बुधवार, 6 नवंबर 2019

जैसलमेर रामगढ बाईपास तिराहा जैसलमेर के पास पेन्ट्रोल के टेंकर में आग लगने पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जिले के विभिन्न सुरक्षा संगठन आये हरकत में

जैसलमेर  रामगढ बाईपास तिराहा जैसलमेर के पास पेन्ट्रोल के टेंकर में आग लगने पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जिले के विभिन्न सुरक्षा संगठन आये हरकत में

आग लगे टेंकर से कुछ ही दूरी पर था पेन्ट्रोल पम्‍प

तुरंत रामगढ बाईपास तिराहा जैसलमेर पहुँच सुरक्षा के उठाये कदम

सम्पूर्ण कार्यवाही को पूर्ण करने पर मॉकड्रिल (आन्तरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास) की दी गई जानकारी

तब जाकर लोगो ने ली राहत की सांस

       जैसलमेर जरिये टेलीफोन पुलिस नियंत्रण कक्ष जैसलमेर को आज दिनांक वक्त 02.00  पीएम पर सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ बाईपास तिराहा के पास isUVªksy के टेंकर में आग लगी है जिसके कुछ ही दूरी पर isUVªksy पम्‍प स्थित है जिस पर तुरन्त प्रभाव से कंट्रोल रूम द्वारा जिले के आलाअधिकारियों एवं पुलिस लाईन में तैनात पुलिस बल को सूचित किया गया। जिस पर पुलिस बल मय समस्त साजो सामान के रामगढ बाईपास तिराहा जैसलमेर पहुच सम्पूर्ण क्षेत्र को सुरक्षा घेरे मे लिया गया तथा आग को बुझाया गयाा

सभी विभाग पहुँचे समय पर, निभाया अपना-अपना दायित्व
उक्त सूचना पर कलक्टर  एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर  नामित मेहता व पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सहित जिले के समस्त विभागो के पदेन अधिकारी रामगढ बाईपास तिराहा जैसलमेर पहुचे तथा अपने-अपने विभागो के दायित्वों का समय पर निर्वहन किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही को पूर्ण करने पर मॉकड्रिल (आन्तरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास) की दी गई जानकारी, तब जाकर लोगो ने ली राहत की सांस
उक्त घटना को लेकर आमजन मे भय (दहशत) का महौल रहा। तत्पश्चात् उच्चाधिकारियो द्वारा बताया गया कि आन्तरिक सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल (आन्तरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास) किया गया। तब जाकर आमजन ने राहत की सांस ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें