सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

जेसलमेर नाचना खेत में कार्य करते वक्त एक व्यक्ति की करंट आने से हुई मृत्यु

जेसलमेर नाचना खेत में कार्य करते वक्त एक व्यक्ति की करंट आने से हुई मृत्यु

नाचना कबीर पुरा के रहने वाले लीला राम सन ऑफ गंगाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष जो अपने खेत चक 11 एसकेडी में कृषि कार्य कर रहा था तभी ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते वक्त अचानक करंट की चपेट में आ गया जिसे तुरंत नाचना हॉस्पिटल लाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया जानकारी मिलने पर नाचना पुलिस पहुंची  हॉस्पिटल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें