सोमवार, 1 जुलाई 2019

जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या

 जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या


जयपुर। जमवारामगढ थाना इलाके में चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई। चंद रुपए लालच में वृद्धा के पैर काट दिए। जमवारामगढ थाना क्षेत्र के पालडीकला गांव में तीन से लापता वृद्धा नानगी देवी मीना पत्नी मांगू  लाल मीना का शव घर से सौ मीटर दूर मांगी लाल प्रजापत के मकान में मिला है। मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने मकान में देखा तब निर्मम हत्या का पता चला।
आसपास फैला खून
जिस मकान में खून शव मिला। वहां पूरे कमरे में खून फैला हुआ है। प्रथम दृष्टया वृद्धा को पहले निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। उसके बाद चांदी के कडो को निकालने के लिए वृद्धा के दोनों पैरों को टखने के पास से धारधार हथियार से काटा गया है। दोनों काटे गए पैर गमले में रखे गये हैं।
ग्रामीण जता रहे हैं विरोध
वृद्धा के सिर व धड को प्लास्टिक का कट्टा पहनाया हुआ है। शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई है। लेकिन ग्रामीणो ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर अभी तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दे रहे हैं।
हद हो गई हैवानियत की
वृद्धा की निर्मम हत्या ने हैवानियत की हद को पार कर दिया। हत्यारों ने चंद रुपयों एवं चांदी के कडों के लालच में दरिदंगी दिखाते से वृद्धा को मार दिया।

जैसलमेर अमरनाथ बाबा की लगातार बीसवीं यात्रा के लिए अशोक तंवर अपने दल के साथ रवाना

जैसलमेर अमरनाथ बाबा की लगातार बीसवीं यात्रा के लिए अशोक  तंवर अपने दल के साथ रवाना

जैसलमेर। बर्फीले बाबा अमरनाथ के दर्शन करने का जुनून नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर में इतना है कि वो सोमवार को बीसवीं बार लगातार दर्शन करने अपने दल के साथ रवाना हुए। अमरनाथ के दर्शन को रवाना हुए इस  दल में पत्रकार विमल भाटिया,युवा उद्यमी मयंक भाटिया,कैलाश भाटिया शामिल है। इस दल को ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,नवीन वाधवानी,राजेन्द्र सिंह तंवर सहित कई सदस्यो ने माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी।।अशौक तँवर की  भगवान शंकर के प्रति आस्था देखते बनती है।उन्होंने बताया कि जब बीस साल पहले अमरनाथ गया था तब काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।उस वक्क्त यातायात सुविधाए नही थी। मगर अमरनाथ बाबा के दर्शन कर जो शकुन मिला उसी दिन तय किया था प्रत्येक साल बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जरूर जाएंगे। इस बार लगातार बीसवीं बार बाबा के दर्शन के लिए अपने दल के साथ सात दिवसीय यात्रा पर जा रहे है।जयपुर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाए दी ,

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, तीन को होगा समापन समारोह

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, तीन को होगा समापन समारोह
जिला स्तरीय  जूनियर और सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता  का हुआ  आयोजन

जैसलमेर। जिला क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में जिला फुटबाल संघ का पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समापन हुआ। शिविर में फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक और संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष किया। संघ के जिला अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में नए फुटबाल खिलाड़ी  तैयार करने के लिए जिला क्रीड़ा परिषद की और से पूनम स्टेडियम में पंद्रह दिवसोय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल खेलने की बारीकियां उन्हें सिखाई। पूनम स्टेडियम में  आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान जिला स्तरीय  जूनियर और सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता  का भी आयोजन किया गया सोमवार को जिला स्तरीय  जूनियर व  सब जूनियर  प्रतियोगिता के  फाइनल मैच के अवसर पर   संघ के पदाधिकारियों जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत गहलोत   महेंद्र कुमार भाटी हरीश सोनी नत्थू सिंह चौहान  अशोक कुमार सोलंकी महावीर सिंह चौहान रेवत सिंह  महेंद्र सिंह  देवी सिंह चौहन,प्रेम सिंह चौहान सहित कई पदधिकारियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला अफजाई की। ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह तीन जुलाई को इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।.     

संगीता बेनीवाल ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

संगीता बेनीवाल ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया 
जोधपुर की देहात महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता को गहलोत सरकार में मिला ये बड़ा जिम्मा

राजस्थान की गहलोत सरकार में जोधपुर देहात महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता बेनीवाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने सोमवार को राजधानी जयपुर में गांधीनगर स्थित आयोग कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. बेनीवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद मौके पर उपस्थित अधिकारियों का आहृान किया कि आयोग के महत्वपूर्ण कार्यो को आपके सहयोग से ही पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बाल अधिकारों से जुड़े प्रकरण बहुतायत में है, हम इन प्रकरणों का टीम गठित कर निस्तारण के प्रयास करेंगे.

बेनीवाल ने बाल श्रम की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि समाज में दुष्कर्म जैसी घटनाएं भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं और बच्चों को शिक्षित करने के साथ उन्हें सावचेत भी करने का प्रयास करेंगे ताकि वे स्वंय भी अपनी रक्षा कर सकें.

कोटा चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार

कोटा चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार
चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार

राजस्थान के कोटा में आज बड़ा हादसा टल गया, जब एक राह चलती कार में भीषण आग लग गई. घटना कोटा शहर की नयापुरा स्थित चंबल नदी की पुरानी पुलिया की है, जहां नयापुरा चौराहे से कार बूंदी रोड बडगांव की ओर जा रही थी. चंबल की पुलिया जैसे ही पुलिया पर कार चढ़ी और कार की स्पीड एकदम कम हो गई, तभी शॉर्ट सर्किट की कार मालिक को आवाज आई, इसके बाद कार धूं-धूं करके जलने लगी. गनीमत रही कि कार मालिक सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश गुप्ता, उनकी पत्नी व साथ में कार में सवार माली सकुशल कार से बाहर निकल आए.

कार में लगी भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि कार मालिक के सामने भीषण आग की लपटों में जलकर खाक हो गई. सूचना पर मौके पर नयापुरा थाना पुलिस, सब्जीमंडी फायर स्टेशन एक दमकल मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मश्क्कत के बाद काबू तो पाया, लेकिन जब तक कार आग का गोला बनकर पूरी तरह से जल चुकी थी.



आग देखकर लोगों की फैली सनसनी

वहीं कार में आग को देखकर पुलिया के दोनों ओर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. कार मालिक भुवनेश के मुताबिक वह मानसून सत्र में अपनी संस्था के जरिए शहर में 1 लाख पौधो का रोपण करने की तैयारी में लगे है और वन विभाग की बड़गांव नर्सरी से पौधे सलेक्ट करके पत्नी और माली के साथ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

नागौर पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, नाजायज संबंधों की बात आई सामने

नागौर पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, नाजायज संबंधों की बात आई सामने
पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, नाजायज संबंधों की बात आई सामने


राजस्थान के नागौर जिले के हरियाजून गांव में एक युवक की पेड़ से बांधकर बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. एक दिन पहले युवक को पुलिस ने कुचामन कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार करवाया था. डीडवाना निवासी युवक बलदेवराम सैनी ने तब पुलिस को बताया था कि वह गांव में मंदिर में दर्शन करने गया था और इसी बीच उसे कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उसकी पिटाई की. लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक के गांव की किसी युवती के साथ नाजायज संबंध भी इस मारपीट के पीछे कारण हो सकता है.कुचामनसिटी के हरियाजून के इस मामले में पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार युवक 27 वर्षीय बलदेवराम ने रिपोर्ट लिखवाई है कि वह हरियाजून मावलिया माताजी के दर्शन के लिए गया था. उस सममय रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा कर नाम पता पूछा और उसे पेड़ से बांधकर मारपीट की. उसका मोबाइल भी छीन लिया.

पाली में गैंगरेप, बच्चों को गिरवी, डॉक्टर ने पेट में छोड़ी रुई

 पाली में गैंगरेप, बच्चों को गिरवी, डॉक्टर ने पेट में छोड़ी रुई
सुर्खियां: स्वामी ज्ञानवत्सल नाराज, पाली में गैंगरेप, बच्चों को गिरवी, डॉक्टर ने पेट में छोड़ी रुई

पाली के जैतारण में शनिवार दोपहर को बाजार गई एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप किया गया. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर चार घंटे में ही दो युवकों को कुंदन उर्फ लादेन, कमलेश रेगर के साथ नाबालिग को पकड़ लिया. पीड़िता हाल ही दसवीं परीक्षा में पास हुई है.

उदयपुर के पन्नाधाय राजकीय जनाना अस्पताल में एक प्रसूता के साथ लापरवाही के मामले को प्रमुखता से उठाया है. अखबार ने मुख्य पृष्ठ पर खबर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि चिकित्सक और स्टाफ ने प्रसव के बाद प्रसूता के शरीर में रुई का गट्‌टा छोड़कर टांके लगा दिए. प्रसूता और परिजन दो बाद घर चले गए. अलगी रात प्रसूता के यूरिन रुक गया और वह रात भर दर्द से तड़पती रही. सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने टांके खोलकर रुई निकाली.

राजस्थान में झालावाड़ जेल से फरार 3 बंदियों में से 2 ने मध्य प्रदेश में खाया जहर!

राजस्थान में जेल से फरार 3 बंदियों में से 2 ने मध्य प्रदेश में खाया जहर!

राजस्थान में झालावाड़ जेल से फरार 3 बंदियों में से 2 ने मध्य प्रदेश में खाया जहर!


झालावाड़ जिला कारागृह से करीब 10 दिन पहले फरार हुए तीन बंदियों में से 2 ने आर्थिक तंगी के चलते मध्य प्रदेश में जहर खाकर आत्महत्या करने को प्रयास किया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने उनको भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. इसकी सूचना पर झालावाड़ पुलिस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

पुलिस पूछताछ में खुला राज

पुलिस के मुताबिक फरार बंदी अप्पू उर्फ अकूड़ा और सोनू ने रविवार को भोपाल के खजूरी थाना इलाके में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उन्हें गंभीर हालत में मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. वहां होश में आने के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे झालावाड़ जेल से फरार हुए मुजरिम हैं. इस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने झालावाड़ पुलिस को सूचना दी. अप्पू ऊर्फ अकूड़ा झालावाड़ जिले के डग कस्बे का और सोनू पिड़ावा इलाके के डोला गांव का रहने वाला है.

22 जून को फरार हुए थे तीन बंदी

ये दोनों बंदी अपने तीसरे साथी दिनेश प्रजापति के साथ गत 22 जून को झालावाड़ जिला कारागृह से फरार हो गए थे. तीनों कंबल की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हुए थे. इनमें से अप्पू एक नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में जेल में बंद था. वहीं सोहन उर्फ सोनू और दिनेश प्रजापति नाबालिग से रेप केस में जेल में बंद थे.

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे
तीनों बंदी फरार होने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर छिपते फिर रहे थे, लिहाजा कहीं कामकाज भी नहीं कर सकते थे. इस बीच उनका तीसरा साथी दिनेश उनसे अलग हो गया. दूसरी तरफ मुफलिसी में दिन गुजार रहे अप्पू और सोनू ने तंग आकर रविवार को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया.

जेलर समेत पांच कार्मिकों को किया गया था निलंबित
बंदियों के फरार होने के बाद डीजी जेल ने लापरवाही बरतने के आरोप में जेलर विनीता सक्सेना और मुख्य प्रहरी शंकरलाल सहित 5 कार्मिकों को निलंबित कर दिया था. पुलिस पिछले 10 दिन से लगातार फरार बंदियों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था.

शनिवार, 29 जून 2019

बाड़मेर लीलसर कांड में प्रेमी युगल को देशी काटते उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर लीलसर कांड में प्रेमी युगल को देशी काटते उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर बारह  जून  की रात्रि में ग्राम लीलसर में शंकर उर्फ राकेष पुत्र भंवराराम जाट व अंजु पुत्री टीकमाराम जाति सुथार निवासी लीलसर द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते देषी कटा पिस्टल से गोली चलाकर आत्महत्या करना पाया गया उक्त घटना के संबध में मृतकाa अंजु के भाई नरेष कुमार ने अपनी बहिन अंजु के साथ सामुहिक बलात्कार करने व हत्या करने के संबध में रिपोर्ट पेष की जिस पर प्रकरण संख्या 140/2019 धारा 376डी,302 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना चैहटन में दर्ज किया जाकर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदया बाडमेर के निर्देषन मेें वृताधिकारी वृत चैहटन व थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन द्वारा टीम गठित कर मृतक शंकर उर्फ राकेष के पास मिले दो देषी कटा पिस्टल के संबध में तफ्तीष कर मुखबीर मामुर कर संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई तो पुनमाराम उर्फ पीसी पुत्र लिछमणाराम जाति जाट, लालाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासीगण मुकने का तला लीलसर व जयकिषन पुत्र विरमाराम जाति जाट निवासी उडासर द्वारा उक्त देषी कटा पिस्टल शंकर को सप्लाई देना बताया जिस पर उक्त तीनों को आज दिनांक 29.06.2019 को गिरफ्तार किये गये उक्त मुल्जिमानों द्वारा शंकर उर्फ राकेष को उपलब्ध करवाये गये देषी कटा पिस्टल भैराराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी सोडियार से खरीदना बताया गया भैराराम थाना चैहटन का हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधी है जो वर्तमान में जैल मे है आईन्दा उक्त भैराराम को प्रोडेक्षन वारंट पर प्राप्त कर तफ्तीष की जावेगी। 

बाड़मेर..!!आत्महत्या विवाहिता की मौत ,युवक बचा

बाड़मेर..!!आत्महत्या विवाहिता की मौत ,युवक बचा 


बाड़मेर  विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या,सूचना पर पुलिस पहुँची मौके पर,
शव को रखवाया बाड़मेर स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया,बाड़मेर शहर के रामनगर की घटना।इसी तरह चोहटन के कापराऊ गांव में  शराब पीकर युवक ने टांके में लगाई छलांग,देखते ही परिजनों ने टांके से निकाला बाहर, कलाराम 25 वर्ष कापराऊ शराब के नशे में कूदा टांके में, प्राथमिक उपचार के बाद किया बाड़मेर रेफर।

*बीकानेर /मां तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदी चारों की मौत*

 *बीकानेर /मां तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदी चारों की मौत*

बीकानेर / जिले के बज्जू पुलिसथाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदकर जान दे दी इसस घटना की सूचना पर ग्रामीण पानी की डिग्गी के पास एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी..
बज्जू पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिसथाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा की रोही में बकरियां चराने गई महिला ने अपने तीन बच्चेंा के साथ पानी की डिग्गी में कूदकर जान दे दी.. जिससे मौके पर ही मूर्ति (30) पत्नी आसराम, जाति भाट,ने अपने बच्चों रोहिताश (06), पूजा (09) व एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई..पुलिस ने इन चारों के शव गोताखोरों की मदद से निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय में रखवाये..जंहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनेां को सौंप दिए गए..पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है...

*जैसलमेर पाकिस्तान से भारत में टिड्डी दल का हमला,

*जैसलमेर पाकिस्तान से भारत में टिड्डी दल का हमला,


जैसलमेर पाकिस्तान से भारत में टिड्डी दल का हमला, सरहदी गांव में मचा हड़कंप, BSF जवानों ने विभाग को किया सूचितराजस्थान के पश्चिमी इलाके से बड़ी खबर है। पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने भारत में हमला कर दिया है। प्रदेश के सरहदी गांवों में टिड्डी दल देखे जाने से किसानों में हड़कंप मच गया है। बाड़मेर के सरहदी गांव तामलोर में टिड्डी देखे जाने की सूचना मिली है। वहीं, BSF जवानों व तामलोर सरपंच ने टिड्डी विभाग को सूचित किया है। प्रदेश में एक बार फिर टिड्डी दल सक्रिय होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को जैसलमेर के बाद शुक्रवार को बाड़मेर के सरहदी गांव में टिड्डी दल ने हमला कर दिया। सरहदी ग्रामीणों ने देखा, तो बड़ी संख्या में टिड्डी दल जमीन पर रेंगते व पेड़ पौधों को नष्ट करते नजर आए। इस दौरान टिड्डियों के दल को देखते ही किसानों की चिंता बढ़ गई। वहीं बीएसएफ जवानों ने टिड्डी नियंत्रण विभाग को सूचना दे दी है।
*पाकिस्तान में नहीं हुआ टिड्डी पर नियंत्रण*
मिली जानकारी के अनुसार टिड्डी के कुछ बड़े झुंड हैं जो लगातार भारत के बॉर्डर की ओर बढ़ रही है। पाकिस्तान में टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम समुचित रूप से नहीं चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से भारत को टिड्डियां को काबू में करना पड़ रहा है। खाड़ी देशों में टिड्डी के बड़े-बड़े झुंड हैं।विशेषकर यमन, ओमान और ईरान में। टिड्डियां जून में अनुकूल मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए भारत की तरफ बढ़ रही है। भारत में मानसून का मौसम शुरू हो चुका है और जून में बरसात और आंधी का मौसम रहेगा। जिस कारण टिड्डियों को आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेगी।
*पीली टिड्डी से अधिक खतरा*
टिड्डी के दो रूप होते हैं एक पीला और दूसरा भूरे रंग का। पीले रंग की टिड्डी यानी वयस्क जल्दी से प्रजनन क्रिया कर 10 दिन में ही एक साथ सौ अंडे देकर अपनी तादाद बढ़ाती है। ऐसे में 10 हजार पीली टिड्डी भी कुछ ही दिनों में अपनी संख्या करोड़ तक कर सकती है।
*अफ्रीका से आती हैं टिड्डियां*
साल की शुरुआत में टिड्डी का आउटब्रेक लाल सागर के दोनों ओर स्थित अफ्रीका के पूर्वी देशों और सऊदी अरब से हुआ है। इसके बाद सऊदी अरब, यमन, ओमान और ईरान में टिड्डी के बड़े झुंड विकसित होते जा रहे हैं। ईरान से लगातार टिड्डियां पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान होती हुई भारत की ओर आ रही हैं।
*राजस्थान के 4 जिलों को खतरा, जैसलमेर के रास्ते भारत*
टिड्डी दल का राजस्थान के 4 जिलों में सर्वाधिक खतरा है। जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर शामिल हैं। साथ ही जैसलमेर और बाड़मेर में टिड्डी दल फैल चुका है।पाकिस्तान से अनियंत्रित टिड्डियां लगातार जैसलमेर के रास्ते भारत आ रही है। टिड्डी नियंत्रित होने से पहले ही अण्डा (फाका) दे चुकी है। इससे लाखों टिड्डियां रातों-रात बढऩे का खतरा पैदा हो गया है। टिड्डियां जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज तक भी पहुंच गई हैं।

