*करवा चौथ पर जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल*
*विवाहितों ने पतियों को हेलमेट सौंप मांगा अमर सुहाग*
*विवाहितों को करवा चौथ की शपथ दिलवाई*
जैसलमेर जिला पुलिस ने नई और अनूठी पहल के सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आज करवा चौथ पर्व पर विवाहितों के माध्यम से समाज मे यातायात नियमो की पालना करने और घर से हेलमेट पहने कर निकलने जसए सार्थक संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल सिटी कोतवाली थाने में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के सानिध्य में की।।
पुलिस अधीक्षक ने करवा चौथ पर विवाहितों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 35 जनों को हेलमेट भेंट किये।।यह हेलमेट उनके लिए जीवन रक्षक कवच के रूप में काम आएंगे।।महिलाओ ने अपने अपने पतियों से वादा मांगा की घर से जब भी निकलेंगे हेलमेट पहने के निकलेंगे।व्रतधारी विवाहितों द्वारा अपने अपने पतियों से अमर सुहाग मांगने का दृश्य बड़ा मार्मिक बन पड़ा।।यह पहल पूरे समाज मे हेलमेट की अनिवार्यता बोझ नही आपके जीवन की रक्षा का सार्थक संदेश देने में कामयाब रहा।।कोतवाली थाने में ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सहयोग से आज पुलिस अधीक्षक ने 35 से अधिक जोड़ों को हेलमेट भेंट कर युगलों के दीर्घायु की कामना की।।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से हम चिंतित है।।सड़क हादसों को रोकने के सतत प्रयास और जगरुक्त लाने के लिए नवाचार करने होंगे। आज करवा चौथ व्रत रखें ये महिलाए अपने अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना के साथ पतियों को हेलमेट भेंट कर देश भर में संदेश दिया कि जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा खुद अपने हाथ है।जीवन को दीर्घायु बनाने और सड़क हादसों से बचने के लिए हेलमेट लगाकर घर से निकलने का प्रण दिलाया।।आर्थिक रूप से कमज़ोर बाइक चालको को पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट वितरण ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से किया।पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि जीवन सबका सम्मान रूप से कीमती है।।हेलमेट पुलिस के डर से नही अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए पहने।।आपका जीवन आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।।आपकीं लापरवाही उनका जीवन अंकर्मी कर सकता है।।पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनाए।।उसका भी जीवन उतना ही महत्वपूण हैं। ,कोतवाल देरावर सिंह सोढा,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,पर्वत सिंह भाटी पार्षद,संजय राहड़,स्नोफर अली,जितेंद्र सिंह,हजूरी समेज द्वारा चलाये जा रहे सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के जीवन सिंह,रूप सिंह,गिरधर सिंह,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्रतधारी विवाहितों को शपथ दिलाई की वो अपने पति और बालिग सदस्यो को घर से हेलमेट पहनकर रवाना करेंगे।।कर्र्यक्रम में व्रतधारी महिलाओ ने भी अपनी बात रखी।।
*विवाहितों ने पतियों को हेलमेट सौंप मांगा अमर सुहाग*
*विवाहितों को करवा चौथ की शपथ दिलवाई*
जैसलमेर जिला पुलिस ने नई और अनूठी पहल के सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आज करवा चौथ पर्व पर विवाहितों के माध्यम से समाज मे यातायात नियमो की पालना करने और घर से हेलमेट पहने कर निकलने जसए सार्थक संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल सिटी कोतवाली थाने में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के सानिध्य में की।।
पुलिस अधीक्षक ने करवा चौथ पर विवाहितों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 35 जनों को हेलमेट भेंट किये।।यह हेलमेट उनके लिए जीवन रक्षक कवच के रूप में काम आएंगे।।महिलाओ ने अपने अपने पतियों से वादा मांगा की घर से जब भी निकलेंगे हेलमेट पहने के निकलेंगे।व्रतधारी विवाहितों द्वारा अपने अपने पतियों से अमर सुहाग मांगने का दृश्य बड़ा मार्मिक बन पड़ा।।यह पहल पूरे समाज मे हेलमेट की अनिवार्यता बोझ नही आपके जीवन की रक्षा का सार्थक संदेश देने में कामयाब रहा।।कोतवाली थाने में ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सहयोग से आज पुलिस अधीक्षक ने 35 से अधिक जोड़ों को हेलमेट भेंट कर युगलों के दीर्घायु की कामना की।।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से हम चिंतित है।।सड़क हादसों को रोकने के सतत प्रयास और जगरुक्त लाने के लिए नवाचार करने होंगे। आज करवा चौथ व्रत रखें ये महिलाए अपने अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना के साथ पतियों को हेलमेट भेंट कर देश भर में संदेश दिया कि जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा खुद अपने हाथ है।जीवन को दीर्घायु बनाने और सड़क हादसों से बचने के लिए हेलमेट लगाकर घर से निकलने का प्रण दिलाया।।आर्थिक रूप से कमज़ोर बाइक चालको को पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट वितरण ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से किया।पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि जीवन सबका सम्मान रूप से कीमती है।।हेलमेट पुलिस के डर से नही अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए पहने।।आपका जीवन आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।।आपकीं लापरवाही उनका जीवन अंकर्मी कर सकता है।।पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनाए।।उसका भी जीवन उतना ही महत्वपूण हैं। ,कोतवाल देरावर सिंह सोढा,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,पर्वत सिंह भाटी पार्षद,संजय राहड़,स्नोफर अली,जितेंद्र सिंह,हजूरी समेज द्वारा चलाये जा रहे सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के जीवन सिंह,रूप सिंह,गिरधर सिंह,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्रतधारी विवाहितों को शपथ दिलाई की वो अपने पति और बालिग सदस्यो को घर से हेलमेट पहनकर रवाना करेंगे।।कर्र्यक्रम में व्रतधारी महिलाओ ने भी अपनी बात रखी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें