जैसलमेर -जिला स्तरीय निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला,
जन -जन तक पहुँचाएं स्वस्थ सेहत का पैगाम - विधायक रूपाराम
जैसलमेर 20 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के अन्तर्गतशुक्रवार को जैसलमेर के श्रीजवाहिर चिकित्सालय सभागार में जिला स्तरीय निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चावड़ा अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
पहला सुख निरोगी काया
जैसलमेर विधायक रूपाराम ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारम्भ करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि संवेदनशील व पारदर्शी राजस्थान सरकार द्वारा ‘पहला सुख-निरोगी काया’ के मूलमंत्र को व्यापक बनाने के संकल्प को लेकर निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारम्भ किया गया है।
उन्होने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर, पौष्टिक आहार का सेवन करके, सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देकर हर व्यक्ति को स्वस्थ रहना है। इस अभियान का मूल मंत्र यही है कि प्रदेश का हर नागरिक निरोग एवं तन्दुरस्त रहें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के साथ ही इस अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे इस सरहदी जिले में निरोगी राजस्थान अभियान का सफल संचालन कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।
गाँव-ढांणियों तक पहुंचाएं सेहत का संदेश
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गांव-ढांणियों तक निरोगी राजस्थान अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूर्ण समर्पित एवं संकल्पित होकर जुटना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य रक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती एवं विस्तार देना होगा। उन्हाेंने आशा जताई कि चिकित्सा विभाग की पूरी टीम इस अभियान को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास करेगी। उन्हाेंने विशेष रूप से महिलाओं, बालिकाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखने पर जोर दिया।
निरोगी राजस्थान अभियान सरकार की अभिनव पहल
जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला नेनिरोगी राजस्थान अभियान को सरकार की अभिनव पहल बताया और कहा कि भौगोलिक दृष्टि से फैले विशाल भू भाग वाले जैसलमेर जिले में इस अभियान से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने से वे और अधिक स्वस्थ एवं निरोग रहेंगे।
प्रकृति से जुड़ाव रखें
जिला कलक्टर नमित मेहता ने निरोगी राजस्थान अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनचेतना का कार्य किया जाए। उन्होंने प्रकृति जुड़ाव रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनुष्य को तनाव से सदैव दूर रहकर स्वस्थ रहने की सीख लेनी चाहिए। उन्हाेंने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिलाएं स्वयं जागरूक होकर निरोगी राजस्थान मुहिम को आगे बढाएं।
स्टीकर का विमोचन
आयोजित कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों ने ‘‘ निरोगी राजस्थान - समृद्ध राजस्थान अभियान‘‘के स्टीकर का विमोचन किया । कार्यशाला में निरोगी राजस्थान विषयक वीडियो क्लिप्स का प्रदर्शन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के. बारूपाल ने निरोगी राजस्थान अभियान की अवधारणा एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल.बुनकर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का पठन किया गया।संचालन उमेश आचार्य तथा आभार प्रदर्शन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.डी. सोनी ने किया।
कार्यशाला में जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, वैद्य रामनरेश शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक फतेहलाल, प्रधानाध्यापक धर्मनारायण व्यास, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थी एएनएम, जैसलमेर शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगिनी व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला आरोग्य समितियों की महिलाएं तथा चिकित्सा व आयुर्वेद विभाग के कार्मिक भी उपस्थित थे ।
टीकाकरण वाहन का शुभारंभ
इस दौरान अतिथियों ने स्वस्थ जैसाण निरोगी राजस्थान अभियान टीकाकरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
---000---
प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी,
शनिवार व रविवार को ग्राम्यांचलों में होंगे सेहत की रक्षा का संदेश देने वाले आयोजन,
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनी प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/राजस्थान की वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर डीआरडीए हॉल एवं जिला कलक्ट्री परिसर में लगाई गई तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शनी शनिवार और रविवार को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत शनिवार और रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसे लेकर सभी स्तरों पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
शनिवार को ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
21 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 9 बजे जिले में ब्लॉक स्तर पर ’रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं, आम नागरिक आदि शामिल होंगे। प्रभात फेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ होगी।
निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला
शनिवार को ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रातः 10.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला’ का आयोजन होगा। इसमें संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी निरोगी राजस्थान से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करेंगे। निरोगी जीवन शैली के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाने के साथ ही इन विषयों पर प्रदर्शनी भी लगेगी।
रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम
तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।
इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।
---000---