जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में जिले के खेल संघों ने जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे का किया बहुमान
जिले में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी-रूपाराम धनदे
सम्मान समारोह में षरीक हुए सुरेन्द्र कटारिया अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल व सुरेष मिश्रा अर्जुन अवार्डी वॉलीबॉल
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक रूपाराम धनदे का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह गुरूवार सॉय को इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में विभिन्न खेल संघों द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर रूपाराम धनदे ने कहा कि मैं जिले में खेलों के एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुंगा एवं अपने द्वारा बास्केटबॉल खेल एवं अकादमी के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि मेने 2004 में बास्केटबॉल को षुन्य से उठाकर अन्तर्राश्ट्रीय षिखर तक पहुंचाया, इसके योगदान में जनप्रतिनिधि, जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, नगर परिशद, जिले के खेल संघ, मीडियाकर्मी व विषेश रूप से लक्ष्मण सिंह तंवर व आषाराम सिंधी ने मुझे बास्केटबॉल खेल के लिये प्रेरित किया। उनको साधुवाद देता हूं। ज्ञात रहे रूपाराम धनदे टेनिक्यूइट, हैण्डबॉल संघ के राज्य अध्यक्ष, जिला बास्केटबॉल संघ के तत्कालीन अध्यक्ष व वर्तमान में मुख्य संरक्षक एवं टेबल-टेनिस के जिला अध्यक्ष है। आषाराम सिंधी अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ ने स्वागत भाशण में अवगत करवाया कि रूपाराम धनदे ने बास्केटबॉल खेल को जिले से अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया, जिसके फलस्वरूप विधायक बनने पर खेल संघों एवं खिलाड़ियों द्वारा सम्मान किया गया। श्री रूपाराम धनदे का अर्जुन अवार्डी एवं अन्तर्राश्ट्रीय खिलाड़ी सुरेन्द्र कटारिया व सुरेष मिश्रा ने साफा व षोल पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि रूपाराम धनदे विधायक के रूप में जिले में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगें। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगर परिशद सभापति कविता कैलाष खत्री ने भी पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं अपने उद्गार में कहा कि रूपाराम धनदे एवं धनदे परिवार सदैव खेलों के विकास में अग्रणी रहा है और आगे भी इसी तरह सहयोग देता रहेगा। खेल संघों के प्रतिनिधि के रूप में टेनिस संघ से विक्रमसिंह नाचना, क्रिकेट संघ से मदनसिंह राजमथाई, उम्मेदसिंह तंवर पूर्व सचिव यू.आई.टी. ने भी स्वागत कर इनके खेलों के क्षेत्र में दिये गये सहयोग व विषेश रूप से जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों के उत्थान के लिये किये गये प्रयासों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। इस अवसर पर खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि रूपाराम धनदे के अध्यक्ष के कार्यकाल में 2004 से 2012-13 तक विभिन्न वर्गों में बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं, राश्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं, भारतीय टीम के प्रषिक्षण षिविर एवं विषेश रूप से भारतीय राश्ट्रीय सीनियर महिला टीम के थाइलेण्ड में भारतीय टीम के मैनेजर रहते हुए टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी को खेल छात्रावास से मुख्यमंत्री बजट घोशणा 2012-13 में इसे अकादमी के रूप में स्थापित करवाने में इनकी महती भूमिका रही हैं। हाल ही में उदयपुर में आयोजित यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था उसमें अकादमी के षामिल खिलाड़ियों व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को ट्रॉफी देकर सम्मान किया एवं कहा कि अकादमी के विकास के लिये खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई का कार्य सराहनीय रहा है आगे भी इसी लगन से कार्य करते रहें। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल संघ के अमीन खान, साइक्लिंग संघ के विकास व्यास, फुटबॉल संघ से मांगीलाल सौलंकी, राजेन्द्र सिंह चौहान, मनोहर सिंह कुण्डा व महेन्द्र पंवार, हैण्डबॉल संघ से कोजाराम और जोधाराम, केमल पॉलो संघ से हरदेव सिंह भाटी व रामसिंह, तैराकी संघ से पी.एस.राजावत, टेनिस संघ से राजेष भाटिया, टेबल-टेनिस से विवेक भाटिया, समाजसेवी राणसिंह चौधरी, ग्रुप फॉर पीपुल के संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय राहड़, खेल भामाषाह गाजी खान, बास्केटबॉल संघ से देवकीनन्दन षर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हितेष चौधरी, पर्यटन व्यवसायी फजरूदीन, डॉ. नवरंग खान, पूर्व सरंपच अमरसागर द्वारकाराम माली, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खटन खान, रंगकर्मी एवं मरूश्री विजय बलाणी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर बालिका बास्केटबॉल टीम की अभिभावक श्रीमती कमल षेखावत, श्रीमती निमिशा व श्रीमती सुखवीर कौर भी उपस्थित थी।
जिले में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी-रूपाराम धनदे
सम्मान समारोह में षरीक हुए सुरेन्द्र कटारिया अर्जुन अवार्डी बास्केटबॉल व सुरेष मिश्रा अर्जुन अवार्डी वॉलीबॉल
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक रूपाराम धनदे का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह गुरूवार सॉय को इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में विभिन्न खेल संघों द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर रूपाराम धनदे ने कहा कि मैं जिले में खेलों के एवं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुंगा एवं अपने द्वारा बास्केटबॉल खेल एवं अकादमी के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि मेने 2004 में बास्केटबॉल को षुन्य से उठाकर अन्तर्राश्ट्रीय षिखर तक पहुंचाया, इसके योगदान में जनप्रतिनिधि, जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, नगर परिशद, जिले के खेल संघ, मीडियाकर्मी व विषेश रूप से लक्ष्मण सिंह तंवर व आषाराम सिंधी ने मुझे बास्केटबॉल खेल के लिये प्रेरित किया। उनको साधुवाद देता हूं। ज्ञात रहे रूपाराम धनदे टेनिक्यूइट, हैण्डबॉल संघ के राज्य अध्यक्ष, जिला बास्केटबॉल संघ के तत्कालीन अध्यक्ष व वर्तमान में मुख्य संरक्षक एवं टेबल-टेनिस के जिला अध्यक्ष है। आषाराम सिंधी अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ ने स्वागत भाशण में अवगत करवाया कि रूपाराम धनदे ने बास्केटबॉल खेल को जिले से अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया, जिसके फलस्वरूप विधायक बनने पर खेल संघों एवं खिलाड़ियों द्वारा सम्मान किया गया। श्री रूपाराम धनदे का अर्जुन अवार्डी एवं अन्तर्राश्ट्रीय खिलाड़ी सुरेन्द्र कटारिया व सुरेष मिश्रा ने साफा व षोल पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि रूपाराम धनदे विधायक के रूप में जिले में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ जिले में खेल एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगें। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगर परिशद सभापति कविता कैलाष खत्री ने भी पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं अपने उद्गार में कहा कि रूपाराम धनदे एवं धनदे परिवार सदैव खेलों के विकास में अग्रणी रहा है और आगे भी इसी तरह सहयोग देता रहेगा। खेल संघों के प्रतिनिधि के रूप में टेनिस संघ से विक्रमसिंह नाचना, क्रिकेट संघ से मदनसिंह राजमथाई, उम्मेदसिंह तंवर पूर्व सचिव यू.आई.टी. ने भी स्वागत कर इनके खेलों के क्षेत्र में दिये गये सहयोग व विषेश रूप से जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों के उत्थान के लिये किये गये प्रयासों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। इस अवसर पर खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि रूपाराम धनदे के अध्यक्ष के कार्यकाल में 2004 से 2012-13 तक विभिन्न वर्गों में बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं, राश्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताएं, भारतीय टीम के प्रषिक्षण षिविर एवं विषेश रूप से भारतीय राश्ट्रीय सीनियर महिला टीम के थाइलेण्ड में भारतीय टीम के मैनेजर रहते हुए टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी को खेल छात्रावास से मुख्यमंत्री बजट घोशणा 2012-13 में इसे अकादमी के रूप में स्थापित करवाने में इनकी महती भूमिका रही हैं। हाल ही में उदयपुर में आयोजित यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था उसमें अकादमी के षामिल खिलाड़ियों व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई को ट्रॉफी देकर सम्मान किया एवं कहा कि अकादमी के विकास के लिये खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह व प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई का कार्य सराहनीय रहा है आगे भी इसी लगन से कार्य करते रहें। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल संघ के अमीन खान, साइक्लिंग संघ के विकास व्यास, फुटबॉल संघ से मांगीलाल सौलंकी, राजेन्द्र सिंह चौहान, मनोहर सिंह कुण्डा व महेन्द्र पंवार, हैण्डबॉल संघ से कोजाराम और जोधाराम, केमल पॉलो संघ से हरदेव सिंह भाटी व रामसिंह, तैराकी संघ से पी.एस.राजावत, टेनिस संघ से राजेष भाटिया, टेबल-टेनिस से विवेक भाटिया, समाजसेवी राणसिंह चौधरी, ग्रुप फॉर पीपुल के संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय राहड़, खेल भामाषाह गाजी खान, बास्केटबॉल संघ से देवकीनन्दन षर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हितेष चौधरी, पर्यटन व्यवसायी फजरूदीन, डॉ. नवरंग खान, पूर्व सरंपच अमरसागर द्वारकाराम माली, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खटन खान, रंगकर्मी एवं मरूश्री विजय बलाणी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर बालिका बास्केटबॉल टीम की अभिभावक श्रीमती कमल षेखावत, श्रीमती निमिशा व श्रीमती सुखवीर कौर भी उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें