बाड़मेर। योगिता सिंह के बाड़मेर पहुंचने पर रावणा राजपूत छात्रावास में हुआ भव्य स्वागत
बाड़मेर। स्व. आनंदपालसिंह सांवराद की बेटी योगितासिंह के पहली बाड़मेर पहुंचने पर सिणधरी चौराहा स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में योगितासिंह का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में योगिता सिंह ने छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया जिसके बाद खेतसिंह चौहान ने योगिता सिंह का शाल ओढ़ाकर बहुमान किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगिता सिंह ने समाज के छात्र - छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षैत्र के साथ उच्च संस्कार ग्रहण कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच नाथुसिंह राठोड, सुरेंद्रसिंह दहिया, हिंदु सिंह गोहिल प्रदेश संगठन मंत्री चामुंडा सेना, छोटू सिंह पंवार जिला अध्यक्ष चामुंडासेना, हठेसिंह खारची,लालसिंह खारची, अजय पाल सिंह दहिया, लक्ष्मण सिंह सोढा, श्रवण सिंह बायतु, भवानी सिंह मिस्त्री, कुलदीप सिंह सोलंकी, जगदीश सिंह राठोड, स्वरुप सिंह पंवार एवम् समस्त छात्रावास के छात्र एवम सैकड़ो की तादाद में समाजबंधु मौजूद थे
बाड़मेर। स्व. आनंदपालसिंह सांवराद की बेटी योगितासिंह के पहली बाड़मेर पहुंचने पर सिणधरी चौराहा स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में योगितासिंह का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में योगिता सिंह ने छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया जिसके बाद खेतसिंह चौहान ने योगिता सिंह का शाल ओढ़ाकर बहुमान किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगिता सिंह ने समाज के छात्र - छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षैत्र के साथ उच्च संस्कार ग्रहण कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच नाथुसिंह राठोड, सुरेंद्रसिंह दहिया, हिंदु सिंह गोहिल प्रदेश संगठन मंत्री चामुंडा सेना, छोटू सिंह पंवार जिला अध्यक्ष चामुंडासेना, हठेसिंह खारची,लालसिंह खारची, अजय पाल सिंह दहिया, लक्ष्मण सिंह सोढा, श्रवण सिंह बायतु, भवानी सिंह मिस्त्री, कुलदीप सिंह सोलंकी, जगदीश सिंह राठोड, स्वरुप सिंह पंवार एवम् समस्त छात्रावास के छात्र एवम सैकड़ो की तादाद में समाजबंधु मौजूद थे