शनिवार, 10 नवंबर 2018

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता

  बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता 


मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैघ शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.11.2018 को श्री भंवराराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद जसोल में मुलजिम दिनेष कुमार पुत्र नारायणराम जाति नाई निवासी वार्ड नम्बर 2 अमरपुरा जसोल के कब्जा से 79 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरी दस्तयाब , 1020 जुआ राषि बरामद करने में सफलता
     
 
 आसुलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा समदड़ी में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर हार जीत का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहॅचाते मुलजिम 1.लुणाराम पुत्र पुखराज जाति मेगवाल निवासी चिरड़ीया समदड़ी 2. इमरान पुत्र युसुफखां जाति मुसलमान 3. महेष कुमार पुत्र प्रेमाराम जाति सोनी 4. देवीलाल पुत्र अमृतलाल जाति सोनी निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उनके कब्जा से ताष के पत्ते व 1020 रूपये जुआ राषि बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस, गुजरात सीआरपी बल द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च
     
  आगामी विधानसभा, चुनाव, 2018 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार आज दिनांक 10.11.18 को पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र कोसलू, पांयला कल्ला, सडा, सांजटा में श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालेातरा, वृताधिकारी गुडामालानी व तहसीलदार सिणधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस जाब्ता व गुजरात सीआरपी बल द्वारा फ्लैग मार्च किया जाकर मीटिंग लेकर कानून एवं शांति बनाये रखने की अपील की गई।
       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें