मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

बाड़मेर मोटर साईकिल चोरी का पर्दाफाष, चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद, चार वारदातो का खुलासा करने मे सफलता*

बाड़मेर मोटर साईकिल चोरी का पर्दाफाष, चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद, चार वारदातो का खुलासा करने मे सफलता*



             बाड़मेर         सोमवार को मांगीलाल पुत्र ताजूराम मेघवाल निवासी बुरहान का तला ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष कि मेरी मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र 04 ैश्र 6558 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 223 दिनांक 08.10.2018 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया। कस्बा चैहटन में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बाडमेर, द्वारा वृताधिकारी चैहटन व थानाधिकरी चैहटन को विषेष निर्देष दिये गये जिस पर श्री इन्द्रंिसह राजपुरोहित हैड कानि 987 मय जाब्ता द्वारा दिनांक 09.10.18 को मुलजिम पदमाराम उर्फ पदीया पुत्र मुकनाराम जाति मेघवाल निवासी रामसर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई। मुलजिम आले दर्जे का मोटरसाईकिल चोर व नकबजन है तथा मुलजिम से गहन पूछताछ करने पर अब तक कस्बा चैहटन मे तीन वारदात व बाडमेर शहर मे एक वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिम से अन्य वारदातो व सहयोगियो के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।
 मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता
           मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार शहर बाड़मेर मंे हो रही दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरणांे को गम्भीरता से लेते हुऐ श्री हरीष राठौड निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व मंे थाना स्तर पर मोटरसाईकिल चोरियो के खुलासा हेतु श्री मुलाराम हैडकानि 842, मय करणसिह कानि 765, रतनसिह कानि 1401 की टीम गठित की। उक्त टीम द्वारा लगातार शहर बाडमेर मंे गष्त व भ्रमण तथा गुप्त आसूचनाओं के आधार पर प्रयास उर्फ फ्रास पुत्र हरीषचन्द जाति जटिया उम्र 20 साल निवासी जटियो का नया वास शास्त्री नगर बाडमेर, को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई तो शहर बाड़मेर मंे मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निषादेही पर एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है। मुलजिम से गहन पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें