शनिवार, 14 सितंबर 2019

सतीश पुनिया भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

 सतीश पुनिया भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष 
राजस्थान को लोकसभा अध्यक्ष का तोहफा मिलने के बाद अब प्रदेश भाजपा संगठन में भी बड़े बदलाव के तहत सतीश पुनिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । चर्चा थी कि प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी की जगह आमेर से विधायक सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। भाजपा के लगातार चार बार प्रदेश महामंत्री रह चुके पूनिया नए अध्यक्ष की सोशल इंजीनियरिंग में सबसे फिट बताए जा रहे थे । उन्हें संघ पृष्ठभूमि का भी माना जाता है।

प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए तीन नामों को लेकर काफी दिन से राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रणा चल रही  थी । अन्य दावेदारों में सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिलथे । सियासी गलियारों में चर्चाथी कि जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह राठौड़ को केंद्र में केबिनेट मंत्री बनाए जाने और लोकसभा अध्यक्ष भी राजस्थान से बनाए जाने के बाद के बाद अचानक पूनिया का नाम उभर कर आया। बाकी नाम पिछड़ गए  ।


पूनिया लो प्रोफाइल जाट नेताओं में गिने जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर के सूत्रों के अनुसार राजपूत जाति से गजेंद्रसिंह को केंद्र में मंत्री बनाने, अर्जुनराम मेघवाल को केंद्र में मंत्री बनाने के बाद सोशल इंजीनियरिंग के लिहाज से ब्राह्मण और जाट नेताओं में से प्रदेशाध्यक्ष चुनने पर बात चली। पूनिया लगातार 14 साल तक भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे। वे अभी प्रदेश प्रवक्ता हैं।

बाडमेर पांच सौ सैनिक साइकलिस्ट बाडमेर पहुंचे, बी एस एफ ने किया भव्य स्वागत

 बाडमेर पांच सौ सैनिक साइकलिस्ट बाडमेर पहुंचे, बी एस एफ ने किया भव्य स्वागत




महात्मा गांधी के 150वीं जन्मतिथि पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों एवं असम राइफल की ओर से नशामुक्ति, स्वच्छता एवं अहिंसा काे लेकर साइकल रैली के बाडमेर सरहद पर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल और आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।


गुजरात के पोरबंदर से 7 सितंबर को रैली को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया है। देश के विभिन्न सुरक्षा बल के पांच सौ जवान साइकल रैली में भाग ले रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर ठहराव के लिए क्षेत्रिय बीएसएफ को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए बाकायदा अलग से अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई। इस साइकिल रैली ने शनिवार को राजस्थान में प्रवेश किया।राजस्थान में रैली के प्रवेश पर बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी गुरपाल सिंह ने सभी का स्वागत किया।

जिले में 15 सितंबर काे दूधू, धोरीमन्ना के निकट ठहराव होगा। 16 सितंबर को जालीपा में ठहराव होना प्रस्तावित है। पोरबंदर से शुरू हुई यह साइकिल रैली 22 दिन के सफर में 22 स्थानों पर ठहराव करेगी। इसमें सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ,भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनएसजी, शस्त्र सीमा बल, असम राइफल के जवान भाग ले रहे हैं। साइकिल रैली के जवानों के ठहराव सहित अन्य संपूर्ण जिम्मेदारी बीएसएफ को दी गई है। जानकारी के अनुसार गुजरात के पोरबंदर से 7 सितंबर को शुरू हुई। साइकिल रैली धोराजी, राजकोट, मोरबी, जूना कटारिया, आडेसर, राधनपुर, थराद, राणोदर, दूधू, बाड़मेर, फतेहगढ, जैसलमेर, पोकरण, बाप, कोलायत, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, चूरू, झुंझनू, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचेगी।

जैसलमेर *भाटिया और राठौड़ ने रक्तदान कर मासूम को नव जीवन दिया*

जैसलमेर *भाटिया और राठौड़ ने रक्तदान कर मासूम को नव जीवन दिया*

*जेसलमेर राजकीय जवाहर चिकित्सालय के शिशु वार्ड में उपचार के भर्ती जेठवाई गांव के मासूम चंद्रप्रकाश पुत्र प्रेमाराम भील के शरीर में खून की आई कमी के चलते उसे तत्काल खून की आवश्यकता थी।।जिस पर डोनर शैलेन्द्र भाटिया रवि स्टेशर्स और मान सिंह राठौड़ छड़ीदार पाडा ने अस्पताल पहुंच मासूम को रक्त दिया जिससे उसका जीवन बच गया।।इस अवसर पर डॉ दामोदर खत्री,कैलाश छंगाणी,प्रकाश परिहार,राजेन्द्र कुमार ने भी सहयोग दिया।।दोनो युवाओ की जागरूकता के चलते मासूम का जीवन बच गया।*

बाड़मेर,खाद्य मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर,खाद्य मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
ramesh meena के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर, 14 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ने आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की जन समस्याओं को धैर्य से सुनने के साथ परिवादियों को उचित सम्मान देते हुए उनका  सकारात्मक सोच के साथ निस्तारण करें। खाद्य मंत्री मीना ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यो तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभाविन्त करें। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आनी चाहिए। जन सुनवाई में विभिन्न लोगों ने डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायतीराज , राजस्व ,नगर परिषद एवं रसद विभागों से संबंधित
परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान आमजन की ओर से
वार्ड 38 में घरों के ऊपर विद्युत तार झुलने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकों में पेयजल समस्या, नर्सिंग कर्मियों ने नियुक्ति दिलवाने , सांजटा ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन के लिए रुपए लेने,
समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। खाद्य मंत्री मीना ने सनावड़ा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत अनियमितता बरतने सम्बन्धित शिकायत विजिलेंस में दर्ज करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान खाद्य मंत्री मीना ने
अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तीन दिन तक जैसलमेर मेंं भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण पर करेंगे भूगोलवेत्ता मंथन ।

राजस्थान जिओग्राफी एसोशियेशन के तत्वाधान मेंं 47 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस ' सस्टेनेबल डेज़र्ट टूरिज्म एंड एन्वाइरन्मेंट पर्स्पेक्टिव एंड चेलेंज'  विषय पर हुई आयोजित । 

पहलीबार जैसलमेर जिले को मिला राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का जिम्मा

तीन दिन तक जैसलमेर मेंं भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण पर करेंगे भूगोलवेत्ता मंथन । 


जैसलमेर
राजस्थान जिओग्राफी एसोशियेशन के तत्वाधान मेंं 47 वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस ' सस्टेनेबल डेज़र्ट टूरिज्म एंड एन्वाइरन्मेंट पर्स्पेक्टिव एंड चेलेंज'  विषय पर आयोजित हुई । 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन आज जैसलमेर के एसबीके कॉलेज मेंं आयोजित किया जा रहा हैँ जिसके आज दूसरे दिन कबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद , विधायक रूपाराम धण्देव , डॉ वी.डी. दवे , प्राचार्य एसबीके कॉलेज जैसलमेर , जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं प्रधान प.स. जैसलमेर अमरदीन फकीर ने शिरकत की एवं देश के विभिन्न भागों से आए भूगोलविद्द को सम्बोधित किया ।

यह सौभाग्य की बात हैँ कि  इस बार पर्यावरण एवं भौगोलिक स्थिति पर मंथन के लिए जैसलमेर को चुना हैँ । आज की स्थानीय कार्यशाला के बाद सभी भूगोलविदों का दल जैसलमेर के पर्यटन स्थल एवं रेत के समन्दर सम की ओर प्रस्थान करेगा जहाँ की वनस्पति , पर्यावरण एवं अन्य विषयों पर मंथन होगा ।
     आज के कार्यक्रम मेंं मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । कबीना मन्त्री सालेह मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदेव ने सम्बोधित करते हुए जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति का वर्णन किया और जो अप्रत्याशित परिवर्तन यहाँ के वातावरण मेंं आएँ हैँ उसको भी बताया ।
 डॉ सरीना कालिया , प्रो. मोहीबुद्दीन शेख ने मंच साझा करते हुए अपना उद्बोधन आज के विषय पर रखा ।

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

अजमेर : फर्जी आईएएस के झांसे में आये अधिकारी

तीन युवकों को रिश्तेदार बना कर ठहराया सर्किट हाउस में, क्लॉक टावर थाना पुलिस सरकारी वाहन में लेकर पहुंची थी सर्किट हाउस, खुद को सीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी बताया था झांसेबाज ने।सर्किट हाउस में पेमेंट को लेकर हुआ विवाद तो खुला मामला,पुलिस ने मेहमान बनकर आये तीनों युवकों को किया गिरफ्तार,मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी अजमेर पुलिस।

जोधपुर : आईआईटीयन ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

जोधपुर : आईआईटीयन ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या


बनाड़ रोड प्रेम नगर रेलवे कैंट के आउटर सिग्नल के बीच मिला शव
लम्बे समय से था डिप्रेशन में। चिकित्सक से चल रहा था इलाज।
आईआईटी पास करने के बाद IAS की कर रहा था तैयारी। महामंदिर थाना पुलिस ने शव रखवाया एमजीएच मोर्चरी में।

*मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे*

*मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे*


*पूर्व सांसद और राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह सोमवार को जैसलमेर आएंगे। सिंह कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता स्व गोवर्धन कल्ला के निधन पर उनके यहां संवेदन व्यक्त करने जाएंगे साथ ही अन्य कार्यक्रमो में भाग लेंगे।*

बालोतरा दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट के साथ सरेराह असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

बालोतरा दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट के साथ सरेराह असामाजिक तत्वों ने की मारपीट 

बालोतरा दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट सोहन माली के साथ सरेराह असामाजिक तत्वों ने की मारपीट। फोटो जर्नलिस्ट की पत्नी व बहन के साथ भी मारपीट व बदसलूकी। बालोतरा में बार-बार पत्रकारों के साथ की जा रही मारपीट व बदसलूकी के विरोध, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर कल शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी बालोतरा को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन बालोतरा के बैनर तले सौंपा जाएगा। 

-जैसलमेर -खुहड़ी रिसोर्ट में विदेशी पर्यटक का शव मिलने का मामला

 -जैसलमेर -खुहड़ी रिसोर्ट में विदेशी पर्यटक  का शव मिलने का मामला  

जैसलमेर घूमने आया था विदेशी नागरिक,41 वर्षीय कोश निकोलस है ऑस्ट्रेलियन सैलानी का नाम,खुहड़ी पुलिस पहुंची कर रही मामले की जांच ,विदेशी सैलानी के शव को लिया कब्जे में,आज शव का करवाया जाएगा पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा खुलासा,आस्ट्रेलियन दूतावास को पुलिस ने दी सूचना

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

जयपुर विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने एवं सहयोग करने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने एवं सहयोग करने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार*

जयपुर 13 सितंबर। 6 सितम्बर को पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर अभियुक्त विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को फरार कराने के आरोपी एवं उनका सहयोग करने के आरोप में एसओजी ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने अभियुक्त पपला को फरार कराने वाले व फरारी में सहयोग करने वाले दो अभियुक्तों महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र रामकुमार (31) निवासी खैरोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा व अजय कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र जीतराम गुर्जर(21) निवासी गुजरीवास थाना कोटकासिम जिला अलवर हाल मकान नंबर 590 बास मोहल्ला, घीटोरनी,वसंत कुंज,नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे गहन पूछताछ जारी है।
    श्री पालीवाल ने बताया कि प्रकरण में फरार कराने वाले व षड्यंत्र में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह व एक इनामी अपराधी दिनेश कुमार को एसओजी द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा फरार कराने एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
      उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिमों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जोधपुर 2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जोधपुर  2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जयपुर 13 सितंबर। जोधपुर जिले की थाना लोहावट पुलिस ने 2 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी मुलजिम विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत (23) को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुलजिम विक्रम सिंह पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।
     पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री राहुल बारहट ने बताया कि उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे रखे है।
      श्री बारहट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा के सुपरविजन व वृताधिकारी श्री पारस सोनी के दिशा निर्देशों में तथा थानाधिकारी श्री दिलीप खदाव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है।
       उन्होंने बताया कि सूचना पर सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से ₹266000 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए एवं नकली नोट परिवहन वाहन स्कॉर्पियो को जप्त कर प्रकरण पुलिस थाना बिलाड़ा में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।
     प्रारंभिक पूछताछ में विक्रम सिंह ने नकली नोटों की अधिकतर सप्लाई रेंज जोधपुर व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करों को करना बताया।  मुलजिम पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध रेंज जोधपुर व अन्य जिलों के विभिन्न थानों में लूट डकैती जाली मुद्रा एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है।

हनुमानगढ़:पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,निलंबित

हनुमानगढ़:पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,निलंबित
suspended के लिए इमेज परिणाम
SP कालूराम रावत ने 2सिपाहियों को किया निलंबित,जंक्शन थाना के सिपाही कालूराम,भवानीप्रताप निलंबित,पुलिसकर्मियों के वारंट तामील ना करवाकर वापस भेजे थे कोर्ट को

रोहट:पाली अभिनेता आमिर खान गुपचुप तरीके से पहुंचे रोहट*

रोहट:पाली अभिनेता आमिर खान गुपचुप तरीके से पहुंचे रोहट*
amir khan के लिए इमेज परिणाम
रोहटगढ़ पहुंचने के दौरान अभिनेता खान ने मीडिया से बनाई दूरी,
अभिनेता खान रोहट के निकट मिहिरगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम,अपनी नई फिल्म की लोकेशन को देखने पहुंचे रोहट

घड़साना : युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

घड़साना : युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी 


महेंद्र ट्रेक्टर का ऋण था बकाया,फाइनेंस कम्पनी करिन्दे घर में धमकियां देकर आये थे। मृतक मंगला राम 23 वर्षीय की लाश सीएचसी के मोर्चरी में रखवाई। परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की कर रहे हैं मांग।