बुधवार, 25 सितंबर 2019

कोटा कसेरा ने किया जिला कलेक्टर पद भार ग्रहण

कोटा कसेरा ने किया जिला कलेक्टर  पद भार ग्रहण 

कोटा आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश कसेरा ने आज कोटा कलेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा, ज्वॉइन करने के बाद पहली प्राथमिकता बाढ़ पीडि़तों का पुनर्वास करना है और उनकी कैसे आर्थिक मदद हो सकती है, इसकी योजना पर कार्य करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन सुनियोजित तरीके से करना है। इसके साथ ही कोटा में रह रहे लाखों विद्यार्थियों को तनावमुक्त माहौल देने का प्रयास करेंगे। आईएएस ओम प्रकाश कसेरा ने बताया कि वे हाड़ौती से परिचित हैंए पहले वे बारां उप जिला कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री ने शहर के लिए जो विजन देखा है, उसे पूरा करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

जैसलमेर शोषित महिलाओ की सहायता के लिए संचालित सखी केंद्र में जमकर अनियमितताएं, जिम्मेदार चुप

जैसलमेर शोषित महिलाओ की सहायता के लिए संचालित सखी केंद्र  में जमकर अनियमितताएं, जिम्मेदार चुप 

जैसलमेर

 गत साल से महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर द्वारा संचालित सखी में जमकर अनियमितताए बरती जा रही हैं ,विभागीय नोटिसों के बाद भी इसमें कोई सुधार  नहीं कर रहे संचालक संस्था ,इन केन्द्रों में मेडिकल, कानूनी, मानसिक-सामाजिक तथा अस्थायी आवास की सहायता प्रदान की जाती है,इस केंद्र पर बारह पद स्वीकृत हैं ,इन पदों पर मानव संसाधन लगाने के लिए संस्था को निविदा दे रखी हैं ,अफसोसजनक स्थति हे की मानदेय तो हर महीने उठाया जा रहा हे मगर केंद्र पर कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता,चूँकि केंद्र शोषित महिलाओ के सहायता के लिए हैं तो इन केन्द्रो पर नियमानुसार समस्त स्टाफ महिलाए लगाना  अनिवार्य मगर वर्तमान में सिर्फ एक चौकीदार के भरोसे यह केंद्र दो चार घंटे के लिए ही खुलता हैं ,खुद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने तीन चार विजिट की मगर उन्हें भी कोई कर्मचारी केंद्र पर नहीं मिला ,जबकि यह केंद्र चौबीस घंटे खुला रहना होता हैं ,जवाहर चिकित्सालय परिसर में संचालित इस केंद्र में संचालको द्वारा जमकर अनियमितताएं बरती गयी ,सूत्रों के अनुसार महिला बाल विकास विभाग के कार्मिको द्वारा संचालक संस्था से संत गांठ कर अपने परिवार कीमहिलाओँ को बिना निर्धारित योग्यता के केंद्र में नियुक्तियां दिला दी ,ये महिलाए कभी केंद्र पर नहीं आती ,संस्था द्वारा नियम विरुद्ध एक पुरुष चौकीदार लगाया हुआ हे.दो दिन पहले महिला आयोग की सदस्य की विजिट के दौरान भी तीन पुरुष स्टाफ ही उपस्थित मिला ,आश्चर्यजनक पहलु हे की केंद्र संचालन में खामिया और लापरवाही ,अनियमितताएं सामने आने के बावजूद जिम्मेदार  न केवल कार्यवाही करने से बच रहेहे अपितु पुनः इसी संस्था को काम देने की तयारी में हैं ,जबकि खुद बाल विकास परियोजना अधिकारी संस्था के कार्य से असंतुष्ट हे जिसकी टिपण्णी नोट शीट पर भी की हैं ,कहने   यह केंद्र शारीरिक, यौन, मानसिक, मनोवैज्ञानिक तथा आर्थिक शोषण से पीड़ित महिलाओं की सहायता करते हैं।मगर इस केंद्र पर कभी योग्यताधारी महिलाओ को नियुक्ति दी ही नहीं गयी ,कार्मिको ने अपने लोग लगाकर योजना की मिटटी पलीद कर दी। नियमानुसार केंद्र में शोषित महिलाओं को एक ही छत के नीचे में मेडिकल, कानूनी, मानसिक-सामाजिक तथा अस्थायी आवास की सहायता उपलब्ध करवाना होता हैं मगर जैसलमेर केंद्र पर महज खाना पूर्ति हो रही हैं ,पीड़ित शोषित महिलाओं को सिर्फ निराशा हाथ लगती हैं ,जबकि जैसलमेर में हर दूसरे दिन बाल कल्याण समिति के माध्यम से शोषित महिलाओ ,बालिकाओ के प्रकरण सामने आ रहे हैं ,खासकर पोक्सो एक्ट के ,मगर पीड़ितों को इस केंद्र से कोई सहायता नहीं मिलती

जिला कलेक्टर द्वारा भी सखी केंद्र में अनियमितताओं पर नाराजगी व्यक्त की गयी थी ,बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया की सखी केंद्र के निरीक्षण में सामने आया था की सिर्फ एक चौकीदार कार्यरत हे बाकि स्टाफ की आता नहीं , संबंधित संस्था को नोटिस जारी किये थे ,नोटिस के जवाब आये नहीं   ,ऐसे में दो माह से इनका भुगतान रोक रखा हैं ,इसमें लगे कर्मचारी भी विभाग के कार्मिको के रिश्तेदार थे उन लोगो को हटा दिया गया था ,नए स्तर की निविदाए हो गई हैं ,इसी संस्था की दर कम आने के कार्य आवंटन फ़िलहाल इनकी अनियमितताओं को देख कर रोका गया हैं ,योग्य संस्था को ही कार्य आवंटन किया जायेगा। सखी केंद्र संचालन से हम संतुष्ट नहीं हैं


मंगलवार, 24 सितंबर 2019

अंशदीप होंगे बाडमेर के नए कलेक्टर

अंशदीप होंगे बाडमेर के नए कलेक्टर


बाडमेर आईएएस 2013 बेच के अंशदीप बाडमेर के नए कलेक्टर होंगे।कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश।वर्तमान सीईओ ज़िला परिषद जोधपुर के पद पर कार्यरत है। इसी पद पर अलवर भी रह चुके है 

शरद चौधरी होंगे बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक

 शरद चौधरी  होंगे बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक 

आईपीएस शरद चौधरी बाड़मेर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे,कार्मिक विभाग ने  आदेश ,पूर्व में भी शरद चौधरी के  हुए थे मगर बाद में उन्हें बदल दिया गया था 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार
 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dada Saheb Phalke award) से सम्मानित किया जाएगा. अपनी दमदार एक्टिंग और जीवन भर भारतीय सिनेमा को योगदान देने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को साल 2018 का दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की. इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अमिताभ बच्चन के फैंस और देश के लोगों में खुशी की लहर है.

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त कार रेसिंग हादसे की जांच के लिए 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे

बाड़मेर,संभागीय आयुक्त कार रेसिंग हादसे की जांच के लिए 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे

बाड़मेर, 24 सितंबर।
बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए सड़क हादसे की प्रशासनिक जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे।
कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को समदड़ी थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए हादसे की जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान संभागीय आयुक्त रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक तहसील कार्यालय समदड़ी में उपस्थित रहकर इस घटना से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित एवं मौखिक रूप से साक्ष्य लेंगे। इस दौरान इस घटना के संबंध में आमजन संभागीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।

जोधपुर / एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

जोधपुर / एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

सलमान की फोटो पर क्रॉस लगा कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
जोधपुर. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े एक शूटर ने काला हिरण शिकार में दोषी करार दिए गए फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर जारी इस धमकी के मैसेज वायरल हो रहे है। स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्रुप सोपू के फेसबुक पेज पर गैरी शूटर ने सलमान खान के चित्र पर लाल क्रॉस लगाकर लिखा है कि सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन विश्नोई समाज और सोपू की पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है, सोपू की अदालत में तू दोषी है सलमान। सलाम शहीदा नु।


गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई स्वयं इस ग्रुप से जुड़ा रह चुका है। कुछ माह पूर्व जोधपुर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान पुलिस की उपस्थिति में सलमान खान को मारने की खुलेआम धमकी दी थी। इसके बाद जोधपुर में पेशी पर आए सलमान को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई थी। अब एक बार फिर सलमान तीन दिन पश्चात 27 सितम्बर को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने जोधपुर आना है। ऐसे में पुलिस इस धमकी को गंभीरता से ले रही है। पुलिस का कहना है कि सलमान को जोधपुर में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाती रही है। इस बार भी उनके यहां आने पर ऐसा ही होगा। साथ ही धमकी देने के ताजा मामले की जांच की जा रही है।

जैसलमेर प्रसूता को देखने की बजाय डांस में मस्त थी परिचारिका ,किया ए पी ओ

जैसलमेर प्रसूता को देखने की बजाय डांस में मस्त थी परिचारिका ,किया  ए पी ओ फतेहगढ. पीएचसी में विदाई कार्यक्रम में डांस में मसगूल एएनएम।

जैसलमेर . डांगरी उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम संतोष चौधरी रविवार को फतेहगढ़ पीएचसी में कार्यरत जीएनएम आईदानराम चौधरी के विदाई समारोह में डांस में इतनी मशगूल हो गई कि डांगरी उप स्वास्थ्य पर प्रसूता पांच घंटे इंतजार करती रही। इसके बाद फोन पर एएनएम के पति ने डांगरी उप स्वास्थ्य केंद्र आने पर स्पष्ट मना कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण प्रसूता को लेकर जैसलमेर आएं। डांगरी निवासी प्रसूता राणी खान को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रविवार दोपहर 3 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा होने पर परिजनों ने एएनएम को फोन कर सूचना दी। जिस पर एएनएम ने उन्हें थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही। करीब पांच घंटों तक थोडी देर में आने का कहकर एएनएम टालती रही।


इसके बाद उसे रात करीब 8 बजे फोन किया। इस पर एएनएम के पति ने पार्टी में शामिल होने का कहकर डांगरी आने के लिए स्पष्ट मना कर दिया। परिजनों द्वारा इस मामले की सरपंच सुजानाराम, युवा नेता लीलूसिंह व सुरेंद्रसिंह को सूचना दी।

सूचना मिलने पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिस पर एक बार फिर फोन लगाकर प्रसूता का इलाज करने की बात कही गई लेकिन एएनएम पति ने पार्टी में होने की बात कहकर मना करते हुए फोन काट दिया। बाद में ग्रामीणों की मदद से प्रसूता को निजी वाहन से जैसलमेर पहुंचाया गया।

डांगरी उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा के दौरान पहुंची प्रसूता उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर करीब पांच घंटे तक दर्द सहन करती रही। लेकिन इस पर भी एएनएम का दिल नहीं पसीजा। वहीं दूसरी तरफ फतेहगढ़ सीएचसी में कार्यरत जीएनएन की विदाई पार्टी में एएनएम संतोष चौधरी के डांस का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेंद्र बारूपाल ने मामले की पूरी जाँच के आदेश जारी किये साथ ए एन एम् संतोष चौधरी को ए पीओ कर दिया ,

बाडमेर कैदी ने अपना गुप्तांग काटा,बाडमेर जिला कारागृह की वारदात,

बाडमेर कैदी ने अपना गुप्तांग काटा,बाडमेर जिला कारागृह की वारदात,

बाड़मेर जिला करागृह में एक बंदी ने मंगलवार सुबह जेल के बाथरूम में ब्लेड से अपना गुप्तांग काट दिया। वारदात के बाद जेल परिसर में हड़कम्प मच गया। बंदी को तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार शुरू हुआ। बंदी के गुप्तांग काटने के बाद गहरे घाव हुए है।

जेलर राजूराम ने बताया कि बंदी सांगाराम पुत्र शैराराम ने निवासी उपरला ने बाथरूम में सभवत: ब्लेड से गुप्तांग काट दिया। दो-तीन घाव भी है। उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। बंदी पत्नी की हत्या के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंची। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जेल प्रशासन ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि बंदी सांगाराम ने ब्लेड से गुप्तांग काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चिल्लाया तो मच गया हड़कंप
बंदी सुबह बाथरूम में गया हुआ था। ब्लेड से गुप्तांग काटने के बाद चिल्लाने लगा। उसके बाद रक्षकों ध्यान दिया। उसके बाद बाथरूम में देखा तो खून बिखरा हुआ नजर आया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। उप निरीक्षक लूणाराम ने घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करेंगे।

सोमवार, 23 सितंबर 2019

जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जयंती पर युवाओ ने निकाली हेलमेट रैली ,दिया जीवन सुरक्षा का सन्देश

जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जयंती पर युवाओ ने निकाली हेलमेट रैली ,दिया जीवन सुरक्षा का सन्देश 






जैसलमेर हाइफा हीरो के नाम से विश्व विख्यात मेजर दलपत सिंह की एक सौ एक विन जयंती पर रावणा राजपूत और हज़ूरी समाज द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन में हेलमेट के प्रति जागरूकता का सन्देश देना था ,रैली में शामिल सभी सेकड़ो युवा हेलमेट पहन कर शामिल हुए ,रैली को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,यु आई टी के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,चंदन सिंह भाटी ,पूर्व पार्षद खींव सिंह ,गणपत सिंह सोलंकी ,मेजर दलपत सिंह संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंह ,माधो सिंह ,लाल सिंह ,सुख सिंह सहित मोजिज लोगो ने गड़ीसर तालाब की पल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली गड़ीसर सर्किल ,एयर फाॅर्स सर्किल ,हनुमान सर्किल होते हुए रावणा राजपूत छात्रावास पहुंची ,इससे पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की एक सौ एकवीं  जयंती पर उन्हें नमन ,दलपत सिंह अद्भुत सौरी और अदम्य साहस के प्रतिक हैं जिन्होंने अकेले डीएम पर इजराइल के दुर्ग को तुर्को से मुक्त कराया ,उन्होंने समाज के युवाओ की तारीफ करते हुए कहा की एकमात्र समाज हे जो बाइक रैली हमेशा हेलमेट और लइसेंस साथ लेकर निकलते हैं,यह समाज और देश के लिए सकारात्मक सन्देश हैं ,अमरदीन फ़क़ीर ने कहा की युवाओ को मेजर दलपत सिंह के आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,यु आई टी पूर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,राजेंद्र सिंह चौहान ने अभी अपने विचार रखे ,रैली का संचालन गणपत सिंह सोलंकी ने किया ,

जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह की शहादत युवाओ के रग रग में दौड़नी चाहिए ,तंवर

जैसलमेर रावणा राजपूत छात्रावास में मेजर दलपत सिंह को श्रद्धांजलि

हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की आदमकद प्रतिमा जैसलमेर में लगेगी  
जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह की शहादत युवाओ के  रग रग में दौड़नी चाहिए ,तंवर 










