मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

राजस्थान के रण में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

राजस्थान के रण में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।



विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के बाद राजस्थान के रण में आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर जिले से हुंकार भरते हुए विश्वास जताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. यहां राहुल ने केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने आरोप लगाया कि केन्द्र में पीएम मोदी और राजस्थान में सीएम राजे फेल हो चुके हैं. सभा के बाद राहुल रोड शो के लिए निकल गए. राहुल धौलपुर व भरतपुर जिले  में करीब 150 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. राहुल गांधी ने मंगलवार को भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले में मनिया से अपने दौरे के शुरुआत की. मनिया में आयोजित सभा में राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को मनरेगा दिया. किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया. सूचना का अधिकार दिया. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने मुफ्त दवा दी. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि बीजेपी ने पांच साल में क्या दिया बताएं ? राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसानों से इतर विजय माल्या और नीरव मोदी समेत देश के 10-15 अरबपतियों का साढ़े तीन लाख रुपए का कर्जा माफ कर दिया. राजे सरकार पर कसे तंज राहुल ने सीएम वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त दवा बंद कर दी गई. मनरेगा बंद कर दिया गया. कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. पांच साल तक किसानों से दूरी बनाए रखने वाली राजस्थान सरकार को आचार संहिता लगने से आधे घंटे पहले किसानों की याद आती है और बिजली माफ करने जैसी घोषणा की जाती है. राहुल ने कहा कि राजस्थान में आपकी सरकार बनेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता की सरकार बनेगी, जिसमें मुख्यमंत्री व मंत्री के दरवाजे किसान व गरी

प्रगतिपथ पर अग्रसर आदिशक्ति फाउंडेशन

प्रगतिपथ पर अग्रसर आदिशक्ति फाउंडेशन

अहमदाबाद। आदिशक्ति फॉउंडेशन की गुजरात इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चण्डक ने पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण समारोह में आदिशक्ति फॉउंडेशन की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार , राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. श्वेता श्रीवास्तव , पत्रकार हरिप्रकाश , प्रताप सेना सयोजक गिरवर सिंह शेखावत , भवानी सिंह शेखावत , राजस्थान पत्रिका के प्रभारी संपादक प्रदीप जोशी , श्वेता शुक्ला , पार्षद मुकेश ,सुमेर सिंह भाटी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। अहमदाबाद में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में आदिशक्ति फॉउंडेशन की राष्ट्रिय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चण्डक को पदभार सौंपने की औपचारिकता निभाई। उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चण्डक को बधाई देते हुए जल्द कार्यकरणी का विस्तार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की शुरू वात में सभी अतिथियों का साफा , शोल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्द किया गया।




राष्ट्रिय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यो में महिलाओ को आगे आने की जरूरत है। समाज के निर्माण के लिए संगठन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अगर नारी पढ़ी लिखी होगी तो वो समाज के कार्यो में योगदान दे सकती हैं । नारी पढ़ेगी तो परिवार को सुचारू रूप से चला पाएगी। उसे दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा और अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति भी सजग रहेगी। उन्होंने ने भारत में नारियों और बच्चों की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास जो की समाज से हो सकता है की आवश्यकता पर बल दिया.उनकी सेहत की चिंता पर बहुत ही प्रबलता से अपनी बात रखी। उन्होंने आदिशक्ति फाउंडेशन के बारे बताते हुए कहा महिलाओं को हर स्तर पर जागरूक और शिक्षित करने साथ उनको किसी ना किसी कार्यक्रम के द्वारा जोडक़र उनके अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर देने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थति से कमजोर परिवारों को छोटे छोटे काम दिलाकर रोजगार अवसर प्रदान करने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।




वही फॉउंडेशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा श्वेता श्रीवास्तव ने महिला शक्ति को एक रचना सुनाकर वीरता और सहनशीलता को परिभाषित किया और संस्था की सभी गतिविधियों से गुजरात की नवनियुक्त पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए सभी को आश्वस्त किया कि समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी गुजरात की नई कार्यकारिणी के साथ कदम से कदम मिलकर चलेगी। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने अध्यक्षा ज्योति चांडक को हर संभव मदद का भरोसा दिया।



इस अवसर पर गिरिवर सिंह जी ने संस्थाओ की संख्या से ज्यादा संस्थाओं की एकजुटता की बात की। वहीँ भवानी सिंह जी ने भारतीय संस्क्रती को आगे ले जाने की कोशिश में आदिशक्ति की भागीदारी को महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर सचिव भारती केला,कोकिला डागा,टीना मेहता ,मुन्ना जी ,महासचिव कृष्णा काबरा उपाध्यक्षा अनुपमा महेश्वरी ,किरण महेश्वरी,महामंत्री ललिता झवर ,संगठन मंत्री दीपा दम्माणी,आईटी प्रभारी ज्योतिका जिगना संचार मंत्री संगीता बिसानी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगो उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अवन्तिका महेश्वरी ने किया।



आदिशक्ति फॉउंडेशन के मुख्य सरंक्षक श्री राश दादा ' राश 'ने सफल कार्यक्रम लिए सभी पदाधिकारियों को सराहना करते हुए नवनियुक्त गुजरात इकाई के सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामानएं प्रेषित की।

*राजस्थानी की सर्वप्रथम ग़ज़ल का म्युजिकल कंपोजिशन का होगा कल लोकार्पण*

*राजस्थानी की सर्वप्रथम ग़ज़ल का म्युजिकल कंपोजिशन का होगा कल लोकार्पण*
हैदराबाद,जयपुर, गांधीनगर

राजस्थानी भाषा, संस्कृति, और
संगीत प्रेमीयों के लिए एक खुश खबर । राजस्थानी  भाषा का संगीत वैसे तो किसी परिचय का महोताज नहीं । इस के कई कलाकारों संगीतकारों गायकों नें अपनी प्रतिभा का परचम देश विदेश में लहराया है। पर गीत संगीत की इतनी समृद्ध विरासत संजोए हुए भी राजस्थानी संगीत में किसी संगीतकार द्वारा ग़ज़ल के कंपोज़िशन की कमी महसूस की जाती थी। उसी कमी को पूरा किया है हैदराबाद के संगीत निर्देशक रामावतार दायमा साहब ने। आप ने राजस्थानी भाषा में नरपत वैतालिक द्वारा लिखी खुब सूरत ग़ज़ल का स्वरांकन किया है। जयपुर की कोकिलकंठी गायिका शिखा माथुर नें इस ग़ज़ल को अपना सुंदर स्वर दिया है। साथ ही मयंक शर्मा ने इस.में संगीत दिया है। संगीत संयोजन ऋषिकेश सोनी ने किया है। इस गीत का सुंदर विड़ियो फिरोज मीरज़ा ने निर्देशित किया है। *इस ग़ज़ल का उद्भव नरपत आसिया द्वारा हमारे राजस्थानी भाषा के पहले व्हाटसप ग्रुप थार थळी में किया गय था।।थार थळी में अब तक कई नए प्रयोग राजस्थानी साहित्य को लेकर हो चुके है।*

मूल राजस्थान निवासी और हैदराबाद के ग़ज़ल कंपोजर रामावतार दायमा ने बताया कि  ग़ज़ल इरान और अरबस्तान की धरती से हजारों साल पहले निकली थी । और आज लगभग हर ज़ुबान बोली में रम सी गई है। हर भाषा में कवियों नें इसे कहा है और संगीतिक स्वरांकन भी होते रहे है।पर अरबस्तान के रेगिस्तान और राजस्थान के रेतीले धोरों में समानता होते हुए भी  इस का  सांगितीक प्रचलन   राजस्थानी भाषा में अब तक नहीं.है।सो कल यह आधिकारिक रूप में youtube पर लोंच होगी। और हमें गौरव है कि हम सब इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी है। कवि नरपत वैतालिक जिन्होंने इसे अपने शब्दों से संजोया है,  ने बताया कि वैसे तो कवि सम्मेलनों मंचो पर राजस्थानी कवि राजस्थानी ग़ज़लें.खूब सुनाते है और वाहवाही लूटते है पर इसका अबतक किसी संगीतकार द्वारा स्वरांकन देखने में नहीं आया है। इस लिए इस विरल घटना का राजस्थानी संगीत और भाषा में दुरोगामी सकारात्मक परिणाम आने की आशा है और दुसरे संगीतकार भी राजस्थानी भाषा की मीठास से भरी ग़ज़ल को स्वरांकित करेंगे।और राजस्थानी भाषा की सांस्कृतिक और महान संगीत की धरोहर को संजोने आगे आएँगे।

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

पांच राज्यों में कांग्रेस की ही अग्निपरीक्षा है - ललित गर्ग-


पांच राज्यों में कांग्रेस की ही अग्निपरीक्षा है
- ललित गर्ग-

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित कर दीं, लेकिन एक हद तक मिजोरम और राजस्थान को छोड़ दें तो कहीं भी यह साफ नहीं है कि लड़ाई का स्वरूप क्या होगा? फिर भी ये चुनाव केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं, इन्हीं चुनावों के परिणाम से आगामी आम चुनाव की तस्वीर भी काफी-कुछ स्पष्ट होने वाली है। क्योंकि ये चुनाव अगले आम चुनाव का माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इन चुनावों को एक तरह से अगले आम चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम इन पांच विधानसभा चुनावों में तीन प्रमुख प्रांत हैं, जिनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लगातार पिछले चुनाव जीते हैं। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चैहान 14 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं और छत्तीसगढ़ में डा. रमन सिंह लगातार 2003 से मुख्यमंत्री हैं। इन पांच राज्यों में से सिर्फ मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद बने तेलंगाना में दूसरी बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मिजोरम में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट की अगुआई वाले मिजोरम डेमोक्रैटिक अलायंस के बीच है जबकि राजस्थान में सीधी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच होनी है। राजस्थान में श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री हैं, लेकिन वहां उन्हें कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। 
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चुनावों को सबसे ज्यादा दिलचस्पी से देखा जाएगा, दोनों ही प्रांतों में भाजपा को कांटे की टक्कर झेलनी पड़ सकती है। छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है जब बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कोई तीसरा पक्ष भी मैदान में है। अजित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस ने बीएसपी से गठबंधन किया है। यह पार्टी पहली बार ही विधानसभा चुनाव का सामना कर रही है, इसलिए इसके वास्तविक प्रभाव के बारे में अभी से कुछ कहना मुश्किल है। बीएसपी की ताकत यहां सीमित ही है, लेकिन उसकी बातचीत पहले कांग्रेस से चल रही थी। इन दोनों पार्टियों का साथ आना कांग्रेस के लिए झटका तो है, पर यह गठबंधन चुनाव नतीजों को किस हद तक प्रभावित करेगा, इस बारे में फिलहाल अटकलें ही लगाई जा सकती हैं। इन पांचों ही राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो सकती है, लेकिन सशक्त केन्द्रीय नेतृत्व के अभाव में मतदाता कौनसी करवट लेगा, कहा नहीं जा सकता। कांग्रेस भाजपा शासित राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता विरोधी रुझान का फायदा उठाने की पुरजोर कोशिश में है। अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस अगर इन तीनों बड़े राज्यों में कामयाब होती है तो वह भाजपा की अजेय छवि पर गहरा प्रहार होगा। इन तीनों राज्यों में भाजपा को कांग्रेस से गंभीर चुनौती मिलने के आसार दिख रहे हैं। यही वजह है कि इन चुनावों को 2019 के चुनावी महासमर का सेमीफाईनल माना रहा है।
इन पांचों ही राज्यों में अपने अलग-अलग चुनावी मुद्दे हैं लेकिन इन मुद्दों में अब केन्द्रीय मुद्दे भी जगह बना रहे हैं। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में लोगों की राय अलग-अलग रहती आई है। ऐसा जनता पार्टी की सरकार के समय, इन्दिरा गांधी के शासनकाल में और राजीव गांधी शासनकाल में देखने को मिल चुका है। लेकिन इस बार एक तरफ बिजली, पानी, सड़क, महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों के साथ-साथ रुपए की गिरती कीमत, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, अर्थव्यवस्था की धीमी गति, साम्प्रदायिक-धार्मिकता के मुद्दे भी अहम हो चुके हैं। राज्यस्तरीय घोटालों के मुद्दे भी अहम बन रहे हैं। राजनीतिक दलों की चादर इतनी मैली है कि लोगों ने उसका रंग ही काला मान लिया है। अगर कहीं कोई एक प्रतिशत ईमानदारी दिखती है तो आश्चर्य होता है कि यह कौन है? पर हल्दी की एक गांठ लेकर थोक व्यापार नहीं किया जा सकता है। भ्रष्टाचार, राजनीतिक अपराधीकरण क्यों नहीं सशक्त चुनावी मुद्दे बनते? इस बार के विधानसभा चुनावों में देखने को मिल रहा है कि राजनीतिक दल धार्मिक प्रतीकों का सहारा भी पहले की तुलना में कहीं अधिक लेने लगे हैं। शायद भाजपा को शिकस्त देने के लिये हिन्दुत्व का मुद्दा भी प्रमुखता से उछल रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कभी शिवभक्त, कभी नर्मदा भक्त के रूप में पेश किया जा रहा है। राहुल गांधी राज्यस्तरीय मुद्दों को अपने भाषणों में बहुत कम छूते हैं बल्कि उनका सारा जोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करने का रहता है। एक तरह से ये चुनाव नरेन्द्र मोदी को पछड़ाने की ही सारी जद्दोजहद दिखाई दे रहे हैं। यह विडम्बना ही है कि हर दल एक बड़ी रेखा को मिटाने की बात तो करता है, लेकिन एक बड़ी रेखा खींचने का प्रयास कोई नहीं कर रहा है। 
भाजपा अपनी अजेय छवि को बरकरार रखने के लिए पूरा प्रचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही केंद्रित रखने की योजना बना रहा है। सत्ता विरोधी लहर से निबटने के लिए इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किनारे ही रखा जा सकता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इसी रणनीति पर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस अपनी और अपने अध्यक्ष राहुल गांधी की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करती हुई दिख रही है। कांग्रेस के लिये यह अग्निपरीक्षा का दौर है कि वह इन चुनावों में कैसा प्रदर्शन करती है। अगर कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती है तो अगले लोकसभा चुनावों में महागठबंधन की दिशा तय होगी और तभी नरेन्द्र मोदी रूपी किले को ध्वस्त करने की बात सोची जा सकती है। नरेन्द्र मोदी एक करिश्मा है और वह आज भी बरकरार है, जब तक प्रधानमंत्री की छवि को प्रभावित नहीं किया जाता तब तक भाजपा को हराने की बात सोचना ही नासमझी होगी। अनेक विरोधी आंधियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत छवि पर कोई आंच नहीं आई है बल्कि देशवासी उन पर पूरा भरोसा कर रहे हैं। कांग्रेस के जीतने की स्थिति में राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ेगी और क्षेत्रीय दलों का दबाव कम होगा। लेकिन यह दिवास्वप्न जैसा प्रतीत हो रहा है।
 विपक्ष के गठबंधन में कांग्रेस की भागीदारी कितनी होगी, इसका अनुमान भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हो जाएगा। अगर कांग्रेस कमजोर साबित हुई तो उसे क्षेत्रीय दलों के आगे अपनी शर्ते मनवाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस को आज जैसा केन्द्रीय नेतृत्व चाहिए, वह उसे नहीं मिल पा रहा है, शायद यही कारण है कि जनता चाहकर भी उसे स्वीकार नहीं कर पा रही है। ‘वंश परंपरा की सत्ता’ से लड़कर मुक्त हुई जनता इतनी जल्दी उसे कैसे भूल सकती है? कुछ मायनों में यह अच्छा है कि राजनीति में वंश की परंपरा का महत्व घटता जा रहा है, अस्वीकार किया जा रहा है। इससे कुछ लोगों को दिक्कत होगी जो परिवार की भूमिका को भुनाना चाहते हैं। लेकिन लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा ही होगा। जनता अब जान गई है कि राजा अब किसी के पेट से नहीं, ‘मतपेटी’ से निकलता है।
 नरेन्द्र मोदी अपने या भाजपा के पक्ष में जिस तरह के तथ्य प्रस्तुत करते हैं, उनका जबाव न कांग्रेस के पास है और न अन्य दलों के पास। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, वे नामदार है, हम कामदार हैं। उनका मकसद एक परिवार का कल्याण है, हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण है। बीजेपी विरोधी दलों की कमजोरी पर नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ लोगों की ताकत पर चलती है। यह विश्वास, यह दृढ़ता एवं यह दिशा भाजपा के सामने खड़े किये जा रहे धुंधलकों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। भले ही भारतीय राजनीति का इतिहास रहा है कि आम चुनावों में कोई एक पार्टी जीतकर सत्तारूढ़ हो जाती है लेकिन उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में विपक्ष की सरकारें बनती रही हैं। इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा, भविष्य के गर्भ में हैं। 
प्रेषकः


(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, निर्माण विहार, दिल्ली-110092
 9811051133


*जैसलमेर आचार संहिता की लपेट में आया रावलोत का प्रचार रथ*,पुलिस ने जब्त किया रथ

*जैसलमेर आचार संहिता की लपेट में आया रावलोत का प्रचार रथ*,पुलिस ने जब्त किया रथ

*जैसलमेर आगामी दिसम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का संहिता की पालना के लिए कड़ा रुख देखा जा सकता है।जैसलमेर विधानसभा में अपनी दावेदारी के साथ प्रचार में जुटे डॉ जालम सिंह रावलोत का चुनाव प्रचार रथ आज आचार संहिता के चपेट में आ गया।।एक निजी वाहन पर पोस्टर प्रचार सामग्री लगी थी।।जो विभिन गांवो में जालम सिंह के जनसंपर्क के लिए काम मे ली ज रही थी।।जेसलमेर कोतवाली थाना  पुलिस ने उक्त प्रचार साधन जब्त कर थाना परिसर में रख दिया हैं।।

जैसलमेर। अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश

जैसलमेर। अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश

      जैसलमेर, 08 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत् राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रावधानों का शक्ति से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

      जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कसेरा ने बताया कि कोई भी राजकीय कर्मचारी ना तो किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों जैसे रैली,सभा या चुनाव प्रचार में भाग ले सकेगा और ना ही किसी उम्मीदवार, पार्टी के चुनाव, मतदान,गणना अभिकर्ता  के रूप में कार्य कर सकेगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय एवं विभाग में उक्त निर्देशों की पालना करने को पाबन्द किया है।

      जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में स्थित राजकीय विभागों, उपक्रमों के विश्राम भवनों, अतिथि गृह, डाक बंगलों आदि में मंत्रीगण एवं राजनैतिक व्यक्तियों के रूकने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित विभागों एवं उपक्रमों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।

      उन्होंने एक आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना तथा आम्र्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को अपने अनुज्ञापत्र में दर्ज शस्त्र को तुरंत प्रभाव से संबंधित,निकटतम पुलिस थाने के शस्त्रागार में जमा कराने के लिए पाबन्द किया है। यह आदेश कानून व्यवस्था से जुड़े केन्द्र एवं राज्य सरकार कार्मिकांे तथा शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी सुरक्षाकर्मी बैंक, जीवन बीमा निगम इत्यादि पर लागू नहीं होगा। शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिवस बाद अपना शस्त्र संबंधित थाने से प्राप्त कर सकेंगे। शस्त्र जमा नहीं कराने की स्थिति में शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दंड संहिता एवं आम्र्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

----000----

बाड़मेर -रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश

 आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करेंःनकाते

बाड़मेर -रिटर्निंग अधिकारियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण करने के निर्देश

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। समस्त विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देशांे के अनुरूप समस्त तैयारियां करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण करें। उन्हांेने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान करें। उन्हांेने ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का वृहद स्तर प्रदर्शन करते हुए आमजन को इसके बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्हांेने सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए फ्लाइंग स्कवायर्ड, वीडियो सर्विलांस और अन्य टीमें तैनात करने के प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने होर्डिंग्स साईट्स से पोस्टर एवं बैनर हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रचार के समस्त होर्डिंग्स, पोस्टर एवं बैनर हटाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में टीमें लगाकर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी प्रकार की रैली या जनसभा बिना अनुमति के आयोजित नहीं होगी। इसकी अनुमति देने के लिए रजिस्टर मैंटेन करें और सबको बराबरी के अवसर देने के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ‘ की तर्ज पर अनुमति प्रदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने रिटर्निंग अधिकारियों को अपने क्षेत्र की पिं्रटिंग प्रेसांे के प्रतिनिधियांे को नोटिस जारी कर प्रचार सामग्री के प्रकाशन में आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर पर विधानसभा चुनावों के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष सतत रूप से कार्य करेगा। इसी तरह सभी रिटर्निंग अधिकारी भी अपने स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करके इसके दूरभाष नंबर का जनता में प्रचार-प्रसार करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के इनपुट या सूचना को सम्बन्धित पुलिस थानों के प्रभारियों से साझा करने को कहा। उन्हांेने जिले मंे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

मतदान दिवस पर दिव्यांगों के लिए होगी विशेष यातायात व्यवस्था

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने दिव्यांगांे को चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर लाने और मतदान के बाद उन्हें वापस निवास पर छोड़ने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि शत-प्रतिशत दिव्यांग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान विशेष योग्यजन एवं उनके सहायकों को मतदान दिवस पर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार मतदान दिवस के दिन विशेष योग्यजनों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर यातायात के लिए उचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए राजकीय वाहनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी विशेष योग्यजनों को मतदान के लिए यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। इस कार्य के लिए प्रत्येक जिले में एक यातायात नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। निर्देशांे के मुताबिक मतदान केंद्र वार प्रत्येक विशेष योग्यजन मतदाता को चिन्हित कर लिया जाए तथा उसे उसके निवास से मतदान के लिए वाहन में ले जाया जाए और मतदान के बाद वापस उसके निवास पर छोड़ा जाए। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2018 को ‘सुगम मतदान‘ वर्ष घोषित किया गया है, ऐसे मंे निर्वाचन विभाग का प्रयास अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने का भी रहेगा।

प्रगतिरत एवं स्वीकृति के बावजूद प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की सूची भिजवाएं

-जिला कलक्टर ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। समस्त विभागीय अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। मौजूदा समय मंे प्रगतिरत एवं स्वीकृति के बावजूद प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की सूची भिजवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सरकारी वेबसाइट पर मंत्रियांे एवं राजनीतिक दलांे से जुड़े प्रतिनिधियांे के फोटोग्राफ हटाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने होर्डिग्स, बैनर एवं पोस्टर हटाने के लिए कहा। उन्हांेने बकाया विभागीय कार्मिकांे की सूचना आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिना अनुमति सड़क तोड़ने के मामले मंे नगर परिषद के आयुक्त डिस्काम के अधिकारियांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, आयुक्त अनिल कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे रिक्त प्रथम वर्ष की

सीटों के आवेदन पत्र 20 तक जमा कराने के निर्देश

बाड़मेर, 08 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रथम वर्ष मंे रिक्त चल रही सीटांे पर इच्छुक अभ्यर्थी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार अपने प्रवेश आवेदन पत्र डाउनलोड कर 300 रूपए के बैंक ड्राफ्ट अथवा नकद राशि के साथ जमा करा सकता है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि बैंक ड्राफ्ट संयोजक एवं प्रधानाचार्य, प्रथम वर्ष केन्द्रीय प्रवेश, राजकीय महाविद्यालय, जोधपुर के नाम से 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है। उन्हांेने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 22 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेजांे एवं निर्धारित फीस 6850 रूपए लेकर संस्थान मंे उपस्थित हो।

जयपुर पुलिस मुख्यालय में शोकसभा थानाधिकारी व काॅन्स्टेबल को श्रद्धाजंली

जयपुर पुलिस मुख्यालय में शोकसभा

थानाधिकारी व काॅन्स्टेबल को श्रद्धाजंली


जयपुर, 8 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सोमवार को सायं शोकसभा में महानिदेषक पुलिस श्री ओ.पी. गल्होत्रा एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीकर जिले के फतेहपुर  थानाधिकारी मुकेश कानूनगो एवं कॉन्स्टेबल रामप्रकाश को श्रद्धाजंली दी।

 महानिदेशक पुलिस श्री गल्होत्रा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं दोनों पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजंली दी। उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान पुलिस परिवार दुःख की इस घडी में इन परिवारों के साथ खड़ा है।

श्री गल्होत्रा ने कहा कि इन दोनों बहादुर पुलिस कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा और इनके हत्यारों को यथाषीघ्र पकड कर कानूनी प्रक्रिया से फांसी के फंदे तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए यथा सम्भव सभी प्रकार से सहयोग किया जायेगा। विभिन्न जिला पुलिस कार्यालयों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर दोनो पुलिस कर्मियों के परिजनोें को आर्थिक सहायता हेतु एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है। 

जेसलमेर नाचना खेत में कार्य करते वक्त एक व्यक्ति की करंट आने से हुई मृत्यु

जेसलमेर नाचना खेत में कार्य करते वक्त एक व्यक्ति की करंट आने से हुई मृत्यु

नाचना कबीर पुरा के रहने वाले लीला राम सन ऑफ गंगाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष जो अपने खेत चक 11 एसकेडी में कृषि कार्य कर रहा था तभी ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते वक्त अचानक करंट की चपेट में आ गया जिसे तुरंत नाचना हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया जानकारी मिलने पर नाचना पुलिस पहुंची  हॉस्पिटल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द

जोधपुर की इस इमारत में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधा घंटा देरी से पहुंची दमकल

जोधपुर की इस इमारत में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधा घंटा देरी से पहुंची दमकल


जोधपुर. शहर में न्यू पावर हाउस रोड पर सोमवार दोपहर विश्वकर्मा बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बासनी, शास्त्रीनगर व नागोरी गेट करीब एक दर्जन अग्निशमन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की पहुंचने के बाद आग कम हो गई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने में लगे रहे। मौके पर मौजूद सागर विश्नोई के अनुसार सोमवार लगभग 12.40 पर आग लगी। जिसकी सूचना देने के बाद लगभग 30 से 35 मिनट की देरी से दमकल पहुंची। जिस बिल्डिंग में लगी उसके पास ही टेंट हाउस का सामान पड़ा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि टेंट हाउस के सामान में लगी आग से ही बिल्डिंग में आग लगी है। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि हवा तेज होने के चलते आग बुझाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां आग लगी हैं वहां एक बैंक ऑफ इंडिया एवं वोडाफोन का ऑफिस संचालित होता था। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि अंदर बैंक में नकदी भी रखी हो सकती है।

टोंक रिश्वत लेते ए एस आई गिरफ्तार

टोंक रिश्वत लेते ए एस आई गिरफ्तार

टोंक- एसीबी ने बरोनी थाने के ASI मुंशीराम चौधरी को 1 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, आरोपी द्वारा भूमि विवाद में हवालात में बंद करने की धमकी देकर 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, टोंक एसीबी अति.पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में एसीबी ने 3 दिन में की दूसरी बड़ी कार्रवाई।

जैसलमेर सरहद पार कर आया पाक घुसपैठिया पकड़ा गया,मुद्रा और कागज़ात बरामद

जैसलमेर सरहद पार कर आया पाक घुसपैठिया पकड़ा गया,मुद्रा और कागज़ात बरामद

पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पड़ोसी मुल्क द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है. बीएसएफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. अब वहां संयुक्त जांच एजेंसियां घुसपैठिये से पूछताछ करेगी.

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब नौ बजे बबीलयानवाला पोस्ट के निकट पिल्लर संख्या 616 व 617 के बीच से सीमा पार करने का प्रयास कर रहे एक पाकिस्तानी को 139वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद इकबाल पुत्र खुशीद मोहम्मद बताया. पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सियालकोट जिले का रहने वाला है.

572 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा बरामद
बीएसएफ ने उसके पास से 572 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ कपड़े बरामद किए हैं. बीएसएफ ने घुसपैठिये से पूछताछ के बाद उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिये से संयुक्त एजेन्सियों द्वारा पूछताछ की जाएगी. उल्लेखनीय है भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ की सतर्कता से कई बार घुसपैठिये पकड़े जा चुके हैं.

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

भरतपुर। भरतपुर में चोरी लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाएं आज दिन घटित हो रही हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।

भरतपुर। भरतपुर में चोरी लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाएं आज दिन घटित हो रही हैं इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जो पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है।



दरअसल ऐसा ही एक चैन स्नैचिंग का मामला थाना मथुरा गेट क्षेत्र के राजेंद्र नगर कॉलोनी में घटित हुआ। राजेंद्र नगर निवासी महिला सुषमा गर्ग ने बताया कि वह शाम को राजेंद्र नगर से जवाहर नगर की ओर आ रही थी तो राजेंद्र नगर में दो बाइक सवार युवक पीछे की तरफ से आए और उनकी गले की चैन को खींचने का प्रयास किया लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों का डटकर सामना किया। इस बीच महिला और युवकों के बीच छीना झपटी भी हुई इसमें महिला के गले पर चोटे भी आई।  महिला व दोनों युवकों के बीच हुई छीना झपटी  और हाथापाई के बाद अन्य लोगों की वीडियो मौके पर जमा होने लगी तो दोनों जवाब अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की बाइक को घटनास्थल से थाने लेकर आई। वहीं सुषमा गर्ग ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ चैन स्नैचिंग की वारदात का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है।

*महानिदेशक पुलिस ने किया सीकर घटनास्थल का दौरा* *एक बदमाश पकड़ा गया

*महानिदेशक पुलिस ने किया सीकर घटनास्थल का दौरा*
             *एक बदमाश पकड़ा गया*

जयपुर, 7 अक्टूबर । महानिदेशक पुलिस श्री ओ पी गल्होत्रा ने आज सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित थानाधिकारी श्री मुकेश कानूनगो एवं कॉन्स्टेबल श्री रामप्रकाश की हुई हत्या के घटनास्थल का दौरा किया और घटना में लिप्त बदमाशों को शीघ्र पकड़कर उन्हें फांसी के फंदे तक पंहुचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
       श्री गल्होत्रा ने रविवार को  घटनास्थल पर पहुंचकर रेंज आईजी जयपुर श्री वी के सिंह को विशेष टीमें गठित कर अपराधियों को यथाशीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए । उन्होंने  एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक एवं बीकानेर रेंज आईजी को भी बदमाशों को पकड़ने में सहयोग के निर्देश दिये हैं। सीकर व झुंझुनूं पुलिस द्वारा गठित विशेष टीमें विभिन्न इलाको में जाकर से बदमाशों की तलाश कर रही है।     
       उन्होंने बताया कि  इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ बदमाशों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त एक बदमाश पकड़ा जा चुका है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
       महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से फतेहपुर कस्बे में जयपुर से एक ईआरटी की टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि समस्त राजस्थान पुलिस परिवार दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों की शहादत को व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा और घटना में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
                                     ---------

*बड़ी खबर.....13 अक्टूबर को मानवेन्द्र सिंह हज़ारो समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे

*बड़ी खबर.....13 अक्टूबर को मानवेन्द्र सिंह हज़ारो समर्थकों के साथ दिल्ली में  कांग्रेस में शामिल होंगे

*पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह जसोल के पुत्र और पूर्व सांसद शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह जसोल 13 अक्टूबर को अपने हज़ारो समर्थकों के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे..।स्वाभिमान रैली के बाद कियस लगाए जा रहे थे कि मानवेन्द्र सिंह किधर जाएंगे।विरोधी लगातार सक्रिय हो रहे थे।।यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था कि मानवेन्द्र सिंह श्राद्ध पक्ष खत्म होने का ििनतज़रे करेंगे और नवरात्रि में वोन्ग्रेस जॉइन करेंगे।।दिल्ली में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता उपस्थित हेंगे।