सोमवार, 23 सितंबर 2019

जैसलमेर ,जिला कलक्टर ने बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजर को चार्जषीट देने के दिए निर्देष

जैसलमेर ,जिला कलक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र ,षिक्षण संस्था एवं स्वास्थ्यकेन्द्र का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएॅं
बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजर को चार्जषीट देने के दिए निर्देष
कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के केरियर काउंसलिंग पर विषेष ध्यान दें

जैसलमेर ,23 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को ग्रामीणाॅंचलांें का भ्रमण कर आंगनवाड़ी केन्द्र , विद्यालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर पौषाहार व्यवस्था ,चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएॅं तथा षिक्षण व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सर्वप्रथम ग्रामपंचायत रासला में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया एवं वहां पंजीकृत बच्चों के साथ ही बच्चों को दिये जा रहे गरम पौषाहार , स्कूल पूर्व षिक्षा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली। कार्यकर्ता नेे बताया कि बच्चों के लिए गरम पौषाहार उपलब्ध नहीं है, इस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं सुपरवाईजर देवीलाल मीणा द्वारा सही पर्यवेक्षण नहीं करने पर उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र चैधरी को उसे चार्जषीट जारी करने के साथ ही कार्यकर्ता का एक दिवस का मानदेय कटौती के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने कार्यकर्ता को निर्देष दिए कि वे कल से ही सभी बच्चों को केन्द्र पर गरम पौषाहार नियमित रुप से उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे केन्द्र की व्यवस्था सुधारे एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक पौषाहार उपलब्ध करावें। वहीं बच्चों को पूर्व स्कूल षिक्षा के लिए उमंग ,तरंग पुस्तकों से उन्हें पढावें। उन्होंने उपनिदेषक को निर्देष दिये कि वे केन्द्रों के संचालन के लिये प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिष्चित करें। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारुपाल , मुख्य ब्लाॅक षिक्षाधिकारी सत्येन्द्र व्यास ,उप निदेषक राजेन्द्र चैधरी भी साथ में थे।

जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रासला व देवीकोट का भी औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने षिक्षक की भूमिका निभा कर उनसे प्रष्न भी पूछे एवं जवाब दिया। उन्होंने रासला में कक्षा आठवीं में चल रहे विज्ञान विषय के कालांष के दौरान उनसे विज्ञान के प्रष्न भी पूछे। इसके बाद उन्होंने कक्षा 11 वीं के छात्रों के भी शैक्षणिक स्तर की परीक्षा ली। उन्होंने कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियो से भविष्य में कौनसे कैरियर को चयन करेगें उसके लिये क्या कोर्स व पढ़ाई करनी होगी की भी जानकारी ली। विद्यार्थियों ने षिक्षक ,पुलिस ,डाॅक्टर इत्यादि बनने की रुचि प्रकट की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने प्रधानाचार्य को कहा कि वे केरियर काउंसलिंग पर विषेष ध्यान देकर विद्यार्थियोें को उनके रुचि के अनुरुप कोर्स चयन करने के लिये मार्गदर्षन प्रदान करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को सीख दी कि वे अभी से लक्ष्य निर्धारित कर उसी अनुरुप षिक्षा अर्जित करके अच्चे पदों को प्रापत करें। उन्होंने कम्प्यूटर षिक्षा अर्जित करने पर भी विषेष जोर दिया साथ ही कहा कि वे अगले दस दिवस में केरियर चयन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य जिला षिक्षाधिकारी को भी कहा कि वे सभी विद्यालयों में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को केरियर काउंसलिंग के लिए कार्ययोजना तैयार कर इस पर विषेष फोकस देवें। उन्हांेने बच्चों से उनके घरों में बने शौचालय की जानकारी ली एवं कहा कि जिस घर में अभी भी शौचालय नहीं बना है उनके बच्चे माता पिता को इसके लिये प्रेरित कर आगामी दस दिवस में शौचालय निर्माण करावें।

जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से गांधी जी के जीवन के संबंध में भी विचार व्यक्त करने को कहा तो विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने देवीकोट में बालिका संगीता से उसकी रुचि जानी तो उसने बताया कि वह आर्किटेक्ट बनना चाहती है। यहां पर उसने विज्ञान का विषय खुलवाने की बात कही तो जिला कलक्टर ने मुख्य जिला षिक्षाधिकारी को कहा कि वे देवीकोट विद्यालय में विज्ञान का विषय खुलवाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाएॅं। उन्होंने विद्यालय में क्रिकेट खेल के लिये किट उपलब्ध कराने का भी विष्वास दिलाया। उन्होंने बालिकाओं को उच्च षिक्षा अर्जित कर अच्छे पद हासिल करने की सीख दी।

उन्होंने रासला में स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया एवं वहां पर गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिषत पंजीयन कर  एएनसी चैकअप करने के निर्देष दिए। वहीं जो गर्भवती महिला एएनसी चैकअप से छूट गई है उसकी जांच कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी बच्चों एवं गर्भवर्ती महिलाओं का शत-प्रतिषत टीकाकरण करने , ग्रामीणों को निःषुल्क दवा का लाभ देने के निर्देष दिये। वहीं जननी सुरक्षा व राजश्री का भुगतान भी समय पर कराने के निर्देष दिए।
--000--



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें