शनिवार, 22 दिसंबर 2018

गहलोत मंत्रिमंडल में हेमाराम चौधरी का दावा मजबूत ,हरीश भी दौड़ में

 गहलोत मंत्रिमंडल में हेमाराम  चौधरी का दावा मजबूत ,हरीश भी  दौड़ में 

बाड़मेर. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद अब कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक बैठकों का दौर जारी है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वहीं मंत्री पद को लेकर राजस्थान में कई नेता इस कतार में है.

इसके साथ जो ख़बरें आ रही है कि इस बार गहलोत सरकार का मंत्रिमंडल छोटा होने के आसार है. हमेशा यह देखा गया है कि गहलोत सरकार में एक मंत्री कैबिनेट बाड़मेर जिले से होता आया है लेकिन एक बात तो तय है कि मंत्रिमंडल आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाया जाएगा. अगर बात बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की करें तो ऐसा माना जा रहा है कि अशोक गहलोत के कैबिनेट में बाड़मेर जैसलमेर से एक जाट व किसान नेता का कैबिनेट में जाना तय माना जाता है.


जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा हेमाराम चौधरी की हो रही है जो कि इससे पहले अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही वसुंधरा सरकार में प्रतिपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. इस बार छठी बार विधानसभा का चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं दूसरा नाम   विधायक हरीश चौधरी का बताया जाना है. जिनको भी मंत्री बनाया जा सकता है लेकिन यह तो तय है कि दोनों में से एक का बनाना तय माना जा रहा है.


दरअसल बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में जाट किसान मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में पार्टी बाड़मेर जिले से किसी भी एक जाट व किसान नेता को मंत्री बनाकर जाट वोटर्स के साथ ही किसान वोटर्स को लोकसभा चुनाव में अपनी तरफ़ लाने की कोशिश करेगी और दूसरा इसका बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि इस बार बाड़मेर जिले से भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो गया.


सात में से 1 विधानसभा सीटें भाजपा के हाथ लगी है बाकी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है तो वहीं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और एक सीट पर भाजपा का कब्जा है. आम तौर पर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा ज्यादा रहा है लेकिन पिछली बार मोदी लहर में भाजपा के खाते में यह सीट चली गई थी. इस बार कांग्रेस इस सीट को अपने खाते में लाने के लिए जाट व किसान नेता को मंत्री पद में शामिल कर एक बड़े वोट वोट बैंक को अपने साथ लाने की कोशिश कर सकती है.

BSF जवानों के लिए आस्था का केंद्र है बनासकांठा के नाडेश्वरी माता का मंदिर

BSF जवानों के लिए आस्था का केंद्र है बनासकांठा के नाडेश्वरी माता का मंदिर
नाडेश्वरी माता का मंदिर

नाडेश्वरी माता का मंदिर गुजरात के बनासकांठा के बॉर्डर पर बना है. यह मंदिर आम लोगों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के लिए भी आस्था और श्रद्धा का बहुत बड़ा धर्मस्थल बना हुआ है.

बनासकांठा बॉर्डर पर जब भी किसी जवान की ड्यूटी लगती है तो वह ड्यूटी देने से पहले मंदिर में माथा टेक कर ही जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां नाडेश्वरी खुद यहां जवानों की जिंदगी की रक्षा करती हैं.

दरअसल, पहले यहां पर कोई मंदिर नहीं था, एक छोटा सा मां का स्थान था, लेकिन 1971 के युद्ध के बाद उस वक्त के कमान्डेंट ने इस मंदिर का निर्माण कराया. इस मंदिर कि खास बात यह भी है कि बीएसएफ का एक जवान यहां पुजारी के तौर पर ही अपनी ड्यूटी करता है.

बनासकांठा का सुई गांव जो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आखिरी गांव है जहां यह मंदिर स्थित है. यहां से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा शुरू हो जाती है. यह क्षेत्र बीएसएफ के निगरानी में ही रहता है.

मंदिर के निर्माण की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. 1971 में पाकिस्तान के साथ लड़ाई के वक्त भारतीय सेना की एक टुकड़ी पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गई और इसके बाद वह रास्ता भटक गई क्योंकि रन का इलाका होने की वजह से उन्हें रास्ता भी नहीं मिल रहा था.

कहा जाता है कि खुद कमान्डेंट ने मां नाडेश्वरी से मदद की गुहार लगाई और सकुशल सही जगह पहुंचाने की विनती की तो खुद मां ने दिये की रोशनी के जरिये भारतीय सेना की टुकड़ी की मदद की और उन्हें वापस अपने बेस कैंप तक लेकर आई. इस दौरान किसी भी जवान को खरोंच तक नहीं आई.

वहां ऐसी मान्यता है कि जब तक इस बॉर्डर पर मां नाडेश्वरी देवी विराजमान हैं किसी भी जवान को कुछ नहीं हो सकता. इस मंदिर के ट्रस्टी खेंगाभाई सोलंकी का कहना है कि 1971 में जब जवान अपना रास्ता भटक गए और पाकिस्तान की सीमा में पहंच गए थे, तब खुद मां ने ही उन्हें रास्ता दिखाया था, तब से यहां पर आने वाले हर एक जवान के लिए मां अस्था और श्रद्धा का सब से बड़ा केंद्र बना हुआ है.

दिल्ली सियासी हलचल तेज़,सचिन से मिले मानवेन्द्र सिंह

दिल्ली सियासी हलचल तेज़,सचिन से मिले मानवेन्द्र सिंह

जयपुर/नई दिल्ली। अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही दिल्ली के जोधपुर हाउस में एक बार फिर रौनक छा गई है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली आती थीं तो लेख विहार स्थित अपने आवास में ठहरती थीं। ऐसे में पांच वर्ष बाद यहां फिर से मुख्यमंत्री के ठहरने की तैयारी की गई है। गहलोत अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी दिल्ली प्रवास में यहीं ठहरते थे।



राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास: लुटियन जोन में 25, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित जोधपुर हाउस राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है। यदि एक साथ प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री दिल्ली आते हैं तो शिष्टाचार के लिहाज से राज्यपाल जोधपुर हाउस और मुख्यमंत्री राजस्थान हाउस चले जाते हैं। अशोक गहलोत अब तक इस परम्परा को निभाते आए हैं। उधर, मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के तहत शाम 5:30 बजे डाक्टरों के दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर हाउस में चैकअप किया।



विधायकों ने डाला दिल्ली में डेरा
मंत्रिमण्डल में विधायकों को शामिल करने को लेकर चल रहे बैठकों के दौर के बीच बड़ी संख्या में विधायकों ने भी दिल्ली डेरा जमा रखा है। गहलोत और पायलट दोनों ही खेमों के विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। पायलट के दिल्ली स्थित निवास पर आधा दर्जन विधायकों ने बैठक भी की। विधायक बी.डी. कल्ला सुबह 10 बजे से पहले ही जोधपुर हाउस गहलोत से मिलने पहुंच गए। उधर, रमेश मीणा, हरीश मीणा और मानवेन्द्र सिंह सहित कई विधायकों ने पायलट से मुलाकात की।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में जिले के खेल संघों ने जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे का किया बहुमान

जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में जिले के खेल संघों ने जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे का किया बहुमान

जिले में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी-रूपाराम धनदे
सम्मान समारोह में षरीक हुए सुरेन्द्र कटारिया अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल व सुरेष मिश्रा अर्जुन अवार्डी वॉलीबॉल

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक रूपाराम धनदे का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह गुरूवार सॉय को इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में विभिन्न खेल संघों द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर रूपाराम धनदे ने कहा कि मैं जिले में खेलों के एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुंगा एवं अपने द्वारा बास्केटबॉल खेल एवं अकादमी के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि मेने 2004 में बास्केटबॉल को षुन्य से उठाकर अन्तर्राश्ट्रीय षिखर तक पहुंचाया, इसके योगदान में जनप्रतिनिधि, जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, नगर परिशद, जिले के खेल संघ, मीडियाकर्मी व विषेश रूप से लक्ष्मण सिंह तंवर व आषाराम सिंधी ने मुझे बास्केटबॉल खेल के लिये प्रेरित किया। उनको साधुवाद देता हूं। ज्ञात रहे रूपाराम धनदे टेनिक्यूइट, हैण्डबॉल संघ के राज्य अध्यक्ष, जिला बास्केटबॉल संघ के तत्कालीन अध्यक्ष व वर्तमान में मुख्य संरक्षक एवं टेबल-टेनिस के जिला अध्यक्ष है। आषाराम सिंधी अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ ने स्वागत भाशण में अवगत करवाया कि रूपाराम धनदे ने बास्केटबॉल खेल को जिले से अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया, जिसके फलस्वरूप विधायक बनने पर खेल संघों एवं खिलाड़ियों द्वारा सम्मान किया गया। श्री रूपाराम धनदे का अर्जुन अवार्डी एवं अन्तर्राश्ट्रीय खिलाड़ी सुरेन्द्र कटारिया व सुरेष मिश्रा ने साफा व षोल पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि रूपाराम धनदे विधायक के रूप में जिले में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगें। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगर परिशद सभापति कविता कैलाष खत्री ने भी पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं अपने उद्गार में कहा कि रूपाराम धनदे एवं धनदे परिवार सदैव खेलों के विकास में अग्रणी रहा है और आगे भी इसी तरह सहयोग देता रहेगा। खेल संघों के प्रतिनिधि के रूप में टेनिस संघ से विक्रमसिंह नाचना, क्रिकेट संघ से मदनसिंह राजमथाई, उम्मेदसिंह तंवर पूर्व सचिव यू.आई.टी. ने भी स्वागत कर इनके खेलों के क्षेत्र में दिये गये सहयोग व विषेश रूप से जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों के उत्थान के लिये किये गये प्रयासों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। इस अवसर पर खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि रूपाराम धनदे के अध्यक्ष के कार्यकाल में 2004 से 2012-13 तक विभिन्न वर्गों में बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं, राश्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं, भारतीय टीम के प्रषिक्षण षिविर एवं विषेश रूप से भारतीय राश्ट्रीय सीनियर महिला टीम के थाइलेण्ड में भारतीय टीम के मैनेजर रहते हुए टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी को खेल छात्रावास से मुख्यमंत्री बजट घोशणा 2012-13 में इसे अकादमी के रूप में स्थापित करवाने में इनकी महती भूमिका रही हैं। हाल ही में उदयपुर में आयोजित यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था उसमें अकादमी के षामिल खिलाड़ियों व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को ट्रॉफी देकर सम्मान किया एवं कहा कि अकादमी के विकास के लिये खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई का कार्य सराहनीय रहा है आगे भी इसी लगन से कार्य करते रहें। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल संघ के अमीन खान, साइक्लिंग संघ के विकास व्यास, फुटबॉल संघ से मांगीलाल सौलंकी, राजेन्द्र सिंह चौहान, मनोहर सिंह कुण्डा व महेन्द्र पंवार, हैण्डबॉल संघ से कोजाराम और जोधाराम, केमल पॉलो संघ से हरदेव सिंह भाटी व रामसिंह, तैराकी संघ से पी.एस.राजावत, टेनिस संघ से राजेष भाटिया, टेबल-टेनिस से विवेक भाटिया, समाजसेवी राणसिंह चौधरी, ग्रुप फॉर पीपुल के संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय राहड़, खेल भामाषाह गाजी खान, बास्केटबॉल संघ से देवकीनन्दन षर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हितेष चौधरी, पर्यटन व्यवसायी फजरूदीन, डॉ. नवरंग खान, पूर्व सरंपच अमरसागर द्वारकाराम माली, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खटन खान, रंगकर्मी एवं मरूश्री विजय बलाणी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर बालिका बास्केटबॉल टीम की अभिभावक श्रीमती कमल षेखावत, श्रीमती निमिशा व श्रीमती सुखवीर कौर भी उपस्थित थी।
                                                                 

विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम क्े संबंध में बैठक सोमवार को

  विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम क्े संबंध में बैठक सोमवार को

       जैसलमेर, 21 दिसम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार आगामी अर्हता दिनांक 01.01.2019 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 दिसम्बर ,बुधवार से प्रारम्भ किया जा रहा है।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले कार्यो की जानकारी प्रदान करने तथा इस सम्बन्ध में आवष्यक चर्चा करने के लिए 24 दिसम्बर ,सोमवार को प्रातः11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

       उन्होंने बताया कि इस बैठक के अवसर पर जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदै ,पोकरण विधायक शाले मोहम्मद , जिलाध्यक्ष , इण्डियन नेषनल कांग्रेस (आई) जैसलमेर , जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर , जिलाध्यक्ष , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ,जैसलमेर , जिलाध्यक्ष , बहुजन समाज पार्टी , जैसलमेर तथा जिलाध्यक्ष , जनता दल (यूनाईटेड) , जैसलमेर को भी आमंत्रित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने अन्य संबंघित विभागीय अधिकारीगण को भी बैठक में आवष्यक रुप से नियत समय पर सम्म्लिित होने के लिए निर्देषित किया गया है।

----000---

मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने मतदाताओं को मतदाता सूची में

अधिकाधि कनाम जुड़वाने की कि अपील

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2019 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने निर्वाचन विभाग के प्रदत्त निर्देषों की अनुपालना को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर को आगामी 12 व 19 जनवरी 2019 को ग्रामसभा की बैठक आयोजन किये जाने के सख्त निर्देष प्रदान किए गये है। इसी प्रकार उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर और अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को भी इन्ही तिथियों में वार्डसभा की बैठक आयोजित करने की हिदायत दी गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने बताया कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिन लोगों की आयु आगामी दिनांक 01 जनवरी ,2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है ऐसे पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रुप से जोड़ावें । उन्होंनें अपील की हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक पात्र मतदाता सूची में आवष्यक रुप से जुड़वा कर जिला निर्वाचन विभाग को पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनके नाम विधानसभा निर्वाचन में किसी कारणवष मतदाता सूची में नहीं जुड़े हैं वे भी इस अभियान के दौरान अपने नाम संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अवष्य ही जुड़वाने की कार्यवाही करें।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाषन किया जाएगा। इसी प्रकार से 26 दिसम्बर से आगामी 25 जनवरी तक की अवधि के लिए दावे एवं आपत्तियॉं प्राप्त की जाएगी। इसी क्रम में 12 जनवरी व 19 जनवरी ,2019 को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा व स्थानीय निकाय व आवासीय वेल्फेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित की जाकर इसका पठन व सत्यापन किया जाएगा।

पुनरीक्षण कार्यक्रमानुसार आगामी 13 जनवरी व 20 जनवरी को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विषेष अभियान की तिथि में दावे एवं आपत्तियों के आवेदन-पत्र प्राप्त किये जाएगें। इसी प्रकार 11 फरवरी 2019 को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा एवं 18 फरवरी को डेटाबेस अपरेट करना ,फोटोग्राफ मर्ज करने का कार्य ,कंट्रोल टेबल्स को अपटेड करना पूरक मतदाता सूचियों की तैयार व मुद्रण की जाएगी और 22 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा।

उप जिला जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने बताया कि मतदाताओं के पहचान-पत्र एक से अधिक क्षेत्रों के लिये बने हुए है ऐसे व्यक्ति शेष पहचान-पत्रों को तत्काल निस्स्त करवा लें। जिन मतदाता का निधन हो चुका है उनके परिजन उनके पहचान-पत्र को समय रहते निरस्त करवा दें। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में उनकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए वे इस कार्य में निर्वाचन विभाग को पूरा सहयोग दें।

आठवीं बोर्ड परीक्षा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित

 जैसलमेर, 21 दिसम्बर। प्रारंभिक षिक्षा पूर्णता परीक्षा 2019 के लिये वंचित पात्र विद्यार्थियोें के लिये आवेदन करने एवं पूर्व में आवेदन ऑनलाईन करने में रही त्रुटि सुधार के संबंध में पार्टल आगामी 31 दिसम्बर 2018 तक की अवधि के लिये खोला गया है।

डाईट प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन करने से वंचित योग्य विद्यार्थियों एवं पूर्व ऑनलाईन आवेदन में रही त्रुटि सुधार के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त दिवस के बाद किसी भी प्रकार के प्रकरण के लिये संस्था प्रधान स्वयं जिम्मेदार होगें।

बारमेर 27 दिसंबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश

बारमेर 27 दिसंबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश


बाड़मेर, 21 दिसंबर। जन योजना अभियान  सबकी योजना सबका विकास ,जीपीडीपी के तहत शासन सचिव,ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने गुरूवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में 27 दिसम्बर तक ग्राम सभाओं का आयोजन करवाने के निर्देश दिए है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिले की समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में  27 दिसम्बर तक आवश्यक रुप से ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामसभाओं के दौरान जीपीडीपी, मनरेगा, एसएलडब्ल्यूएम की डीपीआर मॉडल शमसानों के प्रस्ताव ,सामुदायिक शौचालयों के प्रस्ताव तैयार करवाने के कार्य अनुमोदन के अलावा ग्राम सभाओं में मिशन अन्तोदय के तहत बेसलाईन सर्वे का अनुदान एवं सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा तथा सूचना पट्ट की फोटो जीपीडीपी पोर्टल पर अनिवार्य रुप से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जीपीडीपी पर फ्रन्टलाइन वर्कर ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग के प्रतिनिधि का नाम एवं मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल की जानकारी अवश्य इंद्राज करवाएं। उनके मुताबिक ग्रामसभाओं का आयोजन शैड्यूल आवश्यक रुप से जीपीडीपी पर अपलोड करने के लिए कहा गया है।
-0-

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 24 को
बाड़मेर, 21 दिसंबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 24 दिसंबर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
-0-

जैसलमेरर पुलिस थाना लाठी में दर्ज हत्या के मामले में 05 मुख्य आरोपी गिरफतार

जैसलमेरर पुलिस थाना लाठी में दर्ज हत्या के मामले में 05 मुख्य आरोपी गिरफतार 

             जैसलमेर  पुलिस थाना लाठी के हल्का क्षेत्र में गॉव लाठी में दिनंाक 07.12.2018 को उपद्रव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा के गये पथराओं में श्री जुगताराम को गम्भीर चोटे आई थी। जिनको बाद मेडीकल जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया था जिनकी दौरान इलाज मृत्यू होने पर पुलिस थाना लाठी में नामजद हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा टीम का गठन
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी के निर्देशन में शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस बाघसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश विश्नोई, सउनि निम्बसिंह हैड कानि. कालूसिंह, उगमसिंह निम्बदान, स्वरूपसिंह, एवं पुलिस थाना लाठी के स्टॉफ को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा गहन अनुसंधान मुलजिमों की गिरफतारी
निर्देशों की पालना में टीम द्वारा रात-दिन कडी मेहनत की तथा विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान किया गया। चस्मदीद गवाहनों से पुछताछ की गई तथा घटनास्थल का गहन निरीक्षक किया गया। तकनीकी साधनों का उपयोग किया करते हुए रात-दिन विभिन्न स्थानों पर वांछित मुलजिमों की तलाश हेतु रात-दिन दबिशे दी गईं। टीम द्वारा रात-दिन कडी मेहनत करते हुए प्रकरण में नामजद मुलजिम गुलामकादर पुत्र मीरखां, छोटेखंा उर्फ मशकुलखां पुत्र कमालखां को दिनंाक 19.12.2018 व मुलजिम लतीफखां पुत्र गुल्लेखां, सुराबखां पुत्र लालदीन व पल्लेखां उर्फ गुलामरसुल पुत्र दिनमोहम्मद सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान लाठी पुलिस थाना लाठी को दिनंाक 20.12.2018 को गिरफ्तार किया गया जो दिनांक 24.12.2018 तक पुलिस रिमाण्ड है।

पुलिस थाना लाठी में पुलिस एवं मौजिज लोगों की रखी गई जनसहभागिता मीटिंग, कल बाजार खुलने की बनी सहमति
पुलिस थाना लाठी पर पुलिस के अधिकारियों एवं सीएलजी सदस्यों, मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्तियों की बीच जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। इस पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद मुलजिमों को गिरफतार करने की कार्यवाही एवं अनुसंधान पर आगे कार्यवाही को देखते हुए समस्त ग्रामवासियों ने कल बाजार खोलने का निर्णय लिया। इस दौरान वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी, शहर कोतवाल देरावरसिंह, निरीक्षक पुलिस महेन्द्रसिंह एवं थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश विश्नाई तथा गॉव लाठी के मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस द्वारा समस्त ग्रामवासियों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा आपसी मेलमिलाप रहने की बात कही तथा ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग हर वक्त तैयार हैं का भरोसा दिलाया।

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का संस्थापक मुकेश मोदी गिरफ्तार, निवेशकों के 100 करोड़ रुपये फंसे

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का संस्थापक मुकेश मोदी गिरफ्तार, निवेशकों के 100 करोड़ रुपये फंसे

बांसवाड़ा. आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संस्थापक मुकेश मोदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव द्वारा इस संस्था को वाइंड अप करने के निर्देश से निवेशकों में खलबली मच गई है. देशभर में सोसायटी की लगभग 800 शाखाएं हैं. जिनमें लाखों निवेशकों की अरबों रुपये की राशि का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है.

वहीं बात करें अकेले बांसवाड़ा जिले में ही निवेशकों का करीब 100 करोड़ रुपये फंसा होने की आशंका जताई जा रही है. संस्थापक मोदी की गिरफ्तारी और सोसाइटी को वाइंड अप करने के निर्देश के बाद निवेशक इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनकी जमा राशि का क्या होगा. उन्हें अपनी जमापूंजी मिलेंगी या नहीं. वहीं इसे लेकर रोज निवेशक ब्रांच ऑफिस पहुंच रहे हैं लेकिन कर्मचारी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

6 दिसंबर को जारी हुआ था आदेश
दरअसल 6 दिसंबर को सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटी डॉ .अभिलक्ष लिखि ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी को वाइंड-अप करने का आदेश जारी किया था. इसके साथ ही लिक्विडेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए लिक्विडेटर सेवानिवृत आईएएस एचएस पटेल को नियुक्त किया था. इस आदेश में सेंट्रल रजिस्ट्रार ने स्पष्ट लिखा है कि सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) के अनुसंधान में खुलासा हुआ है कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने सोसायटी में आए धन का दुरूपयोग करने के लिए अपने परिचितों और रिश्तेदारों के नाम से कंपनियां खोली. इसके साथ इनके डमी डायरेक्टर्स बनाए और इन कंपनियों को लोन देकर यह राशि रीयल स्टेट में इन्वेस्ट कर दी.

एसएफआईओ ने जब इन कंपनियों का सत्यापन किया तो पाया कि इन कंपनियों में कोई बिजनेस एक्टिविटीज नहीं हुई और ये सिर्फ दिखावे के लिए शेल कंपनी है. 120 कंपनियों के खिलाफ अनुसंधान में पाया गया कि सिर्फ 43 कंपनियों में 2334 करोड़ रुपये आए जो मुकेश मोदी ने स्थापित की हैं और इनमें से भी सबसे ज्यादा लोन 490 करोड़ रुपये आदर्श बिल्डस्टेट कंपनी को दिया गया.

फर्जी पते पर 125 कंपनियां खोली
सेंट्रल रजिस्ट्रार के लिखित आदेश में आयकर विभाग की कार्रवाई की भी जानकारी दी है. जिसमें लिखा है कि मोदी ने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से 125 से अधिक कंपनियां खोलीं. इन कंपनियों में कोई बिजनेस एक्टिविटीज नहीं है, न ही वे उन पतों पर है, जो बताए गए हैं. मुकेश मोदी उन कंपनियों का बही-खाता पेश करने में भी असफल रहे. अनुसंधान में पाया गया कि 9238 करोड़ रुपये इन कंपनियों में बतौर लोन दिए गए. इन कंपनियों से न तो कोई ब्याज प्राप्त हुआ और न ही मूलधन प्राप्त हुआ.

मोदी का नियंत्रण , रिश्तेदारों का प्रबंधन
कोऑपरेटिव के अनुसंधान में सामने आया कि 180 कंपनियों को 12406 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. इनमें से 122 कंपनियां पूरी तरह मुकेश मोदी के नियंत्रण में हैं और प्रबंधन रिश्तेदारों द्वारा किया जा रहा था. सोने और चांदी के निवेश में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाई गईं.

बैलेंस शीट में 25 करोड़ का सोना, जांच में 8 करोड का निकला
सोसायटी ने बैलेंस शीट में 25 करोड़ रुपये के सोने में निवेश बताया हुआ था, जबकि अनुसंधान में 8 करोड़ रुपये के सोने और चांदी में ही निवेश पाया गया. लिखित आदेश में सेंट्रल रजिस्ट्रार ने स्पष्ट लिखा कि इन सभी रिपोर्ट्स, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में हुई गड़बड़ियों, फंड के दुरूपयोग सहित एमएससीएस एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया है. ऐसे में सोसायटी को वाइंड-अप करने के आदेश जारी किए जाते हैं और लिक्विडेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सेवानिवृत आईएएस एचएस पटेल को नियुक्त किया जाता है.

सोसायटी का स्टे लाने का प्रयास
इधर सोसायटी के ब्रांच मैनेजरों का कहना है कि सोसायटी  प्रबंधकों द्वारा उन्हें आश्वासन सब ठीक होने का आश्वासन दिया जा रहा है. निवेशकों का पैसा नहीं डूबेगा. लिक्विडेशन प्रक्रिया पर स्टे लाने के लिए सोसायटी कोर्ट गई है. कर्मचारी को नजर अब इस मामले पर अगली सुनवाई पर टिकी है. 

राजस्थान पुलिस को बनाएंगे मित्र पुलिस...तभी बढ़ सकेगा जनता का विश्वास-डीजीपी

राजस्थान पुलिस को बनाएंगे मित्र पुलिस...तभी बढ़ सकेगा जनता का विश्वास-डीजीपी


जयपुर. आईपीएस कपिल गर्ग ने आज राजस्थान पुलिस के डीजीपी का पदभार संभाला. उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.

बता दें कि पदभार संभालने के बाद डीजीपी कपिल गर्ग पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हे पुलिस के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.  उन्होंने कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. राजस्थान पुलिस के पुराने गौरवमई इतिहास को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.

साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकारी नागरिकों को बताया. और कहा कि राजस्थान पुलिस को मित्र पुलिस के रुप में बनाएंगे.जिससे आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास मजबूत हो सके. लोग पुलिस को अपना मित्र माने. पुलिस आमजन का विश्वास जीतने का पूरा प्रयास करेगी.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी मिलकर राजस्थान में कानून का राज स्थापित करें.

मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं...

मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं...


जैसलमेर। विधानसभा चुनावों में जैसलमेर की जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि उनके जनप्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और उनके क्षेत्र का विकास हो सकेगा.

दरअसल आजादी के बाद हुए अब तक के चुनावों में जैसलमेर जिले से कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव 2008 से पहले जैसलमेर जिले में एकमात्र विधानसभा थी. वहीं 2008 में हुए परिसीमन के बाद जैसलमेर और पोकरण दो विधानसभाएं बन गईं. हालांकि गत चुनावों में दोनों विधायक भाजपा के चुने गए थे लेकिन मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया. वहीं अब जैसलमेर और पोकरण में कांग्रेस का परचम लहराने के बाद जिले की जनता की आस जगी है कि उनके नेता को गहलोत अपनी टीम में शामिल करेंगे.
आपको बता दें कि जैसलमेर विधायक रूपाराम जलदाय विभाग में उच्च पदों पर सेवाएं देने के बाद राजनीति में उतरे हैं.  रूपाराम इस मर्तबा 28 हजार से अधिक मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में से एक पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने भगवाधारी संत महंत प्रतापपुरी को पराजित कर भाजपा के गढ़ को ढहाया है. ऐसे में दोनों विधायक मंत्रिमंडल की रेस में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी को जोर लगाए हुए हैं. पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद का मानना है कि प्रदेश का विकास होना ही हमारा ध्येय है. वहीं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै का कहना है कि हम दोनों को जो भी मौका दिया जाएगा हम उसे सहर्ष स्वीकार कर जनता की सेवा करेंगे.

सोहराबुद्दीन-तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में CBI (विशेष अदालत) ने सभी 22 आरोपियों को किया बरी

सोहराबुद्दीन-तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में CBI (विशेष अदालत) ने सभी 22 आरोपियों को किया बरी

मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख-तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में आखिरकार आज 13 साल बाद फैसला आ ही गया. मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये फैसला सुनाया है. वर्ष 2005 के इस मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे थे. इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं.

मामले में सीबीआई कोर्ट के जज एसजे शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि तीन लोगों ने इस एनकाउंटर में जान गंवाई लेकिन कानून और सिस्टम को किसी आरोप को सिद्ध करने के लिए सबूतों की आवश्यकता होती है. मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आरोपी बनाया गया था, जिस वजह से इस मामले में खुब सुर्खियां बटोरीं. एनकाउंट के वक्त शाह गुजरात के गृहमंत्री थे. हालांकि 2014 में ही कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

दोबारा पूछताछ की अपील
मामले में 5 दिसंबर को मामले की सुनवाई खत्म हो गई थी. इसके बाद 19 दिसंबर को अभियोजन के दो गवाहों ने अदालत से दरख्वास्त की कि उनसे फिर से पूछताछ की जाए. इनमें से एक का नाम आजम खान है और वह शेख का सहयोगी था.

इंस्पेक्टर ने फंसाने की धमकी दी
आजम खान ने अपनी याचिका में दावा किया है कि शेख पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले आरोपी अब्दुल रहमान ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने मुंह खोला तो उसे झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा. बता दें कि रहमान तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर थे.

16 के खिलाफ पर्याप्त सुबूत नहीं
इस मामले के ज्यादातर आरोपी गुजरात और राजस्थान के कनिष्ठ स्तर के पुलिस अधिकारी हैं. अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र में नामजद 38 लोगों में 16 को सबूत के अभाव में आरोप मुक्त कर दिया है.


 पहले ये आरोपी हुए मुक्त
इनमें अमित शाह, राजस्थान के तत्कालीन गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, गुजरात पुलिस के पूर्व प्रमुख पी सी पांडे और गुजरात पुलिस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डीजी वंजारा शामिल हैं.


पुलिस ने किया अगवा
सीबीआई के मुताबिक आतंकवादियों से संबंध रखने वाला कथित गैंगस्टर शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी प्रजापति को गुजरात पुलिस ने एक बस से उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वे लोग 22 और 23 नवंबर 2005 की दरम्यिानी रात हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे.

तीन दिन बाद हुई हत्या
सीबीआई के मुताबिक शेख की 26 नवंबर 2005 को अहमदाबाद के पास कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई. उसकी पत्नी को तीन दिन बाद मार डाला गया और उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया.

एक साल बाद प्रजापति की हत्या
साल भर बाद 27 दिसंबर 2006 को प्रजापति की गुजरात और राजस्थान पुलिस ने गुजरात - राजस्थान सीमा के पास चापरी में कथित फर्जी मुठभेड़ में गोली मार कर हत्या कर दी.

92 गवाह मुकरे
अभियोजन ने इस मामले में 210 गवाहों से पूछताछ की जिनमें से 92 मुकर गए.

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

जेयपुर आईपीएस तबादला सूची जारी,कपिल गर्ग बने पुलिस महानिदेशक

जेयपुर आईपीएस तबादला सूची जारी,कपिल गर्ग बने पुलिस महानिदेशक


जेयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने आज आईपीएस की तबादला सूची जारी कर दी।।कपिल गर्ग को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।।


*जेसलमेर खेलों के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा।।धनदे।।

*जेसलमेर खेलों के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा।।धनदे।।




जिला खेल संघ जेसलमेर द्वारा नव निर्वाचित विधायक रूपाराम धनदे का अभिनन्दन इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,सभापति कविता कैलास खत्री,जिम्नास्टिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,उम्मेद सिंह तंवर,राणजी चौधरी,मांगीलाल सोलंकी,पी एस राजावत,चन्दन सिंह भाटी,गाजी खान,मनोहर सिंह कुंडा, विकास व्यास,राजेश भाटिया,आसाराम सिंधी,हरदेव सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,राकेश विश्नोई,राजेन्द्र सिंह चौहान, डॉ हितेश चौधरी,कमल शेखावत, सहित कई खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित।।इस अवसर पर बास्केटबॉल अकेडमी द्वारा बास्केट टीमो का  दोस्ताना मैच भी खेला गया।*

अंडरब्रिज निर्माण के दौरान ढही मिट्‌टी, ब्लॉक में दबने से दो मजदूरों की मौत

अंडरब्रिज निर्माण के दौरान ढही मिट्‌टी, ब्लॉक में दबने से दो मजदूरों की मौत
हादसे में घायल मजदूर को अस्पताल ले जाते हुए। फोटो विशुु वॉट्स।

हनुमानगढ़। यहां जंक्शन में अंडरब्रिज निर्माण के दौरान गुरुवार को मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए। डेढ़ घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वहां निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टारों ने दो को मृत घोषित कर दिया। करीब 25 मिनट मिट्टी में धंसे रहे श्रमिक। मरने वाले दोनों मजदूर दीपचंद और धनी दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। दोनों मध्यप्रदेश के टीकमगढस़ जिले से थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंक्शन में रेलवे अंडर ब्रिज का काम चल रहा था। अचानक मिट्‌टी धंस गई जिससे तीन मजदूर वहां फंस गए। आस-पास काम कर रहे मजदूर मदद को आए, लेकिन मिट्‌टी का ढेर काफी बड़ा होने के कारण उसमें फंसे मजदूरों को नहीं निकाल सके। क्रेन व जेसीबी की मदद से मिट्‌टी हटाई गई जिसमें आधा घंटा लग गया।

इसके बाद एंबुलेंस से मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दो मजदूरों दीपचंद पुत्र रघुवर अहरवा चौधरी उम्र 25 साल निवासी जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश तथा धनी पुत्र परमा अहरवा चौधरी उम्र 17 साल निवासी टीकमगढ़ को मृत घोषित कर दिया।

एक मजदूर तुरंत ही निकल आया
ब्लॉक के नीचे खाली स्थान पर मिट्‌टी के थैले लगा रहे थे। मिट्‌टी गिरते ही एक मजदूर तुरंत ही बाहर निकल आया, लेकिन बाकी दो वहीं फंस गए। वहां काम कर रही जेसीबी से मिट्‌टी हटाई गई जिसमें डेढ़ घंटा लग गया। इसके बाद एंबुंलेंस में आने में थोड़ी देर हो गई जिससे मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।


अधिकारी पहुंचे मौके पर
हादसे का पता लगते ही बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीएम प्रभातीलाल जाट, एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित, सीआई पुष्पेंद्र झाझड़ियां जिला मौके पर पहुंचे फिर अस्पताल भी गए। 

आर्थिक सहायता की घोषाणा
कंपनी के ठेकेदार ने दोनों के परिजनों को पांच-पांच लाखा रुपए की आर्थक सहायता की घोषाण की है। वहीं जिला कलेक्टर की ओर से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।

हॉनर किलिंग / महाराष्ट्र के बीड में बीच सड़क पर भाई ने की बहन के पति की हत्या, लव मैरिज से था नाराज

हॉनर किलिंग / महाराष्ट्र के बीड में बीच सड़क पर भाई ने की बहन के पति की हत्या, लव मैरिज से था नाराज
भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की बहन के पति की हत्या।
बीड. महाराष्ट्र के बीड जिले से हॉनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां बुधवार शाम को बीच सड़क पर एक महिला के भाई ने उसके पति धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। आरोपी भाई को उसकी बहन का पति पसंद नहीं था। दोनों अलग-अलग जाति से संबंध रखते थे और महिला ने लव मैरिज की थी।
घर से भाग कर की थी लव मैरिज: जानकारी के मुताबिक, सुमित शिवाजीराव वाघमारे तेलगाव के आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज मे थर्ड इयर का छात्र था। पढ़ाई के दौरान वो अपने साथ पढ़ने वाली भाग्यश्री को दिल दे बैठा।  दोनों ने भाग कर शादी कर ली। दोनों का परिवार उस शादी के खिलाफ था।

पत्नी के सामने हुई पति की हत्या: बुधवार को भाग्यश्री का भाई बालाजी लांडगे कार से अपने दोस्तों के साथ आया और उसने धारदार हथियार से सुमित पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सुमित अपने आपको संभाल नहीं सका। जिस समय सुमित पर हमला हुआ उसकी पत्नी भाग्यश्री भी उसके साथ थी।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम: सुमित को उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से सुमित की मौत हो गई। इस मामले में, भाग्यश्री के भाई बालाजी लांडगे और अन्य आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।