जैसलमेर ,नोख ,कपूरिया ,रीवड़ी तथा बलाड़ में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविर आज
जैसलमेर ,23 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे महात्मागांधी ग्रामोथान षिविर आयोजन की कड़ी में निर्धारित षिविर कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 24 सितम्बर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत नोख , पंचायत समिति सम की ग्रामपंचायत कपूरिया व रिवड़ी तथा पंचायत समिति सांकड़ी की ग्रामपंचायत बलाड़ में ग्रामोत्थान षिविरों का आयोजन रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि 25 सितम्बर को ग्रामपंचायत मदासर ,मण्डाई ,सांगड़ तथा स्वामीजी की ढांणी में महात्मा गांधी ग्रामोथान षिविर आयोजित होगें। इसी प्रकार 26 सितम्बर को ग्रामपंचायत बोड़ाना ,डांगरी ,उण्डा एवं फलसूण्ड और 27 सितम्बर को ग्रामपंचायत मुख्यालय टावरीवाला ,रासला ,मूलाणा तथा मानासर में ,30 सितम्बर को ग्रामपंचायत शक्तिनगर ,नरसिंगों की ढाणी तथा कोटड़ी में एवं आगामी 01 अक्टूबर को ग्रामपंचायत चिन्नू ,अड़बाला ,छतांगढ़ एवं ऊजला में ग्रामोत्थान षिविर का आयोजन किया जाएगा।
--000---
जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक
मौसमी बीमारियों के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने
जैसलमेर खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच करने के दिए निर्देष
जैसलमेर ,23 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मौसमी बीमारियों, मलेरिया व स्वाईनफ्ल्यू के उपचार के लिये सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें। उन्होंने जननी सुरक्षा एवं राजश्री योजना में बकाया भुगतान समय पर कराने के साथ ही खुहड़ी व सम में खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच कराने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें। उन्होंने यह भी बताया कि सफाई व्यवस्था की माॅनेटरिंग के लिए प्रषासनिक समिति का भी गठन किया जाकर उनसे भी चिकित्सालय की नियमित सफाई व्यवस्था की जांच कराई जाएगी।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली के साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ,उपखण्ड अधिकारी अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार ,सचिव नगर विकास न्यास श्रीमती चंचल वर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकार उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि हटार एवं उसके पास के गांवों में जिन पषुओं में कांगो रोग पोजेटिव पाया गया है वहां पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं पषुपालकों को बतावें कि यह जानलेवा बीमारी है इसलिये वे अपने पषुओं को अलग बाड़े में रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने लक्ष्य के अनुरुप पषुओं का टीकाकरण कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र ही खुदवाने की कार्यवाही करें वहीं पानी की सैम्पल जांच भी प्रभावी ढंग से करावें। उन्होंने पषु खेलियों में पषुओं के पीने के पानी के लिये भरवाने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय से जिले की विधुत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली एवं सप्ताह में कृषि एवं घरेलू विधुत कनेक्षन की रिपोर्ट पेष करने को कहा।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को शहर में आवारा कुत्तों व पषुओं की धरपकड़ के लिये अभियान चलाने , मच्छरों की रोकथाम के लिये फोगिंग स्प्रे कराने ,नगर में 48 घण्टे के अंतराल में पानी की आपूर्ति सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने शहर को पोलिथीन एवं प्लास्टिक उपयोग मुक्त बनाने के लिए इसका अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे पेयजल की राईजिंग लाईन से अवैध कनेक्षन जिसने भी लिया है उसे हटाने की कार्यवाही करें एवं दुबारा करने पर उसके खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करावें।
उन्होंने खनिज अभियंता को अवैध खनन न हो इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। वहीं सोनू में अवैध खनन की सूचना पर जांच करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सम व रामगढ़ रोड़ पर जहां पर भी मिट्टी आई है उसे हटाने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 180 दिवस से उपर एक भी प्रकरण निस्तारण से बकाया नहीं रहना चाहिए।
जैसलमेर ,23 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिले में प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे महात्मागांधी ग्रामोथान षिविर आयोजन की कड़ी में निर्धारित षिविर कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 24 सितम्बर को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत नोख , पंचायत समिति सम की ग्रामपंचायत कपूरिया व रिवड़ी तथा पंचायत समिति सांकड़ी की ग्रामपंचायत बलाड़ में ग्रामोत्थान षिविरों का आयोजन रखा गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने बताया कि 25 सितम्बर को ग्रामपंचायत मदासर ,मण्डाई ,सांगड़ तथा स्वामीजी की ढांणी में महात्मा गांधी ग्रामोथान षिविर आयोजित होगें। इसी प्रकार 26 सितम्बर को ग्रामपंचायत बोड़ाना ,डांगरी ,उण्डा एवं फलसूण्ड और 27 सितम्बर को ग्रामपंचायत मुख्यालय टावरीवाला ,रासला ,मूलाणा तथा मानासर में ,30 सितम्बर को ग्रामपंचायत शक्तिनगर ,नरसिंगों की ढाणी तथा कोटड़ी में एवं आगामी 01 अक्टूबर को ग्रामपंचायत चिन्नू ,अड़बाला ,छतांगढ़ एवं ऊजला में ग्रामोत्थान षिविर का आयोजन किया जाएगा।
--000---
जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक
मौसमी बीमारियों के उपचार के पुख्ता प्रबंध करने
जैसलमेर खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच करने के दिए निर्देष
जैसलमेर ,23 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे मौसमी बीमारियों, मलेरिया व स्वाईनफ्ल्यू के उपचार के लिये सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें। उन्होंने जननी सुरक्षा एवं राजश्री योजना में बकाया भुगतान समय पर कराने के साथ ही खुहड़ी व सम में खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थो की सैम्पल जांच कराने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें। उन्होंने यह भी बताया कि सफाई व्यवस्था की माॅनेटरिंग के लिए प्रषासनिक समिति का भी गठन किया जाकर उनसे भी चिकित्सालय की नियमित सफाई व्यवस्था की जांच कराई जाएगी।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली के साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ,उपखण्ड अधिकारी अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार ,सचिव नगर विकास न्यास श्रीमती चंचल वर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकार उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि हटार एवं उसके पास के गांवों में जिन पषुओं में कांगो रोग पोजेटिव पाया गया है वहां पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं पषुपालकों को बतावें कि यह जानलेवा बीमारी है इसलिये वे अपने पषुओं को अलग बाड़े में रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने लक्ष्य के अनुरुप पषुओं का टीकाकरण कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र ही खुदवाने की कार्यवाही करें वहीं पानी की सैम्पल जांच भी प्रभावी ढंग से करावें। उन्होंने पषु खेलियों में पषुओं के पीने के पानी के लिये भरवाने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय से जिले की विधुत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली एवं सप्ताह में कृषि एवं घरेलू विधुत कनेक्षन की रिपोर्ट पेष करने को कहा।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को शहर में आवारा कुत्तों व पषुओं की धरपकड़ के लिये अभियान चलाने , मच्छरों की रोकथाम के लिये फोगिंग स्प्रे कराने ,नगर में 48 घण्टे के अंतराल में पानी की आपूर्ति सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने शहर को पोलिथीन एवं प्लास्टिक उपयोग मुक्त बनाने के लिए इसका अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे पेयजल की राईजिंग लाईन से अवैध कनेक्षन जिसने भी लिया है उसे हटाने की कार्यवाही करें एवं दुबारा करने पर उसके खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करावें।
उन्होंने खनिज अभियंता को अवैध खनन न हो इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिये। वहीं सोनू में अवैध खनन की सूचना पर जांच करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सम व रामगढ़ रोड़ पर जहां पर भी मिट्टी आई है उसे हटाने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 180 दिवस से उपर एक भी प्रकरण निस्तारण से बकाया नहीं रहना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें