शुक्रवार, 28 जून 2019

बाडमेर आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश - सरहदी गांव केलनोर में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन।

बाडमेर आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश
- सरहदी गांव केलनोर में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन।


बाड़मेर, 28 जून। भारत- पाक सीमा पर स्थित सरहदी  केलनोर गांव में शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। यह पहला मौका था जब इस सरहदी गांव में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान इतनी तादाद में भीड़ जुटी।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना से वंचित परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने पानी की समस्या के समाधान के लिए ओपन वैल शुरू करने तथा विधवा पेंशन के लिए दस्तावेजों में संशोधन करवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, चौहटन के उपखंड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी मनोहर विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, सरपंच हमीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी कैलाश खत्री, कनिष्ठ सहायक अर्जुनसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इधर, सरहदी गांव में पहुंचकर आमजन की परिवेदनाएं सुनने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें