रविवार, 15 दिसंबर 2019

जैसलमेर में विधिक सेवा शिविर, कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमन्दों को किया लाभान्वित,

जैसलमेर में विधिक सेवा शिविर,

कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमन्दों को किया लाभान्वित,

आशातीत सफल रहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन का संयुक्त आयोजन



जैसलमेर 15 दिसम्बर/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, ओ.पी. विश्नोई, रालसा जोधपुर के संयुक्त सचिव देव कुमार खत्री, जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुल्तानाराम अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आम जन तक पहुँचाएँ योजनाओं का लाभ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा ने शिविर में संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विधिक सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम स्तर तक आम जन को योजनाओं की जानकारी कराने में पूरा सहायोग प्रदान करें ताकि जरूरतमंद लोग उन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ ले सकें।

उन्होंने विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर चलाये जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों जैसे स्थायी लोक अदालत, प्री-लिटिगेशन लोक अदालत, मध्यस्थता के प्रावधान व पीड़ित प्रतिकर स्कीम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इन माध्यमों से भी मुकदमों के निस्तारण का आह्वान किया।

शिविरों से मिलता है लाभ, योजनाओं का प्रचार-प्रसार जरूरी

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये गए शिविर की तारीफ की एवं कहा कि इससे लोगों को योजनाओं से मौके पर लाभान्वित होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सरहदी जैसलमेर जिले में पंचायतीराज योजनाओं का सही क्रियान्वयन होने से जिला परिषद् एवं समितियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक न्याय, श्रम कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये बहुत ही गरीब तबके के लिये संचालित हैं उनका अधिक से अधिक से प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।

आमजन सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला बहुत लम्बा है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिये पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिला उत्पीड़न, बच्चों, वृद्धजनों के मामलों में तत्परता से जांच कर उनमें कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में कोई भी पीड़ित व्यक्ति निःसंकोच होकर अपने परिवाद को दर्ज करा सकता है। थानों में पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन कम्प्यूटराईज़्ड है।

जैसलमेर नगरपरिषद् के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का यह प्रयास सराहनीय है।

जनसेवक की तरह करें जनता की सेवा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विभागों द्वारा योजनाओं का संचालन किया जाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से और अधिक योजनाओं का सफल संचालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन सेवक के रूप में कार्य कर गरीबों के उत्थान के लिये आगे आएं।

रालसा जोधपुर के संयुक्त सचिव देव कुमार खत्री ने रालसा की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं विधिक सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

बालिका शिक्षा पर जोर

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुल्तानाराम बारूपाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें समाज के विकास के लिये आज के युग में बालिकाओं को शिक्षित करना है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को उनके कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति सजग रहने पर बल दिया।

प्रारम्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विधिक सेवा शिविर के उद्देश्य एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती अनिता शर्मा, पोक्सो जज नरेन्द्रसिंह मालावत, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पोकरण डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीना, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संध्या पूनिया, ग्राम न्यायाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, श्रम कल्याण अधिकारी मनोज चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलकिशोर व्यास, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सचिव नगर परिषद झबरसिंह चौहान के साथ ही अधिवक्तागण, बड़ी संख्या में महिलाएँ, गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान नालसा थीम सॉंग ‘‘एक मुट्ठी आसमाँ’’, बालश्रम एवं बालविवाह उन्मूलन विषय पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त व्याख्याता बराईदीन साँवरा ने किया।

पात्र लोगों को किया लाभान्वित

विधिक सेवा शिविर के दौरान अतिथियों ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य अथवा दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु सहायता योजना के तहत 6 व्यक्तियों को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई वहीं सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना में 7 लोगों को दो-दो लाख रुपये के हिसाब से सहायता राशि प्रदान की गई।

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पात्र लोगों को आस्था कार्ड के साथ ही दिव्यांग जन को ट्राईसाइकिल एवं बैशाखी, व्हीलचैयर प्रदान की गई। पालनहार योजना में 6 पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र जारी किये वहीं अनुजा निगम की ओर से 2 लोगों को ऋण स्वीकृति पत्र दिये गए। शिक्षा विभाग की ओर से 10 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई।  इसी प्रकार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 4 लोगों को स्वरोजगार के लिये ऋण स्वीकृति पत्र और रोजगार कार्यालय द्वारा 3 बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में तीन-तीन हजार के चैक प्रदान किये गए।

कृषि विभाग द्वारा जल हौज निर्माण, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाईपलाईन की अनुदान सहायता राशि के स्वीकृति पत्र, पंचायत समिति सम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र दिये गए।

---000---

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को लिया हिरासत में, पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी का मामला

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को लिया हिरासत में, पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी का मामला

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को लिया हिरासत में, पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी का मामला
अभिनेत्री पायल रोहतगी (फाइल फोटो)नई दिल्ली : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री और मॉडल पायल रोहतगी को हिरासत में ले लिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी के लिए बूंदी पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया है. एसपी ममता गुप्ता ने कहा कि, 'पायल रोहतगी को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.'

जैसलमेर ,विजय दिवस पर मैराथन आयोजित,लोंगोवाला स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

जैसलमेर  ,विजय दिवस पर मैराथन आयोजित,लोंगोवाला स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

जैसलमेर  जैसलमेर सैन्य छावनी में भारतीय सेना की बैटल एक्स डिविजन द्वारा 14 से 16 दिसम्बर को 1971 के भारत – पाक युद्व में भारत की पाकिस्तान पर निर्णायक व ऐतिहासिक विजय तथा लौंगेवाला युद्ध की याद में विजय दिवस मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि गत 2 व 4 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान की इन्फेन्ट्री ब्रिगेड ने टी-59 टैंकों की एक रेजिमेंन्ट एवं एम-4 शेरेमन टैंकों की एक टुकड़ी के साथ राजस्थान सेक्टर में एक बड़े हमले की शुरुआत की थी।

उल्लेखनीय है कि दुश्मन का इरादा लौंगेवाला पर कब्जा करके रामगढ़ व जैसलमेर की तरफ प्रस्थान करने का था लेकिन मेजर कुलदीप सिंह चॉंदपुरी की कमान में भारतीय सेना की 23 पंजाब रेजिमेंन्ट की अल्फा कम्पनी ने लौंगेवाला में तैनात रहते हुए दुश्मन से संख्या में कई गुना कम होने के बावजूद पोस्ट पर तैनात रही और अंतिम जवान – अंतिम गोली तक दुश्मन का डटकर सामना किया। उसके बाद 5 दिसम्बर 1971 की सुबह वायुसेना के हन्टर लड़ाकू विमानों ने जैसलमेर एयरफोर्स से उड़ान भरकर विंग कमाण्डर एल. एस. बावा की अगुवाई में बमबारी कर पाकिस्तानी टैंकों को तहस नहस कर दिया । युद्ध के इतिहास में 23 पंजाब रेजिमेंन्ट और भारतीय वायु सेना की ऐसी बहादुरी का कोई और मुकाबला नहीं है।


इसी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर सैन्य छावनी व लोंगेवाला युद्ध स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें युद्ध स्मारक पर श्रद्वांजलि अर्पण समारोह, वीर नारियों का अभिनन्दन, मैराथन दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। इस अवसर पर बैटल एक्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडर मेजर जनरल राकेश कपूर (विशिष्ट सेवा मेडल) ने जैसलमेर के लोंगेवाला युद्ध स्थल पर 1971 के भारत – पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ अनुभवी सेवानिवृत सैनिक, सेवारत सैनिक सहित आमजन ने लौंगेवाला युद्ध के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्ण नगरी के पर्यटन स्थलों का जूही चावला ने किया भ्रमण, अव्यवस्थओं को लेकर जताई नाराजगी

स्वर्ण नगरी के पर्यटन स्थलों का जूही चावला ने किया भ्रमण, अव्यवस्थओं को लेकर जताई नाराजगी


जैसलमेर: दिल्ली के उद्योगपति चौरसिया फैमिली में शादी को लेकर बॉलीवुड की अदाकारा जूही चावला जैसलमेर आई हुई है. आज जैसलमेर दौरे के दौरान बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला ने जैसलमेर के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर जैसलमेर की कला संस्कृति से रूबरू हुई. जूही चावला ने जैसलमेर के सोनार किला, पटवों की हवेलियां सहित कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया वहीं यहां की ऐतिहासिक स्थलों पर फोटोग्राफी की. जैसलमेर की गलियों में जूही चावला को देख उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं कहीं महिलाओं ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. जूही चावला ने जैसलमेर की तारीफ की वही जैसलमेर के पर्यटक स्थलों पर अव्यवस्थाओं को लेकर भी नाराजगी प्रकट की. जैसलमेर के पर्यटक स्थलों की इन्हीं अव्यवस्थओं को लेकर आज जैसलमेर भ्रमण पर आई फिल्म अभीनेत्री जूही चावला ने भी निराशा व्यक्त की और कहा कि अगर समय रहते जैसलमेर में पर्यटन व्यवसाय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वो दिन दूर नहीं कि सैलानी यहां आना बंद कर देंगे.

जैसलमेर सैलानियों के लिये भ्रमण का सबसे बेहतरीन विकल्प बन कर उभर रहा: 

पर्यटन नगरी जैसलमेर जो देश और दुनिया के सैलानियों के लिये भ्रमण का सबसे बेहतरीन विकल्प बन कर उभर रहा है और यहां पर दुनिया भर के सैलानियों के साथ साथ विभिन्न फिल्मों और धारावाहिकों के फिल्मांकन को लेकर भी बडी संख्या में फिल्मकार यहां आते रहे हैं लेकिन इसी स्वर्णनगरी और पर्यटन नगरी में आज यहां की गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर जैसलमेर भ्रमाण पर आई फिल्म अभीनेत्री जूही चावला ने निराशा व्यक्त की है.

प्रशासनिक और सरकारी उदासीनता के चलते अव्यवस्थाएं हावी: 
जूही ने कहा कि जैसलमेर जैसी जगह अगर किसी अन्य देश में होती तो वहां के लोग इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिये तमाम व्यवस्थाएं करते क्योंकि पर्यटन के नाम पर इस तरह की जगहें स्थानीय लोगों को रोजगार तो देती ही है साथ ही दुनियाभर में देश का नाम भी ऊंचा करती है. ऐसे में इस तरह की जगहों का खास ध्यान रखा जाना चाहिये. जूही ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पहले भी जैसलमेर आई और कई फिल्मों के फिल्मांकन में उन्होंने यहां के पर्यटक स्थलों को देखा लेकिन जिस तरह से प्रशासनिक और सरकारी उदासीनता के चलते यहां पर अव्यवस्थाएं लगातार हावी हो रही है उससे लगता है कि आने वाले समय में सैलानी यहां आना बंद कर देंगे. जूही ने पर्यटन विभाग के जिम्मेदारों से भी अपील की है कि अगर जैसलमेर में पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर किया जाये तो यहां हिन्दी फिल्मों के साथ साथ विदेशी फिल्मकार भी आना पसंद करेंगे लेकिन उसके लिये जो बेसिक व्यवस्थाएं हैं उन्हें माकूल किया जाना चाहिये. 

धौलपुर: विवाहिता को बहला फुसलाकर भगाकर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर: विवाहिता को बहला फुसलाकर भगाकर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार


धौलपुर: जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 4 माह पूर्व विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी को दबिश देकर ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना एसएचओ रमेश तंवर ने बताया कि 4 माह पूर्व धौलपुर के एक गांव के युवक ने मामला दर्ज कराया था. जिस मामले में युवक ने बताया कि सूरज आगरा उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि: 
उसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. तंवर ने बताया कि पीड़ित विवाहिता को पूर्व में ही दस्तयाब कर उसका मेडिकल कराया. मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही थी. लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका. 13 दिसंबर की शाम को मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर में दबिश देकर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर शुरू कर दी है. जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

जैसलमेर। पीटा एक्ट के तहत जिला पुलिस की बडी कार्यवाही* *कस्बा पोकरण में देहव्यापार में लिप्त 01 पुरूष व 2 महिला गिरफतार*

जैसलमेर।  पीटा एक्ट के तहत जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*

*कस्बा पोकरण में देहव्यापार में लिप्त 01 पुरूष व 2 महिला गिरफतार*



जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग सिधू के निर्देशानसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा के सुपरविजन मे वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा व थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे सउनि खेताराम हैड कानि. खेतसिह व कानि ओमप्रकाष, सुभाष विष्नोई पवन, म0कानि पारसी जम्भेष्वरी, अनिता कंचन की टीम कस्बा पोकरण में अनैतिक कार्याे की रोकथाम हेतु गठित की जाकर  कस्बा पोकरण वैश्यावृति करते हुए 01 पुरूष व 02 महिलाओं को गिरफतार किया गया।

घटनाक्रम
शनिवार को मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक पोकरण को जरिये मुखबिर सूचना मिली की शक्ति स्थल से आगे कस्टम कार्यालय व मिडवे के पीछे भागीरथराम पुत्र पोखरराम जाति मेघवाल निवासी दंतौर बीकानेर हाल आरडीसी के पिछे पोकरण द्वारा किराये के मकान मे बाहर से लडकियो को बुलाकर वेश्यावृति का धन्धा चलाया जा रहा है जिसके घर में आज दो लडकियां जो पंजाब से वैश्यावृति करने हेतु आई है। प्रत्येक ग्राहक से 1500 रूपये लेकर वैश्यावृति करवा रही है। वैश्यावृति एक गैर कानूनी कार्य है जिसकी तुरन्त रोकथाम अतिआवश्यक होने के कारण पुलिस थाना पोकरण से कानि. ओमप्रकाश को सादा वस्त्रों में डेकोय मामूर कर डेकोय को 500-500 रूपये के तीन नोट कुल पन्द्रह सौ रूपये दिये जाकर मुखबीर इतिलानुसार पहंुचकर दलाल भागीरथराम तथा लडकी से बातचीत कर जब दलाल तथा लडकी वैश्यावृति हेतु तैयार हो जावे तब मेरे फोन पर मिस्ड काॅल करना।
जिसके बाद डेकोय द्वारा वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम को सुचित करने पर वृताधिकारी वृत पोकरण मोटराम मय जाब्ता थाना पोकरण से सउनि खेताराम,  हैड कानि. खेतसिंह मय कानि. सुभाषचन्द, पवन कुमार व महिला कानि. श्रीमति पारसी, श्रीमति जंम्भेश्वरी, श्रीमति अनिता, श्रीमति कंचन, योगेन्द्रसिंह रवाना होकर आरटीडीसी पोकरण के पिछे स्थित भागीरथराम के मकान पर पहंुच सर्वजीतकौर पत्नि लक्ष्मणसिंह जाति राय सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड संख्या 41 सुरेशिया पुलिस थाना हनुमानगढ जक्सन हनुमानगढ, परमजीत कौर पुत्री श्री दिलीपसिंह जाति सरदार राय सिख उम्र 26 साल निवासी चुडीवाला पुलिस थाना सदर फाजल्का जिला फाजल्का पंजाब तथा मकान मालिक भागीरथराम पुत्र पोखरराम जाति मेधवाल निवासी चक 21 बीएलडी वार्ड न0 01 दतौर पीएस दतौर जिला बीकानेर द्वारा बिना किसी वैध परमिट के वैश्यावृर्ति करने/चलाने पर पीटा एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने सेे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया जाकर पुलिस थाना पोकरण में पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया

जैसलमेर में सेना के ट्रक और टर्बो की भीषण भिड़ंत, 13 जवान घायल

जैसलमेर में सेना के ट्रक और टर्बो की भीषण भिड़ंत, 13 जवान घायल


जैसलमेर: जैसलमेर सीमावर्ती रामगढ़ कस्बे के पास जोगा फांटे पर भीषण हादसा हो गया, जहां सेना के ट्रक व ट्रर्बो की भिडंत हो गई. हादसे में सेना के 13 जवान घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6 बजे जोगा फांटे पर कोहरे की वजह से भिडंत हो गई. भिडंत इतनी भीषण थी कि सेना का ट्रक भिडंत के बाद पलटी खा गया. जिसमें सवार जवान गंभीर घायल हो गए. जिन्हें तुरंत 108 व आर्मी के एम्बूलेंस द्वारा जिले के जवाहर अस्पताल लाया गया. जहां डाॅक्टर जवानों का ईलाज कर रहे है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सेना के उच्चाधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची.

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा: राहुल गांधी

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा: राहुल गांधी


राहुल गांधी बोले- मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं

इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए. यह हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. एक इंच पीछे नहीं हटता. देश के लिए अपनी जान देने से नहीं डरता. उन लोगों ने मुझे कहा कि माफी मांगिए. मांफी मांगू, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं मर जाउंगा पर माफी नहीं मांगूगा. माफी नरेन्द्र मोदी को मांगनी है. मोदी को देश से माफी मांगनी है. अमित शाह को देश से माफी मांगनी है. क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी. पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है.


पिछले 5 सालों में नरेन्द्र मोदी ने अडानी को 50 कांट्रेक्ट दिए: राहुल गांधीदुनिया का भविष्य चाइना और इंडिया था और आज ये प्याज पकड़े हुए हैं. हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था मोदी ने स्वयं अकेले नष्ट कर दी. आपको याद होगा 8 बजे रात को टीवी पर आए और बोले भाइयो और बहनो... नरेन्द्र मोदी ने ऐसी चोट मारी कि आजतक जो नुकसान हुआ वो ठीक नहीं हुआ. आपसे झूठ कहा कि कालेधन से लड़ाई है, भ्रष्टाचार को खत्म करना है. झूठ कहा. माता-बहनों और आपके जेब से पैसे निकाला और अंबानी और अडानी के हवाले कर दिए. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स. मनमोहन सिंह ने और चिदंबरम जी ने कहा कि इसको आप पायलट प्रोजेक्ट के बिना मत लागू कीजिए लेकिन उन्होंने कहा नहीं. और उन्होंने रात 12 बजे गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया. जो जीडीपी ग्रोथ 9 परसेंट होती थी वह आज 4 परसेंट हो गया. पूराने तरीके से नापो तो 2.5 परसेंट भी नहीं होगा. हिन्दुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट हो वो दुश्मनों ने नहीं किया वो काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हैं. पूरा का पूरा पैसा दो-तीन उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है. इस देश में बहुत सारे ईमानदार उद्योगपति हैं. अगर इस देश को किसान बनाता है, छोटे दुकानदार बनाते हैं तो ईमानदार उद्योगपति भी बनाता है. पिछले 5 सालों में नरेन्द्र मोदी ने अडानी को 50 कांट्रेक्ट दिए हैं. एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिया. बिना कांट्रेक्ट दे दिया. क्यों दिया. इसको आप क्या कहेंगे. इसको आप चोरी नहीं कहेंगे भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले- मोदी के सारे वादे झूठे थे

आज से तकरीबन 6 साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए थे. उन्होंने जनता से वादा किया था कि वो 2024 तक देश की राष्ट्रीय आमदनी तो 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देंगे. किसानों से वादा किया था कि उनकी आमदनी 5 साल में दोगुनी कर दी जाएगी. नौजवानों से वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ नए रोजगार मुहैया कराएंगे. अब तो यह साबित हो गया कि वो सारे वादे झूठे थे औऱ देश की जनता को गुमराह करने के लिए जो वादे किए उसको पूरा करने में नाकाम रहे.

गहलोत बोले- देश में आरएसएस राज कर रहा है

अशोक गहलोत ने कहा कि भारत बचाओ का नाम क्यों रखा गया, यह मैसेज देता है कि देश में क्या हो रहा है. पूरा देश चिंतित है, भय का माहौल है, गुंडागर्दी का माहौल है. चुनाव हारना एक अलग बात है. राष्ट्रवाद की बात की जाती है लेकिन इंदिरा गांधी ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए पर कभी उस पर राजनीति नहीं की मोदी जी सेना के पीछे छिपकर राजनीति करना चाहते हैं. आज बीजेपी राज नहीं कर रही, इस देश में आरएसएस राज कर रहा है. आरएसएस में दम है तो खुद को राजनीतिक दल घोषित करे. आप यहां से संदेश लेकर जाएं और देश को बचाने की बात करें.

सुबह पति ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, शाम को पत्नी ने बेटी संग लगा ली फांसी

सुबह पति ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, शाम को पत्नी ने बेटी संग लगा ली फांसी
photo1_121419110033.jpg
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक पूरे परिवार के जान देने का मामला सामने आया है. पहले पति ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. शाम को पत्नी ने भी अपनी पांच साल की मासूम बेटी के साथ फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
photo2_121419110051.jpg
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतक परिवार मूल रूप से तमिलनाडु के चेन्नई का निवासी है. मृतक पति 33 वर्षीय भरत जे गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात था.जानकारी के अनुसार भरत सितंबर माह में ही अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नेपाल के काठमांडू से यहां शिफ्ट हुआ था. वह गोल्डन टिप्स टी कंपनी से पहले नेपाल में बिग मार्ट शॉपिंग मॉल में नौकरी करता था. भरत की पत्नी शिवरंजनी हाउसवाइफ थीं और बेटी KG की छात्रा थी. भरत जे का भाई कार्तिक जे साकेत नई दिल्ली में स्थित किसी कोचिंग सेंटर से पायलट के कोर्स के लिए तैयारी कर रहा है.भरत ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पत्नी, देवर और बेटी के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची. पति की मौत से आहत पत्नी ने अस्पताल से घर लौटने के बाद बेटी के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. पत्नी के आत्महत्या करने की घटना शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है.
बच्ची की फाइल फोटो
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के बाद परिवार में किसी तरह के तनाव की बात से पुलिस ने इनकार किया है. भरत और उनकी पत्नी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इसकी तहकीकात की जा रही है.

जालोर 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास

 जालोर 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास 

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आठ आरोपियों में से एक आरोपी की 2013 में मौत हो चुकी है। 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ-साथ 18 हजार 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। जानकारी के अनुसार करड़ा पुलिस थानान्तर्गत देवाराम पुत्र हिराजी रेबारी निवासी सामराणी ने 17 जून 2006 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भीनमाल से घर जा रहा था, अपने घर से करीबन 10 कदम की दूरी पर चल रहा था इस दौरान रंजिश को लेकर सामरानी निवासी भीखाराम पुत्र मोडाराम, हीरा पत्नी भीखाराम, लाखा पुत्र मोडाराम, महादेवा पुत्र प्रहलादा, खेताराम पुत्र प्रहलादा, घेवा पुत्र मोडा, मोडा पुत्र सुरता, घेवा पुत्र भीखा जाति रेबारी ने एकराय होकर देवाराम के साथ लाठियों, कुदाली से मारपीट की। इस दौरान देवाराम की पत्नी सापू व लच्छाराम ने बीच बचाव कर उसको आरोपियों के चंगुल से छुडाया।

इस दौरान देवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको परिजनों ने घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान देवाराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जानलेवा हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने निर्णय देते हुए हत्या के आठों आरोपी भीखाराम पुत्र मोडाजी, हीरा पत्नी भीखाराम, लाखा पुत्र मोडाराम, महादेवा पुत्र प्रहलादा, खेताराम पुत्र प्रहलादा, घेवा पुत्र मोडा, मोडा पुत्र सुरता, घेवा पुत्र भीखा जाति रेबारी निवासी सामरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसमें हीरा पत्नी भीखाराम रेबारी की 21 दिसंबर 2013 में मौत हो चुकी है। ऐसे में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ अन्य धाराओं में 10 वर्ष 3 माह का कारावास व अदम अदायगी के रूप में 18 हजार पांच रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक पदमसिंह इंदा व परिवादी की ओर से एडवोकेट बस्तीमल खत्री ने पैरवी की।

हनुमानगढ़ दर्द से तड़पती रही गर्भवती, नर्सिंग स्टाफ आया तक नहीं, अपने आप हुई डिलीवरी, डस्टबिन में जा गिरी नवजात, हंगामा हुआ तो सब दौड़े

हनुमानगढ़ दर्द से तड़पती रही गर्भवती, नर्सिंग स्टाफ आया तक नहीं, अपने आप हुई डिलीवरी, डस्टबिन में जा गिरी नवजात, हंगामा हुआ तो सब दौड़े


रावतसर अस्पताल की घटना : परिजनों ने हंगामा किया तो डॉक्टरों ने नौकरी जाने की दुहाई दी, तब शांत हुआ मामला, जच्चा-बच्चा स्वस्थ


रावतसर  राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही इस कदर हावी है कि डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती मरीजों की जरा सी भी परवाह नहीं है। डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही दिखाता इस तरह का मामला लेबर रूम में सामने आया है।
नर्सिंग स्टाफ के मौके पर मौजूद नहीं रहने पर महिला की डिलीवरी हो गई और नवजात बच्ची डस्टबिन में गिर गई। ऐसे में प्रसूता की मौसी ने बच्ची को उठाया और शोर मचाया। तब जाकर नर्सिंग स्टाफ वहां पहुंचा और लेबर रूम का गेट बंद कर लिया। हालांकि नवजात बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन परिजनों ने करीब 20 मिनट तक हंगामा किया। इसके बाद कलेक्टर को फोन कर इसकी सूचना दी, जिस पर कलेक्टर व सीएमएचओ ने चिकित्सालय प्रभारी से फोन पर बात कर मौका स्थिति की जानकारी ली। एेसे में जब जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित होने की जानकारी परिजनों को मिली तो उनकी सांस में सांस आई।
वहीं डॉक्टरों ने परिजनों को अपनी नौकरी जाने की दुहाई देकर माफी मांगी, जिससे परिजनों का दिल पसीज गया। परिजनों ने मानवता दिखाते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से इंकार कर दिया।

शुक्रवार सुबह 8:15 बजे शुरू हुआ दर्द और 9 बजे हो गई डिलीवरी

झेदासर की सरेना पत्नी अनिल सुथार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन गुरुवार रात 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए और भर्ती करवाया था। शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने वहां कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी है आप देखो, परंतु नर्सिंग स्टाफ ने अभी आ रहे कहकर परिजनों को वापस भेज दिया। इस तरह चार बार परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ से निवेदन किया। इस दौरान सुबह 9 बजे सरेना की डिलीवरी हो गई। डिलीवरी होते समय मौके पर चिकित्सालय का कोई स्टाफ लेबर रूम में नहीं होने के चलते नवजात बच्ची लेबर रूम की टोकरी (डस्टबिन) में जा गिरी। मौके पर प्रसूता की मौसी ने बच्ची को उठाया व शोर मचाया। आनन-फानन में चिकित्सा स्टाफ मौके पर पहुंचा व लेबर रूम का गेट बंद कर परिजनों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया।
इस संबंध में कलेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि मेरे पास रावतसर से प्रसूता के परिजनों का फोन आया था। इसके तुरंत बाद ही सीएमएचओ को फोन करके प्रसूता को तुरंत उपचार मुहैया करवाने के निर्देश दिए। वहीं मामले की पूरी जानकारी देने के लिए भी कहा था। सीएमएचओ ने तुरंत ही प्रसूता और नवजात शिशु के उपचार की व्यवस्था करवाई।

रावतसर-प्रसूता नवजात बच्ची के साथ।
जिम्मेदारों के बेशर्म बोल
लेबर रूम प्रभारी: नर्सिंग स्टाफ के पास एमरजेंसी फोन आने के कारण देर हुई

लेबर रूम प्रभारी डॉक्टर रेणु गुप्ता ने कहा कि रात के समय ऑन काल डाक्टर आते हैं। उन्होंने ही इसे भर्ती किया था। मैं सुबह 9 बजे हॉस्पिटल पहुंची तो मामले का पता चलते ही मां व बच्ची का चेकअप किया। दोनों स्वस्थ पाए गए। नर्सिंग स्टाफ के पास एमरजेंसी फोन आने के कारण थोड़ी देरी हो गई।
प्रभारी: लेबर रूम प्रभारी से जांच रिपोर्ट लेकर सीएमएचओ को भेज दी है
अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुभाष भिड़ासरा ने कहा कि लेबर रूम प्रभारी को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा पेश रिपोर्ट को सीएमएचओ को प्रेषित कर दी है।


इसी डस्टबिन में गिरी थी नवजात। भगवान का शुक्र है कि उसे कोई चोट नहीं आई। मामला एक बार तो इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों ने नाैकरी जाने तक की दुहाई दे माफी तक मांगी। तब परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया।

श्रीगंगानगर। युवती से नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने 10 वर्ष कठोर कारावास

श्रीगंगानगर। युवती से नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने 10 वर्ष कठोर कारावास 



श्रीगंगानगर। युवती से नशीला पदार्थ खिला कर दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायालय ने 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। ये निर्णय शुक्रवार को विशेष पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश अमित कुमार कड़वासरा ने सुनाया। न्यायालय के निर्देशानुसार दोषी ओम प्रकाश निवासी गली नंबर 4, शक्ति नगर, पुरानी आबादी,श्रीगंगानगर को 15 हजार रुपए जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। न्यायालय ने प्रकरण की एक अन्य आरोपी और दोषी ओमप्रकाश की पत्नी सरोज वर्मा को साक्ष्य के अभाव में संदेह लाभ से बरी कर दिया।
अभियोजन तथ्यों के अनुसार ओमप्रकाश व सरोज के खिलाफ 22 अप्रैल 2013 को महिला थाने में एक युवती के दायर इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। युवती के आरोप थे कि सिलाई के कार्य की वजह से अोमप्रकाश की पत्नी सरोज वर्मा उसे कपड़े देने आती थी। इससे उसके सरोज के साथ अच्छे संबंध थे। आरोप था कि एक दिन सरोज ने उसे ठंडा पेय दिया। उसे पीने के बाद वह अर्द्धमूर्छित हो गई। तब उसके पति ओमप्रकाश ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद ओमप्रकाश व उसकी पत्नी सरोज ने उसे धमकाया कि उन्होंने उसकी मोबाइल फोटो ले ली है। अगर उसने किसी को बताया ताे वे फोटो सार्वजनिक कर उसे बदनाम कर देंगे। आरोप था कि इसके बाद उसे कई बार धमका कर दुष्कर्म किया गया। उसे ब्लैकमेल किया गया। पोक्साे न्यायालय के विशेष सरकारी वकील गुरचरण सिंह ने बताया कि मामला सैशन न्यायालय से ट्रांसफर होकर विशेष पोक्साे न्यायालय में सुनवाई के लिए आया। पुलिस ने ओमप्रकाश व सरोज के खिलाफ अाईपीसी 376, 120 बी, आईटी एक्ट की धारा 67 ए, 4 व 6 महिला अशिष्ट रूपण में चालान पेश किया था।

पोक्सो एक्ट : हर रोज 9 बेटियों से दुष्कर्म, पैरेलल इन्वेस्टिगेशन : जैसलमेर में हमारी पुलिस सबसे फिसड्‌डी,जैसलमेर को -9 मार्किंग

 पैरेलल इन्वेस्टिगेशन : जैसलमेर  में हमारी पुलिस सबसे फिसड्‌डी,जैसलमेर को -9 मार्किंग 

जैसलमेर राज्य में कानून व्यवस्था अाैर पुलिस अधिकारियाें के करवाए जा रहे अांतरिक मूल्यांकन की रिपाेर्ट बेहद चिंताजनक सामने अा रही है। डीजीपी की अाेर से सभी एसपी के कार्य मूल्यांकन में श्रीगंगानगर राज्य में 31वें स्थान पर है। डीजीपी भूपेंद्र यादव की अाेर तय किए गए फाॅर्मेट में 41 एसपी अाैर एसीपी का मूल्यांकन किया जा रहा है। हालांकि यह मूल्यांकन इस वर्ष के अक्टूबर माह तक का है। जिला पुलिस की खराब स्थिति के पीछे अनुसंधान की धीमी चाल एक बड़ा कारण सामने अाया है। जिले में दर्ज अक्टूबर तक के मामलाें में 4822 मुकदमे जांच में पड़े थे। इतनी बड़ी पेंडेंसी के कारण राज्य में जिले की स्थिति इतनी पिछड़ गई कि हमारी जिला पुलिस ऊपर के 10 स्थानाें के बजाए नीचे से 11वें नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि राज्य में कई एसपी एेसे भी हैं जिनकाे इससे भी कम अंक अाैर कईयाें काे ताे माइनस में भी अंक मिले हैं। अक्टूबर तक के मूल्यांकन में काेटा रूरल एसपी राजन दुष्यंत प्रथम स्थान पर रहे हैं। उनकाे डीजीपी की अाेर से किए जा रहे मूल्यांकन में 64.56 फीसदी अंक दिए गए हैं। मासिक मूल्यांकन में अक्टूबर माह मंे प्रथम स्थान पर रहे काेटा रूरल एसपी काे 55.32 फीसदी अंक मिले हैं। यहां यह बात सबसे महत्वपूर्ण है कि निर्धारित किए गए 100 अंकाें के मूल्यांकन में प्रथम स्थान पर रहे एसपी काे भी 64.56 फीसदी अंक ही हासिल हुए हैं। यह अांकड़ा प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति काे इंगित करता है कि पुलिस अांतरिक मूल्यांकन में भी इतनी बुरी तरह से पिछड़ी हुई है। श्रीगंगानगर जिले में सीअाे सिटी, सीअाे रूरल, सीअाे करणपुर, सीअाे रायसिंहनगर, सीअाे सूरतगढ़ अाैर सीअाे अनूपगढ़ के अधीन 27 पुलिस थानाें के कामकाज का मूल्यांकन हाे रहा है। हमने पूरे प्रदेश में हमारी पुलिस की खराब रैंकिंग को लेकर एसपी हेमंत शर्मा का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

 पैरेलल इन्वेस्टिगेशन : बीकानेर संभाग में हमारी पुलिस सबसे फिसड्‌डी

टाेंक एसपी आदर्श सिद्धू की परफॉर्मेंस अक्टूबर माह में सबसे खराब 41वें नंबर पर रही है, उन्हें डीजीपी की रिपोर्ट में 100 नंबरों में से -149 नंबर मिले हैं। वहीं, कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव 15वें पायदान पर हैं। माइनस मार्किंग वाले जिलों में धौलपुर एसपी मृदुल कच्छावा को -41, जयपुर ईस्ट के डॉ. राहुल जैन को -39, भीलवाड़ा के हरेन्द्र कुमार को -35, सीकर के गगनदीप को -22, जयपुर साउथ के योगेश कुमार को -21, अजमेर के कुंवर राष्ट्रदीप को -19, बारां के डॉ. रवि को -14, भरतपुर के हैदर अली जेदी को -13, जयपुर रूरल के शंकर दत्त शर्मा को -13, जैसलमेर की किरण कंग को -9, दौसा के प्रह्लाद कुमार को -7, करौली के अनिल कुमार को -6, जोधपुर रूरल के राहुल मनहर्दन को -4, अंक मिले हैं।

पोक्सो एक्ट : हर रोज 9 बेटियों से दुष्कर्म

संभाग 2018 2019 बढ़ोतरी
जयपुर 247 307 24.29%
अजमेर 226 345 52.65%
जोधपुर 177 343 93.79%
कोटा 285 390 36.84%
उदयपुर 282 331 17.38%
बीकानेर 272 382 40.44%
भरतपुर 201 303 50.75%
प्रदेश 1,690 2,401 45.24%

जिले में 6 पुलिस सर्किल, 27 थाने: रिपाेर्ट में पिछले साल अक्टूबर माह तक 5327 मुकदमे दर्ज थे जबकि इस साल 8977 दर्ज मुकदमाें में 4822 जांच में लंबित थे।

एसपी काे अाईजी 10 अाैर एडीजी काे 5 अंक देने का अधिकार, सीएलजी मीटिंग अाैर लाॅ एंड अाॅर्डर के 10 अंक

डीजीपी की अाेर से किए जा रहे 100 अंक के मूल्यांकन में प्रत्येक एसपी काे रेंज अाईजी अधिकतम 10 अंक दे सकते हैं। एडीजी काे अधिकतम 5 अंक देने का अधिकार है। हर एसपी का 10 अंक का निर्धारण सीएलजी मीटिंगाें अाैर क्षेत्र में हाेने वाले गंभीर अपराधाें की सूरत में स्वयं माैके पर जाकर निरीक्षण के मिलते हैं। श्रीगंगानगर एसपी काे रेंज डीअाईजी जाेस माेहन ने 9.6 अाैर एडीजी ने 3 अंक दिए हैं। लाॅ एंड अाॅर्डर अाैर सीएलजी बैठकें कम करने पर एसपी काे 10 में से 3.5 अंक ही मिले हैं। अक्टूबर माह के मूल्यांकन काे माइनस 12.73 फीसदी अंक ही हासिल हुए थे।

महिला हिंसा : बढ़ रहे मामले, रोजाना 120 महिलाओं से अत्याचार

प्रदेश सरकार के महिला सुरक्षा और अत्याचारों पर अंकुश लगाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। महिलाओं पर अत्याचार कम होने की बजाए दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्ष 2019 में अक्टूबर माह तक कुल 36 हजार 50 महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं को रिकॉर्ड पर लिया गया है। यानी इन मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। यानी रोजाना 120 महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ। यह आंकड़ा इसलिए परेशान करता है क्योंकि 2018 की अपेक्षा अत्याचार में 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2018 में इस समय तक प्रदेश में 23 हजार 280 घटनाएं हुई थीं। यानी एक साल में प्रदेश में महिला अत्याचार की 12 हजार 770 घटनाएं ज्यादा हुई हैं।
रिपोर्ट कार्ड : बीकानेर रेंज के 2 एसपी फेल
जिला एसपी नंबर स्थान
कोटा ग्रामीण राजन दुष्यंत 55.32 पहला
डूंगरपुर जय यादव 46.12 दूसरा
प्रतापगढ़ पूजा अवाना 40.07 तीसरा
जोधपुर ईस्ट धर्मेंद्र सिंह 33.16 चौथा
चितौड़गढ़ अनिल कयाल 31.19 पांचवां
उदयपुर कैलाशचंद्र बिश्नोई 28.19 छठा
हनुमानगढ़ राशि डोगरा डूडी 22.45 सातवां
बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा 11.72 12वां
श्रीगंगानगर हेमंत शर्मा -12 31वां
चूरू तेजस्विनी गौतम -10 29
सोर्स : पुलिस मुख्यालय, रिपोर्ट अक्टूबर माह की।

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

जैसलमेर पाक अल्पसंख्यक समुदाय के 10 सदस्यों ने भारतीय नागरिकता के लिए किया आवेदन प्रस्तुत

जैसलमेर - भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन

पाक अल्पसंख्यक समुदाय के 10 सदस्यों ने भारतीय नागरिकता के लिए किया आवेदन प्रस्तुत

जैसलमेर, 12 दिसम्बर/जिले में निवास कर रहें अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता प्रदत्त करने की कार्यवाही के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्री परिसर के डीआरडीए हॉल में शिविर का आयोजन हुआ।

शिविर के दौरान पाक अल्पसंख्यक समुदाय के 10 नये सदस्याें ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। इसी प्रकार पूर्व में जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में प्रक्रियाधीन 12 पुराने नागरिकता आवेदन पत्रों की कमियों की पूर्ति की गई। शिविर के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 प्रथम दीर्घकालीन वीजा की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके प्रमाण पत्र संबंधित को जारी किए गए।

शिविर के दौरान भारतीय नागरिकता के लिए पाक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। शिविर में सीआईडीबीआई के कार्यवाहक एफआरओ सुगनाराम (नि.पु.) के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं उन्होंने शिविर में पूरा सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर - विजय दिवस समारोह 16 दिसम्बर को वॉर मेमोरियल में

जैसलमेर - विजय दिवस समारोह 16 दिसम्बर को वॉर मेमोरियल में

जैसलमेर, 13 दिसम्बर/जैसलमेर में विजय दिवस समारोह, 16 दिसम्बर, सोमवार को प्रातः 9ः30 बजे वॉर मेमोरियल (वॉर म्यूजियम) जैसलमेर में मनाया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड़ ने जिले के गौरव सैनिकों एवं वीरांगनाओं से आग्रह किया है कि इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।  उन्होंने गौरव सैनिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी रेजीमेन्टल केप व परम्परागत वेशभूषा में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में लिए पूर्व सैनिकाें, विधवाओं, आश्रितों के लिए यातायात सुविधा की व्यवस्था की गई है। जिसमें रामगढ़, छायण, सांकड़ा, पोकरण व सैनिक विश्राम गृह जैसलमेर में सैन्य वाहन (आर्मी बस) उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वेलफेयर ऑर्गेनाईजर आन्जेरी सुबेदार मेजर पदमचन्द शेरा के मोबाईल नम्बर 9460738037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।