जैसलमेर हाइफा हीरो मेजर दलपत  देवली की एक सौ एक वीं जयंती पर रैली के बाद रावणा राजपूत छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,श्रद्धांजलि सभा  पूर्व सभापति अशोक तंवर , यु आई टी पूर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,शहर कोतवाल किशन सिंह ,चंदन सिंह भाटी ,पूर्व पार्षद खींव सिंह ,सहायक निरीक्षक जीत सिंह के आतिथ्य में आयोजित की ,अतिथियों द्वारा हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर डीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ,श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित  करते हुए पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की हमे गर्व हे हमारे समाज के पास मेजर दलपत सिंह देवली जैसे वीर पुरुष आदर्श के रूप में मौजूद हैं,उन्होंने कहा की युवा वर्ग को  दलपत सिंह के आदर्शो को न केवल अपनाना होगा अपितु उनके सौर्य और अदम्य साहस की गाथाएं घर घर  पहुंचनी होगी ,पूर्व अध्यक्ष यु आई टी उम्मेद सिंह तंवर ने कहा की  पहले विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के सौरी की गाथाए विदेशो में घर घर गाई जाती हैं ,त्रिमूर्ति भवन के पास मेजर की स्थापित उनकी प्रतिभा उनकी शहादत की कहानी कह रही हे,उन्होंने कहा की मेजर के जीवन को हमे पढ़ने और उसे समाज के घर घर तक पहुंचने की जिम्मेदारी हैं उन्होंने कहा किये मेजर का अदम्य साहस ही था की तोप ,बंदूकों के सामने ढाल तलवारर से तुर्को से लडे और इजराइल के इस क्षेत्र को  वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा की हाइफ़ा हीरो की जीवनी शीघ्र प्रकाशित कर उन्हें समाज के घर घर में पहुंचना ताकि हम अपने आदर्श को अच्छे से समझ सके ,कोतवाल किशन सिंह ने कहा की प्रथम विश्व युद्ध में जिस ऐसा सौर्य  अदम्य साहस का परिचय देने वाले इकलौते महान पुरुष हैं ,देश के ही नहीं विदेशो में भी उनका नाम गरूर से लिया  जाता हैं.चन्दन सिंह भाटी ने कहा की मेजर दलपत सिंह देवली की गाथाएं रावणा राजपूत ही नहीं सभी समाजों ले जानी होगी ,हमारे लिए गौरव हे दलपत सिंह ,उन्होंने कहा की जोधपुर पाली के बाद जैसलमेर में मेजर दलपत सिंह कीआदमकद प्रतिमा मुख्य चौराहे पर लगाने की बात रखी ,भाटी ने जोधपुर प्राधिकरण के पूर्व चेयरमेन डॉ महेंद्र राठोड का मेजर की अश्व प्रतिमा स्थापित करने का आभार जताया उन्होंने कहा की समाज को एकजुट होकर सामाजिक ,शैक्षणिक फैसले लेकर एकता का परिचय देना चाहिए ,इस अवसर पर पूर्व पार्षद और समाज के युवा अध्यक्ष खींवसिंह, राजकुमार तंवर ,मेजर दलपत शक्ति संगठन के अध्यक्ष दिलीप सिंह जीतू सिंह सहायक निरीक्षक ,गणपत सिंह सोलंकी ,पवन  सिंह पंवार  ने भी सम्बोधित किया ,कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह करड़ा ने किया,

ये रहे उपस्थित  

राजेंद्र सिंह चौहान ,माधो सिंह शेखावत ,सुख सिंह परिहार ,प्रेम सिंह लाणेला,हठी सिंह काणोद ,अनिल सिंह भाटी ,विक्रम सिंह भाटी सत्तो ,अशोक सिंह बरमसर ,बेरीसाल सिंह ,लाल सिंह सोढा ,लवली सिंह ,जय सिंह बरमसर ,भीम सिंह कुंडा दलपत सिंह कुंडा ,विजय सिंह डेलासर ,झब्बर सिंह सोलंकी ,चंद्रभान सिंह तंवर ,डूंगर सिंह ,गेन सिंह ,कंवराज सिंह , राहुल सिंह राठोड ,किशोर सिंह ,बालम सिंह ,मोहित सिंह ,जगमाल सिंह ,अशोक सिंह ,श्रवण सिंह दिया ,आवड सिंह दिया सहित रावणा राजपूत और हजूरी समाज के सेकड़ो युवा उपस्थित थे

  

जैसलमेर खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच करने के दिए निर्देष

 जैसलमेर ,नोख ,कपूरिया ,रीवड़ी तथा बलाड़ में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविर आज

जैसलमेर ,23 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे महात्मागांधी ग्रामोथान षिविर आयोजन की कड़ी में निर्धारित षिविर कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 24 सितम्बर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत नोख , पंचायत समिति सम की ग्रामपंचायत कपूरिया व रिवड़ी तथा पंचायत समिति सांकड़ी की ग्रामपंचायत बलाड़ में ग्रामोत्थान षिविरों का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि 25 सितम्बर को ग्रामपंचायत मदासर ,मण्डाई ,सांगड़ तथा स्वामीजी की ढांणी में महात्मा गांधी ग्रामोथान षिविर आयोजित होगें। इसी प्रकार 26 सितम्बर को ग्रामपंचायत बोड़ाना ,डांगरी ,उण्डा एवं फलसूण्ड और 27 सितम्बर को ग्रामपंचायत मुख्यालय टावरीवाला ,रासला ,मूलाणा तथा मानासर में ,30 सितम्बर को ग्रामपंचायत शक्तिनगर ,नरसिंगों की ढाणी तथा कोटड़ी में एवं आगामी 01 अक्टूबर को ग्रामपंचायत चिन्नू ,अड़बाला ,छतांगढ़ एवं ऊजला में ग्रामोत्थान षिविर का आयोजन किया जाएगा।

--000---

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक

मौसमी बीमारियों के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने 

जैसलमेर खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच करने के दिए निर्देष 

जैसलमेर ,23 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मौसमी बीमारियों, मलेरिया व स्वाईनफ्ल्यू के उपचार के लिये सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें। उन्होंने जननी सुरक्षा एवं राजश्री योजना में बकाया भुगतान समय पर कराने के साथ ही खुहड़ी व सम में खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच कराने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें। उन्होंने यह भी बताया कि सफाई व्यवस्था की माॅनेटरिंग के लिए प्रषासनिक समिति का भी गठन किया जाकर उनसे भी चिकित्सालय की नियमित सफाई व्यवस्था की जांच कराई जाएगी।

जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली के साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ,उपखण्ड अधिकारी अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार ,सचिव नगर विकास न्यास श्रीमती चंचल वर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकार उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि हटार एवं उसके पास के गांवों में जिन पषुओं में कांगो रोग पोजेटिव पाया गया है वहां पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं पषुपालकों को बतावें कि यह जानलेवा बीमारी है इसलिये वे अपने पषुओं को अलग बाड़े में रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने लक्ष्य के अनुरुप पषुओं का टीकाकरण कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र ही खुदवाने की कार्यवाही करें वहीं पानी की सैम्पल जांच भी प्रभावी ढंग से करावें। उन्होंने पषु खेलियों में पषुओं के पीने के पानी के लिये भरवाने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय से जिले की विधुत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली एवं सप्ताह में कृषि एवं घरेलू विधुत कनेक्षन की रिपोर्ट पेष करने को कहा।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को शहर में आवारा कुत्तों व पषुओं की धरपकड़ के लिये अभियान चलाने , मच्छरों की रोकथाम के लिये फोगिंग स्प्रे कराने ,नगर में 48 घण्टे के अंतराल में पानी की आपूर्ति सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने शहर को पोलिथीन एवं प्लास्टिक उपयोग मुक्त बनाने के लिए इसका अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे पेयजल की राईजिंग लाईन से अवैध कनेक्षन जिसने भी लिया है उसे हटाने की कार्यवाही करें एवं दुबारा करने पर उसके खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करावें।

उन्होंने खनिज अभियंता को अवैध खनन न हो इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। वहीं सोनू में अवैध खनन की सूचना पर जांच करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सम व रामगढ़ रोड़ पर जहां पर भी मिट्टी आई है उसे हटाने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 180 दिवस से उपर एक भी प्रकरण निस्तारण से बकाया नहीं रहना चाहिए।

 

जैसलमेर ,जिला कलक्टर ने बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजर को चार्जषीट देने के दिए निर्देष

जैसलमेर ,जिला कलक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र ,षिक्षण संस्था एवं स्वास्थ्यकेन्द्र का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएॅं
बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजर को चार्जषीट देने के दिए निर्देष
कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के केरियर काउंसलिंग पर विषेष ध्यान दें

जैसलमेर ,23 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को ग्रामीणाॅंचलांें का भ्रमण कर आंगनवाड़ी केन्द्र , विद्यालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर पौषाहार व्यवस्था ,चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएॅं तथा षिक्षण व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सर्वप्रथम ग्रामपंचायत रासला में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया एवं वहां पंजीकृत बच्चों के साथ ही बच्चों को दिये जा रहे गरम पौषाहार , स्कूल पूर्व षिक्षा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली। कार्यकर्ता नेे बताया कि बच्चों के लिए गरम पौषाहार उपलब्ध नहीं है, इस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं सुपरवाईजर देवीलाल मीणा द्वारा सही पर्यवेक्षण नहीं करने पर उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र चैधरी को उसे चार्जषीट जारी करने के साथ ही कार्यकर्ता का एक दिवस का मानदेय कटौती के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने कार्यकर्ता को निर्देष दिए कि वे कल से ही सभी बच्चों को केन्द्र पर गरम पौषाहार नियमित रुप से उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे केन्द्र की व्यवस्था सुधारे एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक पौषाहार उपलब्ध करावें। वहीं बच्चों को पूर्व स्कूल षिक्षा के लिए उमंग ,तरंग पुस्तकों से उन्हें पढावें। उन्होंने उपनिदेषक को निर्देष दिये कि वे केन्द्रों के संचालन के लिये प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिष्चित करें। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारुपाल , मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी सत्येन्द्र व्यास ,उप निदेषक राजेन्द्र चैधरी भी साथ में थे।

जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासला व देवीकोट का भी औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने षिक्षक की भूमिका निभा कर उनसे प्रष्न भी पूछे एवं जवाब दिया। उन्होंने रासला में कक्षा आठवीं में चल रहे विज्ञान विषय के कालांष के दौरान उनसे विज्ञान के प्रष्न भी पूछे। इसके बाद उन्होंने कक्षा 11 वीं के छात्रों के भी शैक्षणिक स्तर की परीक्षा ली। उन्होंने कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियो से भविष्य में कौनसे कैरियर को चयन करेगें उसके लिये क्या कोर्स व पढ़ाई करनी होगी की भी जानकारी ली। विद्यार्थियों ने षिक्षक ,पुलिस ,डाॅक्टर इत्यादि बनने की रुचि प्रकट की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने प्रधानाचार्य को कहा कि वे केरियर काउंसलिंग पर विषेष ध्यान देकर विद्यार्थियोें को उनके रुचि के अनुरुप कोर्स चयन करने के लिये मार्गदर्षन प्रदान करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को सीख दी कि वे अभी से लक्ष्य निर्धारित कर उसी अनुरुप षिक्षा अर्जित करके अच्चे पदों को प्रापत करें। उन्होंने कम्प्यूटर षिक्षा अर्जित करने पर भी विषेष जोर दिया साथ ही कहा कि वे अगले दस दिवस में केरियर चयन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य जिला षिक्षाधिकारी को भी कहा कि वे सभी विद्यालयों में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को केरियर काउंसलिंग के लिए कार्ययोजना तैयार कर इस पर विषेष फोकस देवें। उन्हांेने बच्चों से उनके घरों में बने शौचालय की जानकारी ली एवं कहा कि जिस घर में अभी भी शौचालय नहीं बना है उनके बच्चे माता पिता को इसके लिये प्रेरित कर आगामी दस दिवस में शौचालय निर्माण करावें।

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से गांधी जी के जीवन के संबंध में भी विचार व्यक्त करने को कहा तो विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने देवीकोट में बालिका संगीता से उसकी रुचि जानी तो उसने बताया कि वह आर्किटेक्ट बनना चाहती है। यहां पर उसने विज्ञान का विषय खुलवाने की बात कही तो जिला कलक्टर ने मुख्य जिला षिक्षाधिकारी को कहा कि वे देवीकोट विद्यालय में विज्ञान का विषय खुलवाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाएॅं। उन्होंने विद्यालय में क्रिकेट खेल के लिये किट उपलब्ध कराने का भी विष्वास दिलाया। उन्होंने बालिकाओं को उच्च षिक्षा अर्जित कर अच्छे पद हासिल करने की सीख दी।

उन्होंने रासला में स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया एवं वहां पर गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिषत पंजीयन कर  एएनसी चैकअप करने के निर्देष दिए। वहीं जो गर्भवती महिला एएनसी चैकअप से छूट गई है उसकी जांच कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी बच्चों एवं गर्भवर्ती महिलाओं का शत-प्रतिषत टीकाकरण करने , ग्रामीणों को निःषुल्क दवा का लाभ देने के निर्देष दिये। वहीं जननी सुरक्षा व राजश्री का भुगतान भी समय पर कराने के निर्देष दिए।
--000--



जैसलमेर दिल को छु लिया कैबीनेट मंत्री साले मोहम्मद के दुलार ने

                                         जैसलमेर   दिल को छु लिया  कैबीनेट मंत्री साले मोहम्मद के दुलार ने 


 जैसलमेर - सोमवार को  राजस्थान सरकार के कैबीनेट मंत्री साले मोहम्मद ने गत दिनो करंट की चपेट मे आ जाने के कारण मौत का शिकार  हुए सवाईसिंह पुत्र मूलसिंह के रामदेवरा निवास स्थल पर पहुंकर राजस्थान सरकार के विधुत विभाग द्वारा स्व. सवाईसिंह  के परिवार को सहायता राशि पांच लाख रूपये का दिया गया चैक सुपुर्द कर उनके इकलौते व  मासूम पुत्र लोकेन्द्रसिंह के साथ उनके पूरे परिवार को सांत्वना देने के साथ हर समय मदद करने का भरोसा दिलाया।

दिल को छु लिया मंत्री के दुलार ने

कैबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद स्व.सवाईसिह सिंह जी के नन्हे मासूम को गोदी मे लेकर जिस अन्दाज मे स्नेह, मुहब्बत, सौहार्द के साथ अपनायत देने के इस अंदाज़ ने  लोगो  छु लिया,मंत्री ने  कुछ लम्हे अपने इस दुःख की घड़ी में इस परिवार को देकर ढाढस बंधाया ,हर तरह की सहायता का भरोसा दिलाया 

रविवार, 22 सितंबर 2019

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी निजी यात्री बस, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी निजी यात्री बस, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल

अजमेर में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी निजी यात्री बस, 8 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल
अजमेर. राजस्थानके अजमेर  जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे  में 8 लोगों की मौतहो गई. निजी यात्री बस ने खड़े ट्रेलर के टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल ( injured) हो गए हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस-प्रशासनमौके पर पहुंच गया है. घायलों को अजमेर और ब्यावरके सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जयपुर से राजकोट जा रही थी निजी बस
जानकारी के अनुसार हादसा मांगलियावास थाना इलाके में रविवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे हुआ. उस समय एक निजी यात्री बस बरेली से गुजरात के राजकोट जा रही थी. इसी दौरान मांगलियावास इलाके में बस ने खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना जबर्दस्त था कि कंडक्टर साइड से बस पूरी तरह से खत्म हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई बताई जा रही है, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो गए.

घायलों को अजमेर और ब्यावर के राजकीय अस्पतालों में कराया भर्ती


घायलों को विभिन्न साधनों से अजमेर और ब्यावर के राजकीय अस्पतालों में ले जाया गया है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके के लिए रवाना हो गए. हादसे की गंभीरता को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है. आपातकालीन यूनिट में घायलों को अटेंड करने के लिए सभी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद हैं. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उनके पास उपलब्ध कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.