सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

जयपुर पुलिस मुख्यालय में शोकसभा थानाधिकारी व काॅन्स्टेबल को श्रद्धाजंली

जयपुर पुलिस मुख्यालय में शोकसभा

थानाधिकारी व काॅन्स्टेबल को श्रद्धाजंली


जयपुर, 8 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सोमवार को सायं शोकसभा में महानिदेषक पुलिस श्री ओ.पी. गल्होत्रा एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीकर जिले के फतेहपुर  थानाधिकारी मुकेश कानूनगो एवं कॉन्स्टेबल रामप्रकाश को श्रद्धाजंली दी।

 महानिदेशक पुलिस श्री गल्होत्रा ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं दोनों पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजंली दी। उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान पुलिस परिवार दुःख की इस घडी में इन परिवारों के साथ खड़ा है।

श्री गल्होत्रा ने कहा कि इन दोनों बहादुर पुलिस कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा और इनके हत्यारों को यथाषीघ्र पकड कर कानूनी प्रक्रिया से फांसी के फंदे तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए यथा सम्भव सभी प्रकार से सहयोग किया जायेगा। विभिन्न जिला पुलिस कार्यालयों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर दोनो पुलिस कर्मियों के परिजनोें को आर्थिक सहायता हेतु एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें