सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

*बाड़मेर के दिग्गजों की परंपरा को कायम रख रहे मानवेन्द्र सिंह* *परिवार में कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ने की घोषणा कर कद और बढ़ा*







*बाड़मेर के दिग्गजों की परंपरा को कायम रख रहे मानवेन्द्र सिंह*
*परिवार में कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ने की घोषणा कर कद और बढ़ा*



बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में परंपरागत राजनीति में कई दिग्गजों में अपने परिवारों को राजनीति से दूर रखा।।शिव विधायक पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश के साथ कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार से उनके भाई भूपेंद्र सिंह और धर्मपत्नी चित्रा सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे।।काफी समय से इस पर बहस चल रही थी साथ ही इनके परिवार की दावेदारियों को सामने रख सोसल मीडिया पर टिकट वितरण के कयास लग रहे थे।जैसे कि मानवेन्द्र सिंह अपने राजनीतिक फैसलों से चोंकाते आये है।।बाड़मेर जिले में प्रवेश के साथ उन्होंने यह ब्यान देकर की उनके परिवार से कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा देकर न केवल सबको चोंका दिया बल्कि अपना राजनीतिक कद समर्थकों के बीच और बढ़ा दिया।।मानवेन्द्र सिंह ने हमेशा सभ्य और शालीन राजनीति की।।इसी का नतीजा है कि कल उनके कांग्रेस में जाने के बाद भी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।।ये उनके एक तरफ विरोधियों को संकेत है कि कांग्रेस में भी वो मजबूरी वाले नेता थे।।एक कार्यकर्ता ने कल अहिंसा सर्किल पे बताया कि मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने से कार्यकर्ताओ के लिए घर बैठे गंगा आ गई।।हमे सुलभ नेता मिल गया जिसके पास हम जा सकते है।अपनी बात रख सकते है।।खैर ये राजनीति है।मानवेन्द्र सिंह ने अपने आपको इसमे बहने नही दिया।उन्होंने थार की राजनीति के दिग्गज तन सिंह  हेमाराम चौधरी,विरधी चंद जैन ,मदन कौर की परंपरा को कायम रख स्वछ राजनीति का संदेश दिया।।मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में बड़े अंतर से जिताने का लक्ष्य लेकर आये है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थक दोनो जिलो की सभी विधानसभा में है जो तख्ता पलट के लिए पर्याप्त है।।जिस तरफ मानवेन्द्र सिंह समर्थक मत देंगे उनका ही बेड़ा पार होगा।इस बार कई दिग्गजों को मानवेन्द्र समर्थकों के वोटों की जरूरत पड़ेगी।।राजनीति समीकरण पल पल बदलते है।।हनुमान बेनीवाल फेक्टर जिले में चला तो मानवेन्द्र सिंह अहम हो जाएंगे।।कल उनके स्वागत में जिले के सभी दिग्गज मौजूद थे कुछ नेताओं को छोड़ कर।।पार्टी कार्यकर्ताओ से मिल कर बनती है नेता भी कार्यकर्ता बनाते है। मानवेन्द्र सिंह ने दिल की बात कही की कल तक बन्द कमरों में बैठक कर बाते होती थी आज से खुले में होगी।।यह भी तय है कि भाजपा में रहते हुए भी मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में बड़ी संख्या में समर्थक रहे है।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है।।*

बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में परंपरागत राजनीति में कई दिग्गजों में अपने परिवारों को राजनीति से दूर रखा।।शिव विधायक पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश के साथ कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार से उनके भाई भूपेंद्र सिंह और धर्मपत्नी चित्रा सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाएंगे।।काफी समय से इस पर बहस चल रही थी साथ ही इनके परिवार की दावेदारियों को सामने रख सोसल मीडिया पर टिकट वितरण के कयास लग रहे थे।जैसे कि मानवेन्द्र सिंह अपने राजनीतिक फैसलों से चोंकाते आये है।।बाड़मेर जिले में प्रवेश के साथ उन्होंने यह ब्यान देकर की उनके परिवार से कोई विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा देकर न केवल सबको चोंका दिया बल्कि अपना राजनीतिक कद समर्थकों के बीच और बढ़ा दिया।।मानवेन्द्र सिंह ने हमेशा सभ्य और शालीन राजनीति की।।इसी का नतीजा है कि कल उनके कांग्रेस में जाने के बाद भी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।।ये उनके एक तरफ विरोधियों को संकेत है कि कांग्रेस में भी वो मजबूरी वाले नेता थे।।एक कार्यकर्ता ने कल अहिंसा सर्किल पे बताया कि मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने से कार्यकर्ताओ के लिए घर बैठे गंगा आ गई।।हमे सुलभ नेता मिल गया जिसके पास हम जा सकते है।अपनी बात रख सकते है।।खैर ये राजनीति है।मानवेन्द्र सिंह ने अपने आपको इसमे बहने नही दिया।उन्होंने थार की राजनीति के दिग्गज तन सिंह  हेमाराम चौधरी,विरधी चंद जैन ,मदन कौर की परंपरा को कायम रख स्वछ राजनीति का संदेश दिया।।मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में बड़े अंतर से जिताने का लक्ष्य लेकर आये है।।मानवेन्द्र सिंह के समर्थक दोनो जिलो की सभी विधानसभा में है जो तख्ता पलट के लिए पर्याप्त है।।जिस तरफ मानवेन्द्र सिंह समर्थक मत देंगे उनका ही बेड़ा पार होगा।इस बार कई दिग्गजों को मानवेन्द्र समर्थकों के वोटों की जरूरत पड़ेगी।।राजनीति समीकरण पल पल बदलते है।।हनुमान बेनीवाल फेक्टर जिले में चला तो मानवेन्द्र सिंह अहम हो जाएंगे।।कल उनके स्वागत में जिले के सभी दिग्गज मौजूद थे कुछ नेताओं को छोड़ कर।।पार्टी कार्यकर्ताओ से मिल कर बनती है नेता भी कार्यकर्ता बनाते है। मानवेन्द्र सिंह ने दिल की बात कही की कल तक बन्द कमरों में बैठक कर बाते होती थी आज से खुले में होगी।।यह भी तय है कि भाजपा में रहते हुए भी मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में बड़ी संख्या में समर्थक रहे है।।मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है।।

सवाई माधोपुर । यशी शर्मा ने जीता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जीतकर लौटी यशी का घर पर हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन

सवाई माधोपुर । यशी शर्मा ने जीता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जीतकर लौटी यशी का घर पर हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन


रिपोर्ट:- छगन सिंह चौहान


सवाई माधोपुर। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के आलमपुर निवासी यशी शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर सवाई माधोपुर पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने रेल्वे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया। लोगो ने एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर यशी की कामयाबी पर जश्न मनाया। विदित हो कि विगत 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में यशी शर्मा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए असम झारखंड उतर प्रदेश की टीमो को हारते हुए 9वी रैंक पर जीत हासिल की। यशी के कोच मेहद्र मईड़ा ने राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया।



यशी के स्वागत एवं अभिनंदन के दौरान आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन कि प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद जिला समिति के उपाध्यक्ष प्यारे लाल बंसल प्राचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा , ओमप्रकाश गुप्ता मौजूद थे । इनके अलावा रानीश जी, तीरंदाज विष्णु महावर साथ ही यशी के परिजन भोलाशंकर शर्मा ,मालती शर्मा ,गौरांग शर्मा, अंकित शर्मा प्रो शंभूलाल शर्मा , चंद्रावती शर्मा , पदमेश शर्मा , कुसुमलता शर्मा , निर्मला शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

हनुमाम बेनिवल की हुंकार रैली में डॉ रमन चौधरी मंच पे पहुंचे*

*हनुमाम बेनिवल की हुंकार रैली में डॉ रमन चौधरी मंच पे पहुंचे*

*जयपुर बाड़मेर की राजनीति को प्रभावित करने वाली निर्दलीय हनुमासन बेनिवल की हुंकार रैली में क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के पुत्र डॉ रमन चौधरी मंच पर पहुंच गए।।उनके साथ दलित नेता उदाराम मेघवाल भी बाडमेर से पहुंचे।।हनुमान बेनीवाल के बाड़मेर में दलित जाट एजेंडे के आधार पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर हो गई।।अब देखना यह है धोखा किसको मिलता है वसुंधरा राजे को या हनुमान बेनीवाल को।।

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

बाड़मेर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह ने कहा- उनके परिवार से कोई नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव


बाड़मेर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह ने कहा- उनके परिवार से कोई नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव


बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद रविवार को पहली बार बाड़मेर आए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा.
   
बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने के बाद रविवार को पहली बार बाड़मेर आए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी विधानसभा चुनाव नही लड़ेगा. मानवेन्द्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने के साथ ही पार्टी से विचारधारा व संस्कार भी चले गए. वो संस्कार अब कभी वापस नहीं आएंगे.

मानवेन्द्र सिंह का गृह जिले बाड़मेर में कदम रखते ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया. सिंह का जगह-जगह कांग्रेस नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर भव्य स्वागत किया. बाड़मेर की सीमा पर स्थित डोली गांव पहुंचने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने नागाणा राय मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.



कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
मीडिया से बातचीत मे मानवेंद्र सिंह ने कि "मुझे लग रहा है कि वास्तव में अब अपने घर आया हूं". उन्होंने कहा कि वे लेट आए हैं, लेकिन अब सही जगह आए हैं. सिंह ने कहा कि जोधपुर संभाग ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश का माहौल है. लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह है. बीजेपी को जनता जबाव देगी. कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

जैसलमेर पोकरण थाना द्वारा गिरफ्तार किए मोबाईल चोर के पास बरामद हुए 23 चोरी के मोबाईल*



जैसलमेर पोकरण थाना द्वारा गिरफ्तार किए मोबाईल चोर के पास बरामद हुए 23 चोरी के मोबाईल*

             जैसलमेर  कल दिनांक 27.07.2018 को पुलिस थाना पोकरण द्वारा प्रार्थी मनोज पुत्र गोरधनराम जाति छीपा निवासी पोकरण तहसील पोकरण जिला जैसलमेर द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अनुशंधान करते हुए 17.07.2018 को मोबाईल दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते चोर श्री अमीन खां पुत्र सिकन्‍दर खां जाति मुसलमान निवासी दुधलीनाडी पन्‍नासर पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी के बात टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अमीन खां की निशानदेही पर 23 मोबाईल बरामद किए। जिसमें 21 फोन एण्‍डाईड सिस्‍टम व 02 मोबाईल की पैड है। चोरी हूए मोबाईल फोन की किमत करीब 3 लाख रूपये है।              

*इस टीम द्वारा किया गया अनुसंधान*
उक्‍त चोरी प्रकरण हेतु पोकरण द्वारा अनुसंधान प्रारम्‍भ किया गया दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्‍द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व श्रीमान रामचन्‍द्र चौधरी वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार में  थानाधिकारी पुलिस थाना  पोकरण सुखराम  के नेतृत्‍व में हैड कानि अनोपाराम बिश्‍नोई मय कानि मोहन पालीवाल, सुभाष बिश्‍नोई, महिला कानि श्रीमति पारसी, कानि मुकेश गुर्जर, भंवरराम की टीम द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल पदस्थापित हैड कानि मुकेश बीरा  एंव कानि भीमरावसिंह के सहयोग से प्रकरण में चोरी का ख़िलाशा किया।

राज्य स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर ने बीकानेर को हराया

राज्य स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर ने बीकानेर को हराया

जैसलमेर जिले की फुटबॉल टीम ने कोटा में चल रही राज्य स्टार ;  जूनियर वर्ग अंडर 17 प्रतियोगिता में अपने पहले मैच में बीकानेर स्पोर्ट्स टीम को 3-2 से हराकर मैच जीता जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ के गठन होने के बाद पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गई जैसलमेर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में बीकानेर स्पोर्ट्स को 3-2 से हराया इस मैच में टीम के कप्तान सोहन पाल सोढा ने पूरे मैच में टीम का हौसला व tkSl बनाए रखा जिसके कारण इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में टीम जीत पाई जिले की टीम के कोच पुष्पेंद्र सिंह है संघ के गठन की बात पहली बार गई जैसलमेर की टीम द्वारा यह जीत हासिल करने पर संघ के अध्यक्ष युवराज चेतU;jkt flg  संरक्षक नखत सिंह भाटी के साथ सभी पदाधिकारियों ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई दी

*बिग ब्रेकिंग* बाडमेर चौहटन विधायक तरूण राय कागा को जान से मारने की धमकी भरा मिला संदेश*

*बिग ब्रेकिंग*

बाडमेर चौहटन विधायक तरूण राय कागा को जान से मारने की धमकी भरा मिला संदेश*



कल रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 7796012495 से वाटसअप पर किया धमकी भरा संदेश

आरोपी ने अजमेर स्थिति सिद्विकी स्वीट शॉप पर किसी रूबी सेक नाम की लडकी को 60 लाख रूपयें पहुचाने की कहीं बात

पांच दिन के भीतर पैसे नहीं मिलने से जान से मारने की दी धमकी

आरोपी ने लिखा है कि मुझे किसी ने विधायक को मारने की दी है डील

आराेपी ने विधायक को किसी तरह की चालाकी या पुछताछ करने पर अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

संदेश प्राप्त होते ही विधायक ने पुलिस अधीक्षक बाडमेर को दुरभाष पर दी सूचना

विधायक ने आज चौहटन थाने में एफआईआर करवायी दर्ज 

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार बाड़मेर आ है मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह के स्वागतमें उमड़े लोग*

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार बाड़मेर आ है मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह के स्वागतमें उमड़े लोग*

बालोतरा गत दिनों कॉन्ग्रेस  जॉइन कर ने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह का आम जन और कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत जगह जगह किया।।जोधपुर से नागाणा राय मन्दिर तक जसोल दम्पति का जगह जगह स्वागत किया गया।।भांडु में शुरू हुए स्वागत का दौर जारी है। कल्याणपुर में युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के साथ गए सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ फूलमालाओं से लाद कर स्वागत किया। मानवेन्द्र सिंह का सीमा में मदन प्रजापत और गोपाराम मेघवाल सहित वरिष्ट कॉन्ग्रेस नेताओ ने जोरदार स्वागत किया।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने नागाणा राय मन्दिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किये।।कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी उनके साथ चल रहे।।

*180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बाड़मेर की तीन सीटे जीतने की कोई उम्मीद नही*

*180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भाजपा को बाड़मेर की तीन सीटे जीतने की कोई उम्मीद नही*
 

आगामी दिसम्बर माह में जोन वाले विधानसभा चुनावों में 180 प्लस का टारगेट लेकर मैदान में उतरे अमित शाह और वसुंधरा राजे को बाडमेर के तीन सीटों से कोई उम्मीद नही।।यानी किसी भी सूरत में यहां भाजपा नही जीत सकती।यह पार्टी के कोई आधा दर्जन बार करवाये सर्वे में स्पस्ट हुआ।।उच्च सूत्रानुसार बाकी सीट पे उम्मीदवार बदलने और अधिक मेहनत करने पर सफलता की बात रिपोर्ट में कही है।।जानकारी के अनुसार भाजपा को चोहटन,गुड़ामालानी और शिव बिधानसभा सीट से कोई उम्मीद नही।।भाजपा थोड़े बहुत चांस वाली बाकी सीट पर उम्मीदवार बदलने सहित कई नुस्खे आज़माने के साथ जातिगत समीकरण साधने के पुरजोर प्रयास कर रहे है। हमने दो दिन पहले बाड़मेर न्यूज ट्रैक में  लिखा  था कि अमित शाह ने टिकट वितरण की जिम्मेदारी ओममथुर और गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है।गजेंद्र सिंह  को पुनः टिपिकल सीटों पर रिव्यू और रायसुमारी के लिए भेजा साथ ही नाराज चल रहे विभिन समाज और जातियों के नेताओ को मनाने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी है।।बाङमेर, सिवाना में भाजपा प्रत्यासी बदलने का मांस बना चुकी है तो पचपदरा और गुड़ामालानी में उन्हें दूसरा उम्मीदवार नही मिल रहा। बायतु में कैलाश चौधरी पर भरोसा कायम है।।यहां का चुनाव बड़ा रोचक होने जा रहा है।भाजपा हनुमान बेनीवाल फेक्टर को लेकर गम्भीर नही है। भाजपा यही धोखा खा रही है।।बेनिवाल के उम्मीदवार जिले की 5 सीट। पर उतर रहे है ।ये समीकरण तो प्रभावित करेंगे।।भाजपा अब कर्नल सोनाराम चौधरी पर पूर्णत निर्भर हो गई है। उनके सलाह मशवरे को वसुंधरा राजे के अलावा कोई वजन नही दे रहा मगर वसुन्धरा राजे की अनदेखी भी करने की हिम्मत नही किसी की।।चौहटन से जो प्रत्यासी आ रहा है उससे वर्तमान विधायक तरुण कगा काफी मजबूत थे।।तो शिव वैसे ही भाजपा ने कांग्रेस को तोहफे में दी दी तो गुड़ामालानी में हेमाराम चौधरी का कोई तोड़ नही है इनके पास।।वैसे बाकी सीट पर जोरदार घमासान की  संभावना है।।हनुमान बेनिवल की हुंकार रैली के बाद स्थतिया स्पस्ट होगी।भाजपा ने हनुमान बेनीवाल को उनके ही घर मे उन्हें घेरने की कवायद शुरू कर दी।।बेनिवल को भतीजी को ही उनके सामने उतार रही जे।।बाडमेर में भाजपा उम्मीदवारों को लेकर कई बार गहन विचार विमर्श कर चुके है मगर संतुष्ट नही है।।।

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

जैसलमेर फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने कोटा रवाना

जैसलमेर फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने कोटा रवाना



जैसलमेर। जिले की फुटबाल टीम राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 17 प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए कोटा रवाना हुई । जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी के नेतृत्व में अंडर 17 जूनियर वर्ग की टीम 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं भाग लेने कोटा रवाना हुई टीम के कोच पुष्पेंद्र सिंह व टीम कप्तान सोहन है।।प्रतियोगिता कोटा में तीन दिवसीय आयोजित होगी।।फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह एकोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहानएसरंक्षक नखत सिंह भाटी ने टीम को रवाना कर सुभकामनाए दी।

बाड़मेर भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज*

बाड़मेर भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज*


भाजपा जिला महामंत्री  बालाराम मूंढ ने बताया कि रविवार आज सुबह 10:00 बजे उत्तरलाई रोड पर गंगाराम जी पेट्रोल के पास भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक होगी।बैठक
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव समिति संचालन संयोजक गजेन्द्रसिंह शेखावत,जिला संगठन प्रभारी प्रो महेन्द्रसिंह राठौड़ व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल जी के सानिध्य में बैठक आयोजित होगी।।
   इस बैठक में जिला पदाधिकारी,जिला चुनाव समिति संचालन, विधानसभा चुनाव समिति संचालन,जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिले के सभी शक्ति केंद्र संयोजक,पार्टी से सम्बंधित सरपंच तथा पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता  उपस्थित रहेंगे।

बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर ने आपात स्थिति रक्तदान बचाई महिला की जान।

बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह बाड़मेर  ने आपात स्थिति रक्तदान बचाई महिला की जान।

बाड़मेर- राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मरीज गीता वाइफ ऑफ गिरधर सिंह सर्जरी के दौरान एबी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ने पर इस मरीज के परिजनों का ब्लड ग्रुप में इतना होने के कारण मरीज को काफी समस्या का सामना करना पड़ा इसी दौरान खेम सिद्व डोनर्स क्लब बाड़मेर के सदस्य किशन सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज किया आपको देखकर रावत त्रिभुवन सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे एवं रक्तदान किया परिजनों ने उनको धन्यवाद दिया। सोसायटी ने तारीफ करते हुए बताया कि त्रिभुवन सिंह से प्रेरणा पाकर हमें भी जरूरतमंद के लिए रक्त दान करना चाहिए आपका रक्त किसी न किसी मरीज की जान बचाता है यह मानना थान कर जरूरतमंद के लिए रक्तदान जरुर करें। जानकारी जिला संयोजक हरीश गोदारा ने दी।

जेसलमेर महारानी का इरादा अटल,हर हॉल में चुनाव लड़ेंगे *राजपरिवार का संकल्प जैसाण की निस्वार्थ सेवा,


जेसलमेर महारानी का इरादा अटल,हर हॉल में चुनाव लड़ेंगे

*राजपरिवार का संकल्प जैसाण की निस्वार्थ सेवा,

*देश की आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देशी रियासतों के एकीकरण के दौरान जेसलमेर रियासत को स्वविवेक पर छोड़ दिया था कि वो पाकिस्तान के साथ मिले या राजस्थान की रियासतों के साथ।उस वक़्त जैसलमेर राजपरिवार ने अपनी जनता के हित मे स्वविवेक से निर्णय लाया की वो जैसाण की सेवा भारत मे रह कर ही करेंगे उन्होंने पाकिस्तान के साथ जाने का मोहम्मद अली जिन्ना का प्रस्ताव ठुकरा दिया। राजपरिवार अपने उस संकल्प पर आज भी अडिग है।।जनता की निस्वार्थ सेवा और जैसाण का विकास।।इसी मंशा को पूरा करने जैसलमेर की महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी राजनीति के माध्यम से जनसेवा में उतरेगी।।राजपरिवार ने यह सामूहिक निर्णयय आपसी विचार विमर्श कर लिया। राजपरिवार ने महारानी सा को आशीर्वाद दिया कि वो राजनीति के जरिये आम जन की सेवा करेंगे।।

जेसलमेर राजपरिवार जेसलमेर के खोए वैभव को बहाल करने के साथ साथ जेसलमेर में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सतत प्रयास करेंगे।।

महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने पूरा मन बना लिया कि वो राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा के साथ जेसलमेर का विकास करने को प्रतिबद्ध है जिससे जैसाण आज तक वंचित है।।राजमाता मुकुट राज्य लक्ष्मी और महारावल बृजराज सिंह जनता के बीच जाएंगे।।राजपरिवार जनसेवा के लिए कटिबद्ध है।।

राजपरिवार जनसेवा के लिए एक है।।इधर राजपरिवार के सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर षड्यंत्रपूर्वक अफवाह फैला रहे कि महारानी सा चुनाव नही लड़ेंगे ।।सूत्रानुसार महारानी सा की अडिग प्रतिज्ञा है कि वो राजनीति के मार्ग पर चल जैसाण की सेवा करेगी।।उन्हें राजपरिवार और जनता का आशीर्वाद प्राप्त है  ।अफवाह फैलाने वालों के मंसूबे कामयाब नही होने।।

*थार चुनाव रणभेरी 2018 सिवाणा विधानसभा क्षेत्र* *भाजपा कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे हनुमान बेनीवाल के मोहरे* *राजपूत बाहुल्य सीट पर राजपूतों की अनदेखी दोनो दलों की*



*थार चुनाव रणभेरी 2018 सिवाणा विधानसभा क्षेत्र*

*भाजपा कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे हनुमान बेनीवाल के मोहरे*

*राजपूत बाहुल्य सीट पर राजपूतों की अनदेखी दोनो दलों की*

*गढ़ सिवाना*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार प्रदेश का दौरा कर नेताओं को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं.  राजधानी जयपुर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में अमित शाह आगे की रणनीति तय करेंगे.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीटें आईं जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

बाड़मेर जिले की बात करें तो यह जैसलमेर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जिले की सात विधानसभा-शिव, बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना, गुड़ामलानी और चौहटन सीटों में बाड़मेर छोड़कर सभी 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. सिवाना विधानसभा क्षेत्र संख्या 138 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की जनसंख्या 364066 है और यह पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. कुल आबादी का 17.21 फीसदी अनुसूचित जाति और 8.81 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 226381 है और 269 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 69.36 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में 60.59 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हमीर सिंह भयाल ने कांग्रेस के महंत निर्मलदास को 20701 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के हमीर सिंह भयाल को 69014 और कांग्रेस के महंत निर्मलदास को 48313 वोट मिले थे. वहीं 10020 वोट पाकर बीएसपी के विजयराज तीसरे मंबर पर रहे थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कानसिंह ने बीएसपी के महेंद्र कुमार को 3982 मतों से शिकस्त दी. वही 28018 वोट पाकर कांग्रेस के बाला राम तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी के कानसिंह को 32040 और बीएसपी के महेंद्र कुमार को 28058 वोट मिले थे.

*इस बार दावेदार दोनो पार्टीयां राजपूत उम्मीदवार से कर रही परहेज*

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं की दरकार है।।गत बार मानवेन्द्र सिंह को पसन्द पर कान सिंह कोटड़ी की टिकट काट के हमीर सिंह भायल को दी।हमीर सिंह विधानसभा चुनाव जीत गए।मगर पांच साल के कार्यकाल में हमीर सिंह विकास के नाम कोई उपलब्धि हासिल नही कर पाए।।लोगो की नाराजगी बढ़ी है।।वर्तमान में हमीर सिंह भायल,कान सिंह कोटड़ी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजपुरोहित टिकट की कतार में है।।यहां संभावना कान सिंह और विजयलक्ष्मी के बीच ज्यादा है।।विजय लक्ष्मी राजपुरोहित समाज से जिन्हें लुभाने के लिए उनको टिकट दी जा सकती है।।कांग्रेस इस सीट पर राजपुरोहित या   कलबी उम्मीदवार को उतारने का प्रयास कर रहे रहे।। 2008 में कलबी समाज से बालाराम कलबी को कांग्रेस को प्रत्यासी बनाया ।।बालाराम निर्दलीय महेंद्र टाइगर से पिछड़ कर बुरी तरह हार गए।जबकि क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक तन सिंह जी के लड़के ने टिकट मांग थी नही मिली।।इस बार निर्मलदास,पृथ्वी सिंह रामेदरिया, गोपाराम मेघवाल,प्रबल दावेदार है।।आज़ाद सिंह राठौड़ को भी यहां से आजमाया जा सकता है।।किसान नेता केसर सिंह राठौड़ भी दावेदारी जता रहे है।।
बी एस पी के महेंद्र टाइगर 2008 में अठ्ठाईस हजार वोट लाकर चर्चा में आये।फिर भी अगले चुनाव में किसी दल ने घास नही डाली।इस बार फिर मैदान में उतरेंगे।दोनो दलों के समीकरण बिगाड़ेंगे यह तय है।।राजपूत बाहुल्य सीट होने के बावजूद राजपूतो की अनदेखी दोनो दल कर कर रहे है।।जो भारी पड़ सकती है।।

*करवा चौथ पर जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल* *विवाहितों ने पतियों को हेलमेट सौंप मांगा अमर सुहाग* *विवाहितों को करवा चौथ की शपथ दिलवाई*

*करवा चौथ पर जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल*

*विवाहितों ने पतियों को हेलमेट सौंप मांगा अमर सुहाग*
*विवाहितों को करवा चौथ की शपथ दिलवाई*

जैसलमेर जिला पुलिस ने नई और अनूठी पहल के सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आज करवा चौथ पर्व पर विवाहितों के माध्यम से समाज मे यातायात नियमो की पालना करने और घर से हेलमेट पहने कर निकलने जसए सार्थक संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल सिटी कोतवाली थाने में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के सानिध्य में की।।

पुलिस अधीक्षक ने करवा चौथ पर विवाहितों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 35 जनों को हेलमेट भेंट किये।।यह हेलमेट उनके लिए जीवन रक्षक कवच के रूप में काम आएंगे।।महिलाओ ने अपने अपने पतियों से वादा मांगा की घर से जब भी निकलेंगे हेलमेट पहने के निकलेंगे।व्रतधारी विवाहितों द्वारा अपने अपने पतियों से अमर सुहाग मांगने का दृश्य बड़ा मार्मिक बन पड़ा।।यह पहल पूरे समाज मे हेलमेट की अनिवार्यता बोझ नही आपके जीवन की रक्षा का सार्थक संदेश देने में कामयाब रहा।।कोतवाली थाने में ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सहयोग से आज पुलिस अधीक्षक ने 35 से अधिक जोड़ों को हेलमेट भेंट कर युगलों के दीर्घायु की कामना की।।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से हम चिंतित है।।सड़क हादसों को रोकने के सतत प्रयास और जगरुक्त लाने के लिए नवाचार करने होंगे। आज करवा चौथ व्रत रखें ये महिलाए अपने अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना के साथ पतियों को हेलमेट भेंट कर देश भर में संदेश दिया कि जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा खुद अपने हाथ है।जीवन को दीर्घायु बनाने और सड़क हादसों से बचने के लिए हेलमेट लगाकर घर से निकलने का प्रण दिलाया।।आर्थिक रूप से कमज़ोर बाइक चालको को पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट वितरण ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से किया।पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि जीवन सबका सम्मान रूप से कीमती है।।हेलमेट पुलिस के डर से नही अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए पहने।।आपका जीवन आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।।आपकीं लापरवाही उनका जीवन अंकर्मी कर सकता है।।पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनाए।।उसका भी जीवन उतना ही महत्वपूण हैं। ,कोतवाल देरावर सिंह सोढा,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,पर्वत सिंह भाटी पार्षद,संजय राहड़,स्नोफर अली,जितेंद्र सिंह,हजूरी समेज द्वारा चलाये जा रहे सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के जीवन सिंह,रूप सिंह,गिरधर सिंह,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्रतधारी विवाहितों को शपथ दिलाई की वो अपने पति और बालिग सदस्यो को घर से हेलमेट पहनकर रवाना करेंगे।।कर्र्यक्रम में व्रतधारी महिलाओ ने भी अपनी बात रखी।।