सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

*जैसलमेर आचार संहिता की लपेट में आया रावलोत का प्रचार रथ*,पुलिस ने जब्त किया रथ

*जैसलमेर आचार संहिता की लपेट में आया रावलोत का प्रचार रथ*,पुलिस ने जब्त किया रथ

*जैसलमेर आगामी दिसम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का संहिता की पालना के लिए कड़ा रुख देखा जा सकता है।जैसलमेर विधानसभा में अपनी दावेदारी के साथ प्रचार में जुटे डॉ जालम सिंह रावलोत का चुनाव प्रचार रथ आज आचार संहिता के चपेट में आ गया।।एक निजी वाहन पर पोस्टर प्रचार सामग्री लगी थी।।जो विभिन गांवो में जालम सिंह के जनसंपर्क के लिए काम मे ली ज रही थी।।जेसलमेर कोतवाली थाना  पुलिस ने उक्त प्रचार साधन जब्त कर थाना परिसर में रख दिया हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें