शनिवार, 10 नवंबर 2018

जैसलमेर सरकारी पाईप लाईन से पानी चोरी करने वाला गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी*

*जैसलमेर सरकारी पाईप लाईन से पानी चोरी करने वाला गिरफ्तार व अन्य की तलाश जारी*

जैसलमेर  जगदीश चंद्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के आदेशानुसार गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में थाना हल्का क्षेत्र में सरकारी पानी की पाईप लाईन को नुकसान कारित कर अवैध रूप से पानी चोरी के  विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया, इसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम , कानि. पप्पूराम व पाबूराम द्वारा सरहद बडोड़ा गांव में मोहनगढ से बाड़मेर जाने वाले सरकारी पाईप लाईन को नुकसान कारित कर पानी चोरी करने पर चौखाराम पुत्र किसनाराम निवासी बडोड़ा गांव को गिरफ्तार कर पानी चोरी में प्रयुक्त पाईप बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।

  इसी तरह मोहनगढ से भादरेश जाने वाली सरकारी पाईप लाईन को नुकसान कारित कर पानी चोरी करने पर रायधन खां पुत्र फतेह खां निवासी अमरनगर व पूनमसिंह पुत्र दुर्गसिंह निवासी आकल तथा अचलसिंह पुत्र मंगलसिंह निवासी सागाणा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश जारी हैं।

इसी कड़ी में आज चुतरसिंह पुत्र पदमसिंह व अहमद खां पुत्र अरबन खां निवासी अमरनगर के अवैध रूप से किये हुए कनेक्षन काटे गये। राजवेस्ट अधिकारियों को पुलिस इमदाद दी गई। अवैध रूप से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।


 *पर्यटकों को परेशान करते हुए दस्तयाब किया एक लपके को*

   जगदीश चंद्र शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के आदेशानुसार गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय भगवानाराम हैड कानि., कानि. लूणाराम, मायाराम द्वारा पर्यटकों को परेशान करते हुए मखण खां पु बिलाल खां मुसलमान निवासी सगरों की बस्ती, सम को दस्तयाब कर उसके खिलाफ पर्यटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मखण खां के होटल मालिक के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
आज पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा कुल 03 लपको को दस्तयाब कर 03 मुकदमें दर्ज किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें