शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं...

मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं...


जैसलमेर। विधानसभा चुनावों में जैसलमेर की जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि उनके जनप्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और उनके क्षेत्र का विकास हो सकेगा.

दरअसल आजादी के बाद हुए अब तक के चुनावों में जैसलमेर जिले से कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव 2008 से पहले जैसलमेर जिले में एकमात्र विधानसभा थी. वहीं 2008 में हुए परिसीमन के बाद जैसलमेर और पोकरण दो विधानसभाएं बन गईं. हालांकि गत चुनावों में दोनों विधायक भाजपा के चुने गए थे लेकिन मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया. वहीं अब जैसलमेर और पोकरण में कांग्रेस का परचम लहराने के बाद जिले की जनता की आस जगी है कि उनके नेता को गहलोत अपनी टीम में शामिल करेंगे.
आपको बता दें कि जैसलमेर विधायक रूपाराम जलदाय विभाग में उच्च पदों पर सेवाएं देने के बाद राजनीति में उतरे हैं.  रूपाराम इस मर्तबा 28 हजार से अधिक मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में से एक पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने भगवाधारी संत महंत प्रतापपुरी को पराजित कर भाजपा के गढ़ को ढहाया है. ऐसे में दोनों विधायक मंत्रिमंडल की रेस में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी को जोर लगाए हुए हैं. पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद का मानना है कि प्रदेश का विकास होना ही हमारा ध्येय है. वहीं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै का कहना है कि हम दोनों को जो भी मौका दिया जाएगा हम उसे सहर्ष स्वीकार कर जनता की सेवा करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें