सोमवार, 6 जनवरी 2020

बाड़मेर श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा के बेनर का हुआ विमोचन

बाड़मेर श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा के बेनर का हुआ विमोचन

अखिल भारतीय हाला जैन श्री संघ द्वारा नवनिर्मित मंदिर की 26 फरवरी 2020 को होगी भव्य प्रतिष्ठा


बाड़मेर 06 जनवरी।बाड़मेर शहर के समीप गडरा रोड लंगेरा फाँटा पर स्थित अखिल भारतीय श्री हाला जैन श्री संघ की ओर से नवनिर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर की प्रतिष्ठा व कुमारी पूजा संखलेचा की भागवती दीक्षा के बेनर का विमोचन सोमवार को किया गया। श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक रतनलाल हालावाला एवं गौतम बुरड़ ने बताया कि गडरा रोड स्थित नव निर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर प्रतिष्ठा व कुमारी पूजा संखलेचा कीे दीक्षा महोत्सव में होने वाले भव्य कार्यक्रम के बेनर का विमोचन सोमवार को मन्दिर परिसर में किया। आगामी फाल्गुन सुदी तीज, 26 फरवरी 2020 को खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में ये ऐतिहासिक प्रतिष्ठा व दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा,जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।महोत्सव समिति के कैलाश हालावाला ने बताया कि प्रतिष्ठा व दीक्षा के मुर्हत के बाद हालावाला संघ द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में तीन दिवसीय भव्य आयोजन होंगे,जो 24 फरवरी को पूज्या गुरू भगवन्तों का भव्य नगर प्रवेश,25 फरवरी को दीक्षार्थी बहन व प्रतिष्ठा महोत्सव का बाड़मेर नगर में भव्य वरगोड़ा व 26 फरवरी को शुभ मुहुर्त में मन्दिर की प्रतिष्ठा के साथ मूलनायक भगवान गौड़ी पाश्र्वनाथ गादी पर विराजमान होने के बाद भव्य दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा।बेनर विमोचन के दौरान रविंद्र रतनपुरा, विनोद बोहरा सूरत,विरधीचन्द जैन,दीपचन्द जैन, प्रीतम छाजेड़,हरिश छाजेड़,अभय कुमार चैपड़ा, देवेंद्र भंसाली,मनोज गोलेच्छा,गुणेन्द्र बोहरा,दिनेश बुरड़,सिद्वार्थ श्रीश्रीमाल,सम्पत गोलेच्छा,पारसमल गोलेच्छा,विनीत छाजेड़,रिन्कू गोलेच्छा सहित कई हालावाला संघ के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें