बाड़मेर विभिन्न क्षैत्र मे सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अपराधों की रोकथाम के क्षैत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री प्रहलादराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव, जनहित मे सराहनीय कार्य करने वाले मीडिया कर्मी श्री पप्पू ब्रजवाल व मूक बधिर विघालय के संचालक श्री अनील शर्मा को आज दिनांक 11.11.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र आगोरीया से अज्ञात मुलजिमान द्वारा 40 भेड़ बकरीया चुरा कर ले जाने के दर्ज प्रकरण में टीम प्रभारी श्री प्रहलादराम हैड कानि. द्वारा अपने अथक प्रयासो से पशु चुराने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग के 3 सदस्यों को थराद, गुजरात से गिरफतार कर चोरी का पर्दाफास करने में सफलता प्राप्त करने के परिणामस्वरूप 500/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकार श्री पप्पू ब्रजवाल व मुक बधिर विघालय के संचालक श्री अनील शर्मा द्वारा द्वारा एक विमंदित बेसहारा महिला व उसके दो मासुम बच्चो को सिणधरी रोड़ पर सुनसान जगह पर ठंड से कापते हुए मिलने पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के सहयोग से उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार कर उसके परिजनों का उतरप्रदेष से पता कर उनको सुपूर्द करने में अपना अमूल्य सहयोग देने एवं जनहित में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अपराधों की रोकथाम के क्षैत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री प्रहलादराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव, जनहित मे सराहनीय कार्य करने वाले मीडिया कर्मी श्री पप्पू ब्रजवाल व मूक बधिर विघालय के संचालक श्री अनील शर्मा को आज दिनांक 11.11.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया गया।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना षिव के हल्का क्षैत्र आगोरीया से अज्ञात मुलजिमान द्वारा 40 भेड़ बकरीया चुरा कर ले जाने के दर्ज प्रकरण में टीम प्रभारी श्री प्रहलादराम हैड कानि. द्वारा अपने अथक प्रयासो से पशु चुराने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग के 3 सदस्यों को थराद, गुजरात से गिरफतार कर चोरी का पर्दाफास करने में सफलता प्राप्त करने के परिणामस्वरूप 500/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकार श्री पप्पू ब्रजवाल व मुक बधिर विघालय के संचालक श्री अनील शर्मा द्वारा द्वारा एक विमंदित बेसहारा महिला व उसके दो मासुम बच्चो को सिणधरी रोड़ पर सुनसान जगह पर ठंड से कापते हुए मिलने पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के सहयोग से उक्त सूचना का प्रचार-प्रसार कर उसके परिजनों का उतरप्रदेष से पता कर उनको सुपूर्द करने में अपना अमूल्य सहयोग देने एवं जनहित में सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।