गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

 जैसलमेर  जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही


अवैध डोडा पोस्त 6 किलो 400 ग्राम व 165 ग्राम एवं बेचे हुए माल के 69700 रूपये बरामदं, 01 गिरफतार

जिले मेें अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा कार्यवाही

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक,जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिला विशेष टीम (डीएसटी) प्रभारी निरीक्षक पुलिस कान्तासिंह ढिल्लों मय व गठित टीम सउनि मोहनलाल,  बस्ताराम, हैड कानि. मुकेश बीरा, साईबर सैल जैसलमेर एवं कानि. अनिल कुमार, मायाराम,  बालेन्द्रसिंह, रामसिंह, देवेन्द्रसिंह, कृष्ण कुमार,सुरंेश, सरोज महिला कानि0, मय सरकारी वाहन  उमाशंकर आज दिनांक 09.01.2020 द्वारा दौराने गश्त मोहनगढ पहॅूचे पर एक व्यक्ति जितू उर्फ जितेन्द्रसिंह पुत्र श्री भंवरसिह, जाति राजपूत, उम्र 30 साल, पैशा ड्राईविंग, निवासी श्री मोहनगढ, पुलिस थाना श्री मोहनगढ, जिला जैसलमेर के कब्जा से डोडा पोस्त कुल वजन 06 किलो 400 ग्राम व  अफीम के दुध कुल 165 ग्राम वजन एवं  69700/-रूपये बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना मोहनगढ में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ निपु मांणकराम विश्नोई को सुपुर्द कि गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें