शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

जैसलमेरर पुलिस थाना लाठी में दर्ज हत्या के मामले में 05 मुख्य आरोपी गिरफतार

जैसलमेरर पुलिस थाना लाठी में दर्ज हत्या के मामले में 05 मुख्य आरोपी गिरफतार 

             जैसलमेर  पुलिस थाना लाठी के हल्का क्षेत्र में गॉव लाठी में दिनंाक 07.12.2018 को उपद्रव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा के गये पथराओं में श्री जुगताराम को गम्भीर चोटे आई थी। जिनको बाद मेडीकल जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया था जिनकी दौरान इलाज मृत्यू होने पर पुलिस थाना लाठी में नामजद हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा टीम का गठन
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी के निर्देशन में शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस बाघसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश विश्नोई, सउनि निम्बसिंह हैड कानि. कालूसिंह, उगमसिंह निम्बदान, स्वरूपसिंह, एवं पुलिस थाना लाठी के स्टॉफ को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा गहन अनुसंधान मुलजिमों की गिरफतारी
निर्देशों की पालना में टीम द्वारा रात-दिन कडी मेहनत की तथा विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान किया गया। चस्मदीद गवाहनों से पुछताछ की गई तथा घटनास्थल का गहन निरीक्षक किया गया। तकनीकी साधनों का उपयोग किया करते हुए रात-दिन विभिन्न स्थानों पर वांछित मुलजिमों की तलाश हेतु रात-दिन दबिशे दी गईं। टीम द्वारा रात-दिन कडी मेहनत करते हुए प्रकरण में नामजद मुलजिम गुलामकादर पुत्र मीरखां, छोटेखंा उर्फ मशकुलखां पुत्र कमालखां को दिनंाक 19.12.2018 व मुलजिम लतीफखां पुत्र गुल्लेखां, सुराबखां पुत्र लालदीन व पल्लेखां उर्फ गुलामरसुल पुत्र दिनमोहम्मद सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान लाठी पुलिस थाना लाठी को दिनंाक 20.12.2018 को गिरफ्तार किया गया जो दिनांक 24.12.2018 तक पुलिस रिमाण्ड है।

पुलिस थाना लाठी में पुलिस एवं मौजिज लोगों की रखी गई जनसहभागिता मीटिंग, कल बाजार खुलने की बनी सहमति
पुलिस थाना लाठी पर पुलिस के अधिकारियों एवं सीएलजी सदस्यों, मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्तियों की बीच जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। इस पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद मुलजिमों को गिरफतार करने की कार्यवाही एवं अनुसंधान पर आगे कार्यवाही को देखते हुए समस्त ग्रामवासियों ने कल बाजार खोलने का निर्णय लिया। इस दौरान वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी, शहर कोतवाल देरावरसिंह, निरीक्षक पुलिस महेन्द्रसिंह एवं थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश विश्नाई तथा गॉव लाठी के मौजिज, प्रतिशिष्ठ व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस द्वारा समस्त ग्रामवासियों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा आपसी मेलमिलाप रहने की बात कही तथा ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग हर वक्त तैयार हैं का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें