गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

जैसलमेर पुलिस थाना सदर में आयोजित की गई जनसहभागिता बैठक पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विभिन्न कार्याे का किया गया अवलोकन

जैसलमेर पुलिस थाना सदर में आयोजित की गई जनसहभागिता बैठक
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विभिन्न कार्याे का किया गया अवलोकन


        महानिदेशक  पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशों की पालना में पुलिस एवं आमजन के साथ आपसी समन्वय बनाये एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज दिनंाक 11.10.2018 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीष चन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में जनसहभागिता की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान हल्का क्षेत्र में आपसी सौहार्द एवं साम्प्रदायिक सद्भाव रखने की अपील की गई। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा क्षेत्र मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जारी किये गये निर्देशों की पालना करने की बात की तथा पुलिस एवं आमजन में आपसी समन्वय बनाये रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की बात कही। इस दौरान आमजन से प्राप्त सुझाव एवं समस्याओं का निस्तारण करने हेतु थानाधिकारी को निर्देशित किया गया। मीटिंग के दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों के साथ मनोहरसिंह जोधा, लखसिंह झाला, रमेष सुथार, किषनसिंह कीता, कंवराजसिंह बडोड़ा गांव, हनीफ खां पीथोड़ाई, महबूब खां, पे्रम चैधरी, रायसिंह चैधरी एवं अन्य मौजिज एवं सीएलजी सदस्य  उपस्थिति रहे।
पुलिस थाना सदर में भामाषाहों द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यो का जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा अवलोकन
        जनसहभागिता के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर में भामाशाहों के सहयोग द्वारा किये गये जा रहे विभिन्न कार्यो का अवलोकन किया गया जिसमें भामाषाह मनोहरसिंह जोधा द्वारा सदर थाना परिसर व बाहर जैसलमेर- बाड़मेर रोड़ पर सीसीटीवी कैमरे मय सेट लगाये गये, भामाषाह लखसिह झाला निवासी डाबला द्वारा सदर थाना परिसर में आमजन के लिए जन प्याउ का निर्माण कर उसमें वाटर कूलर लगाया गया तथा भामाषाह  हनीफ खां पीथोड़ाई, महबूब खां जोधपुर, पे्रम चैधरी व रायसिंह चैधरी द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में 40 फीट बड़ा राष्टीय ध्वज निर्माण के चल रहे कार्यो का अवलोकन किया गया।
पौधारोपण किया गया
     इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा, गोपाललाल शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर व कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी सदर एवं उपस्थित भामाषाहों द्वारा थाना परिसर में पौधारोपण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जीवन में वनस्पति की महत्ता के बारे में भी बताया गया।

स्टाॅफ थाना सदर को किया गया समानित
        जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा द्वारा भामाषाहों के पुलिस को सहयोग पर एवं थाना स्टाॅफ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।

जोधपुर विधानसभा घमासान। शहर सीट ब्राह्मणो की झोली से निकल ओसवालो तक पंहुची

*जोधपुर विधानसभा घमासान*
...........................................
*चमोक की कलम से*=====
***********************


*शहर सीट ब्राह्मणो की झोली से निकल ओसवालो तक पंहुची.....*
*****************************


जोधपुर। विधानसभा चुनावों की रणभेरी. बजचुकी है। चुनाव आयोग की घोषणा के.साथ ही प्रत्याशियों को.लेकर.कयास लगने शुरु हो चुके है। शहर सीट के लिए 2लाख 15 हजार मतदाता अपना विधायक चुनने का आकंलन.टर रहे है। किसी समय शहर फरकोटे मे सवा लाख वोटर्स थे जिसमे सर्वाधिक पुष्करणा ब्राह्मण रहवास कृते थे ये ही शहर सीट का माहौल.बनाते व बिगाड़ते.थे अब.हालात अलग है पुष्करणा समाज शहर परकोटे से पलायन कर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में रहने.लगा है ,परीसीमन के बाद व शहर के भीतर इसी कारण सर्वाधिक मतदाता 28 हजार ओसवाल समाज.के.हो चुके है,इस कारण ओसवाल. समाज.का विधायक गत दो.चुनावों से.जीत रहा.है।
शहर सीट.पर पुष्करणा समाज के 16 हजार ,अन्य ब्राह्मण के   7 हजार, घांची. समाज के 12 हजार, रावणा राजपूतों के 16 हजार, जांगिड़ समाज के 6 हजार, माहेश्वरी समाज के 3 हजार,अग्रवाल समाज के 3हजार, कायस्त समाज के 2500,खत्री समाज के 1500,अल्पसंख्यक 16800,एस सी मतदाता 3500 व अन्य 4500 मतदाता है। वर्तमान मे सरकार विरोधी माहौल.है,फैल हड़ताल के कर्मचारियों के अधिकांश परिवार शहर मे रहते.है,खुलकर कहते पाए जा रहे है कि इस सरकार को वोट नही.देंगे। वही शहर मे जातियों का समीकरण. भी विधायक चुनने मे.बड़ी.भागीदारी. निभाता आया है। यहां से ब्राह्मण बाहुल्य होने.पर सूर्यकांता व्यास दो बार विधायक बनी,पूर्व मे यहां से अहमद.बख्श सिंधी कांग्रेस से जीतकर मंत्री बने,इससे पूर्व यहां. से बिरदमल सिंघवी भी विधायक बने। कैलाश भंसाली दो बार व एक बार जुगल काबरा भी विधायक बने। इस बार हालात अलग है,भाजपा सरकार विरोधी. लहर मे 76 साल के कैलाश भंसाली को टिकट मिले या ना मिले लेकिन अतुल भंसाली,प्रसन्न चंद मेहता, मेघराज लोहिया, कमलेश पुरोहित, सुरेश व्यास छोटसा टिकट की दौड़ मे है। वही दूसरी ओर कांग्रेस. मे टिकट की दौड़ मे सबसे.आगे मनोज संचेती व सुयोग काबरा का नाम सामने आ रहा है,पवन मेहता व सुपारस.भंडारी ,प्रदीप गांग,आनंद पुरोहित. का नाम लिया जा रहा है,टिकट तो शहर काग्रेंस अध्यक्ष सैयद अंसारी भी मांग रहे.है। इस किरण कांग्रेस मे टिकट को लेटर गुटबाजी ही पूर्व की तरह इस बार भी जहाज. के डूबने का संकेत.दे रहे.है।
*चमोक*

*जैसलमेर के शक्ति पीठ श्री भादरिया राय मन्दिर,जैसलमेर

*जैसलमेर के शक्ति पीठ श्री भादरिया राय मन्दिर,जैसलमेर*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

भारत पाक सीमा पर स्थित सरहदी जिला जैसलमेर अपने दर्शनीय स्थलों के लिए विश्व भर में अपना मुकाम रखता है।खासकर जैसलमेर की नो देवियों के शक्ति पीठो के प्रति स्थानीय ही नही बल्कि देश विदेशों में भी जबरदस्त आस्था है। साल के बड़े महीनों खासकर नवरात्रि में इन शक्ति पीठो पे आस्था का ज्वार उमड़ता है।।

श्री भादरिया राय मन्दिर स्थान जैसलमेर से करीब ८० की. मी. जोधपुर रोड धोलिया ग्राम से १० की. मी. उतर की तरफ़ हें ! उक्त स्थान के पास एक भादरिया नामक राजपूत रहता था उसका पुरा परिवार आवड़ा माता का भक्त था ! जिसमे उक्त महाशय की पुत्री जिसका नाम बुली बाई था वह मैया की अनन्य भक्त थी ! उसकी भक्ति की चर्चाए सुनकर माड़ प्रदेश के महाराजा साहब पुरे रनिवास सहित उक्त जगह पधारे , बुली बाई से महारानी जी ने साक्षात रूप मे मैया के दर्शन कराने का निवेदन किया ! उक्त तपस्वनी ने मैया का ध्यान लगाया , भक्तो के वस भगवान होते हें ! मैया उसी समय सातो बहने व भाई के साथ सहित पधार गई ! सभी मे गद गद स्वर मे मैया का अभिवादन किया तब रजा ने मैया से निवेदन किया मैया आप सभी परिवार सहित किस जगह विराजमान हें तब मैया ने फ़रमाया मे काले उचे पर्वत पर रहती हू ! इस प्रकार मैया वहा से रावण हो गई , मैया के दर्शन पाने से सभी का जीवन धन्य हुवा ! उसी स्थान पर भक्त भादरिये के नाम से भादरिया राय मन्दिर स्थान महाराजा की प्रेरणा से बनाया गया ! भादरिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी गोशाला और इसका विशाल पुस्तकालय देखने योग्य है।।यहां का पुस्तकालय भारत मे अपना प्रमुख स्थान रखता है।

बाड़मेर अन्नपूर्णा रसोई योजना रह गई नाम की खाना वितरण में भारी अनियमितताएं आयुक्त ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार

बाड़मेर अन्नपूर्णा रसोई योजना रह गई नाम की
खाना वितरण में भारी अनियमितताएं
आयुक्त ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार
बाड़मेर


राज्य सरकार द्वारा गरीबों को सस्ती दर पर खाना उपलब्ध कराने की अन्नपूर्णा रसोई योजना अब बस नाम की रह गई है। इस योजना के अंतर्गत गरीबों को बासी खाना परोसा जा रहा है तथा खाना वितरण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। जिसके चलते लोगों को न तो पौष्टिक खाना मिल रहा है और न हीं इनका वितरण सही तरीके से हो रहा है। इससे पूर्व भी इस योजना के अंतर्गत कई गड़बढिया उजागार हो चुकी है लेकिन परिणाम आज भी वहीं ढ़ाक के तीन पात है। बुधवार को नगर परिषद आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने ऐसी ही एक टेक्सी का निरीक्षण किया जिसमें अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत खाना वितरण किया जा रहा था। निरीक्षण में खाना वितरण में भारी अनियमितताएं पाई गई तथा खाना भी दोयम दर्जे का निकला। जिस पर आयुक्त झिंगोनिया ने रसोई यान के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
पार्षद ने की शिकायत-इन्द्रा कॉलोनी वार्ड नम्बर 31 की पार्षद राजूदेवी मेघवाल ने शिकायत की थी कि अन्नपूर्णा रसोई यान उनके वार्ड में दिन में तीन बार आती है और यान स्टाफ टैक्सी को एक जगह खडी कर के एक ही घर में 40-50 प्लेटे खाने की दे देते है। वहीं इस खाने को बाद में कचरे में डाल दिया जाता है या पशुओं को डाल दिया जाता है। जिसके चलते खाने के नाम पर लाखों रूपये व्यर्थ बहाया जा रहा है। 
निरीक्षण में निकली गड़बड़िया-आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने बुधवार को अन्नपूर्णा रसोई यान का निरीक्षण किया तो उसमें भारी अनियमिततांए उजागर हुई। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जब गरीबां को परोसे जाने वाला खाना चखा तो बहुत ही घटिया क्वालिटी का निकला। वहीं खाना वितरण में भी गड़बढ़िया देखने को मिली। जिस पर आयुक्त ने रसोई यान संचालन कर रहे स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। आयुक्त झिंगोनिया ने कहा कि खाना वितरण में अनियमितताएं इस कदर है कि मानों यह सब अपना टारगेट पूरा करने में लगे हुए है। 
गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़-राज्य सरकार द्वारा गरीबों, श्रमिकों, मजदूरां व ऐसे लोंगों जिनके पास खाने के लिए पैसे बहुत कम है उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया था। जिसके तहत पांच रूपये में नाश्ता व आठ रूपये में पौष्टिक खाना अन्नपूर्णा रसोई यान के माध्यम से लांगो को वितरित किया जा रहा है। लेकिन यह योजना अब सिर्फ नाम की रह गई है। इस योजना में बासी खाना व अनियमित वितरण के द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है तथा सरकारी कायदें नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है। बाड़मेर में इससे पहले भी इस योजना के अंतर्गत गड़बढ़िया सामने आई थी। कभी तो इनकी दाल बासी हो जाती है तो कभी इनके खाने में जीव जंतु निकल आते है। 
नतीजे कुछ भी नहीं-कुछ महिनें पहले राजकीय चिकित्सालय के बाहर खडी अन्नपूर्णा रसोई यान की दाल में मरी हुई छिपकली पाई गई थी। जिस पर काफी बवाल हुआ था। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी खाने बनाने की जगह का निरीक्षण भी किया गया था, वहां पर भी भारी गड़बढिया देखने को मिली थी। न तो जगह साफ और न हीं खाना। इसके बावजूद भी न तो कोई कार्रवाई हुई और न हीं खाने की गुणवता सुधरी। 
इनका कहना है-अन्नपूर्णा रसोई योजना का निरीक्षण किया गया था जिसमें खाने की गुणवता ठीक नहीं थी और खाने वितरण में भी अनियमितताएं पाई गई। इसकी रिपोर्ट बनाकर आगे कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।
अनिल झिंगोनिया, आयुक्त नगर परिषद, बाड़मेर।

।। दुःखद ब्रेकिंग खबर।। बाड़मेर। सड़क हादसे में एक की मौत , तीन घायल

।। दुःखद ब्रेकिंग खबर। बाड़मेर। सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल

बाड़मेर। सनावड़ा के पास ट्रक व कार के बीच भंयकर भिड़ंत हादसे में एक व्यक्ति की मौत , तीन लोगों हुए घायल ।

जिन्हें राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। हादसे में बाड़मेर निवासी मांगीलाल जनता की मौत हो गई ।

मृतक मांगीलाल जनता बाड़मेर भाजपा के जिला आईटी विभाग के जितेंद्र जनता के पिता बताये जा रहे है ।

हादसे की जानकारी मिलने पर बाड़मेर अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगा गया ।

वही युआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी , सभापति लूणकरण बोथरा , भाजपा के ओबीसी मोर्चा के महेश सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुँचे ।

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

*चुनाव रणभेरी 2018 चोहटन विधानसभा क्षेत्र* *नए चेहरे देख सकते है चौहटन के मतदाता,वर्तमान विधायक कागा को दोहराना मुश्किल*


*चुनाव रणभेरी 2018 चोहटन विधानसभा क्षेत्र*

*नए चेहरे देख सकते है चौहटन के मतदाता,वर्तमान विधायक कागा को दोहराना मुश्किल*

भारत पाकिस्तान सरहद के सीमावर्ती चौहटन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दिलचस्प मुकाबले दिसम्बर के रणभेरी में दिखने की संभावना है।।कभी अब्दुल हादी का चौहटन की राजनीति में दबदबा रहा।।हादी के दबदबे की सबसे पहले कांग्रेस के भगवानदास डोसी ने तोड़ा ,जब हादी दलबदल कर कांग्रेस अर्स में गए उनके चिन्ह पर चुनाव लड़ा,दूसरी मर्तबा गंगाराम चौधरी ने अब्दुल हादी को हराया,तीसरी बार फिर भगवानदास डोसी ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर हराया।।चौहटन की राजनीति अब्दुल हादी परिवार के इर्द गिर्द आज भी रहती है।।अशोक गहलोत और अब्दुल हादी के काफी नजदीकियां थी।।अब्दुल हादी इस दुनिया मे नही है मगर लोगो के दिमाग मे आज भी हादी है।हादी के पुत्र गफूर अहमद राजनीति में बराबर सक्रिय है।।सचिन के काफी नजदीक भी माने जाते है इसीलिए माना जा सकता है कि चौहटन में कांग्रेस का उम्मीदवार हादी परिवार की रहनुमाई से आएगा।।

चोहटन विधान सभा क्षेत्र में इस बार कुल 2,61,776 मतदाता मतदान में भाग ले सकेंगे जिसमे 1,39,292 पुरुष और 1,22,482 महिला मतदाता है।।क्षेत्र का लिंगानुपात औसत से काफी कम 879 है।।यानी एक हजार पुरुषों पे मात्र 879 महिलाए है।।क्षेत्र में चुनाव की हलचल शुरू हो गई है दोनो प्रमयख दलों में दावेदार अपनी अपनी दौड़ कर रहे है।वर्तमान में भाजपा के तरुण कागा विधायक है। कागा ने अपने कार्यकाल में ठीक ठाक काम किया।।कागा सरल स्वभाव के सहज इंसान है।।लोगो के बीच बराबर रहे। काम काज रूटीन में ठीक ठाक हुआ।मगर चौहटन के चार बड़े मुद्दे जस के तस बकाया पड़े है।।जिसमे प्रमुख रूप से  सरहदी इलाके में नमक का उत्पादन बाखासर के ऋण में करने की योजना परवान चढ़ी नही।।नमक खनन क्षेत्र के उत्पादकों के पट्टे आवंटी,हस्तशिल्पियों के लिए बिक्री सेवा केंद्र,पाक विस्थापितों की खालसा की गई जमीनों का पुन आवंटन,सीमाक्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पर कोई काम नही हुआ।तरुण कागा सहज,सरल स्वभाव के है।।उनमें आक्रामकता नही होने के कारण उनका कार्य समय पर नही हुआ।।भाजपा से तरुण कागा के लिये टिकट के दरवाजों का खुलना मुश्किल लग रहा यह भी दीगर है उनके अलावा कोई दमदार नया चेहरा मैदान में दिख नही रह।। इस बार भाजपा से आदूराम मेघवाल और पुराराम मेघवाल ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है।।आदूराम मेघवाल चौहटन जब से सुरक्षित हुई तब  से लोगो के बीच आ जा रहे है मगर आदूराम मेघवाल अपने ही समाज अनुसूचित जाति का विश्वास हासिल नही कर पा रहे।।विगत चुनाव में आदूराम सिवाना विधानसभा से 2003 का चुनाव लड़े थे भाजपा की टिकट से मगर दुर्भाग्य से आदूराम अपनी जमानत नही बचा पाए तीसरे नम्बर पर रहे।।आदूराम के स्थानीय नही होने के कारण स्थानीय शरणार्थी मेघवालों और रहवासी मेघवाल खुलकर उनके समर्थन में नही आ रहे।साथ ही अन्य जातियों के मतदाता भी खामोश है।।भाजपा से एक और युवा दावेदार है।गत विधान सभा चुनाव में पुराराम मेघवाल का नाम गया था।।मगर गत बार टिकट से वंचित रह गए।।मगर इस बार वो दावेदारी केलिए जीतोड़ लगे है।।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संघ के धुरंधरों के साथ संपर्क साध रहे है।।पुराराम कोनरा पंचायत के मेहरानगढ़ गांव के निवासी है।।उच्चतम शिक्षित होने के साथ उनकी युवा सोच और सकारात्मक व्यवहार लोगो को भा रहा है।।
तो कांग्रेस के पास पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल की सशक्त दावेदारी है ।पदमाराम हादी परिवार का विश्वासपात्र भी है।मगर सचिन पायलट इस सीट पर बड़ा गेम खेलने के मूड में है। हालांकि धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल,सुरताराम मेघवाल भी दावेदारी कर रहे है। मगर अभी तक दमदार नाम सामने नही आया अलबत्ता कयास यह भी है कि चौहटन में बाहर से प्रत्यासी आने की पूर्ण संभावना है।।कांग्रेस के पत्ते मानवेन्द्र सिंह की जॉइनिंग के बाद ही खुलेंगे यह तय है। कांग्रेस में बड़े फेरबदल की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता।।चोहटन में जीत का समीकरण हमेशा मुस्लिम मेघवाल,जाट गठजोड़ रहा,मगर गत चुनाव में जाट और मेघवाल मतदाताओ का ध्रुवीकरण होने से तरुण कागा की राह आसान हो गई थी।इस बार जाट भाजपा के साथ बंटने की संभावना है।।मेघवाल ,मुस्लिम का गठजोड़ चुनाव के परिणाम तय करेंगे अलबत्ता अभी उम्मीदवारों को लेकर असमंज की स्थति है।।

चूरू 1322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, 01 गिरफ्तार, करीब 40 लाख रूपये की है जब्त शराब*

चूरू 1322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, 01 गिरफ्तार, करीब 40 लाख रूपये की है जब्त शराब*


चूरू बुधवार को नाकाबंदी के दौरान श्री जोगन्द्र कुमार सउनि मय पुलिस जाप्ता के चूरू-राजगढ रोड एन एच पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान राजगढ की तरफ से एक ट्रªक नम्बर आर जे 04 जी ए 9683 आता दिखाई दिया। ट्रªक को नाकाबंदी टीम द्वारा रूकवाया जाकर ट्रªक चालक से नाम पूछने पर अपना नाम जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर होना बताया। ट्रªक मे भरे सामान के बारे मे पूछा तो ट्रªक मे शराब के कार्टन भरे होने बताऐ। शराब को केथल के पास से लाना बताया। ट्रªक सफेद रंग के शराब के कार्टन भरे हुये नजर आए। तिरपाल को हटाया जाकर शराब से भरे हुए काटनों की गिनती की गई तो कुल 1322 कार्टन शराब के भरे हुए मिले। कार्टनों में से 294 कार्टन पार्टी स्पेषल व्हिस्की बोतल के भरे हुए। 1028 र्काटन पव्वों से भरे जो क्रेजी रोमियो के मिले। जो अरूणाचल प्रदेष बिक्री के थे। चालक जुझाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवसी सियानिया थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना दूधवाखारा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जब्तष्ुादा शराब की अनुमानित कीमत 4195440/- रूपये है। गिरफ्तार मुल्जिम ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध शराब हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। गाडी मे एक बिल्टी कैमीकल की मिली।

बाड़मेर विभिन थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता*

बाड़मेर विभिन थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता*


      बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के मध्यनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान निम्न पुलिस थानो पर अवैध शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।


*पुलिस थाना रागैष्वरी*:- श्री हरचन्दराम उनि थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद अणखिया स्थित लीलाराम पुत्र हरखाराम जाति मेगवाल निवासी अणखिया के खेत में झाडियों के अंदर छिपाकर रखे अरूणाचल प्रदेष निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 8 कार्टुन मे 96 बोतल शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 


*पुलिस थाना धोरीमना:*- श्री निम्बाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा धोरीमना में मुलजिम कमलेष उर्फ कानाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी लोहारवा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



*पुलिस थाना गुड़ामालानी:*- श्री धन्नाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम भोमाराम पुत्र केसराराम जाति जाट निवासी बाछड़ाउ के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी प्रकार शेराराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद ढीमड़ी में मुलजिम जालमसिह पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी चकगुडा के कब्जा से 72 बोतल बीयर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।


*पुलिस थाना सिणधरी*:- श्री बाबुराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा सिणधरी में मुलजिम छोगाराम पुत्र दुधाराम जाति भील निवासी सिणधरी के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।



थार चुनावी रणभेरी 2019 राजनितिक शख्शियत - बाड़मेर जैसलमेर के सांसद रहे धुरंधर राजनेता रामनिवास मिर्धा

हमारे सांसद।।थार चुनावी रणभेरी 2019 राजनितिक शख्शियत - बाड़मेर जैसलमेर के सांसद रहे धुरंधर राजनेता रामनिवास मिर्धा


थार की  धरा ने कई राजनेताओं को अपने यहां पनाह दी।।देश के ख्यातनाम राजनीतिज्ञ रामनिवास मिर्धा भी बाड़मेर जेसलमेर का प्रतिनिधित्व कर चुके है।1991 के मध्यावधि चुनावव में कांग्रेस ने रामनिवास मिर्धा को बाड़मेर से उतारा।।मिर्धा ने उप चुनाव जीत कर सांनसड में प्रवेश किया।।हालांकि उनका अपने कार्यकाल में कोई खास योगदान बाड़मेर के विकास को लेकर नही रहा।मगर उनके कद का व्यक्ति बाड़मेर के सांसद रहे यह बड़ी बात थी।।


जीवन परिचय :
कांग्रेस के कद्दावर नेता रामनिवास मिर्धा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों में वर्षो तक विभिन्न मंत्रालयों में मंत्री रहे। उनका जन्म 24 अगस्त 1924 को नागौर जिले के कुचेरा ग्राम में तत्कालीन जोधपुर रियासत के पुलिस महानिरीक्षक बलदेवराम मिर्धा के यहां हुआ। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में एमए तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि स्त्रातक किया। मिर्धा ने कुछ दिनों तक जिनेवा में भी अध्ययन किया। मिर्धा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के भी अधिकारी रहे।

राजनीतिक परिचय :
मिर्धा ने 1953 में राज्य सेवा से इस्तीफा दिया और जायल क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस टिकट पर विधायक चुने गए। वो 13 नवम्बर 1954 से मार्च 1957 तक सुखाडिया मंत्रिमंडल में कृषि, सिंचाई और परिवहन आदि विभागों में मंत्री रहे। 1957 के चुनाव में वो लाडनूं और 1962 में नागौर से फिर विधायक चुने गए।

मिर्धा लगातार 25 मार्च 1957 से 2 मई 1967 तक राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष रहे। 1970 में पहली बार इंदिरा गांधी की सरकार में गृहराज्य मंत्री नियुक्त हुए और 1977 तक आपूर्ति एवं पुनर्वास राज्यमंत्री रहे। 1977 से 80 तक राज्यसभा के उपाध्यक्ष रहे। मिर्धा ने 1983 में सिंचाई राज्य मंत्री और 1984 में विदेश राज्यमंत्री का पद ग्रहण किया।

राजीव गांधी सरकार में उन्होंने केबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नत होकर वस्त्र मंत्रालय का भी कार्यभार संभाला। दिसंबर 1984 में मिर्धा ने पहली बार नागौर से लोकसभा चुनाव लडा और नाथूराम मिर्धा को पराजित किया। उसके बाद वो 1991 के मध्यावधि चुनाव में बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से भी चुने गए। मिर्धा कई सालों तक राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भी रहे। उनके छोटे बेटे हरेन्द्र मिर्धा भी पिछली अशोक गहलोत के मंत्री मंडल में मंत्री थे। हरेन्द्र मिर्धा कुशल राजनेता हें।
--

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

बाड़मेर मोटर साईकिल चोरी का पर्दाफाष, चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद, चार वारदातो का खुलासा करने मे सफलता*

बाड़मेर मोटर साईकिल चोरी का पर्दाफाष, चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद, चार वारदातो का खुलासा करने मे सफलता*



             बाड़मेर         सोमवार को मांगीलाल पुत्र ताजूराम मेघवाल निवासी बुरहान का तला ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष कि मेरी मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र 04 ैश्र 6558 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 223 दिनांक 08.10.2018 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया। कस्बा चैहटन में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बाडमेर, द्वारा वृताधिकारी चैहटन व थानाधिकरी चैहटन को विषेष निर्देष दिये गये जिस पर श्री इन्द्रंिसह राजपुरोहित हैड कानि 987 मय जाब्ता द्वारा दिनांक 09.10.18 को मुलजिम पदमाराम उर्फ पदीया पुत्र मुकनाराम जाति मेघवाल निवासी रामसर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई। मुलजिम आले दर्जे का मोटरसाईकिल चोर व नकबजन है तथा मुलजिम से गहन पूछताछ करने पर अब तक कस्बा चैहटन मे तीन वारदात व बाडमेर शहर मे एक वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिम से अन्य वारदातो व सहयोगियो के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।
 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता
           मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार शहर बाड़मेर मंे हो रही दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरणांे को गम्भीरता से लेते हुऐ श्री हरीष राठौड निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व मंे थाना स्तर पर मोटरसाईकिल चोरियो के खुलासा हेतु श्री मुलाराम हैडकानि 842, मय करणसिह कानि 765, रतनसिह कानि 1401 की टीम गठित की। उक्त टीम द्वारा लगातार शहर बाडमेर मंे गष्त व भ्रमण तथा गुप्त आसूचनाओं के आधार पर प्रयास उर्फ फ्रास पुत्र हरीषचन्द जाति जटिया उम्र 20 साल निवासी जटियो का नया वास शास्त्री नगर बाडमेर, को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई तो शहर बाड़मेर मंे मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निषादेही पर एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है। मुलजिम से गहन पूछताछ की जा रही है।

जयपुर इस बार पैनल नही मांगे,दोनो पार्टियों ने,सर्वे और पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर मिलेंगे टिकट*

 जयपुर इस बार पैनल नही मांगे,दोनो पार्टियों ने,सर्वे और पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर मिलेंगे टिकट*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

आगामी दिसम्बर माह में होने वाले विधान सभा चुनाव की हलचल चुनाव घोषणा के साथ शुरू हो गई।।विभिन दलों के दावेदार टिकट को लेकर दौड़ भाग में लगे है।।टिकट के लिए हाई अप्रोच और अन्य स्रोत ढूंढने में लगे है तो कई नेता अपने आकाओं के यहां चक्करघिन्नी बने हुए है।इअधर दोनो मुख्य दलों ने इस बार पैनल के जरिये टिकट देने की बजाय पार्टी सर्वे पर्यवेक्षक और जिला प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर जितने की पूर्ण संभावना वाले दावेदारों की सूची पेश की जाएगी।उस सूची पर कमिटी क्षेत्र में नफा नुकसान देखकर टिकट तय करेंगे।।सूत्रों की माने तो कमिटी में दावेदारों पे मंथन होगा।।जो नियम शर्ते चयन के लिए लागू की है  उस पर जो खरा उतरेगा टिकट उसी को मिलेगी।।दोनो दलों की पहली सूची नवम्बर के दूसरे पखवाड़े तक आने की संभावना है। *BNT*

जैसलमेर आदर्श आचार संहिता नए तथा पुराने स्थानान्तरणांे के क्रियान्वयन पर रोक

जैसलमेर आदर्श आचार संहिता

नए तथा पुराने स्थानान्तरणांे

के क्रियान्वयन पर रोक



      जैसलमेर, 09 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत् राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रावधानों का शक्ति से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

      भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 06 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता के संबंध में सख्त निर्देष जारी किये गये है जिनकी अक्षरषः पालना अपेक्षित की गई है। राज्य सराकर के निर्वाचन विभाग की यह जानकारी में आया है कि विभिन्न विभागीय स्तरों द्वारा तबादलांे पर रोक होने के बावजूद अभी स्थानान्तरण किये जा रहे है जो आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव की घोषणा के पष्चात् स्थानान्तरण के चुनाव प्रबंधन में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है।

      मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषों के अनुसरण में लेख है कि आप अधीनस्थ अधिकारियों/कार्मिको का स्थानान्तरण/पदस्थापन उक्त चुनाव समाप्ति तक न ही करे और जिन अधिकारियों एवं कार्मिकों का स्थानान्तरण आदेष जारी हो चुका है और उसकी क्रियान्विति आदर्ष आचार संहिता लागू होने तक नहीं हुई तो ऐसे स्थानान्तरण आदेष की क्रियान्विति भी नहीं की जाये। आदर्ष आचार संहिता लागू होने के बाद न तो किसी पद पर पदस्थापन किया जाना है एवं न हीं पूर्व में जारी ऐसे किसी आदेष के अनुसर में कार्यभार पर उपस्थित होने को अनुमन किया जाना है। इन निर्देषनों की सख्ती से आपके स्तर पर पालना सुनिष्चित करना अपेक्षित किया जाता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की उपेक्षा लोक प्रतिनिधि व अधिनियम, 1951 के संबंधित विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही आकृष्ट करेगी।

      जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कसेरा ने बताया कि कोई भी राजकीय कर्मचारी ना तो किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों जैसे रैली,सभा या चुनाव प्रचार में भाग ले सकेगा और ना ही किसी उम्मीदवार, पार्टी के चुनाव, मतदान,गणना अभिकर्ता  के रूप में कार्य कर सकेगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय एवं विभाग में उक्त निर्देशों की पालना करने को पाबन्द किया है।

      जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में स्थित राजकीय विभागों, उपक्रमों के विश्राम भवनों, अतिथि गृह, डाक बंगलों आदि में मंत्रीगण एवं राजनैतिक व्यक्तियों के रूकने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित विभागों एवं उपक्रमों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।

      उन्होंने एक आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना तथा आम्र्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को अपने अनुज्ञापत्र में दर्ज शस्त्र को तुरंत प्रभाव से संबंधित,निकटतम पुलिस थाने के शस्त्रागार में जमा कराने के लिए पाबन्द किया है। यह आदेश कानून व्यवस्था से जुड़े केन्द्र एवं राज्य सरकार कार्मिकांे तथा शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी सुरक्षाकर्मी बैंक, जीवन बीमा निगम इत्यादि पर लागू नहीं होगा। शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिवस बाद अपना शस्त्र संबंधित थाने से प्राप्त कर सकेंगे। शस्त्र जमा नहीं कराने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दंड संहिता एवं आम्र्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

----000----




उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने

 चुनाव प्रकोष्ठो के कार्यो की समीक्षा की

       जैसलमेर, 25 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिचित करें। इसके लिए समुचित कार्य योजना बनाई जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपने कक्ष मंे विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के पश्चात उसके नियमांे की पालना सख्ती से करवाई जाए। उन्हांेने आचार संहिता की पालना, प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी,रूटचार्ट, पेड न्यूज मोनेटरिंग के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्यों के संबंध मंे अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।       अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने कहा कि चुनाव से जुड़े कार्मिकांे को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के आधार पर चुनाव निर्भर करता है।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डाक मत की प्रक्रिया के संबंध मंे प्रशिक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलांे पर फ्लेक्श बैनर लगाने के लिए कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से जुड़े प्रकोष्ठांे की ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्यों की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने समस्त कर्मचारियांे का डाटा आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कोषाधिकारी सुनील भाटिया ने डाक मत पत्र की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

----000----

विधानसभा आम चुनाव 2018

जैसलमेर जिले में जिला स्तरीय

नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे कार्यशील

       जैसलमेर, 09 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2018 के सफल संचालन, सूचना के त्वरित आदान-प्रदान एवं निर्वाचन की आदर्श आचार सहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है, जो सप्ताह के सातों दिन तीन पारियों में चैबीस घंटे कार्यशील रहेगा।

       जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर के कार्यालय में स्थापित किया गया है। यह चुनाव नियंत्रण कक्ष आदर्श आचार सहिता की अवहेलना संबंधित शिकायतों के कॉल सेन्टर के रूप में भी कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 02992-251621 है।

जो अनवरत 24 घण्टे राउण्ड दी क्लाॅक अवकाष में भी कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी मोहम्मद रउफ सहायक निदेषक राज्य बीमा एवं प्रा0नि0 विभाग जैसलमेर एवं सहायक प्रभारी प्रीतमराम प्रिंसीपल राउमावि चांधन एवं बंषीलाल सोनी प्रिंसीपल राउमावि संागड रहेगें।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसमें गिरधारीलाल पंचायत प्रसार अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर, मिश्रीलाल वरिष्ठ सहायक  सहायक अभियंता भू जल विभगा जैसलमेर, भंवरसिंह सहायक कर्मचारी, जिला आयुर्वेदिक विभाग जैसलमेर को प्रथम पारी में प्रतिनियुक्त किया गया है।

       इसी प्रकार द्वितीय पारी में उम्मेदसिंह पंचायत प्रसार अधिकारी, जिला परिषद, राजेष शर्मा वरिष्ठ सहायक अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, देवीलाल सहायक कर्मचारी सहायक अभियंता खान एवं भू वैज्ञानिक को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी क्रम में हरिसिंह पंचायत प्रसार अधिकारी विकास अनुभाग कलेक्ट्रेट कार्यालय, पदमसिंह वरिष्ठ सहायक प्रधानाचार्य राउमावि किषनघाट, गोपालसिंह सहायक कर्मचारी, सहायक अभियंता भू जल विभाग जैसलमेर को प्रतिनियुक्त किया है।

       जारी आदेषनुसार हरीराम पंचायत प्रसार अधिकारी विकास अनुभाग कलेक्ट्रेट कार्यालय, ओम प्रकाष जैन डाईट जैसलमेर तथा जुगलकिषोर सहायक निदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर इस नियंत्रण कक्ष के लिए आरक्षित रखा गया है।

टाइम्स नाउ के सर्वे में भी राजस्थान में वसुंधरा राजे की हार। भास्कर में छापी सर्वे की खबर। हार का यह पांचवां सर्वे है। ======


टाइम्स नाउ के सर्वे में भी राजस्थान में वसुंधरा राजे की हार।
भास्कर में छापी सर्वे की खबर। हार का यह पांचवां सर्वे है।
======



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिम शाह का समर्थक माने जाने वाला अंग्रेजी का टाइम्स नाउ न्यूज चैनल ने भी राजस्थान में वसुंधरा राजे और भाजपा की हार का आंकलन किया है। 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस चैनल ने 8 अक्टूबर को अपना आंकलन प्रसारित किया, जिसे 9 अक्टूबर के अंक में देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इस सर्वे में माना गया है कि कांग्रेस को 200 में से 115 सीटे मिलेंगी। जबकि भाजपा को 75 सीटों का अनुमान लगाया गया है। मीडिया घरानों का यह पांचवां चुनावी सर्वे जिसमें राजस्थान में वसुंधरा राजे की हार मानी गई है। इससे पहले एबीपी न्यूज ने दो बार तथा आज तक न्यूज चैनल और भास्कर अखबार ने जो सर्वे जारी किए उसमें भी भाजपा की हार बताई गई। टाइम्स नाउ के सर्वे की खास बात यह है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसढ़ में भाजपा की जीत का आंकलन किया गया है। यानि तीन प्रमुख राज्यों में से राजस्थान में भाजपा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। चूंकि वसुंधरा राजे ने पांच वर्षों तक अपनी शर्तों पर राज किया, इसलिए खराब हालात के लिए राजे ही जिम्मेदार हैं। असल में सीएम के आवास ऐसी चैकड़ी जमा है जो हकीकत को सामने आने नहीं देती। सीएम तक वो ही सूचना पहुंचाती है जो यह चैकड़ी चाहती है। जानकारों की माने तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी राजस्थान को लेकर चिंतित है। इसीलिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान हो जाने के बाद राजस्थान में 7 दिसम्बर को मतदान होगा। एमपी और छत्तीसगढ़ में 28 नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चूंकि राजस्थान में 7 दिसम्बर को मतदान होना है। इसलिए 5 दिसम्बर तक चुनाव प्रचार किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (09-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============

बाड़मेर डीजल-पेट्रोल के कूपन बंटे तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त होगा - आचार संहिता की पालना सुनिश्चत करवाने को प्रभावी मोनेटरिंग के निर्देश

बाड़मेर डीजल-पेट्रोल के कूपन बंटे तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त होगा

- आचार संहिता की पालना सुनिश्चत करवाने को प्रभावी मोनेटरिंग के निर्देश 

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर कूपन के आधार पर डीजल-पेट्रोल भरवाते पाए जाने पर उसका लाइसेंस निरस्त होगा। इसके लिए संबंधित निगरानी दल प्रभावी मोनेटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चुनाव तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान प्रकोष्ठ प्रभारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी विधानसभा चुनाव को लेकर उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे को गंभीरता से लेते हुए कार्य संपादित करें। उन्हांेने कहा कि टीम भावना के साथ परस्पर संवाद के जरिए बेहतरीन कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने इस दौरान प्रकोष्ठ प्रभारियांे से उनको आवंटित कार्य, अब तक की प्रगति एवं कार्य संपादित होने की तिथि, चुनाव संबंधित गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा को अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने तथा होटलों एवं ढ़ाबांे पर चुनाव के दौरान खाने के कूपन वितरण होने की स्थिति मंे जिला रसद अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक को नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम को अधिकाधिक मतदाताआंे तक ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। उन्हांेने प्रस्तावित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रमांे के संबंध मंे कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को दिव्यांग मतदाताआंे के शत-प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियांे को आवश्यक संसाधनांे के संबंध मंे सूचनाएं संकलित कर भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले इंतजामांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने सिक्युरिटी मैनेजमेंट प्लान तथा कानून एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलूआंे के बारे मंे बताया। इस दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, नगर परिषद आयुक्त अनिल कुमार समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक 11 को

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी की अध्यक्षता मंे रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंे होने वाली इस बैठक के दौरान पीसीपीएनडीटी से जुडे़ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

संपतियांे के विरूपण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी

-लिखित स्वीकृति के लिए संबंधित रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान संपत्तियों के विरूपण की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों-कार्यकर्ताओं की ओर से निर्वाचन एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, कट आउट, नारे, प्रतीक चिह्नों एवं चित्रों का अंकन कर सार्वजनिक, सरकारी एवं गैर-सरकारी सम्पत्तियों, भवनों को भद्दा एवं खराब करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना जाएगा। उन्हांेने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी ध्वज दण्ड, ध्वज टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने, टांगने या लगाने आदि के लिए निर्धारित स्थान के अतिरिक्त सार्वजनिक, सरकारी, गैर सरकारी, निजी भूमि-भवनों एवं सम्पत्तियों का उपयोग नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी पोस्टर, बैनर, कट आउट, नारे इत्यादि केवल स्थानीय निकाय की ओर से नियत एवं उपलब्ध कराने गये स्थानों पर निर्धारित दर का भुगतान कर स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही प्रदर्शित कर सकेंगे। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों को बराबर अवसर देने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सरकारी भवनों पर किसी भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से चुनाव प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं करने देने के लिए पाबंद किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि महत्वपूर्ण चौराहों, राजकीय वाहनांे, मील के पत्थरों, रेलवे क्रोसिंग के नोटिस बोर्ड, रेलवे प्लेटफॉर्म के नाम पट्ट, बस टर्मिनलों पर मार्ग निर्देश दिखाने वाले साइन बोर्ड अथवा अन्य नोटिस-साइन बोर्ड सार्वजनिक सम्पत्तियों की श्रेणी में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त जन उपयोगी सुविधाएं एवं संपतियां इसमें शामिल मानी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक-राजकीय सम्पत्तियों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाना निषेध रहेगा। संबंधित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत की ओर से इसके लिए नियत स्थानों पर ही सक्षम स्वीकृति लेकर सामग्री प्रदर्शित की जा सकेगी। निजी सम्पत्ति मालिक की लिखित अनुमति लेकर ही अस्थायी एवं आसानी से उतारे जा सकने वाली प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जा सकेगी। लिखित स्वीकृति के लिए संबंधित रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अधिकारियांे को कोई भी लिखित स्वीकृति देने से पूर्व चुनाव आयोग के आदेश-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

ग्रामीणांे को देंगे ईवीएम एवं वीपीपेट से मतदान की जानकारी

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताआंे मंे जागरूकता पैदा करने के लिए मोबाइल वैन के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं बडे़ गांवांे मंे ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी जा रही है।

रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अर्जुनसिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को ग्राम पंचायत देरासर, इन्द्रोई, सियाणी, हाथमा, खारा राठौड़ान, गंगाला, खड़ीन, भाचभर, तामलियार, खारिया राठौड़ान, चाडी एवं सेतराउ तथा 12 अक्टूबर को चाडार मदरूप, पांधी का पार, सुराली, गरडिया, सज्जन का पार, भीडे का पार, पादरिया, अभे का पार, बूठिया, कंटल का पार, खारची, नोपाटिया एवं ग्राम पंचायत बबुगुलेरिया मंे ईवीएम एवं वीवीपेट के जरिए मतदान प्रक्रिया के बारे मंे मतदाताआंे को जानकारी दी जाएगी।

बाड़मेर चौहटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटर साईकल चोर गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे बाइक चोरी के दो और सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर चौहटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मोटर साईकल चोर गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
बाइक चोरी के दो और सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चौहटन(बाङमेर)बिग ब्रेकिंग न्यूज
चौहटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मोटर साईकल चोर गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
बाइक चोरी के दो और सहयोगियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर बाइक चोर पदमाराम उर्फ पदिया को किया गिरफ्तार
उसके सहयोगी कालूराम बाड़मेर व मनोहरसिंह उर्फ मनोज बाड़मेर को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने पांच बाइक चुरानो किया स्वीकार
मुल्जिमो की निशा देही पर तीन बाइक पुलिस ने की बरामद
पीड़ित मांगीलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने की कार्यवाही
बाइक चोरी की फिराक में घूमते तीनों को किया गिरफ्तार
चौहटन पुलिस ने बाइक चोरो को कस्बे से किया गिरफ्तार