर्यवंशी की शूटिंग जेसलमेर होनी थी।।मगर पेचीदगियों के चलते उन्होंने मुंबई में ही जेसलमेर बना डाला।।किला,पटवा हवेली,छतरियां,रेगिस्तान सब कुछ एक सेट ही बना डाला।।अक्षय कुमार,अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे दिग्गजों के साथ पूरी फिल्म ही सेट पर शूट की।।अलबत्ता यह फ़िल्म जेसलमेर के ढली लोकेशन पर शूट होती तो यकीनन जेसलमेर के टूरिज्म को नया आयाम मिलता।।अभी पिछले दिनों कुछ हिस्सों की शूटिंग बेक ग्राउंड शूटिंग जेसलमेर में कई गई।।

जिला प्रशासन को फ़िल्म की शूटिंगों के लिए लचीला रुख अपनाना होगा।।परमिशन की पेचीदगियां कम करनी होगी।साथ ही राज्य सरकार को भी लिखना चाहिए कि फिल्मों की शूटिंग करने के लिए निर्माताओं को प्रभावित करने के लिए अन्य राज्यो की तरह छूट दी जाए।।ताकि फिल्मकारों का पैसा शूटिंग के जरिये पर्यटन क्षेत्र में निवेश हो।।जिसका फायदा यकीनन जेसलमेर के टूरिज्म को मिलेगा।।

बाड़मेर श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा के बेनर का हुआ विमोचन

बाड़मेर श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा के बेनर का हुआ विमोचन

अखिल भारतीय हाला जैन श्री संघ द्वारा नवनिर्मित मंदिर की 26 फरवरी 2020 को होगी भव्य प्रतिष्ठा


बाड़मेर 06 जनवरी।बाड़मेर शहर के समीप गडरा रोड लंगेरा फाँटा पर स्थित अखिल भारतीय श्री हाला जैन श्री संघ की ओर से नवनिर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर की प्रतिष्ठा व कुमारी पूजा संखलेचा की भागवती दीक्षा के बेनर का विमोचन सोमवार को किया गया। श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक रतनलाल हालावाला एवं गौतम बुरड़ ने बताया कि गडरा रोड स्थित नव निर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर प्रतिष्ठा व कुमारी पूजा संखलेचा कीे दीक्षा महोत्सव में होने वाले भव्य कार्यक्रम के बेनर का विमोचन सोमवार को मन्दिर परिसर में किया। आगामी फाल्गुन सुदी तीज, 26 फरवरी 2020 को खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में ये ऐतिहासिक प्रतिष्ठा व दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा,जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।महोत्सव समिति के कैलाश हालावाला ने बताया कि प्रतिष्ठा व दीक्षा के मुर्हत के बाद हालावाला संघ द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में तीन दिवसीय भव्य आयोजन होंगे,जो 24 फरवरी को पूज्या गुरू भगवन्तों का भव्य नगर प्रवेश,25 फरवरी को दीक्षार्थी बहन व प्रतिष्ठा महोत्सव का बाड़मेर नगर में भव्य वरगोड़ा व 26 फरवरी को शुभ मुहुर्त में मन्दिर की प्रतिष्ठा के साथ मूलनायक भगवान गौड़ी पाश्र्वनाथ गादी पर विराजमान होने के बाद भव्य दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा।बेनर विमोचन के दौरान रविंद्र रतनपुरा, विनोद बोहरा सूरत,विरधीचन्द जैन,दीपचन्द जैन, प्रीतम छाजेड़,हरिश छाजेड़,अभय कुमार चैपड़ा, देवेंद्र भंसाली,मनोज गोलेच्छा,गुणेन्द्र बोहरा,दिनेश बुरड़,सिद्वार्थ श्रीश्रीमाल,सम्पत गोलेच्छा,पारसमल गोलेच्छा,विनीत छाजेड़,रिन्कू गोलेच्छा सहित कई हालावाला संघ के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाडमेर सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत

बाडमेर  सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत

बाडमेर सप्ताह की शुरुआत सरहदी बाखासर इलाके से बड़े हादसे के साथ हुई। सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से हुए हादसे के चलते दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबित पुलिस थाना बाखासर के हल्का क्षेत्र मिठडी़ मे कैशाराम पुत्र कालुराम जाति रेबारी  निवासी मीठड़ी के कच्चा कुआँ मे सोमवार दोपहर ढह गया।  इस कच्चे कुए मे काम कर रहे 2 मजदुर कुए की रेत में दब गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगो ने अपने स्तर पर रैस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही बाखासर थाने का जाब्ता मोके पर पहुँचा और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया। लोगों ने अपने अपने जेसीबी और टेक्टरों से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घण्टों भर की मेहनत के बाद रैस्क्यू दुःखद परिणीति के बाद समाप्त हुआ। दोनों मजदूरों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित कादरा पुत्र सालम जाति मूसलमान निवासी मिठडी़ ,काबल पुत्र मोहीब मुसलमान निवासी मिठडी़  की इस हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने दोनो को बाहर निकाल कर पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस औऱ प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।

जैसलमेर वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 08 फरवरी को

जैसलमेर  वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 08 फरवरी को

प्रक्रियात्मक बाधा को दूर करने हेतु बैंक अधिकारियों, बीमा अधिवक्तागण व संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

जैसलमेर 06 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 फरवरी (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय के संबंधित न्यायालयों में एवं जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र, सम रोड़, जैसलमेर एवं तालुका मुख्यालय पोकरण पर संबंधित न्यायालयों में आयोजित होगी।

लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु एवं प्रक्रियात्मक बाधा को दूर करने के संबंध में आज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जैसलमेर आषुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैंक, बीमा कम्पनी अधिवक्ता एवं संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीमा व बैंक के अधिवक्तागण, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के सचिव शरद तंवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, वैवाहिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय को छोड़कर) मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण राजीनमा के माध्यम से लोक अदालत में किया जाएगा।



-------------