मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जेसलमेर शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, दो दिन दुकानदारों को मौका,फिर अभियान* *जिला कलेक्टर और सभापति का जबरो जैसाण अभियान*


*



जेसलमेर शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, दो दिन दुकानदारों को मौका,फिर अभियान*

*जिला कलेक्टर और सभापति का जबरो जैसाण अभियान*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर स्वर्ण नगरी की ऐतिहासिक तंग गलियों पे दुकानदारों का अतिक्रमण कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।।अब दुकानदार और अतिक्रमी सावधान हो जाये। जैसाण जल्द अतिक्रममुक्त होकर अपने वैभव शाली स्वरूप में दिखेगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता और सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसाण की तंग गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने की योजना को मूर्त रूप दिया है।।हनुमान सर्किल से लेकर गड़ीसर सर्किल तक यह अभियान बिना किसी भेदभाव के चलेगा।इससे पहले सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसलमेर की आम और खास जनता से अपील की है कि शहर के मुख्य मार्गो पर दुकानदार अपने अपने अतिक्रमण आने वाले दो तीन दिन में खुद हटाकर जेसलमेर के वैभव शाली गौरव को बहाल करने में अपना योगदान दे।।इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो अभियान में अतिक्रमण हटाये जाएंगे।।ये अतिक्रमण बिना किसी भेदभाव के हटेंगे।शहर में अनाधिकृत केबिन, ठेले,दुकानें रडार पे है।।शहर के सौंदर्य को बहाल करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।ग्रामीण बस स्टैंड,सब्जी मंडी,गांधी चौक,गोपा चौक,हनुमान सर्किल,गुलासतला रोड,किला पार्किंग रोड सहित शहर के भीतरी भाग तक समस्त अतिक्रमण हटाये जाएंगे।।अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए है।जिला कलेक्टर और सभापति की सार्थक पहल को जेसलमेर निवासी सहयोग करे।अपने अपने अतिक्रमन तत्काल हटा लें।।नगर परिषद की तरफ से दो दिन भोम्पू से आमजन से अतिक्रमण हटाने की अपील की जाएगी।उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।सभापति ने बताया की शहर की तंग गलियों से अतिक्रमण हटने के बाद शहर की सड़के चौड़ी होंगी ,साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर अव्यवस्थित खड़े ठेलो को अन्यत्र स्थान आवंटित करने की योजना हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें