बाङमेर 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता
षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देशन में श्री भाखराराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से मिली सूचना पर सरहद नया कुआ मंगले की बैरी स्थित रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विष्नोई निवासी गोलिया गर्वा, मंगले की बेरी के खेत में बने कमरे पर दबिष देकर कमरे में छुपाकर रखे गये 6 कट्टो में भरे 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किये गये। पुलिस की भनक लगने पर मुलजिम रूगनाथराम रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा किया जा रहा है ।
वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज प्रकरण संख्या 134/10.07.19 धारा 341, 323, 354, 447 भादसं व पोक्सो एक्ट में वांछित मुलजिम सोनाराम पुत्र खेराजराम व रेखाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी चम्पाबेरी को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज प्रकरण संख्या 28/04.05.19 धारा 342, 365, 323, 325, 305 भादसं में वांछित मुलजिम 1. रामचन्द्र राम पुत्र नानजीराम 2. ओखाराम पुत्र नानजीराम 3.केवाराम उर्फ केवलाराम पुत्र टीकमाराम व 4. हकाराम पुत्र गजाराम जातियान भील निवासीयान छोटा मौगावा पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 116/08.07.19 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 504, 427 भादसं में वांछित मुलजिम 1 दलपत सिंह पुत्र उम सिंह 2 जगदीश सिंह पुत्र राम सिंह 3 भैराराम पुत्र चिमनाराम भील 4 नरेन्द्र सिह पुत्र हेम सिंह 5 गंगासिंह पुत्र उमसिंह जाति राजपूत निवासीयान चिरडिया पुलिस थाना समदङी जिला बाङमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री प्रहलादराम मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल 1. चन्द्राराम पुत्र जेठाराम जाति मेेघवाल उम्र 25 साल निवासी मलवा गोयलान, 2. टोमाराम पुत्र श्री पेमाराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी मलवा गोयलान को सरहद मलवा गोयलान मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री अषोक कुमार मय जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल भुराराम पुत्र श्री मगाराम जाति जाट उम्र 60 साल निवासी गोदारो की बस्ती दानपुरा पुलिस थाना गिडा बाडमेर को सरहद गोदारो की बस्ती दानपुरा मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देशन में श्री भाखराराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से मिली सूचना पर सरहद नया कुआ मंगले की बैरी स्थित रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विष्नोई निवासी गोलिया गर्वा, मंगले की बेरी के खेत में बने कमरे पर दबिष देकर कमरे में छुपाकर रखे गये 6 कट्टो में भरे 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किये गये। पुलिस की भनक लगने पर मुलजिम रूगनाथराम रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा किया जा रहा है ।
वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज प्रकरण संख्या 134/10.07.19 धारा 341, 323, 354, 447 भादसं व पोक्सो एक्ट में वांछित मुलजिम सोनाराम पुत्र खेराजराम व रेखाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी चम्पाबेरी को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज प्रकरण संख्या 28/04.05.19 धारा 342, 365, 323, 325, 305 भादसं में वांछित मुलजिम 1. रामचन्द्र राम पुत्र नानजीराम 2. ओखाराम पुत्र नानजीराम 3.केवाराम उर्फ केवलाराम पुत्र टीकमाराम व 4. हकाराम पुत्र गजाराम जातियान भील निवासीयान छोटा मौगावा पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 116/08.07.19 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 504, 427 भादसं में वांछित मुलजिम 1 दलपत सिंह पुत्र उम सिंह 2 जगदीश सिंह पुत्र राम सिंह 3 भैराराम पुत्र चिमनाराम भील 4 नरेन्द्र सिह पुत्र हेम सिंह 5 गंगासिंह पुत्र उमसिंह जाति राजपूत निवासीयान चिरडिया पुलिस थाना समदङी जिला बाङमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री प्रहलादराम मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल 1. चन्द्राराम पुत्र जेठाराम जाति मेेघवाल उम्र 25 साल निवासी मलवा गोयलान, 2. टोमाराम पुत्र श्री पेमाराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी मलवा गोयलान को सरहद मलवा गोयलान मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री अषोक कुमार मय जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल भुराराम पुत्र श्री मगाराम जाति जाट उम्र 60 साल निवासी गोदारो की बस्ती दानपुरा पुलिस थाना गिडा बाडमेर को सरहद गोदारो की बस्ती दानपुरा मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।