शनिवार, 10 नवंबर 2018

चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया,विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से

 विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन सोमवार से

      जैसलमेर, 10 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए अधिघोषणा 12 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 7 दिसंबर को होने वाले विधान सभा आम चुनाव-2018 की अधिघोषणा 12 नवंबर को जारी होने के साथ जैसलमेर जिले में विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण के लिए संबंधित रिटर्निग अधिकारियों के समक्ष नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उनके मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इनकी संवीक्षा 20 नवंबर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 22 नवंबर तक वापिस लिए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निग अधिकारियों के समक्ष निर्धारित दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

----000----



नामांकन में अभ्यर्थी को  नवीनतम फोटो लगाना होगा

      जैसलमेर, 10 नवंबर । विधानसभा आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी को नाम निर्देशन आवेदन में स्वयं का नवीनतम फोटो अनिवार्य रूप से लगाना होगा।

      जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र नोमिनेशन में नवीनतम फोटो लगाना अनिवार्य हैं। यदि कोई अभ्यर्थी ऐसा नहीं करता हैं तो उसे नोटिस जारी कर नवीनतम फोटो प्राप्त किया जाए तथा नवीनतम फोटो के संबंध में उम्मीदवार या उसके चुनाव अभिकर्ता से अनुलग्न-2 में घोषणा भी प्राप्त की जाए, यदि कोई ऐसा नहीं करता हैं तो भी उसका नोमिनेशन निरस्त नहीं किया जाकर उसे नोटिस जारी कर सूचित करें कि ऐसी स्थिति में उसका फोटो मतपत्र में नहीं आ पाएगा।

----000----



चुनाव आयोग ने  एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया

      जैसलमेर,10 नवंबर। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा के लिए हो रहे चुनावों के दौरान किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

      आयोग के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 ए की उप धारा (1) के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए 12 नवंबर 2018 को सुबह सात बजे से लेकर 7 दिसंबर 2018 को शाम साढ़े पांच बजे तक एग्जिट पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगा दी है।

      आयोग ने कहा है कि उसने अधिनियम की धारा 126 (1) (बी) का इस्तेमाल करते हुए हर चरण के चुनाव संपन्न होने से 48 घंटे पहले की अवधि में ओपनियन पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर भी रोक लगा दी है।

----000----





विधानसभा चुनाव ,2018

प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी अपने कार्यो में शीघ्र गति लाएॅं समय पर करें कार्यवाही:- जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा

निर्वाचन संबंधी कार्यो में किसी प्रकार की  लापरवाही एवं षिथिलता को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा



     जैसलमेर ,10 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बैठक में मौजूद विभिन्न प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों से निर्वाचन कार्य को लेकर अब किए गये कार्यो की प्रगति के बारे फीडबैक लिया और विधानसभा निर्वाचन कार्यो को निर्धारित समय सीमा में बेहतरीन और सुव्यवस्थित ढंग से सुसम्पादित करने के लिए नियुक्त प्रकौष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने कार्य में तीव्र गति लाएॅं और जो कार्य व उत्तरदायित्व उन्हें सौंपे गये उन्हें निर्धारित कलैण्डर के अनुरुप सम्पूर्ण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ,षिथिलता और उदासीनता नहीं बरते तथा पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से उत्कृष्ठ कार्य कर जिले में स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित करवाने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।

      जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) कसेरा ने शनिवार को कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों और सहायक प्रभारियों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष प्रदान किए। बैठक के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा , रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) विकास राजपुरोहित , सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार ) वीरेन्द्रसिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद व प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकौष्ठ चेतन चैहान , उपायुक्त उपनिवेषन इ.गा.न.प. जैसलमेर एवं निर्वाचन यातायात प्रकौष्ठ प्रभारी मोहनदान रतनू व आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर झब्बरसिंह, चुनाव व्यय के प्रभारी सुषील भाटिया , उपनिदेषक ,सांख्यिकी/आर्थिकी एवं ईवीएम प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ. बी.एल.मीना तथा विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार/ नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सत्यप्रकाष खत्री के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारीगण और सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

      बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रषिक्षण प्रभारी अधिकारी को सख्त निर्देष दिये कि वे प्रथम प्रषिक्षण के अवसर पर नियुक्त सभी सैक्टर अधिकारियों व समस्त प्रकौष्ठों के लिये नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों और सहायक प्रभारी अधिकारियों को गहनता से बेहतरीन ढंग से आवष्यक प्रषिक्षण दिया जाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने संपूर्ण मतदान दलों के गठन की कार्यवाही समयपूर्वक करने के निर्देष दिए। उन्होंने प्रथम प्रषिक्षण के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारीगण को निर्वाचन से संबंधित आगामी द्वितीय ,तृतीय एवं अंतिम प्रषिक्षण आयोजन की तिथि से आवष्यक रुप से अवगत करवाया जाने की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गये सभी पदाधिकारियों को समस्त प्रकार की ट्रेनिंग में आवष्यक रुप से उपस्थित होकर गंभीरतापूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त करने के निर्देष दिये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्यो में उपयोग ली जाने वाली ईवीएम और वीवीपेट मषीनों के साथ ही मतगणना के समय स्थापित किए जाने वाले काउंटरों एवं प्राप्त मतों की गणना व्यवस्था  इत्यादि के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कोषाधिकारी को लेखा टीम गठित कर निर्वाचन से संबंधित मतदान दलों को सुव्यवस्थित रुप से भुगतान व्यवस्था सुनिष्चित करवाने ,समय रहते मतदान-पत्र व मतदान डाक-मतपत्र इत्यादि नियमानुसार शीघ्र मुद्रित करवाने पर विषेष बल दिया। इसी तरह से उन्होंने यातायात प्रकौष्ठ के प्रभारी को निर्देष दिये कि वे विधानसभा चुनाव की महत्ता को देखते हुए निर्वाचन कार्यो के लिये जितने वाहनों की आवष्यकता हो उनको यथासमय अधिग्रहित की कार्यवाही करें एवं यह भी सुनिष्चित करें कि वाहनों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहे। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को भी दिषा-निर्देष जारी किए हैं कि वे समय पर वाहनधारकों को नोटिस तामिल करवा दें और उन्हें पाबन्द करें कि समय रहते चुनाव कार्य के लिए सही हालत में मांगनुसार वाहन उपलब्ध करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

      जिला निर्वाचन अघिकारी कसेरा ने ईवीएम के प्रथम रेण्डमाईजेषन के संबंध में निर्धारित तिथि एवं समय के बारे में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सूचित करने के निर्देष उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को दिए। उन्होंने भण्डार प्रकौष्ठ के प्रभारी को निर्देष दिये कि वे भण्डार में निर्वाचन से संबंधित जो भी सामग्री की आवष्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर देें। उन्होंने संबंधित प्रभारी अधिकारी को पोस्टल बेलेट के संबंध में सभी कार्य समय पर सम्पादित करने के निर्देष दिये है।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुक्त नगरपरिषद को यह निर्देष दिये कि वे प्रषिक्षण स्थलों पर संपूर्ण आवष्यक व्यवस्थाएॅं समय पर जुटाया जाना सुनिष्चित करें। साथ ही शहर में स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर भी पूर्व चुनावों के अनुरुप समुचित व्यवस्था अनिवार्य रुप से बेहतरीन ढंग से करावें। उन्होंने सभी विकाय अधिकारियों को भी निर्देषित किया है कि वे भी ग्रामीणाॅंचलों में स्थापित किए जाने वाले मतदान केन्द्रोें पर समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बैठक में चुनाव के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकौष्ठों द्वारा किये जाने वाले संपूर्ण कार्यो एवं किस-किस तिथि को कौन से कार्य सुसम्पादित किए जाने है,उसके कलैण्डर के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारियों ने अब तक किए गए कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

                                    ---000--

*जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज* *सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत पुलिस थाना सदर द्वारा 02 एवं पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा 02 लपके गिरफतार*
           

जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.11.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांता सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में विशेष टीम हैड कानि भगवानाराम , कानि मायाराम द्वारा पर्यटकों को परेशान करते हुए 02 लपको भाई खान पुत्र साजन खान निवासी गजुओ की बस्ती सम व खेरदीन पुत्र कादर खान निवासी केसुओ की बस्ती सम एवं किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा जैसलमेर रेल्वे स्टेशन के पास 02 लपको सोराब खान पुत्र आराब खान मुसलमान निवासी खुईयाला जैसलमेर एवं  कुतुब खान पुत्र कुरबान खान मुसलमान निवासी छत्रैल दक्षिण पुलिस थाना सदर, जैसलमेर  को लपकागिरी करते हुए गिरफ्तार किया गया।



*जैसलमेर विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एवं आरएसी का फ्लैग मार्च*

*पुलिस थाना सांगड क्षेत्र में फ्लैग मार्च*

            आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के साथ-साथ आरएसी को तैनात किया गया। चुनाव के दौरान पुख्ता शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना के निर्देशन में उपअधीक्षक एससी/एसटी सैल जैसलमेर एवं थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के नेतृत्व में पुलिस थाना सांगड के क्षेत्र में आज दिनांक 10.11.2018 को पुलिस एवं आरएसी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान आरएसी एवं अन्य सुरक्षा दलों को भी तैनात किया गया है। जो चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण करवाने के लिए तैनात रहेगा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस थाना सांगड के स्टॉफ के साथ साथ पुलिस थाना झिंझनियाली का स्टॉफ भी साथ रहा।

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता

  बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता 


मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैघ शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.11.2018 को श्री भंवराराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद जसोल में मुलजिम दिनेष कुमार पुत्र नारायणराम जाति नाई निवासी वार्ड नम्बर 2 अमरपुरा जसोल के कब्जा से 79 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरी दस्तयाब , 1020 जुआ राषि बरामद करने में सफलता
     
 
 आसुलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा समदड़ी में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर हार जीत का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहॅचाते मुलजिम 1.लुणाराम पुत्र पुखराज जाति मेगवाल निवासी चिरड़ीया समदड़ी 2. इमरान पुत्र युसुफखां जाति मुसलमान 3. महेष कुमार पुत्र प्रेमाराम जाति सोनी 4. देवीलाल पुत्र अमृतलाल जाति सोनी निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उनके कब्जा से ताष के पत्ते व 1020 रूपये जुआ राषि बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस, गुजरात सीआरपी बल द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च
     
  आगामी विधानसभा, चुनाव, 2018 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार आज दिनांक 10.11.18 को पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र कोसलू, पांयला कल्ला, सडा, सांजटा में श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालेातरा, वृताधिकारी गुडामालानी व तहसीलदार सिणधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस जाब्ता व गुजरात सीआरपी बल द्वारा फ्लैग मार्च किया जाकर मीटिंग लेकर कानून एवं शांति बनाये रखने की अपील की गई।
       

जैसलमेर सरकारी पाईप लाईन से पानी चोरी करने वाला गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी*

*जैसलमेर सरकारी पाईप लाईन से पानी चोरी करने वाला गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी*

जैसलमेर  जगदीश चंद्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के आदेशानुसार गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में थाना हल्का क्षेत्र में सरकारी पानी की पाईप लाईन को नुकसान कारित कर अवैध रूप से पानी चोरी के  विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया, इसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम , कानि. पप्पूराम व पाबूराम द्वारा सरहद बडोड़ा गांव में मोहनगढ से बाड़मेर जाने वाले सरकारी पाईप लाईन को नुकसान कारित कर पानी चोरी करने पर चौखाराम पुत्र किसनाराम निवासी बडोड़ा गांव को गिरफ्तार कर पानी चोरी में प्रयुक्त पाईप बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।

  इसी तरह मोहनगढ से भादरेश जाने वाली सरकारी पाईप लाईन को नुकसान कारित कर पानी चोरी करने पर रायधन खां पुत्र फतेह खां निवासी अमरनगर व पूनमसिंह पुत्र दुर्गसिंह निवासी आकल तथा अचलसिंह पुत्र मंगलसिंह निवासी सागाणा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश जारी हैं।

इसी कड़ी में आज चुतरसिंह पुत्र पदमसिंह व अहमद खां पुत्र अरबन खां निवासी अमरनगर के अवैध रूप से किये हुए कनेक्षन काटे गये। राजवेस्ट अधिकारियों को पुलिस इमदाद दी गई। अवैध रूप से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।


 *पर्यटकों को परेशान करते हुए दस्तयाब किया एक लपके को*

   जगदीश चंद्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के आदेशानुसार गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय भगवानाराम हैड कानि., कानि. लूणाराम, मायाराम द्वारा पर्यटकों को परेशान करते हुए मखण खां पु बिलाल खां मुसलमान निवासी सगरों की बस्ती, सम को दस्तयाब कर उसके खिलाफ पर्यटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मखण खां के होटल मालिक के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
आज पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा कुल 03 लपको को दस्तयाब कर 03 मुकदमें दर्ज किये गये।

शिव विधानसभा से धन सिंह मौसेरी की दावेदारी पुख्ता,मुख्यमंत्री ने दीवाळी पर निमन्त्रण भेज कद बढ़ाया

*शिव विधानसभा से धन सिंह मौसेरी की दावेदारी पुख्ता,मुख्यमंत्री ने दीवाळी पर निमन्त्रण भेज कद बढ़ाया*

*दिसम्बर में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्यासियो के चयन में बड़ी सावधानी बरत रही है।।जिले की सबसे खास सीट शिव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा बड़ा दांव खेल ले तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।।शिव से दावेदार धन सिंह मौसेरी को जिस तरह भाजपा के दिग्गज नेता तवज्जो दी रहे उससे उनका कद काफी बढ़ गया है।।प्रकाश जावड़ेकर,अविनाश राय ,रामलाल के साथ इन दिनों धन सिंह की घनिष्ठता के चर्चे सत्ता की गलियारो में है।।भाजपा धन सिंह को रावणा राजपूत समाज का मुख्य चेहरा बनाने के प्रयास में है इसी के चलते दीपावली को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित स्नेह मिलन में धन सिंह मौसेरी को विशेष आमंत्रित किया गया था।बाड़मेर जिले से एक मात्र धन सिंह की मौजूदगी दमदार रही।।इस मौजूदगी में भाजपा के कई नेताओं के चेहररो की हवाइयां उड़ा दी।।शिव विधानसभा से ओबीसी कोटे से दावेदारी जता रहे धन सिंह को दिल्ली तक बुलाया जा चुका है।।आगामी दिनों में टिकट की दौड़ फाइनल स्तर तक पहुंचनी है।।दो महीनों में धन सिंह का बढ़ता कद कई संकेत देता है।शिव से धन सिंह को अगर आजमाया गया तो कांग्रेस के सामने मुश्किल हो सकती है क्योंकि कांग्रेस के परंपरागत वोट जाट और दलित हनुमान बेनीवाल की पार्टी के उम्मीदवार के साथ पहले गठबंधन कर चुके है।ऐसे में कांग्रेस के पास परंपरागत वोट के नाम पर मुस्लिम मतदाता रह गए है।।वैसे ओबीसी मतदाता धन सिंह के साथ जुड़े है तो भाजपा के परंपरागत वोट उन्हें मजबूती प्रदान करते है। ऐसे में धन सिंह बाकी दावेदारों पर भारी पड़ रहे है।।

समदडी। बेकाबू निजी बस पलटी , 17 यात्री हुए घायल

समदडी। बेकाबू निजी बस पलटी , 17 यात्री हुए घायल

समदड़ी। समदडी - सिवाना के बीच चलने वाली निजी बस शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार से बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से करीब 17 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर समदड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

समदड़ी थाना पुलिस के अनुसार समदड़ी से सिवाना की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। हादसें में 2 यात्री गंभीर घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

बाड़मेर जालोर बॉर्डर पर सड़क हादसा,सात की मौत


बाड़मेर जालोर बॉर्डर पर सड़क हादसा,सात की मौत



बाडमेर नेशनल हाइवे 68 पर हुआ हादसा
हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत
हादसे में 1 गंभीर घायल
गांधव बस स्टेशन पर हुआ हादसा
सभी बाड़मेर जिले के गिड़ा गांव के निवासी
टेम्पों में सवार थे सभी, टैंकर ने टेम्पों को मारी टक्कर
टक्कर से टैम्पों के उड़ गए परखच्चे

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज ने संभाली कमान महारानी सा के चुनाव प्रचार की दर्जन भर गाँवो का दौरा ,लोगो में राजपरिवार को लेकर उत्साह चरम पर

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज ने संभाली कमान महारानी सा के चुनाव प्रचार की 

दर्जन भर गाँवो का दौरा ,लोगो में राजपरिवार को लेकर उत्साह चरम पर 

 जैसलमेर राजपरिवार के चुनाव में उतरने की आहट के साथ युवराज चैतन्यराज सिंह ने महारानी सा रासेश्वरी राजयलक्ष्मी की चुनावी बागडौर संभल चुनावी राण में उत्तर गए ,पिछले कई दिनों से युवराज दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क बैठके कर समर्थनजुटा चुके हैं,ग्रामीण अंचलो में राजपरिवार के चुनाव में उतरने को लेकर खासा उत्साह हे,युवराज को राजपूत गाँवो में भरी समर्थन मिल रहा हैं,महारानी सा टिकट के साथ पूर्ण तयारी से मैदान में उतरे उससे पहले युवराज जाजम बिछा रहे हैं,अकेले युवराज ने कमान संभल सबको चौंका दिया,भाईदूज के दिन युवराज ने कोई  गाँवो का दौरा कर  लोगो से समर्थन माँगा ,राजपरिवार के प्रति लोगो में आज भी आस्था और विश्वास दिखाई दे रहा ,युवराज का गाँवो में पहली बार पहुंचने पर भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया ,आज युवराज ने युवराज चैतन्यराज सिंह ने जगत जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।

उन्होंने बड़ाबाग, लानेला, भादासर, मोकला, बटिये की ढाणी, तेजुआ, दामोदरा, दुजासर, सलखा, कनोई, मसुरडी, मूलसागर का किया दौरा।जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह जी ने विभिन्न गांवों का दौरा किया और राजपरिवार के लिए समर्थन की अपील की। जैसलमेर युवराज के साथ सुल्तान सिंह, पदम सिंह,मेघराज सिंह, भरत सिंह, जितेन्द्र सिंह, खीम सिंह, गणेश सिंह ने राजपरिवार के लिए सभी गांवों में दौरा कर समर्थन मांगा।

जैसलमेर भाजपा जिला महामंत्री रणवीर गोदारा कांग्रेस में शामिल

जैसलमेर भाजपा जिला महामंत्री रणवीर गोदारा कांग्रेस में शामिल 

जैसलमेर बाड़मेर जैसलमेर संसद कर्नल सोनाराम चौधरी के नजदीकी किसान नेता रणवीर सिंह गोदारा ने आज भाजपा को अलविदा कह पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के समक्ष कांग्रेस में शामिल  हो गए,गोदारा भाजपा जैसलमेर के महामंत्री हैं ,नहरी क्षेत्र में उनकी जाट मतदाताओं पर अच्छी पकड़ हैं,भजसपा के लिए बड़ा झटका हैं 

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज
सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर 
आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार
       

जैसलमेर  जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 09.11.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा शिव रोड जैसलमेर पर  पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए रहीस खाॅ पुत्र हुसैनखाॅ उम्र 22 पैशा कनवेसिंग करना निवासी धनुवाणी बिजवास भाहदाद का पार बाडमेर    को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैघ शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.11.2018 को श्री केवलचन्द स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर किर्ती मोटर के सामने चैहटन रोड़ पर मुलजिम मोहनसिंह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी मिठड़ा के कब्जा से 54 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना सिवाना:- दिनांक 09.11.18 को श्री वीरसिंह हैड कानि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कोर्ट केष नम्बर 06/12 धारा 379 भादस मे फरार स्थाई वारटी पदमसिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति राजपुत निवासी सिणेर पुलिस थाना सिवाना को गिरफतार कर श्रीमान अपर सेषन न्यायधिष बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।

दलित सेना ने दिवाली बम फोड़ा बाड़मेर विधानसभा से डॉ राहुल बामणिया SC ST एकता मंच के उम्मीदवार होंगे


 दलित सेना ने दिवाली बम फोड़ा 
बाड़मेर विधानसभा से  डॉ राहुल बामणिया SC ST एकता मंच के उम्मीदवार होंगे 


SC ST एकता मंच बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि डॉ राहुल बामणिया को बाड़मेर विधानसभा से एकता मंच के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बाड़मेर विधानसभा के सदस्यों ने शोध संस्थान में एकत्रित होकर यह निर्णय  एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आज की बैठक में लिया गया साथ में यह भी निर्णय लिया कि डॉक्टर राहुल बामणिया के चुनाव में प्रत्येक अनुसूचित जाति  व जनजाति वर्ग का व्यक्ति व मतदाता एक वोट 10 ₹ का नोट  का सहयोग डॉ राहुल बामणिया को करेगे  बडेरा ने  बताया कि इस अवसर पर एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने डॉक्टर राहुल बामणिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज पूरा मजदूर और किसान आपके साथ हैं और आप इस के बल पर विजय होंगे एकता मंच के महामंत्री भूरा राम भील ने कहा कि राहुल बामणिया हमारे अच्छे उम्मीदवार हैं और दलित समाज की सेवा करेंगे उपाध्यक्ष श्रवण चंदेल ने डॉ राहुल बामणिया की प्रशंसा करते हुए कहा सेवाभावी व निर्भीक व ईमानदार उम्मीदवार है जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने कहा कि हमारे समाज का पूरा साथ डॉक्टर राहुल बामणिया के साथ रहेगा मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मन्सुरिया  ने डॉ राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर खुशी जाहिर की गुलाबाराम बोसिया महाबार टाऊराम  ने राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर पूरा सहयोग देने की बात कही मूलाराम पूनड ने  राहुल बामनिया के उम्मीदवार बनने पर खुशी जाहिर की वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष गोपाल दास ने वाल्मीकि समाज की तरफ से पूरा सहयोग देने के तथा खटीक समाज के पदाधिकारियों ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया भील समाज के श्री राजू दास ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया सवाईराम मेघवाल उपाध्यक्ष मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान ने डॉक्टर राहुल बामणिया को समर्थन देने की घोषणा की कैप्टन नखता राम जसाई  ने समर्थन देने की घोषणा की आटी  के सरपंच रणजीत जयपाल ने पूरा समर्थन देने की  घोषणा की दरुडा के हजारीमल नरेश ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की ढूंढा के रूपा राम नामा व पूर्व सरपंच बांका राम टीकमा राम जी मंसूरिया ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की बाबूलाल जी पूनड   से रूपा राम जी मेघवाल और भादरेस  से वीरा राम जी और भंवरा राम ने भी पूरा भरोसा भरोसा दिलाया खुडासा से मानाराम मेघवाल ने भी भरोसा दिलाया डॉ राहुल बामनिया कि घोषणा पर युवाओं ने ख़ुशी से डॉ बामणिया को कंधो पर उठा कर ख़ुशी जाहिर करते हुए जय भीम जय भारत अबकी बार भीम सरकार के नारे लगाये 

जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*

मतदान जागरूकता की हुंकार*
*जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से  दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर 
सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*




















*जेसलमेर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग स्वीप द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गड़ीसर तालाब पर इक्कीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इक्कीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार बस देखते बनते थे।।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसंचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंदर कुमार वर्मा ,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह,युवराज चैतन्य राज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,कर्र्यक्रम के प्रभारी पार्षद पर्वत सिंह भाटी और जाकिर हुसैन,दीनमोहम्मद रंगरेज,अभिमन्यु सिंह तंवर,श्यामलाल,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।में यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला में सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा की मतदान भी हमारा धर्म हे,लोकतंत्र की स्थापना के लिए हमे अपना धर्म वोट देकर पूरा करना हे ,उन्होंने खूबसूरत दीपमाला की तारीफ करते हुए कहा की मतदान जागरूकता इ जुडी इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,अतिरिक्त जिला जलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज ने कहा की लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान जरुरी हे,उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि सही जनप्रतिनिधि चुना जा सके,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल मतदाता जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,

थार चुनावी रणभेरी 2018 पचपदरा विधानसभा क्षेत्र चित्रा मानवेन्द्र सिंह हो सकती हे दमदार प्रत्यासी

थार चुनावी रणभेरी 2018 

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र  चित्रा मानवेन्द्र सिंह हो सकती हे दमदार प्रत्यासी ,

रिफायनरी का  फायदा दोनों दलों को नहीं भाजपा के पास उम्मीदवारों का टोटा

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पचपदरा सीट पर सबकी निगाहें 2013 के चुनावो में भी लगी थी इस बार भी सबकी निगाहें लगी हे क्यूंकि गत चुनावो से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने रिफायनरी का शिलान्यास किया था तो इस बार चुनावो से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिफायनरी का शिलान्यास कर गए ,गत बार सोनिया गाँधी के द्वारा रिफायनरी का शिलान्यास के बावजूद कांग्रेस प्रत्यासी मदन प्रजापत चुनाव हार गए ,इस बार नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास के बावजूद वर्तमान विधायक अमराराम चौधरी बुरे दौर में हे ,

भाजपा के पास अमराराम के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं हे,पांच सालो में कोई नेता भाजपा तैयार ही नहीं कर पाई आज अमराराम का भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं हे ,अमराराम की कार्यशैली इस बार बेहद्द निराशाजनक रही ,राजस्व मंत्री जैसी धाकड़ पद पर रहते हुए अमराराम की गिनती बेचारे मंत्री के रूप में होती रही ,जमीन विवादों से लेकर छोटे स्तर के स्थानांतरण में उनका नासम आया ,लोगो के काम नहीं करवा पाए ,रिफायनरी जैसा बड़ा काम भी उनकी लोकप्रियता बरकरार नहीं रख सका ,आज अमराराम की स्थति सबसे बुरी हे ,भाजपा के सर्वे में जिले की सात सीटों में सबसे कमजोर पचपदरा को ाँकि गयी हैं ,इसके बावजूद अमराराम भाजपा की मजबूरी हैं ,हालाँकि अमराराम ने अपने पुत्र अरुण की दावेदारी देकर उसको टिकट देने की मांग राखी हे मगर अरुण राजनीती में हे न ही आमजन में लोकप्रिय ,अमराराम के पुत्र होने की पहचान ,पचपदरा में दूसरे उम्मीदवारों में भगवत सिंह जसोल,गणपत बांठिया हे ,जो ज्यादा दमदार नहीं हे ,भाजपा के पास नए चेहरों का टोटा  हैं ,किसको उतरे समस्या बनी हुई हैं

कांग्रेस  में २००८ में मदन प्रजापत जीते ,फिर 2013 में चुनाव हार गए ,मदन प्रजापत कांग्रेस की नैया पार करवाने वाले उम्मीदवार नहीं रहे ,कांग्रेस में ही उनका जोरदार विरोध हैं,मदन प्रजापत सर्व मान्य नहीं होने के साथ कई समाज उनके खिलाफ उत्तर आये हैं ,मदन प्रजापत पहले अशोक गहलोत के फिओर हरीश चौधरी के नजदीक माने जाते हैं ,मगर प्रजापत जनता की छवि बनाने में नाकाम रहे ,माली ,कुम्हार ,राजपूत ,रावणा राजपूत ,जैन ,मुसलमान और दलित मतदाताओं का दबदबा हे ,गत माह यहाँ मानवेन्द्र सिंह जसोल ने स्वाभिमान रैली कर पुरे प्रदेश को हिल्ला दिया ,जसोल के कांग्रेस ज्वाइन के बाद पचपदरा क्षेत्र में विशेष फॉक्स रखा गया,मानवेन्द्र सिंह को क्षेत्र के लोगो ने हाथो हाथ लिया ,उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊँचा हे साथ ही उनके साथ विभिन्न समाज सीधे तौर से जुड़े हे ,हालाँकि मानवेन्द्र सिंह सांसद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हे ऐसे में पार्टी किसको उम्मीदवार बनाएगी यह भविष्य के गर्भ में हे ,कांग्रेस के लिए यह सीट जसोल परिवार आसानी से निकाल सकता हे ,पचपदरा के साथ पड़ौसी विधानसभा सिवाना में इसका प्रभाव रहेगा ,पार्टी को दमदार उम्मीदवार के रूप में श्रीमती चित्रा मानवेन्द्र सिंह को मैदान में लाना चाहिए ,मदन प्रजापत या अन्य से कई गुना ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ उनका गत बीस वर्षो से मतदाताओं से सीधा जुड़ाव हे ,चित्रा सिंह का सससुराल जसोल इसी विधानसभा क्षेत्र में आता हे जिसका फायदा मिलना तय हैं ,

जसवंत सिंह का इस क्षेत्र में बड़ा आदर मान हैं ,मानवेन्द्र सिंह यहाँ काम कर चुके हे। लोगो के साथ सीधा जुड़ाव होने के साथ ही जातिगत समीकरण भी जसोल के पक्ष में हैं,मदन प्रजापत लगातार विवादों में रहने के कारन भी पिछड़े हैं,कांग्रेस में और कोई दमदार उम्मीदवार नहीं हैं

आंकड़े इस प्रकार हे

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख बाईस हजार नो सौ छियालीस मतदाता हे जिसमे एक लाख सत्रह हजार डॉ सौ छपन पुरुष मतदाता और एक लाख पांच हजार छह सौ नबे महिला मतदाता हैं ,जबकि यहाँ की कुल आबादी तीन लाख चौरानवे हजार हैं ,पचपदरा आने वाले समय में जिला मुख्यालय बनने की क्षमता रखता हैं ,औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पचपदरा रिफायनरी के साथ ही विकसित होने की सम्भावना हैं ,

बहरहाल पचपदरा पर सबकी निगाहें हे ,मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच तय हैं ,बदलती परिस्थतियो में भाजपा कमज़ोर पड़ी हे ,सत्ता विरोधी लहर का यहाँ भी प्रभाव देखने को मिल रहा हैं ,कांग्रेस यहाँ दिग्गजों के साथ संकल्प रैली कर चुकी हे जिसमे लाखो लोगो की भीड़ ने बदलाव के संकेत दिए थे ,सूरज यात्रा में वसुंधराराजे की भी यहाँ सभा हुई मगर उसमे भीड़  नहीं जुट पाई ,तीसरी सभा मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली हुई जिसमे में भी लाखो लोगो ने शिरकत की थी ,

बाड़मेर। दीपोत्सव उत्सव के तीसरे दिन भी उल्लास व उमंग का माहौल

बाड़मेर। दीपोत्सव उत्सव के तीसरे दिन भी उल्लास व उमंग का माहौल


बाड़मेर। जिलेभर में बुधवार को दीपोत्सव का पर्व पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने शाम को लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों में मिठाइयां बांट कर परस्पर खुशियां मनायी तथा पटाखे चलाए। वही लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपों एवं झालरों से सजाया। दीपावली पर बेटियों ने खूब रंगोली सजाई गई। दोपहर से शाम तक अलग-अलग जगहों पर घर के आंगन में काफी सुंदर रंगोली सजाई और शाम के वक्त उस रंगोली में दीप जला कर उसका रोशन किया गया। दिवाली के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां गए और त्योहार की शुभकामनाएं दीं, वहीं सोसियल साइड फेसबुक और ट्विटर ,वॉट्सऐप, इंस्ट्राग्राम पर दिवाली की शुभकामनाओं के संदेश प्रेषित किये।

गुरुवार के दिन घर-घर गोवर्धन की पूजा की गई। सुबह जल्दी उठकर महिलाओं ने घरों के आगे गोबर से गोवर्धन बनाकर विधि विधान से पूजा खुशहाली व अच्छे जमाने की प्रार्थना की। लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंचकर बधाइयां देकर खुशियां बांटी। दिनभर मोबाइल के जरिए भी बधाइयों का दौर चला। दिनभर लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंचकर रामा-सामा किया। लोगों ने एक दूसरे को राम-राम कहकर दीपावली की बधाई दी और खुशियां बांटी। आज शुक्रवार को भाई दूज का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने भाई के तिलक लगाकर, आरती उतार कर मुंह मीठा करवाया। भगवान से दीर्घायु की कामना की। उल्लास व उमंग के पर्व दीपोत्सव पर तीन दिन तक यह माहौल नजर आया।