जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन
जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन लेफ्टीनेंट जनरल वी एस श्रीनिवास , विशिष्ठ सेवा मेडल** " , जनरल अफसर कमाडिंग कोनार्क कोर द्वारा 09 जनवरी 2020 को किया गया । जिसका उद्देश्य मेन बैटल टैंक अर्जुन के महत्वपूर्ण भागों को शीघ्र और केन्द्रित मरम्मत प्रदान करना है । यह पहल मेन बैटल टैंक अर्जुन की परिचालन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सरकारी एवं निजी - साजेदारी को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक समावेशी इको सिस्टम विकसित करने के लिए भारतीय सेना के महत्वपूर्ण प्रयासों को चिन्हीत करता है । अर्जुन हब , टैंक की जटिल प्रणाली को समय पर मरम्मत प्रदान करने की दिशा में उपयोगकर्ताओं , रक्षा सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमो , अनुसंधान और विकास एजेन्सियों और मूल उपकरण निर्माताओं के मध्य समन्वय स्थापित करेगा । मेन बैटल बैंक के महत्वपूर्ण भागों की मरम्मत करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा हिन्दुस्तान वाहन कारखाने को प्रमुख एजेन्सी के रुप में नामित किया गया है ।
जैसलमेर सैन्य स्टेशन में अर्जुन हब का उदघाटन लेफ्टीनेंट जनरल वी एस श्रीनिवास , विशिष्ठ सेवा मेडल** " , जनरल अफसर कमाडिंग कोनार्क कोर द्वारा 09 जनवरी 2020 को किया गया । जिसका उद्देश्य मेन बैटल टैंक अर्जुन के महत्वपूर्ण भागों को शीघ्र और केन्द्रित मरम्मत प्रदान करना है । यह पहल मेन बैटल टैंक अर्जुन की परिचालन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में सरकारी एवं निजी - साजेदारी को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक समावेशी इको सिस्टम विकसित करने के लिए भारतीय सेना के महत्वपूर्ण प्रयासों को चिन्हीत करता है । अर्जुन हब , टैंक की जटिल प्रणाली को समय पर मरम्मत प्रदान करने की दिशा में उपयोगकर्ताओं , रक्षा सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमो , अनुसंधान और विकास एजेन्सियों और मूल उपकरण निर्माताओं के मध्य समन्वय स्थापित करेगा । मेन बैटल बैंक के महत्वपूर्ण भागों की मरम्मत करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा हिन्दुस्तान वाहन कारखाने को प्रमुख एजेन्सी के रुप में नामित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें