जैसलमेर ,जिले के छत्रेल गांव मे मिला पीने योग्य शुद्ध पानी, पेयजल के क्षेत्र में मिली एक बहुत बड़ी नई सौगात
जैसलमेर ,17 जुलाई। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देषानुसार जिले में पेयजल व्यवस्था के सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासो के तहत आज गांव छत्रेल मे नलकूप का निर्माण कराया गया। जिससे पेयजल के क्षेत्र में इस जिले को एक बहुत बड़ी नई सौगात मिली है।
प्रभारी भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग जैसलमेर डाॅ.एन.डी.इणखिया द्वारा मरुस्थ्ज्ञलीय जैसलेर जिले के छत्रेल गाव के बीच मे बहने वाले नदी क्षैत्र मे नलकूप के लिए स्थल चयन कर नलकूप की खुदाई्र शुरु कराई गई। जो छ सो फीट की गहराई तक खुदवाए गए इस नलकूप मे पीने योग्य पानी मिलने से गाव मे खुषी की लहर छा गई। ग्रामीणजनों ने नलकूप के लिए केबीनेट मंत्री, अल्प संख्यक मामलात सालेह मोहम्मद विधायक रुपाराम धणदै व जिला कलक्टर नमित मेहता का तहेदिल से बेहद आभार जताया। पानी मिलने पर गाव मे मिठाई बांटी जाकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की गई।
जन स्वास्थ्य अभियात्रिक विभाग के अधिषासी अभियन्ता रविन्द्र पाल सिह ने बताया की छत्रेल वर्षो से पेयजल समस्या ग्रस्त था ।यहा गाव चूधी से पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन आए रोज पानी की समस्या रहती थी।
अभाव स्थिति मे खुदवाए गए इस नलकूप से इस गाव की पेयजल समस्या का स्थाई सामाधान सम्भव हो गया है। नलकूप को शीघ्र प्रारम्भ कर पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहा स्त्रोत मिलने से छत्रेल की पेयजल समस्या का सामाधान होने के साथ चंूधी से जुडे गाव व ढाणियो को पेयजल समस्या से भी निजात मिलेगी ।
प्रभारी भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग जैसलमेर डाॅ.एन.डी.इणखिया ने बताया की पानी के लिए अब तक नोन पोटेन्षिल माने जा रहे छत्रेल गाव मे विस्तृत सर्वे के बाद नलकूप खोदा गया है ,जो बहुत बड़ी उपलब्धी है। उल्लेखनीय है कि छः सो फीट खुदे इस नलकूप मे जल स्तर चालीस मीटर के पास है। पानी मी गुणवता पीने योग्य व पषु पेयजल के लिए उपयुक्त है। इस नए स्त्रोत के मिल जाने से आसपास के क्षैत्र मे भी नए स्त्रोत ढूढने मे मदद मिलेगी तथा पेयजल समस्या के स्थाई सामाधन मे सफलता मिलेगी ।
----000----
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत
जिला स्तर पर टाॅस्कफोर्स की बैठक आज
जैसलमेर ,17 जुलाई। जिले में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’’योजना के तहत जिला स्तर पर टाॅस्कफोर्स बैठक का आयोजन जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 जुलाई ,गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।
सहायक निदेषक,महिला एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर राजेन्द्र कुमार चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000--
जैसलमेर ,17 जुलाई। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देषानुसार जिले में पेयजल व्यवस्था के सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासो के तहत आज गांव छत्रेल मे नलकूप का निर्माण कराया गया। जिससे पेयजल के क्षेत्र में इस जिले को एक बहुत बड़ी नई सौगात मिली है।
प्रभारी भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग जैसलमेर डाॅ.एन.डी.इणखिया द्वारा मरुस्थ्ज्ञलीय जैसलेर जिले के छत्रेल गाव के बीच मे बहने वाले नदी क्षैत्र मे नलकूप के लिए स्थल चयन कर नलकूप की खुदाई्र शुरु कराई गई। जो छ सो फीट की गहराई तक खुदवाए गए इस नलकूप मे पीने योग्य पानी मिलने से गाव मे खुषी की लहर छा गई। ग्रामीणजनों ने नलकूप के लिए केबीनेट मंत्री, अल्प संख्यक मामलात सालेह मोहम्मद विधायक रुपाराम धणदै व जिला कलक्टर नमित मेहता का तहेदिल से बेहद आभार जताया। पानी मिलने पर गाव मे मिठाई बांटी जाकर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की गई।
जन स्वास्थ्य अभियात्रिक विभाग के अधिषासी अभियन्ता रविन्द्र पाल सिह ने बताया की छत्रेल वर्षो से पेयजल समस्या ग्रस्त था ।यहा गाव चूधी से पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन आए रोज पानी की समस्या रहती थी।
अभाव स्थिति मे खुदवाए गए इस नलकूप से इस गाव की पेयजल समस्या का स्थाई सामाधान सम्भव हो गया है। नलकूप को शीघ्र प्रारम्भ कर पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहा स्त्रोत मिलने से छत्रेल की पेयजल समस्या का सामाधान होने के साथ चंूधी से जुडे गाव व ढाणियो को पेयजल समस्या से भी निजात मिलेगी ।
प्रभारी भू जल वैज्ञानिक भू जल विभाग जैसलमेर डाॅ.एन.डी.इणखिया ने बताया की पानी के लिए अब तक नोन पोटेन्षिल माने जा रहे छत्रेल गाव मे विस्तृत सर्वे के बाद नलकूप खोदा गया है ,जो बहुत बड़ी उपलब्धी है। उल्लेखनीय है कि छः सो फीट खुदे इस नलकूप मे जल स्तर चालीस मीटर के पास है। पानी मी गुणवता पीने योग्य व पषु पेयजल के लिए उपयुक्त है। इस नए स्त्रोत के मिल जाने से आसपास के क्षैत्र मे भी नए स्त्रोत ढूढने मे मदद मिलेगी तथा पेयजल समस्या के स्थाई सामाधन मे सफलता मिलेगी ।
----000----
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत
जिला स्तर पर टाॅस्कफोर्स की बैठक आज
जैसलमेर ,17 जुलाई। जिले में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ’’योजना के तहत जिला स्तर पर टाॅस्कफोर्स बैठक का आयोजन जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 जुलाई ,गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है।
सहायक निदेषक,महिला एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर राजेन्द्र कुमार चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारीगण आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000--