बाड़मेर,विद्युतीकरण के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर,विद्युतीकरण के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

केलनोर में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग ने की कार्यवाही

बाड़मेर, 29 जून।
बाड़मेर जिले के चौहटन ब्लॉक में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत चल रहे विद्युतीकरण कार्य के दौरान मीटर लगाने के एवज में ग्रामीण आवेदको से अवैध वसूली की शिकायत पर विद्युत विभाग द्वारा संबंधित फर्म एवं उनके प्रतिनिधि के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री एम.एल. जाट ने बताया कि शुक्रवार को चौहटन क्षेत्र के केलनोर गांव में श्रीमान जिला कलेक्टर बाड़मेर की रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के दौरान केलनोर के ग्रामीणों ने शिकायत प्रस्तुत की, कि उनके गांव में विद्युत मीटर लगाने के ठेकेदार के कर्मचारी 500 से 1000 रूपए तक की अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर श्रीमान जिला कलेक्टर बाड़मेर द्वारा मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। शिकायत की जांच अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर श्री मेधराम प्रजापत द्वारा की गई जिसमें केलनोर गांव में मीटर लगाने का कार्य कर रही फर्म मैसर्स रामदेव इलेक्ट्रिकल एवं उनके प्रतिनिधि तेजाराम सुथार द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली करना प्रमाणित पाया गया।
इस पर दोषी फर्म मैसर्स रामदेव इलेक्ट्रीकल एवं उसके प्रतिनिधि तेजाराम सुथार के विरूद्ध शनिवार को पुलिस थाना बींजराड़ में अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर मेघाराम प्रजापत द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई।

: जैसलमेर फोकस एनर्जी के कार्मिक की संदिग्ध हालत में मौत

: जैसलमेर फोकस एनर्जी के कार्मिक की संदिग्ध हालत में मौत 

रामगढ़ (#जैसलमेर): फोकस एनर्जी के कार्मिक की संदिग्ध हालत में मौत सुबह बंक हाउस में मृत मिला कार्मिक, कपड़े धोने का काम करता था मृतक, यूपी के प्रतापगढ़ का निवासी था मृतक मुकेश कुमार, पुलिस ने शव रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में, परिजनों का हो रहा इंतजार।

शुक्रवार, 28 जून 2019

बाडमेर आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश - सरहदी गांव केलनोर में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन।

बाडमेर आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश
- सरहदी गांव केलनोर में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन।


बाड़मेर, 28 जून। भारत- पाक सीमा पर स्थित सरहदी  केलनोर गांव में शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। यह पहला मौका था जब इस सरहदी गांव में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान इतनी तादाद में भीड़ जुटी।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना से वंचित परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने पानी की समस्या के समाधान के लिए ओपन वैल शुरू करने तथा विधवा पेंशन के लिए दस्तावेजों में संशोधन करवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, चौहटन के उपखंड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी मनोहर विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, सरपंच हमीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी कैलाश खत्री, कनिष्ठ सहायक अर्जुनसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इधर, सरहदी गांव में पहुंचकर आमजन की परिवेदनाएं सुनने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया।