सिवाना। गढ़ सिवाणा 2018 के तीन दिवसीय उत्सव को लेकर बैठक हुई आयोजित
रिपोर्ट :- सुनील दवे / जीत जांगिड़ - सिवाना
सिवाना। कस्बे के डाक बंगले में सिवाणा के स्थापना दिवस को सिवाणा उत्सव के रूप में मनाने को लेकर चर्चा हुई । सर्व प्रथम कार्यक्रम के संयोजक जीवराज वर्मा के सानिध्य में एक कमेटी का गठन किया गया । बैठक में सिवाणा उत्सव के दौरान 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे । कमेटी के गणपत चोधरी ने बताया कि 25 दिसंबर को राबाउमावि सिवाना में निबंध,सामान्य ज्ञान व प्रशन मंच प्रतियोगिता होगी । 26 दिसंबर को राबाउमावि सिवाना में चित्र कला प्रतियोगिता एवं राउप्रावि सोलंकियों का वास सिवाणा में बॉलीबाल प्रतियोगिता होगी जिसमें क्षेत्र की टीमें भाग लेंगी । वही 27 दिसंबर को सुबह 7 बजे किले पर ध्वजारोहण होगा उसके बाद 8 बजे अम्बेडकर सर्किल बालोतरा रोड से मैराथन दौड़ शुरू होगा । उसके बाद सुबह 10 बजे राउमावि सिवाना के खेल मैदान में सदभावना किर्केट मैच का आयोजन होगा । उत्सव का समापन राबाउमावि सिवाणा में 2 बजे आयोजित होगा जिसमें विभिन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
सिवाना। कस्बे के डाक बंगले में सिवाणा के स्थापना दिवस को सिवाणा उत्सव के रूप में मनाने को लेकर चर्चा हुई । सर्व प्रथम कार्यक्रम के संयोजक जीवराज वर्मा के सानिध्य में एक कमेटी का गठन किया गया । बैठक में सिवाणा उत्सव के दौरान 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे । कमेटी के गणपत चोधरी ने बताया कि 25 दिसंबर को राबाउमावि सिवाना में निबंध,सामान्य ज्ञान व प्रशन मंच प्रतियोगिता होगी । 26 दिसंबर को राबाउमावि सिवाना में चित्र कला प्रतियोगिता एवं राउप्रावि सोलंकियों का वास सिवाणा में बॉलीबाल प्रतियोगिता होगी जिसमें क्षेत्र की टीमें भाग लेंगी । वही 27 दिसंबर को सुबह 7 बजे किले पर ध्वजारोहण होगा उसके बाद 8 बजे अम्बेडकर सर्किल बालोतरा रोड से मैराथन दौड़ शुरू होगा । उसके बाद सुबह 10 बजे राउमावि सिवाना के खेल मैदान में सदभावना किर्केट मैच का आयोजन होगा । उत्सव का समापन राबाउमावि सिवाणा में 2 बजे आयोजित होगा जिसमें विभिन विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर क्षेत्र की प्रतिभाओं को सिवाना गौरव के पुरस्कार के रूप में समानीत किया जाएगा । सिवाना उत्सव के दौरान विभिन्न चौराहों को रंगोली व रोशनी से सजाया जाएगा ओर किले पर भी लाइटिंग की विशेष सजावट की जाएगी । इस अवसर पर हनुमान प्रसाद दवे,जसराज सेन,हुकम सिंह गुड़ानाल,देव शर्मा,राजेश जोशी,कमरूदीन मेली, यासीन खा, हिन्दू सिंह सिणेर,हितेश अग्रवाल,अम्बालाल माली,प्रकाश शर्मा,जगदीश प्रजापत,महेन्द चोधरी,डायाराम माली,तारा राम घांची,गणपत चोधरी,सवाई सिंह पादरली,दीप सिंह राजपुरोहित,नरपत सिंह मवडी,महेश नाहटा,जितेंद्र सिंह गुड़ानाल, जालम सिंह पिपलून, ईश्वर सिंह सोढा,गजेंद्र शर्मा,अजय सिंह कुसीप,थान सिंह,मेलाराम भील,सेला,हरीश जेन,सुरेन्द्र सिंह पादरली,नरेंद्र सिंह सिवाना मोजूद थे ।