सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

जोधपुर की इस इमारत में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधा घंटा देरी से पहुंची दमकल

जोधपुर की इस इमारत में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, आधा घंटा देरी से पहुंची दमकल


जोधपुर. शहर में न्यू पावर हाउस रोड पर सोमवार दोपहर विश्वकर्मा बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बासनी, शास्त्रीनगर व नागोरी गेट करीब एक दर्जन अग्निशमन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की पहुंचने के बाद आग कम हो गई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करने में लगे रहे। मौके पर मौजूद सागर विश्नोई के अनुसार सोमवार लगभग 12.40 पर आग लगी। जिसकी सूचना देने के बाद लगभग 30 से 35 मिनट की देरी से दमकल पहुंची। जिस बिल्डिंग में लगी उसके पास ही टेंट हाउस का सामान पड़ा था। अंदेशा जताया जा रहा है कि टेंट हाउस के सामान में लगी आग से ही बिल्डिंग में आग लगी है। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि हवा तेज होने के चलते आग बुझाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां आग लगी हैं वहां एक बैंक ऑफ इंडिया एवं वोडाफोन का ऑफिस संचालित होता था। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि अंदर बैंक में नकदी भी रखी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें