मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

जयपुर इस बार पैनल नही मांगे,दोनो पार्टियों ने,सर्वे और पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर मिलेंगे टिकट*

 जयपुर इस बार पैनल नही मांगे,दोनो पार्टियों ने,सर्वे और पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर मिलेंगे टिकट*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

आगामी दिसम्बर माह में होने वाले विधान सभा चुनाव की हलचल चुनाव घोषणा के साथ शुरू हो गई।।विभिन दलों के दावेदार टिकट को लेकर दौड़ भाग में लगे है।।टिकट के लिए हाई अप्रोच और अन्य स्रोत ढूंढने में लगे है तो कई नेता अपने आकाओं के यहां चक्करघिन्नी बने हुए है।इअधर दोनो मुख्य दलों ने इस बार पैनल के जरिये टिकट देने की बजाय पार्टी सर्वे पर्यवेक्षक और जिला प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर जितने की पूर्ण संभावना वाले दावेदारों की सूची पेश की जाएगी।उस सूची पर कमिटी क्षेत्र में नफा नुकसान देखकर टिकट तय करेंगे।।सूत्रों की माने तो कमिटी में दावेदारों पे मंथन होगा।।जो नियम शर्ते चयन के लिए लागू की है  उस पर जो खरा उतरेगा टिकट उसी को मिलेगी।।दोनो दलों की पहली सूची नवम्बर के दूसरे पखवाड़े तक आने की संभावना है। *BNT*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें